6 घंटे पहले कॉपी लिंक राजेश खन्ना की फिल्म वफा में नजर आईं एक्ट्रेस लैला खान के मर्डर केस पर बड़ी अपडेट सामने आई है। 13 साल बाद कोर्ट ने लैला खान के सौतेले पिता परवेज टाक को हत्या का आरोपी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है। उन्हें एक्ट्रेस लैला खान समेत 6 लोगों का कत्ल करने पर दोषी पाया गया है। मुंबई के सत्र न्यायालय ने इस केस में दोषी पाए गए सौतेले पिता परवेज टाक को मौत की सजा सुनाई है। बता दें कि यह केस पिछले 13 सालों से चल रहा था, जिसकी जांच और सबूत मिलने के बाद अब आखिरकार दोषी को सजा सुना दी गई है। क्या है पूरा मामला? लैला खान की मां शेलिना ने तीन शादियां की थीं। लैला खान उनकी और दूसरे पति की बेटी थीं। साल 2011 में लैला खान अपने 3 भाई-बहनों (अजमीना, जारा, इमरान), कजिन (रेशमा) और मां (सेलिना) के साथ इगतपुरी के फार्महाउस छुट्टियां मनाने गई थीं। उसके बाद से ही उनके परिवार की कोई खबर नहीं मिल रही थी। जब लंबे समय त संपर्क नहीं हो सका तो लैला खान के बायोलॉजिकल पिता (सेलिना के दूसरे पति) ने परिवार की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। लैला खान की मां, सेलिना। जांच में पता चला कि लैला खान के परिवार को आखिरी बार परवेज टाक के साथ देखा गया था। हत्या के शक में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। जांच में पाया गया कि परवेज टाक ने पत्नी सेलिना से लगातार हो रहे झगड़े के चलते उनके परिवार की हत्या की और फिर उनकी लाशों को इगतपुरी स्थित फार्महाउस में दफ्ना दिया। सबूत मिटाने के लिए परवेज ने फार्महाउस में आग लगा दी थी। करीब 13 साल तक चले केस पर अब कोर्ट ने फैसला सुनाया है। पुलिस की हिरासत में परवेज टाक। बताते चलें कि एक्ट्रेस लैला खान ने 2002 में कन्नड़ फिल्म मेकअप से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वो राजेश खन्ना के साथ 2008 की फिल्म वफा में नजर आई हैं।
Day: May 24, 2024
Driving Licence New Guidelines: 1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा आसान, RTO जाकर नहीं देना पड़ेगा टेस्ट, तो बनेगा कैसे
Driving Licence New Guidelines: नए नियमों के मुताबिक नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ में चक्कर नहीं लगाा पड़ेगा। 1 जून 2024 से प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में जाकर टेस्ट दे सकेंगे। By Kushagra Valuskar Publish Date: Fri, 24 Might 2024 04:55:54 PM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Might 2024 04:58:33 PM (IST) Driving Licence New Guidelines HighLights 1 जून से बदल जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का प्रोसेस। आरटीओ के चक्कर नहीं काटने होंगे। डीएल बनवाने की प्रक्रिया को सरकार आसान करने जा रही है। बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Driving Licence New Guidelines: अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ जाकर टेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप ड्राइविंग टेस्ट निजी ट्रेनिंग सेंटर और ड्राइविंग स्कूल में जाकर दे सकेंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नए नियम का एलान किया है। ये नियम 1 जून से लागू होंगे। नए नियमों में तीन बदलाव किए गए हैं। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कहां देना पड़ेगा टेस्ट? नए नियमों के मुताबिक नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ में चक्कर नहीं लगाा पड़ेगा। 1 जून 2024 से प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में जाकर टेस्ट दे सकेंगे। सेंटर्स को ड्राइविंग टेस्ट लेने और प्रमाण पत्र जारी करने की इजाजत दी जाएगी। नाबालिग के गाड़ी चलाने पर 25 हजार का जुर्माना ड्राइविंग लाइसेंस के बिना या तेज स्पीड से गाड़ी चलाने पर जुर्माना लगेगा। वहीं, नाबालिग के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर अभिभावक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 25 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। गाड़ी मालिक का रजिस्ट्रेशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। नाबालिग का 25 साल की उम्र तक लाइसेंस नहीं बनेगा। डॉक्यूमेंटेशन को सुव्यवस्थित किया सरकार ने नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेजों को सरल बना दिया है। इसे वाहन के प्रकार के अनुरुप कर दिया है। आरटीओ में फिजिकल चेकअप की जरूरत भी कम होगी। निजी ड्राइविंग स्कूलों के लिए नए नियम 1. ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के पास कम से कम 1 एकड़ और 4 व्हील की ट्रेनिंग के लिए 2 एकड़ जमीन होनी चाहिए। 2. सेंटर के पास टेस्ट के लिए मानकों के अनुसार सुविधाएं होनी चाहिए। 3. ट्रेनर के पास हाई स्कूल डिप्लोमा और कम से कम 5 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए। बायोमेट्रिक्स और आईटी सिस्टम चलाने का ज्ञान होना चाहिए। लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन प्रोसेस 1. सबसे पहले https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा। 2. संबंधित प्रदेश का चुनाव करें। 3. अप्लाई फॉर लर्नर लाइसेंस पर क्लिक करें। 4. लर्नर लाइसेंस का एप्लिकेशन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें। 5. दस्तावेज और फीस स्लिप के साथ तय तारीख पर आरटीओ जाएं। 6. लर्नर लाइसेंस जारी होने के एक महीने बाद परमानेंट लाइसेंस बनवा सकते हैं। 7. लर्नर लाइसेंस की वैधता छह महीने होती है। ABOUT THE AUTHOR माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह … और पढ़ें
Crime Information: 5 बेटियों का पिता बेटे की चाहत में बना हैवान, गर्भवती पत्नी का फाड़ डाला था पेट, मिली उम्रकैद की सजा
UP Crime Information: विवाह के बाद दोनों पांच बेटियों के माता-पिता बनें। इस कारण पन्नालाल उसे प्रताड़ित करने लगा। वो दूसरी शादी करने की धमकी अनीता को देता था। By Kushagra Valuskar Publish Date: Fri, 24 Might 2024 08:33:28 PM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Might 2024 08:36:03 PM (IST) बेटे की चाहत में हैवान बना पति। HighLights हंसिया से पत्नी का पेट फाड़ने वाले को उम्रकैद आठ माह की गर्भवती पत्नी से पन्नालाल ने की थी क्रूरता डिजिटल डेस्क, बदायूं। UP Crime Information: उत्तर प्रदेश के बदायूं में पांच बेटियों के पिता ने अपनी प्रेग्नेट पत्नी का पेट हंसिया से फाड़ डाला। इसके पीछे की वजह हैरान करने वाली थी। आरोपी देखना चाहता था कि पत्नी के पेट में इस बार लड़का है या नहीं। इस घिनौने अपराध के अदालत ने हैवान पति को उम्रकै की सजा और 50 हजार का जुर्माना की सजा सुनाई है। पुत्र की चाहत में आरोपी इतना पागल हो गया कि उसने अपनी पत्नी का पेट हंसिया से काट डाला। पेट फाड़कर देखा लड़का है या लड़की महिला के भाई ने साल 2020 में केस दर्ज कराया था कि उसकी बहन अनीता की शादी पन्नालाल के साथ हुई थी। विवाह के बाद दोनों पांच बेटियों के माता-पिता बनें। इस कारण पन्नालाल उसे प्रताड़ित करने लगा। वो दूसरी शादी करने की धमकी अनीता को देता था। घटना के समय महिता आठ महीने गर्भवती थीं। इस दौरान हैवान पति घर आया और पत्नी से झगड़ा करने लगा। वो बोलने लगा कि तु सिर्फ लड़कियां पैदा करती है। इस बार तेरा पेट फाड़कर देखूंगा कि लड़का है या लड़की। इसके बाद पन्नालाल ने अनीता का पेट हंसिया से फाड़ डाला। जिसके बाद शिशु का गर्भपात हो गया। बाद में पता चला कि वो लड़का ही था। आरोपी पति को उम्रकैद की सजा गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद अनिजा के घरवालों ने पन्नालाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया। अदालत ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उस पर पचास हजार का जुर्माना भी लगाया। इस मामले में महिला का इलाज करने वाले डॉक्टर की गवाही हुई। अनीता ने इलाज के बाद बेटियों के भरण पोषण के लिए किराना की दुकान खोल ली। ABOUT THE AUTHOR माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह … और पढ़ें
Workforce India Head Coach: बीसीसीआई ने किसी ऑस्ट्रेलियन को कोच का ऑफर नहीं दिया, जय शाह ने ऐसी खबर का किया खंडन
Workforce India Head Coach: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि न तो मैंने और न ही बोर्ड ने किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को कोचिंग ऑफर के लिए संपर्क किया है। शाह ने संकेत दिया कि राहुल द्रविड़ की जगह अगला हेड कोच भारतीय होगा। By Kushagra Valuskar Publish Date: Fri, 24 Might 2024 03:17:20 PM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Might 2024 03:34:41 PM (IST) बीसीसीआई सचिव जय शाह (फाइल फोटो) HighLights राहुल द्रविड़ की जगह बीसीसीआई को नए हेड कोच की तलाश। रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ने कहा- हमें ऑफर मिला। जय शाह ने कहा- किसी ऑस्ट्रेलियन से संपर्क नहीं किया। खेल डेस्क, नई दिल्ली। Workforce India Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर को कोचिंग ऑफर देने से इनकार किया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के हवाले से रिपोर्ट आने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि न तो मैंने और न ही बोर्ड ने किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को कोचिंग ऑफर के लिए संपर्क किया है। शाह ने संकेत दिया कि राहुल द्रविड़ की जगह अगला हेड कोच भारतीय होगा। टीम इंडिया को ऐसे कोच की तलाश जय शाह ने कहा, ‘हमारी राष्ट्रीय टीम के लिए सही कोच ढूंढना एक सावधनीपूर्वक और गहन प्रक्रिया है। हम ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिन्हें भारतीय क्रिकेट संरचना की गहरी समझ है और रैंक के माध्यम से आगे बढ़े हैं।’ शाह ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हमारे नए कोच को घरेलू क्रिकेट संरचना का ज्ञान हो, ताकि टीम इंडिया को अगले स्तर पर पहुंचाया जा सके। शाह ने कहा, जब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका से ज्यादा प्रतिष्ठित नहीं होती। भारतीय टीम के पास दुनिया भर में सबसे बड़ा प्रशंसक वर्ग है। बता दें बीसीसीआई ने हेड कोच के पद के लिए विज्ञापन दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई है। गौतम गंभीर के नाम पर विचार किया जा रहा है। रिकी पोंटिंग और लैंगर का नाम आया था सामने कई खबरें सामने आई थी कि पोंटिंग, लैंगर और स्टीफन फ्लेमिंग ने भारतीय टीम के कोच के रूप में कार्यभार संभालने की संभावना पर चर्चा की, क्योंकि राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप 2024 के बाद पद पर नहीं रहेंगे। रिकी ने आईसीसी रिव्यू को बताया था कि आईपीएल के दौरान कुछ बातचीत हुई थी, ताकि मेरी दिलचस्पी का स्तर पता चल सके कि मैं काम करूंगा या नहीं। उन्होंने यहा तक कहा कि उनका परिवार उन्हें यह पद संभालने के लिए कह रहा है। ABOUT THE AUTHOR माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह … और पढ़ें
IPL 2024: ट्रेंट बोल्ट के जाल में फंसी SRH, पावरप्ले में गंवा दिए 3 विकेट, KKR के खिलाफ भी कुछ ऐसा था हाल
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए कारगर साबित होता दिखाई दे रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और उन्होंने 3 विकेट जल्दी गंवा दिए. यह कारनामा राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने किया. ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान के लिए आते ही गजब की गेंदबाजी की. शुरुआत की 3-4 गेंदें उनके लिए खराब रही. लेकिन पहले ओवर में उन्होंने फॉर्म में चल रहे ओपनर अभिषेक शर्मा को आउट किया. अभिषेक 5 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद लय में दिख रहे राहुल त्रिपाठी भी चौथी ओवर में ट्रेंट बोल्ट के हाथों आउट हुए. राहुल ने 15 गेंदों में 37 रन की पारी खेली. लेकिन युजवेंद्र चहल के हाथों कैच आउट हो गए. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर एडेन मार्कराम ने आपना विकेट गंवाया. वह चहल के हाथों कैच आउट हुए. केकेआर के खिलाफ भी कुछ ऐसा था SRH का हालसनराइजर्स हैदरबाद की हालत क्वालीफायर 1 में केकेआर के खिलाफ कुछ ऐसी ही थी. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कमिंस के इस फैसले पर पहला वार स्टार्क ने ही किया. मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले में 3 विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की चूलें हिला दीं. पावरप्ले के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 45 रन था. हालांकि, राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद का स्कोर 68 रन पर 3 विकेट है. FIRST PUBLISHED : Could 24, 2024, 20:23 IST
PM Modi in Jalandhar: जहां कांग्रेस वहां समस्याएं, जहां भाजपा वहां समाधान, जालंधर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
PM Modi in Jalandhar: पीएम मोदी ने कहा, ‘जो लोग कल तक बीजेपी के खिलाफ गुब्बारा फुला रहे थे, उनका गुब्बारा फूट चुका है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन को कोई वोट नहीं देना चाहता।’ By Kushagra Valuskar Publish Date: Fri, 24 Might 2024 06:24:40 PM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Might 2024 06:24:40 PM (IST) जालंधर में जनता को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी। डिजिटल डेस्क, जालंधर। PM Modi in Jalandhar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पंजाब के जालंधर में फतेह रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में पांच चरणों का चुनाव हो चुका है। शनिवार को छठे चुनाव होने वाला है। पीएम मोदी ने कहा, ‘जो लोग कल तक बीजेपी के खिलाफ गुब्बारा फुला रहे थे, उनका गुब्बारा फूट चुका है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन को कोई वोट नहीं देना चाहता।’ कांग्रेस जहां समस्याएं वहां उन्होंने कहा कि आज देश समझ रहा है कि जब तक कांग्रेस है तब तक परेशानियां हैं। जहां कांग्रेस है वहां समस्याएं हैं। जहां बीजेपी है वहां समाधान है। देश ने 4 जून 400 पार का बुलंद नारा किया है। पीएम मोदी ने कहा, ‘पंजाब देश का सीमावर्ती राज्य है। हमें इसे संकट में नहीं जाने देना है। कांग्रेस ने दशकों तक जो पाप किए थे। अब झाड़ू पार्टी उस विष को खाद और पानी दे रहा है।’ कांग्रेस की फोटो कॉपी है झाड़ू पार्टी उन्होंने कहा कि ड्रग्स डीलर्स को पंजाब में फ्री लाइसेंस मिला है। लोग समझ गए हैं कि झाड़ू पार्टी वाले नशे के थोक व्यापारी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘झाड़ू पार्टी ने कांग्रेस से इमरजेंसी का पाठ सीख लिया है। यह कांग्रेस पार्टी की फोटो कॉपी है। बीजेपी झाड़ू वालों की बेईमानी नहीं चलने देगी।’ ABOUT THE AUTHOR माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह … और पढ़ें
PM Modi in Jalandhar: जहां कांग्रेस वहां समस्याएं, जहां भाजपा वहां समाधान, जालंधर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
PM Modi in Jalandhar: पीएम मोदी ने कहा, ‘जो लोग कल तक बीजेपी के खिलाफ गुब्बारा फुला रहे थे, उनका गुब्बारा फूट चुका है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन को कोई वोट नहीं देना चाहता।’ By Kushagra Valuskar Publish Date: Fri, 24 Could 2024 06:24:40 PM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Could 2024 06:24:40 PM (IST) जालंधर में जनता को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी। डिजिटल डेस्क, जालंधर। PM Modi in Jalandhar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पंजाब के जालंधर में फतेह रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में पांच चरणों का चुनाव हो चुका है। शनिवार को छठे चुनाव होने वाला है। पीएम मोदी ने कहा, ‘जो लोग कल तक बीजेपी के खिलाफ गुब्बारा फुला रहे थे, उनका गुब्बारा फूट चुका है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन को कोई वोट नहीं देना चाहता।’ कांग्रेस जहां समस्याएं वहां उन्होंने कहा कि आज देश समझ रहा है कि जब तक कांग्रेस है तब तक परेशानियां हैं। जहां कांग्रेस है वहां समस्याएं हैं। जहां बीजेपी है वहां समाधान है। देश ने 4 जून 400 पार का बुलंद नारा किया है। पीएम मोदी ने कहा, ‘पंजाब देश का सीमावर्ती राज्य है। हमें इसे संकट में नहीं जाने देना है। कांग्रेस ने दशकों तक जो पाप किए थे। अब झाड़ू पार्टी उस विष को खाद और पानी दे रहा है।’ कांग्रेस की फोटो कॉपी है झाड़ू पार्टी उन्होंने कहा कि ड्रग्स डीलर्स को पंजाब में फ्री लाइसेंस मिला है। लोग समझ गए हैं कि झाड़ू पार्टी वाले नशे के थोक व्यापारी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘झाड़ू पार्टी ने कांग्रेस से इमरजेंसी का पाठ सीख लिया है। यह कांग्रेस पार्टी की फोटो कॉपी है। बीजेपी झाड़ू वालों की बेईमानी नहीं चलने देगी।’ ABOUT THE AUTHOR माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह … और पढ़ें
The celebrities of the movie ‘Humare Barah’ are in bother | मुसीबत में पड़े फिल्म ‘हमारे बारह’ के स्टार्स: मौत और बलात्कार की धमकियां मिल रहीं; अन्नू कपूर और मनोज जोशी फिल्म के लीड एक्टर
1 घंटे पहले कॉपी लिंक अन्नू कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘हमारे बारह’ के प्रोड्यूसर और एक्टर्स ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस फिल्म में मनोज जोशी भी हैं। इस फिल्म के एक्टर्स और क्रू मेंबर्स को लगातार अज्ञात लोगों से मौत और बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं। यह फिल्म 7 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसका प्रीमियर 77वे कांस फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ। बता दें, पहले इस फिल्म का नाम ‘हम दो हमारे बारह था।’ अब फिल्म का नाम सेंसर बोर्ड के कहने पर ‘हमारे बारह’ कर दिया गया है। फिल्म ‘हमारे बारह’ के स्टारकास्ट और क्रू। स्टारकास्ट को जलाने की धमकी मिली फिल्म ‘हमारे बारह’ के स्टारकास्ट ने बताया कि उन्हें जलाने की धमकी दी गई है। वहीं मुंबई पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हमारे रहते आपको कोई भी फिजिकली हार्म नहीं पहुंचा पाएगा। आप महाराष्ट्र में हैं, मुंबई पुलिस के रहते आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं। स्टारकास्ट ने पुलिस के सामने वो सबूत भी पेश किए जिसमें उन्हें धमकी मिल रही है। उस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है। बता दें कि ‘हमारे बारह’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इस पर एक्टर्स और मेकर्स को धमकियां मिलनी शुरू हुई हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कट्टरपंथी मौलानाओं के प्रभाव में आकर मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार होता है, उनकी स्थिति क्या हो जाती है। फिल्म के मेकर्स की डिटेल्स हुई लीक फिल्म के मेकर्स की डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। उनकी तस्वीरें, फोन नंबर और घर का पता सोशल मीडिया पर लीक कर दिया गया है। फिल्म मेकर्स और अन्नू कपूर के नाम पर कई तरह के पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट पर एक नजर डालते हैं- कई तरह के सवाल उठाती है फिल्म डायरेक्टर कमल चंद्रा की यह फिल्म अपने अलग कंटेंट के कारण चर्चा में है। फिल्म सवाल उठाती है कि इस्लाम धर्म की कौन सी व्याख्या सही है? बुनियादी सवाल यह है कि क्या औरत और मर्द के लिए इस्लाम अलग-अलग मानदंड अपनाता है? फिल्म का नायक एक सच्चा मुसलमान है और अपनी धार्मिक आस्थाओं से बंधा हुआ है। उसे जिंदगी ने अवसर ही नहीं दिया कि धर्म गुरुओं से आगे इस्लाम की प्रगतिशील परंपराओं को जान सके, समझ सके और अपना सके। इसलिए वह फिल्म का खलनायक तो कतई नहीं है। जब उसकी मूर्खतापूर्ण कट्टरता से उसकी बीवी बारहवें बच्चे को जन्म देने के दौरान मर जाती हैं तो उसकी कब्र पर वह एकालाप करता है कि उसे इस्लाम के बारे में कुछ नया सीखने का मौका ही नहीं मिला। यहीं पर रुखसाना का वॉइस ओवर है कि मैं तो मरकर आजाद हो गई पर कई औरतों को दर्द की कैद में छोड़ गई। इससे जुड़ी दूसरी खबर भी पढ़ें..
Shani Jayanti 2024: ग्रह दोष से छुटकारा पाने के लिए शनि जयंती पर करें ये खास उपाय, मिलेंगे सकारात्मक परिणाम
शनि जयंती के दिन कौवों को रोटी खिलाएं और उनके लिए एक कटोरा पानी भरकर रखें। By Ekta Sharma Publish Date: Fri, 24 Could 2024 05:26:32 PM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Could 2024 05:26:32 PM (IST) शनि जयंती पर किए जाने वाले खास उपाय। HighLights इस साल यह 6 जून, गुरुवार को शनि जयंती पड़ रही है। इस दिन शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करें। शनि की कृपा पाने के लिए शनि जयंती पर कौवों को रोटी देनी चाहिए। धर्म डेस्क, इंदौर। Shani Jayanti 2024: सनातन धर्म में शनि जयंती को एक खास पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है। इस साल यह 6 जून, गुरुवार को पड़ रही है। इस दिन शनिदेव की विशेष पूजा करने की परंपरा है। इस दिन शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि इस दिन यदि कोई खास उपाय कर लिए जाए, तो कई तरह के कष्टों से छुटकारा मिलता है। कौवों को दें रोटी भगवान शिव और शनि की कृपा पाने के लिए शनि जयंती पर कौवों को रोटी देनी चाहिए। कौए को सूर्यपुत्र शनि का वाहन कहा जाता है। इसके अलावा यह उन्हें बेहद प्रिय भी है। शनि जयंती के दिन कौवों को रोटी खिलाएं और उनके लिए एक कटोरा पानी भरकर रखें। शनि दोष दूर करने के लिए शनि जयंती के दिन अपने घर की छत के दरवाजे पर काले कपड़े में कपूर बांधकर लटका दें। फिर सूर्यास्त का इंतजार करें और इसे जला दें। इस प्रकार राहु का नकारात्मक प्रभाव समाप्त हो जाता है। इसके अलावा कुंडली से शनि दोष भी दूर हो जाता है। इस उपाय को करते समय किसी की नजर नहीं पड़नी चाहिए। सरसों के तेल का दीपक शनि जयंती के एक दिन पहले एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर रख लें। इसके बाद उस तेल में कुछ काले तिल डालें और उसे शमी के पेड़ के पास रख दें। फिर शनि जयंती पर उसी तेल का दीपक जलाएं। इस प्रकार जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। डिसक्लेमर ‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ ABOUT THE AUTHOR एकता शर्मा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं और बीते 2 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है। साल 2022 से जागरण न्यू मीडिया (JNM) से जुड़ी हैं और Naiduni … और पढ़ें
Tikamgarh Information: टीकमगढ़ जिले में दुष्कर्म का आरोपित थाने से हुआ फरार, तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच
टीकमगढ़ समाचार : पूछताछ के लिए दुष्कर्म के आरोपित को थाने में लाया गया। इसी दौरान आरोपित पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया। By Prashant Pandey Publish Date: Fri, 24 Could 2024 05:00:57 PM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Could 2024 05:10:14 PM (IST) HighLights एसपी ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है। 18 मई को एक युवती की शिकायत पर मूरत यादव के खिलाफ दर्ज हुआ था केस। 19 मई को आरोपित को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। Tikamgarh Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाने में पुलिस अभिरक्षा से दुष्कर्म के आरोपित के फरार होने का मामला सामने आया है। मामले में तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। एसपी ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है। खरगापुर थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि 18 मई को एक युवती की शिकायत पर पिपरा बिलारी गांव निवासी 26 वर्षीय मूरत यादव के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। 19 मई को आरोपित को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के लिए आरोपित को थाने में लाया गया। इसी दौरान आरोपित पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया। पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग निवाड़ी। तरीचरकलां में गुरूवार की देर रात पार्किंग में खड़ी हुई एक कार में अचानक ही आग भड़क गई। आग लगने के बाद तत्काल ही लोगों ने फायर बिग्रेड के साथ पुलिस को सूचना दी। इस दौरान मौके पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज तिवारी और उनकी टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया गया कि देर रात भंडारे में शामिल होने आए श्रद्धालुओं की कार पार्किंग में खड़ी हुई थी, जहां पर आग लगी है। पुलिस के अनुसार तरीचरकलां में नवादा सरकार के मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन चल रहा है। इसमें गुरुवार रात को हजारों लोग भोजन प्रसाद ग्रहण करने आए थे। इस दौरान तरीचरकलां निवासी सिया साहू की कार मंदिर प्रांगण की पार्किंग में खड़ी थी, तभी अचानक कार के इंजन में आग लग गई। अचानक इंजन से धुआं और आग की लपटें निकलने के बाद मंदिर में ड्यूटी कर रहे तरीचरकलां चौकी प्रभारी मनोज तिवारी ने बल के साथ मिलकर सूझबूझ से इंजन में लगी आग को बुझाया और बड़ी अनहोनी होने से टल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना स्थल पर कई वाहन खड़े थे। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो वहां बड़ा हादसा हो सकता था। ABOUT THE AUTHOR नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014 … और पढ़ें