KKR vs MI Match Preview: कोलकाता और मुंबई ने एक-दूसरे के खिलाफ 33 IPL मैच खेले हैं। केकेआर ने 10 और एमआई ने 23 मुकाबले जीते हैं। कोलकाता का मुंबई के खिलाफ उच्चतम स्कोर 232 है। By Kushagra Valuskar Publish Date: Fri, 10 Might 2024 08:01:11 PM (IST) Up to date Date: Fri, 10 Might 2024 10:55:43 PM (IST) रोहित शर्मा (फाइल फोटो) HighLights कोलकाता और मुंबई के बीच शनिवार को आईपीएल का 60वां मैच खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला। खेल डेस्क, नई दिल्ली। KKR vs MI Dream11: कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार (11 मई) को ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। केकेआर 11 में से आठ मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है। नाइट राइडर्स ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में चार में जीत दर्ज की है। वहीं, मुंबई ने अपने 12 मैचों में चार जीते हैं। प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है। एमआई ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में से एक मैच जीता है। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड (IPL 2024 KKR vs MI Head To Head) कोलकाता और मुंबई ने एक-दूसरे के खिलाफ 33 IPL मैच खेले हैं। केकेआर ने 10 और एमआई ने 23 मुकाबले जीते हैं। कोलकाता का मुंबई के खिलाफ उच्चतम स्कोर 232 है। जबकि केकेआर के खिलाफ इंडियंस का हाईस्कोर 210 है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच इस साल 3 मई को हुआ था। वेंकटेश अय्यर (70 रन) कोलकाता की जीत के हीरो रहे थे। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस पिच रिपोर्ट (IPL 2024 KKR vs MI Pitch Report) ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन मानी जाती है। यहां उछाल के साथ सपाट सतह है, जो बल्लेबाजों को शॉट आसानी से खेलने में मदद करता है। इस मैदान पर आखिरी आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेल गया है। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 153/3 रन बनाए। केकेआर 16.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस ड्रीम11 टीम (IPL 2024 KKR vs MI Dream11 Group) विकेटकीपर- फिल साल्ट बल्लेबाज- सुनील नारायण (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल, हार्दिक पंड्या गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11 (IPL 2024 KKR vs MI Possible Enjoying XI) कोलकाता नाइट राइडर्स फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा। मुंबई इंडियंस इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा। ABOUT THE AUTHOR माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह … और पढ़ें
Day: May 24, 2024
SRH vs RR IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में, राजस्थान को दी करारी शिकस्त, केकेआर से खिताबी भिड़ंत
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. पैट कमिंस की अगुवाई में खेल रही हैदराबाद की टीम ने क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराया. एसआरएच ने इस जीत से आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ने का हक हासिल कर लिया है. केकेआर ने क्वालिफायर-1 में एसआरएच को हराकर ही फाइनल में जगह बनाई है. राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर 2 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. उसके गेंदबाजों ने एसआरएच को 9 विकेट पर 175 के स्कोर पर रोक दिया. चेन्नई की पिच बैटिंग के लिए अच्छी थी. इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि राजस्थान रॉयल्स लक्ष्य हासिल कर लेगी. लेकिन उसके बैटर तो आयाराम गयाराम साबित हुए. सिर्फ यशस्वी जायसवाल (42) ही कुछ देर विकेट पर टिक पाए. Pakistan T20 World Cup Squad: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान, बाबर कप्तान, उप कप्तान कोई नहीं ट्रेंट बोल्ट ने बिगाड़ी हैदराबाद की शुरुआतपहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में ही 3 विकेट झटककर सनराइजर्स हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने अभिषेक शर्मा (12), राहुल त्रिपाठी (37) और एडेन मार्करम (1) को आउट किया. ट्रेंट बोल्ट ने ये तीनों विकेट अपने पहले तीन ओवर में ही झटक लिए. थोड़ी देर बाद संदीप शर्मा ने ट्रैविस हेड (34) को आउट कर हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 99 रन कर दिया. क्लासेन ने संभाला मोर्चा57 रन पर तीसरा और 99 पर चौथा विकेट गंवाने वाली हैदराबाद की टीम को हेनरिक क्लासेन ने संभाला. दक्षिण अफ्रीका के इस विकेटकीपर बैटर ने 34 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. क्लासेन ने नीतीश रेड्डी (5) और अब्दुल समद (0) के जल्दी आउट होने के बाद शाहबाज अहमद के साथ मिलकर हैदराबाद को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. हैदराबाद की टीम एक समय 120 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से क्लासेन, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (5) और जयदेव उनदकट (5) ने अपनी टीम को 175 रन तक पहुंचाया. पाकिस्तानी पत्रकार ने किया ट्रोल, तो सुरेश रैना ने हरे कर दिए वर्ल्ड कप के जख्म, बोले- याद है ना मोहाली… राजस्थान के बैटर्स ने किया सरेंडर176 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. एलिमिनेटर मुकाबले मे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को बाहर का रास्ता दिखाने वाली आरआर के बैटर्स ने हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम को निराश किया. हालांकि, यशस्वी जायसवाल (42) ने शुरुआत में और ध्रुव जुरेल () ने आखिरी ओवरों में अच्छे शॉट लगाए, लेकिन उनका खेल जीत के लिए काफी नहीं था. संजू सैमसन 10 रन बनाकर आउटराजस्थान रॉयल्स को सबसे ज्यादा निराश कप्तान संजू सैमसन, टॉम कोहलर कैडमोर, रियान पराग और शिमरन हेटमायर ने किया. ओपनर टॉम कोहलर कैडमोर और संजू सैमसन 10-10 रन बनाकर आउट हुए. रियान पराग 6, रोवमन पॉवेल 6 और शिमरन हेटमायर 4 रन ही बना सके. रविचंद्रन अश्विन तो खाता भी नहीं खोल सके. इम्पैक्ट प्लेयर ने बदला सारा खेल सनराइजर्स हैदराबाद के इम्पैक्ट प्लेयर शाहबाज अहमद इस मैच के असली हीरो रहे. वे जब बैटिंग करने आए तब हैदराबाद की टीम 120 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. शाहबाज अहमद (18) ने यहां से हेनरिक क्लासेन के साथ 43 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन इस ऑलराउंडर का असली जलवा गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला. बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन को आउट किया. Tags: IPL 2024, Kolkata Knight Riders, Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad FIRST PUBLISHED : Could 24, 2024, 23:23 IST
रामेश्वर कैफे ब्लास्ट केस में NIA को मिली सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी के तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक मार्च को हुए राममेश्वर कैफे ब्लास्ट केस में एक और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए सफलता हासिल की है। एनआईए ने अभी तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्नाटक का रहने वाला है। By Anurag Mishra Publish Date: Fri, 24 Could 2024 10:22:56 PM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Could 2024 10:22:56 PM (IST) रामेश्वर कैफे ब्लास्ट केस में आरोपी गिरफ्तार डिजिटल डेस्क, इंदौर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक मार्च को हुए राममेश्वर कैफे ब्लास्ट केस में एक और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए सफलता हासिल की है। एनआईए ने अभी तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्नाटक का रहने वाला है। यह लश्कर-ए-तैयबा की साथ आतंकी साजिश केस में पकड़ा गया था। वह इस मामले में दोषी भी ठहराया जा चुका है। एजेंसी ने बताया कि शोएब अहमद मिर्जा (35) कर्नाटक के हुबली शहर में रहता है। हमारी टीम ने चार राज्यों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। उसके बाद आतंकी शोएब को पकड़ा था। आतंकी साजिश में दोषी ठहराए जाने के बाद शोएब को जेल हो गई थी। उसके बाद वह जेल से छूटने के बाद ही इस आतंकी साजिश से जुड़ गया था। एजेंसी ने जानकारी दी कि शोएब ने आरोपी अब्दुल मथीन शाह से 2018 में मुलाकात की थी। उसके बाद उनकी दोस्ती गहरी हो गई। शोएब ने फिर अब्दुल के एक ऑनलाइन हैंडलर से मिलाया, जो कि विदेश में रहता है। एन्क्रिप्टेड संचार के लिए बनाई थी ई-मेल आईडी एजेंसी ने आगे बताया कि शोएब बहुत ही चालाक है। उसने एक एन्क्रिप्टेड संचार के लिए ई-मेल आईडी बनाई, जिसके सहारे संदिग्ध हैंडलर और अब्दुल मथीन ताहा बातचीत कर सकें। 12 अप्रैल को सहआरोपी मुसाविर को कोलकाता से एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया था। ABOUT THE AUTHOR अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन … और पढ़ें
Deepika Padukone was seen flaunting her child bump | बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं दीपिका पादुकोण: येलो गाउन पहने बेहद खूबसूरत दिखीं, नए घर का काम देखने पहुंचे रणबीर-आलिया
12 घंटे पहले कॉपी लिंक दीपिका पादुकोण आज यानी 24 मई को टीरा ब्यूटी लॉन्च इवेंट में पहुंचीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की। दीपिका इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी स्टेज को एन्जॉय कर रही हैं। रणवीर और दीपिका जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। पीले रंग की प्रिंसेस कट नेकलाइन वाले गाउन में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने मेसी बन बनाया। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में दीपिका येलो ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं यूजर्स का कहना है कि उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। दीपिका पादुकोण का वर्क फ्रंट दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में व्यस्त हैं, जिसमें वह लेडी सिंघम का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म सिंघम फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है। नए घर का काम देखने पहुंचे रणबीर और आलिया। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी एक साथ स्पॉट हुए। दरअसल उनके नए घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। इसके चलते कपल अपने नए घर का काम देखने पहुंचे। कपल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो आलिया भट्ट वसन बाला की फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को करण जौहर और आलिया भट्ट खुद को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म इसी साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके अलावा आलिया और रणबीर, भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आने वाले हैं। फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है। ये एक मॉडर्न लव स्टोरी होने वाली है। दोनों के साथ विक्की कौशल भी अहम रोल में दिखेंगे। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा रणबीर इन दिनों ‘रामायण’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इवेंट में शामिल होने पहुंचे वरुण और कृति। वरुण धवन और कृति सेनन भी एक इवेंट के दौरान गीगी रेस्टोरेंट में नजर आए। रेस्टोरेंट मुंबई के बांद्रा वेस्ट में है। कृति इन दिनों फिल्म ‘तीन पत्ती’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं वरुण धवन फिल्म ‘बेबी जॉन’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में दिखाई देंगे। अपनी फिल्म के एलबम लॉन्च में पहुंचीं जान्हवी। ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के एलबम लॉन्च के लिए पहुंची जान्हवी कपूर। जान्हवी शॉर्ट ड्रेस पहने खूबसूरत दिखीं। फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की बात करें तो ये एक स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म है। इसमें जान्हवी ने राजकुमार राव संग स्क्रीन शेयर की है। फिल्म में जान्हवी एक क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म सिनेमाघरों में 31 मई को रिलीज हो रही है। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा ने उनकी आंख की सर्जरी के बाद मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किया। हाल ही में राघव चड्ढा की लंदन में आंख की सर्जरी हुई। परिणीति और राघव दोनों मैचिंग सफेद आउटफिट पहने नजर आए। खबरें और भी हैं…
INMA ने निदेशक मंडल में 12 मीडिया एक्सेक्यूटिव को चुना, गर्ट येसेबर्ट दो साल के लिए अध्यक्ष नियुक्त
मार्क कैम्पबेल, मुख्य विपणन अधिकारी, हर्स्ट, संयुक्त राज्य अमेरिका, उत्तरी अमेरिका प्रभाग के अध्यक्ष के रूप में लोट्टा एडलिंग, संपादकीय निदेशक, बोनियर न्यूज, स्वीडन कार्लोस नुनेज मुरियास, अध्यक्ष और सीईओ, प्रिसा मीडिया, स्पेन कैथरीन सो, सीईओ, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट, हांगकांग प्रवीण सोमेश्वर, प्रबंध निदेशक और सीईओ, एचटी मीडिया, भारत शिवकुमार सुंदरम, सीईओ – प्रकाशन, बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (बीसीसीएल), भारत पिछले साल की बैठक के बाद दो अतिरिक्त बोर्ड नियुक्तियां भारत गुप्ता , सीईओ, जागरण न्यू मीडिया, भारत, दक्षिण एशिया प्रभाग के अध्यक्ष। अन्ना-कैथरीना कोबल , व्यवसाय विकास प्रमुख, फुनके मीडियन, जर्मनी, युवा पेशेवर पहल समिति के अध्यक्ष। बोर्ड से इन्होंने दिया इस्तीफा दैनिक भास्कर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर पवन अग्रवाल। पीजे ब्राउनिंग, इवनिंग पोस्ट पब्लिशिंग, संयुक्त राज्य अमेरिका डेमियन एल्स , सीईओ, मूव इंक/रियल्टर डॉट कॉम, संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिस जैन्ज , सीईओ, कैपिटल ब्रीफ, ऑस्ट्रेलिया ट्रॉय निडे , मुख्य परिचालन अधिकारी, सोनोमा मीडिया इन्वेस्टमेंट्स मार्था ऑर्टिज , पूर्व संपादक, एल कोलंबियनो, कोलंबिया आईएनएमए के बारे में इंटरनेशनल न्यूज मीडिया एसोसिएशन (INMA) बाजार में अग्रणी न्यूज मीडिया कंपनियों का एक ग्लोबल कम्यूनिटी है जो दर्शकों को जोड़ने और राजस्व बढ़ाने के तरीके को खोज रहा है। आईएनएमए कम्यूनिटी में 91 देशों में 1,000 से ज्यादा न्यूज मीडिया कंपनियों के लगभग 22,000 सदस्य शामिल हैं। आईएनएमए न्यूज मीडिया उद्योग का सबसे प्रमुख विचार-साझाकरण नेटवर्क है जिसके सदस्य कॉन्फ्रेंस, रिपोर्ट, वेबिनार, वर्चुअल मीटिंग, सर्वोत्तम प्रथाओं का एक अद्वितीय संग्रह और डिजिटल सब्सक्रिप्शन, उत्पाद और तकनीक, जनरेटिव AI, न्यूजरूम परिवर्तन और बिग टेक के साथ प्रकाशक संबंधों पर केंद्रित रणनीतिक पहलों के जरिए जुड़े हुए हैं।
Mandsaur Information: मसाला फसलों को मिलेगा मध्य प्रदेश के रास्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार, होगा 500 करोड़ का निवेश
महाराष्ट्र की कंपनी ने यहां फूड प्रोसेसिंग उद्योग में लगभग 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ही क्वालिटी कंट्रोल लैब व टिशू कल्चर प्रयोगशाला खोलने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। केंद्र सरकार की योजनानुसार यहां मसाला बोर्ड कार्यालय व अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल प्रारंभ हो जाता हैं तो फिर मंदसौर का नाम भी देश में मसाला हब में शामिल हो जाएगा। By Alok Sharma Publish Date: Sat, 25 Could 2024 02:32:50 AM (IST) Up to date Date: Sat, 25 Could 2024 02:32:50 AM (IST) HighLights क्वालिटी कंट्रोल लैब और टिशू कल्चर प्रयोगशाला भी खुलेगी मंदसौर का नाम भी देश में मसाला हब में शामिल हो जाएगा महाराष्ट्र की कंपनी जैन एरीगेशन यहां 500 करोड़ का निवेश करने जा रही है आलोक शर्मा, नईदुनिया, मंदसौर। मंदसौर जिले को अफीम के अलावा उच्च गुणवत्ता के मसाला उत्पादन के लिए भी जाना जाता है। यहां 20 से 25 तरह की मसाला व औषधीय फसलें किसान ले रहे हैं और केरल के बाद मसाला फसलों का बड़ा हब मंदसौर के बनने की राह अब सुलभ हो रही है। महाराष्ट्र की कंपनी ने यहां फूड प्रोसेसिंग उद्योग में लगभग 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ही क्वालिटी कंट्रोल लैब व टिशू कल्चर प्रयोगशाला खोलने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। केंद्र सरकार की योजनानुसार यहां मसाला बोर्ड कार्यालय व अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल प्रारंभ हो जाता हैं तो फिर मंदसौर का नाम भी देश में मसाला हब में शामिल हो जाएगा। मंदसौर, नीमच जिले में लहसुन, धनिया, मैथी, जीरा, मिर्च, इसबगोल, चंद्रथूर, असालिया, असगंध, तुलसी जैसी मसाला व औषधीय फसलों की बोवनी में अब लगभग 25 हजार किसान जुड़ गए हैं। ये सभी मिलकर 1.25 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खेती कर रहे हैं। दोनों जिलों में उपज की गुणवत्ता अच्छी होने से महानगरों की बड़ी कंपनियों के माध्यम से विदेश तक भी उपज पहुंच रही हैं, पर अभी इसका फायदा सीधे किसानों को नहीं मिल रहा है। अब मध्य भारत के किसानों को मंदसौर के रास्ते मसालों के अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचने की राह मिलती नजर आ रही है। महाराष्ट्र की कंपनी जैन एरीगेशन यहां 500 करोड़ का निवेश करने जा रही है। कंपनी यहां उच्च स्तरीय क्वालिटी कंट्रोल लैब स्थापित करेगी। इस लैब को यूरोपीय देशों के साथ ही उत्तर व दक्षिणी अमेरिकी राज्यों में भी मान्यता प्राप्त है। प्रदेश सहित आसपास के राज्यों के कृषक लैब में अपनी फसलों का टेस्ट कराकर गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे और अपनी उपज को सीधे निर्यातकों को दे सकेंगे। इसके अलावा यहां टिशू कल्चर प्रयोगशाला भी खुलेगी, जो कम या ज्यादा तापमान के साथ ही कम और ज्यादा मानसून की स्थिति में भी अधिक नुकसान नहीं होने वाले पौधे तैयार कर कृषकों को उपलब्ध कराएगी। मध्य भारत में मंदसौर जिले में सर्वाधिक मसाला फसलों के उत्पादन व उपयुक्त जलवायु देखते हुए राज्य के उद्यानिकी मंत्रालय ने मसाला बोर्ड के लिए स्वीकृति देते हुए फाइल केंद्र सरकार के उद्यानिकी मंत्रालय भेजी हैं। मसाला बोर्ड कार्यालय गुना के अधिकारियों ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। जिले में सेमिनारों का आयोजन कर इसके लिए ट्रेनिंग भी दे दी गई है। मंदसौर में कृषि उपज मंडी में पीछे के गेट की तरफ शेड के ऊपर बना हाल मसाला बोर्ड कार्यालय के लिए आरक्षित कर दिया गया हैं। इसी मंडी परिसर में अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल भी बनेगा। अमेरिका के वैज्ञानिक बता चुके हैं यहां की जलवायु बेहतर मसाला फसलों के हब के रूप में मंदसौर के उभरकर सामने आने के बाद गत वर्ष अमेरिका के ज्वाइंट इंस्टीट्यूट फार फूड सेफ्टी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन (जिफ्सन) के कृषि वैज्ञानिक डा. क्लेर नेरोड एवं डा. जेम्स रशिंग मंदसौर आए थे। उन्होंने मंदसौर व आसपास की जलवायु को मसाला फसलों (लहसुन, मैथी, धनिया, जीरा सहित अन्य फसलों) के लिए उपयुक्त बताया था। ऐसे मिलेगा किसानों को फायदा –किसानों को बोवनी के समय की सावधानियां बताई जाएंगी। –प्रशिक्षण शिविर लगाकर उत्पादन में बढ़ोतरी के प्रयास होंगे। –तकनीक का उपयोग कर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन पर जोर दिया जाएगा। –भंडारण के समय गुणवत्ता बनाए रखने को लेकर किसानों को जागरूक करेंगे। –आवश्यक संसाधन और गोदाम उपलब्ध कराएंगे। –एक्सपोर्ट बढ़ावा देना व सुविधाएं उपलब्ध कराना। मंदसौर में मसाला बोर्ड कार्यालय व क्वालिटी कंट्रोल लैब की स्थापना की फाइल स्वीकृति के लिए दिल्ली में है। जिले की जलवायु मसाला फसलों के लिए काफी उपयुक्त है। एक निजी कंपनी ने फूड प्रोसेसिंग उद्योग के लिए लगभग 500 करोड़ के निवेश की इच्छा भी जताई है। वह यहां टिशू कल्चर लेब भी खोलेगी। -दिलीप कुमार यादव, कलेक्टर
Electrical Car Tax Exemption: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदो और पाओ टैक्स व पार्किंग शुल्क से मुक्ति, मध्य प्रदेश सरकार ला रही नई पालिसी
नई पालिसी के तहत शहरों में शापिंग माल और आफिस की पार्किंग में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अलग से पार्किंग आरक्षित की जाएगी। पार्किंग स्थान पर चार्जिंग प्वाइंट भी होंगे। दिन में चार्ज के शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। By sourabh soni Publish Date: Sat, 25 Could 2024 02:16:12 AM (IST) Up to date Date: Sat, 25 Could 2024 02:16:12 AM (IST) HighLights शापिंग माल व आफिस में अगल से होगा पार्किंग स्थल सरकारी वाहनों की खरीद में भी दी जाएगी प्राथमिकता कैबिनेट की स्वीकृति के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा सौरभ सोनी, नईदुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार नई ईवी पालिसी ला रही है। इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर कोई टैक्स नहीं वसूला जाएगा, ऐसे वाहनों की पार्किंग भी फ्री होगी। अभी वाहन के पंजीयन पर एक प्रतिशत टैक्स लगता है। नई पालिसी के तहत शहरों में शापिंग माल और आफिस की पार्किंग में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अलग से पार्किंग आरक्षित की जाएगी। पार्किंग स्थान पर चार्जिंग प्वाइंट भी होंगे। दिन में चार्ज के शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जबकि रात्रि में चार्ज करने पर बिजली का 100 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा। इलेक्ट्रिक आटो रिक्शा के लिए शहरों में रूट तय होंगे। नगर निगम और निकाय स्तर पर इनके रूट किलोमीटर के हिसाब से तय किए जाएंगे। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नई पालिसी का प्रस्ताव बनाकर शासन को स्वीकृति के लिए भेज दिया है। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि 2019 में बनी ईवी पालिसी को पांच वर्ष पूरे हो चुके हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रस्ताव के तहत सरकारी वाहनों की खरीद में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही इलेक्ट्रिक साइकिल, दो पहिया, तीन पहिया व चारपहिया वाहन, बस एवं मालवाहक वाहनों के लिए प्रारंभिक प्रोत्साहन की व्यवस्था की जाएगी। इन वाहनों की श्रेणियों के लिए विशेष प्रोत्साहन जैसे ऋण पर ब्याज में छूट, परमिट, पंजीयन एवं रोड टैक्स में छूट के साथ ही वाहनों की स्क्रैपिंग के लिए भी प्रोत्साहन दिया जाएगा। चार्जिंग स्टेशन के साथ बैट्री स्वैपिंग के लिए कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी। बता दें कि राज्य सरकार ने नई पालिसी के लिए केंद्र सरकार की पालिसी का अध्ययन कराया है। इसमें परिवहन विभाग का भी सहयोग लिया गया, ताकि क्रियान्वयन में परेशानी न आए। ईवी के लिए सिंगल विडो क्लीयरेंस स्थापित करने की भी योजना है। चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए निजी निवेश को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार एसओपी (स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसिजर) बना रही है। मध्य प्रदेश की नई ईवी पालिसी बनाई जा रही है, इसके लिए भारत सरकार और अन्य राज्यों की ईवी पालिसी का भी अध्ययन कराया गया है। इलेक्ट्रिक वाहन को प्रोत्साहित करने के लिए पालिसी में विभिन्न प्रकार के शुल्क में भी छूट का प्रविधान किया जा रहा है। पालिसी का प्रस्ताव शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। – भरत यादव, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं आवास, मप्र।
IPL 2024: एमएस धोनी के निचले क्रम में खेलने से CSK को हो रहा नुकसान, प्लेऑफ में जगह बनाने के पड़े लाले
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से मात दी। इस मैच में एमएस धोनी 8वें नंबर पर खेलने आए। By Kushagra Valuskar Publish Date: Sat, 11 Might 2024 04:12:49 PM (IST) Up to date Date: Sat, 11 Might 2024 04:14:13 PM (IST) महेंद्र सिंह धोनी। खेल डेस्क, नई दिल्ली। MS Dhoni, IPL 2024: एमएस धोनी 10 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी निचलने क्रम में बल्लेबाजी करने आए थे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वह आठवें नंबर पर उतरे। उनका स्ट्राइक रेट गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में सभी बैट्समैन में सबसे ज्यादा रहा। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस महेंद्र सिंह के नीचे आकर खेलने से नाराज है। उससे सीएसके के प्लेऑफ समीकरण भी बिगड़ रहा है। अगर वह ऊपरी क्रम में खेलने आते हैं तो टीम का नेट-रनरेट बेहतर होगा। गुजरात के खिलाफ ठोके 26 रन आईपीएल 2024 का 59वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से मात दी। इस मैच में एमएस धोनी 8वें नंबर पर खेलने आए। धोनी ने 11 गेंदों में तीन छक्के और एक चक्कों की मदद से 26 रन बनाए। इस दौरान माही का स्ट्राइक रेट 236.36 का रहा। एक बार हुए आईपीएल 2024 में बोल्ड एमएस धोनी ने निचले क्रम पर खेलने को लेकर कई बार सवाल उठे हैं। गुजरात के खिलाफ मैच में भी उस समय मैदान में आए। जहां से सीएसके के लिए जीतना बहुत मुश्किल था। टीम को 20 गेंदों में 67 रन चाहिए थे। माही इस IPL में पंजाब किंग्स के खिलाफ आउट हुए हैं। 1 मई को हुए मैच में वो रन आउट हुए थे। जबकि 5 मई को उनको हर्षल पटेल ने पहली बॉल पर बोल्ड कर दिया। इस मैच में धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। सीएसके के नेट रन रेट को नुकसान एमएस धोनी के निचले पायदान पर खेलने से सीएसके को नेट-रनरेट का नुकसान हो रहा है। IPL लीग मुकाबलों के बाद अगर दो या तीन टीमें अंक तालिका में बराबर स्थान पर होगी। इसका असर चेन्नई को होगा। एमएस धोनी जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर वह ऊपर खेलने आते तो टीम का नेट रन रेट सुधरना तय था। चेन्नई प्लेऑफ में कर पाएगी क्वालीफाई? चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। टीम का नेट रन रेट +0.491 है। सीएसके के अगले दो मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरू से है। चेन्नई का रविवार को राजस्थान से मैच है। अगर सुपर किंग्स हार जाती है, तो उसका सफर खत्म हो सकता है। अगर टीम के अंक 14 रहते हैं, तो वह चाहेगी की सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स अपने बाकी मैच हार जाएं। वहीं लखनऊ मुंबई इंडियंस से हारकर 14 प्वाइंट पर बनी रहे। इसके बाद नेट रन रेट तय करेगा कि चेन्नई दो टीमों से आगे तीसरे पायदान पर रहेगी। ABOUT THE AUTHOR माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह … और पढ़ें
SRH vs RR Turning Level: 14 मैच में 3 विकेट लेने वाले खिलाड़ी ने हैदराबाद को दिलाया फाइनल का टिकट, अकेले पलटा मैच
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. हैदराबाद के लिए मैच में रोमांच तब आया जब इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे शाहबाज अहमद ने पूरा मैच ही पलट दिया. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए भी 18 रन की पारी खेली साथ ही गेंदबाजी में भी धमाल मचाया. शाहबाज ने 3 विकेट लेकर मैच पलट दिया. उन्होंने राजस्थान के 3 बेहतरीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. शाहबाज अहमद ने सबसे पहला शिकार यशस्वी जायसवाल का किया. ओपनर यशस्वी जायसवाल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. वह 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए. शाहबाज अहमद ने अब्दुल समद के हाथों जायसवाल को कैच आउट करवाया. इसके बाद इन फॉर्म बैटर रियान पराग ने भी अपना विकेट गंवाया. वह 6 रन बनाकर आउट हुए. शाहबाज अहमद की गेंद पर रियान अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद शाहबाज ने रविचंद्रन अश्विन को 0 पर आउट कर मैच को कब्जे में कर लिया. 14 मैचों में लिए थे 3 विकेटशाहबाज अहमद इस आईपीएल में पूरे सीजन फ्लॉप रहे थे. वह 14 मैचों में सिर्फ 3 विकेट अपने नाम कर सके थे. लेकिन क्वालीपायर 2 में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम कर लिए और हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाया. अब देखना होगा कि फाइनल में वे कैसा परफॉर्म करते हैं. FIRST PUBLISHED : Might 24, 2024, 23:34 IST
Pune Automotive Accident Case: पुणे पोर्श कांड में कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी निलंबित, हादसे की नहीं दी थी जानकारी
Pune Automotive Accident Case: येरवडा पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस निरीक्षक राहुल जगदाले और सहायक पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ टोडकरी को निलंबित कर दिया गया है। By Kushagra Valuskar Publish Date: Fri, 24 Could 2024 09:07:51 PM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Could 2024 09:26:20 PM (IST) पुणे कार हादसे में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड। एएनआई, नई दिल्ली। Pune Automotive Accident Case: पुणे पोर्श कांड मामले की जांच चल रही है। धीरे-धीरे लापरवरी की परतें सामन आ रही हैं। इस मामले में पुलिस ने लापरवाही की थी। अब दो पुलिस अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। यह वहीं दोनों पुलिसकर्मी हैं, जो घटना के बाद मौके पर पहुंचे थे, लेकिन कंट्रोल रूम में मामले की जानकारी नहीं दी थी। दो पुलिसकर्मी सस्पेंड येरवडा पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस निरीक्षक राहुल जगदाले और सहायक पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ टोडकरी को निलंबित कर दिया गया है। 18 मई को हुई कार दुर्घटना के बारे में सीनियर्स और वायरलेस नियंत्रण कक्ष को सूचित नहीं किया था। नाबालिग के पिता को 7 जून तक न्यायिक हिरासत स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को आरोपी नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल समेत छह आरोपियों को 7 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में पुलिस का पक्ष रखने के लिए स्पेशल काउंसिल की नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि नाबालिग ने 18 मई की रात शराब के नशे में पोर्श कार से बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में मध्यप्रदेश के रहने वाले अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हो गई थी। गाड़ी ड्राइवर चला रहा था? नाबालिग के दादा सुरेंद्र अग्रवाल ने दावा किया कि घटना के वक्त कार ड्राइवर चला रहा था। आरोपी के दोस्तों ने भी ड्राइवर का नाम लिया है। पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने कार चलाने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने विशाल का फोन जब्त कर लिया है। वहीं, पुणे का आरटीओ आरोपी नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस जारी नहीं करेगा। ABOUT THE AUTHOR माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह … और पढ़ें