MPPSC 2023: प्रश्नों को डिलीट करने का मामला, हाईकोर्ट के आदेश पर विधिक राय लेगा आयोग

एमपीपीएससी 2023 की परीक्षा में दो प्रश्नों काे लेकर दिए गए हाईकोर्ट के आदेश पर मप्र लोक सेवा आयोग विधिक सहायता लेगा।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Fri, 24 Might 2024 10:48:16 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 24 Might 2024 10:48:16 AM (IST)

हाईकोर्ट के आदेश पर विधिक राय लेगा आयोग

HighLights

  1. पीएससी-2023 में गलत प्रश्नों का आदेश आयोग को मिला
  2. अतिरिक्त अंक दिए जाने के संबंध में अलग से होगी बैठक
  3. अभ्यर्थियों का बढ़ा इंतजार

MPPSC 2023 नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में पूछे गए दो प्रश्नों को जबलपुर उच्च न्यायालय ने गलत ठहराया है। इस संबंध में आदेश मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) को तीन दिन पहले मिल चुका है। लेकिन आयोग ने बोनस अंक दिए जाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है। अब आयोग आदेश पर विधिक राय लेने का विचार कर रही है। उसके बाद अधिकारियों की बैठक बुलाकर फैसला लिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में दस दिनों का समय लग सकता है। हालांकि अभी अभ्यर्थियों के सामने असमंजस की स्थिति बनी है।

सप्ताह भर पहले जबलपुर उच्च न्यायालय ने 229 पदों के लिए हुई राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में पूछे गए दो प्रश्नों से जुड़े आयोग के जवाब को सही नहीं पाया, जिसमें एक प्रश्न (प्रेस की स्वतंत्रता) को गलत मानते हुए उसे डिलीट करने के निर्देश दिए। साथ ही एक अन्य प्रश्न (कबड्डी संघ का मुख्यालय) का पीएससी द्वारा दिए गए उत्तर ‘दिल्ली’ को गलत माना। न्यायालय ने इसके उत्तर ‘जयपुर’ को सही करार दिया।

हाईकोर्ट ने दोनों प्रश्न के बदले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अंक दिए जाने का आदेश दिया है, लेकिन आयोग की तरफ से कोई भी कदम इसलिए नहीं उठाया गया, क्योंकि आदेश की प्रति नहीं मिली थी। वहीं अब प्रति मिलने के बाद आदेश का अध्ययन और विधिक राय लेंगे। उसके बात आयोग यह तय करेंगा कि अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अंक दिए जाए या नहीं। आयोग के ओएसडी रवींद्र पंचभाई का कहना है कि आदेश की प्रति मिल चुकी है। विधिक राय के बाद आयोग बैठक करेंगा।

बनेंगी नई मेरिट

दोनों प्रश्नों के अभ्यर्थियों को अंक मिलते है तो मेरिट दोबारा बनाना पड़ेगी। ऐसा करने से कई अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे। जबकि पीएससी 11 मार्च को मुख्य परीक्षा करवा चुका है और इन दिनों परिणाम देने की तैयारी में जुटा है। विशेषज्ञों के मुताबिक अगर मेरिट सूची में बदलाव होगा। फिर जो अभ्यर्थी पात्र हुए है। उनके लिए विशेष परीक्षा करवाना पड़ सकती है।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है।

    पत्रकारिता क …

Share This Post

Post Comment