Day: May 24, 2024

हार्दिक-नताशा के रिलेशनशिप की खबरों ने पकड़ा जोर, क्या राहें हुईं अलग-अलग? जानें सच्चाई

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स इस साल बाहर हो गई है. कई बार आईपीएल फाइनल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हार्दिक पांड्या की टीम इस बार क्वालिफायर से पहले ही बाहर हो गई है. इस बीच यह भी अफवाह फैल रही है कि हार्दिक और वाइफ नताशा के रिश्ते में दरार आ गई है. दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स से यह क्लियर हो रहा है. हार्दिक पांड्या और नताशा की लवस्टोरी मुंबई में एक पार्टी के दौरान शुरू हुई थी. यहां दोनों की पहली बार मुलाकात हुई और दोनों दोस्त बन गए. इसके बाद दोनों काफी समय साथ में बिताने लगे. कुछ दिन बाद हार्दिक पांड्या और नताशा ने 2020 में शादी रचाकर अपने प्यार को खुलेआम कर दिया. 3 दिन पहले  हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से पति का नाम हटा लिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चाएं होने लगी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है. 4 मार्च को नताशा का जन्मदिन था. हैरान करने वाली बात यह रही कि हार्दिक ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट नहीं डाला था. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि दोनों के बीच सब कुछ खत्म हो चुका है. क्योंकि, दोनों अब भी एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं. नताशा के एक पोस्ट ने यह क्लियर किया कि दोनों के बीच अब भी सब ठीक है और वह अब भी हार्दिक से बेहद प्यार करती है. नताशा ने एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था कि  उसके प्यार के कारण जी रही हूं उसकी ग्लोरी से घिरी हुई हूं. हालांकि अभी भी नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से पति के साथ तस्वीरों को नहीं हटाया है. अब दोनों मुंबई में रहते हैं. बीते दिनों से दोनों के रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियां देखने को मिल रही थीं. अब दोनों के रिश्ते में दरार की भी अफवाहें जोर पकड़ रही हैं. ये तो भविष्य में ही पता चलेगा कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है या फिर नहीं. FIRST PUBLISHED : Might 24, 2024, 16:08 IST

Seoni Information : छपारा में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल में हादसा, कई टन वजनी ग्रेनाइट पत्थर में दबे दो मजदूर

Seoni Information : भवन में लगने के लिए मार्बल और ग्रेनाइड पत्थरों से भरा ट्रक परिसर में पहुंचा था, पत्थर उतार रहे थे। अपंग हुई महिला को अब तक नहीं मिली सहायता। By Sanjay Agrawal Publish Date: Fri, 24 Could 2024 02:11:17 PM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Could 2024 02:11:17 PM (IST) HighLights ठेकेदार पर लगाए लापरवाही के आरोप। घायल मजदूरों के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। सुरक्षा संबंधी उपकरण मजदूरों को नहीं दिए गए हैं। Seoni Information : नईदुनिया न्यूज, छपारा। नगर के निर्माणधीन सीएम राइज स्कूल परिसर में मार्बल और ग्रेनाइड पत्थर उतारते समय दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूरों के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। छपारा में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर कर दिया गया है। छपारा नगर में सीएम राइज विद्यालय के नवीन भवन का निर्माण चल रहा है। मार्बल और ग्रेनाइड पत्थरों से भरा ट्रक परिसर में पहुंचा था भवन में लगने मार्बल और ग्रेनाइड पत्थरों से भरा ट्रक परिसर में पहुंचा था, जिसका मार्बल और ग्रेनाइड पत्थर उतारने का काम मजदूरों द्वारा किया जा रहा था। इसी दरम्यान ग्रेनाइट पत्थर को ट्रक से उतार रहे दो मजदूरों के पैर कई टन वजनी ग्रेनाइड पत्थर गिर गया, पत्थर में पैर दबने से दोनों मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। मजदूरों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी ठेकेदार द्वारा सुरक्षा संबंधी उपकरण कार्यस्थल पर कार्य कर रहे मजदूरों को नहीं दिए गए हैं। मजदूरों को लहुलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया परिसर में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रेनाइड पत्थर के बीच दबे नगर के संजय कालोनी निवासी 45 वर्षीय घनश्याम पुत्र छिददीलाल भारती और नजदीकी खुर्सीपार गांव निवासी शकरु पुत्र कुददु बरमैया के ऊपर से पत्थर हटा कर उन्हें घायल हालात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां दोनों मजदूरों की लहुलुहान हालत और गंभीर चोट देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने घायलों को बेहतर उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। उतरते समय पत्थर सीधे खड़े हुए होने से यह हादसा हुआ घटनास्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों के अनुसार मार्बल पत्थरों को उतरते समय पत्थर सीधे खड़े हुए होने से यह हादसा हुआ जबकि ट्रक में मार्बल पत्थरों को थोड़ा तिरछा लोड किया जाता है, ताकि हादसे की संभावना को कम किया जा सके। ज्ञात हो दोनों ही मजदूर अपने परिवारों के मुखिया हैं व दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार के सदस्यों का भरण-पोषण करते हैं। अपंग हुई महिला को अब तक नहीं मिली सहायता निर्माणधीन सीएम राइज भवन में कुछ माह पहले निर्माण कार्य करते समय एक महिला गिर कर घायल हो गई थी, जिसे समुचित उपचार संबंधित ठेकेदार द्वारा कराने की बात कही गई थी। किंतु वर्तमान में वह महिला अपंग होकर बिस्तर में है, ऐसे में अपंग महिला के परिवार पर रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है। कार्यस्थल पर किसी तरह के सुरक्षा इंतेजाम नहीं हैं मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा कार्यस्थल पर किसी तरह के सुरक्षा इंतेजाम नहीं किया गया है। इसके चलते यह दर्दनाक हादसा मजदूरों के साथ हुआ है। स्कूल भवन निर्माण के दौरान एक महिला के घायल होने के बाद अन्य मजदूरों ने ठेकेदार पर बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूरों से काम कराने के आरोप लगाए थे। फिर निर्माण स्थल पर दो मजदूर घायल हो गए। सीएम राइज स्कूल छपारा में दो मजदूरों के घायल होने अथवा पूर्व में घायल हुई महिला के अपंग होने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मजदूरों को लगातार संबल और कर्मकार मंडल का कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया जाता है। संबल और कर्मकार मंडल कार्ड होने पर किसी भी तरह की क्षति होने पर संबंधित मजदूरों को सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है। मजदूरों को सुरक्षा सामग्री दी जा रही है या नहीं इसकी जांच हेल्थ एडं सेफ्टी विभाग करेगा। सुरक्षा संबंधी सामग्री उपलब्ध कराने और इसकी निगरानी करने की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी और संबंधित विभाग के अधिकारियों की बनती है। लापरवाही के चलते मजदूरों घायल हुए हैं, तो इस मामले में जांच कर प्रकरण तैयार किया जाएगा। एसके सोनकर, श्रम निरीक्षक सिवनी ABOUT THE AUTHOR पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु … और पढ़ें

फॉर्म 17C डेटा: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सभी दलीलें, याचिकाकर्ता से कहा- ‘यह आ बैल मुझे मार जैसा’

चुनाव आयोग का मानना है कि फॉर्म 17सी के हर मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों का रिकॉर्ड ऑनलाइन जारी करने से मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा होगा। By Arvind Dubey Publish Date: Fri, 24 Might 2024 07:43:30 AM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Might 2024 12:41:20 PM (IST) Lok Sabha Election 2024: फॉर्म 17सी के तहत हर मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों का रिकॉर्ड जारी किया जाता है। HighLights NGO एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने दायर की थी याचिका फॉर्म 17सी डेटा अपलोड करने की मांग पर EC साफ कर चुका था अपना रुख चुनाव आयोग पर लगे हैं वोटिंग पर्सेंट देर से जारी करने के आरोप एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वोटिंग प्रतिशत पर शुरू से सभी की नजर रही। मतदान प्रतिशत में कमी की चिंता के बीच चुनाव आयोग द्वारा कथित रूप से मतदान प्रतिशत का फाइनल आंकड़ा देरी से जारी करने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। इस पर शुक्रवार को भी अहम सुनवाई हुई। चुनाव आयोग को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता की सभी दलीलो को सीरे से खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने फॉर्म 17सी पर आधारित डेटा को सार्वजनिक करने की याचिकाकर्ताओं की सभी दलीलों को सिरे से खारिज कर दिया। सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग के वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने अदालत का ध्यान ईसीआई सीए के पैरा 58 की ओर आकर्षित किया, ताकि यह दिखाया जा सके कि कैसे याचिकाकर्ता ने पूर्व सीईसी के बयान में हेरफेर किया है। इसके साथ ही स्पष्ट हो गया कि मतदान डेटा साझा करने के लिए ईसीआई की कोई वैधानिक आवश्यकता नहीं है। इस पर जज ने कहा, ‘अब हमें खुली अदालत में कहना होगा कि यह -आ बैल मुझे मार’ जैसा है। अदालत ने आधारहीन आशंकाओं और संदेहों के बारे में चुनाव आयोग की चिंताओं के सहमति व्यक्त की। बता दें, याचिका गैर-सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने दायर की थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की वेकेशन बेंच ने सुनवाई की। #WATCH | Former Chhattisgarh CM & Congress chief Bhupesh Baghel says, “When folks used to vote by means of poll paper, election fee used to launch the information of voting share inside 24 hrs. Right now, within the digital period, the election fee would not give the information even… pic.twitter.com/lfKW2cXJmP — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) Might 24, 2024 इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को आड़े हाथ लेते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, जब लोग बैलेट पेपर के जरिए वोट करते थे, तो चुनाव आयोग 24 घंटे के भीतर मतदान प्रतिशत का डेटा जारी कर देता था। आज डिजिटल युग में चुनाव आयोग 8-10 दिन तक डेटा नहीं देता है। और जब देता है तो प्रतिशत 6-8% बढ़ जाता है। इसका मतलब है कि चुनाव आयोग पक्षपाती है।’ ( ‘लव… क्राइम… सस्पेंस’ जैसा टेस्ट देगा जून का पहला सप्ताह, इन बड़े घटनाक्रम पर जरूर रखें नजर…विस्तार से पढ़ने के लिए फोटो पर क्लिक करें) फॉर्म 17सी पर चुनाव आयोग स्पष्ट कर चुका अपना रुख पिछली सुनवाई के दौरान फॉर्म 17सी डेटा अपलोड करने का मुद्दा भी उठा था। इस पर चुनाव आयोग ने हलफनामा देकर अपना रुख साफ कर दिया है। चुनाव आयोग का मानना है कि फॉर्म 17सी के हर मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों का रिकॉर्ड ऑनलाइन जारी करने से मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा होगा। ABOUT THE AUTHOR करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की … और पढ़ें

Manoj Bajpayee’s nice motion avatar, story screenplay weak, route additionally not particular | मूवी रिव्यू- भैया जी: स्टोरी और स्क्रीनप्ले कमजोर, डायरेक्शन भी खास नहीं; जबरदस्त एक्शन करते दिखे मनोज बाजपेयी

43 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र कॉपी लिंक ‘भैया जी’ एक्टर मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म है। एक्टर इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते नजर आए हैं। आज यह फिल्म थिएटर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की लेंथ दो घंटे 15 मिनट है। दैनिक भास्कर ने इस फिल्म को 5 में से 2 स्टार रेटिंग दी है। फिल्म की कहानी क्या है? इस फिल्म की कहानी बिहार के एक काल्पनिक शहर सीतामंडी के बैकग्राउंड में बुनी गई है। मनोज बाजपेयी ने फिल्म में राम चरण त्रिपाठी का किरदार निभाया है, जिसे लोग भैया जी कहते हैं। भैया जी का एक जमाने में बिहार की पॉलिटिक्स में खूब दबदबा रहता है। उनके फावड़े ने हजारों कुकर्मियों को संसार से मुक्त किया है। लेकिन भैया जी अब सब कुछ छोड़ कर शादी करके शरीफों की तरह जिंदगी जीना चाहते हैं। इसी बीच उनके छोटे भाई की दिल्ली में हत्या कर दी जाती है। अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए भैया जी बिहार से दिल्ली आते हैं और शुरू होता है चूहे बिल्ली का खेल। स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है? इसमे कोई शक नहीं कि मनोज बाजपेयी ने अपनी दमदार एक्टिंग और एक्शन से खूब प्रभावित किया है। इससे पहले उन्हें ऐसे एक्शन अवतार में नहीं देखा गया है। अपने किरदार के साथ उन्होंने पूरी तरह से न्याय करने की कोशिश की है। मनोज बाजपेयी की लेडी लव बनी जोया हुसैन कहीं ना कहीं एक्शन सीन में उन पर भारी पड़ती दिखी हैं। तो वहीं, निगेटिव भूमिका में सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी कुछ खास नहीं जमे। विपिन शर्मा अपने किरदार से दर्शकों को गुदगुदाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह भी बनावटीपन ही लगता है। डायरेक्शन कैसा है? इस फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी फिल्म का डायरेक्शन ही है। इस फिल्म से पहले मनोज बाजपेयी को लेकर ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का डायरेक्शन कर चुके अपूर्व सिंह कार्की ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। फिल्म की कहानी काफी कमजोर है। बदले की भावना पर आधरित इस तरह की कई कहानियां दर्शक पहले भी देख चुके हैं। फिल्म की पटकथा शुरू से लेकर अंत तक बिखरी हुई है। फिल्म शुरू होने के एक मिनट के बाद से ही इस बात का अंदाजा हो जाता है कि कहानी आगे क्या मोड़ लेने वाली है? फिल्म के गिने चुने डायलॉग को छोड़ दें तो सभी डायलॉग घिसे पीटे से ही लगते हैं। फिल्म की कहानी में बिहारी टच और दिल्ली-हरियाणा टच को दिखाया गया है। लेकिन फिल्म के एक्शन सीन्स देखकर ऐसा लगता है कि साउथ की कोई फिल्म देख रहे हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी कमजोर है। म्यूजिक कैसा है? फिल्म की कहानी बिहार के बैकग्राउंड की है। इसलिए फिल्म के गीत भोजपुरी सिंगर्स से गवाए गए हैं। लेकिन मनोज तिवारी के गाए गीत ‘बाघ के करेजा’ और ‘कौने जनम के बदला’ के अलावा कोई और गीत असर नहीं छोड़ पाया है। फिल्म का बैकग्राउन्ड म्यूजिक सामान्य है। फाइनल वर्डिक्ट, देखें या नहीं? अगर आप मनोज बाजपेयी के फैन हैं। उन्हें पहली बार जबरदस्त एक्शन अवतार को देखना चाहते हैं, तो फिल्म देख सकते हैं। वैसे भी कुछ समय के बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी ही। यह आपको तय करना है कि फिल्म कहां देखें।

Gold-Silver Value 7 Could: सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी की कीमत में आया उछाल, पढ़ें 24 कैरेट गोल्ड का भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में 7 मई 2024 को सोने के भाव में कमी आई है। सोने का भाव 71775 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 6 मई 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 41 रुपये की कमी आई है। चांदी के भाव में भी तेजी देखी गई है। By Anurag Mishra Publish Date: Tue, 07 Could 2024 04:14:27 PM (IST) Up to date Date: Tue, 07 Could 2024 04:14:27 PM (IST) सोने-चांदी के भाव। बिजनेस डेस्क, इंदौर। Gold-Silver Value As we speak: भारतीय सर्राफा बाजार में 7 मई 2024 को सोने के भाव में कमी आई है। सोने का भाव 71775 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 6 मई 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 41 रुपये की कमी आई है। चांदी के भाव में भी तेजी देखी गई है। चांदी का भाव 81500 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 6 मई से 208 रुपये की तेजी आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 6 मई की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 71816 रुपये थी। 7 मई को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 71775 रुपये हो गई है। 6 मई की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 81292 रुपये थी। 7 मई को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 81500 रुपये हो गई है। 7 मई को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 71488 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 65746 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 53831 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 41988 रुपये हो गई है। कैरेट के अनुसार सोना 24 कैरेट सोना= 100% सोना 22 कैरेट सोना= 91.7% सोना 18 कैरेट सोना= 75.0% सोना 14 कैरेट सोना= 58.3% सोना 12 कैरेट सोना= 50.0% सोना 10 कैरेट सोना= 41.7% सोना मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल कसकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं। ABOUT THE AUTHOR अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन … और पढ़ें

Bottle Gourd Juice Advantages: लौकी में 96 फीसदी पानी के साथ होते हैं ये पोषक तत्व, पाचन की समस्या है तो ऐसे करें सेवन

लौकी के जूस की तासीर ठंडी होती है तो इसके सेवन से पेट और गले में जलन को कम होती है और एसिडिटी भी नहीं होती है। By Sandeep Chourey Publish Date: Fri, 24 Could 2024 02:13:03 PM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Could 2024 02:13:35 PM (IST) लौकी में क्षारीय गुण होते हैं, जो पेट में एसिड को न्यूट्रल करता है। इससे पेट में गर्मी नहीं बढ़ती है। HighLights डॉक्टर अखिलेश भार्गव के मुताबिक, लौकी में काफी ज्यादा औषधीय गुण होते हैं। लौकी में 96 फीसदी पानी के साथ विटामिन सी, विटामिन बी, कैल्शियम सहित कई पोषक तत्व होते हैं। पेट में में गैस, एसिडिटी, कब्ज या अपच की समस्या है तो लौकी का जूस पीना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। खानपान में लापरवाही और अनियमित दिनचर्या के कारण आजकल अधिकांश लोगों को पाचन से जुड़ी समस्या होती है। यदि आप भी बाहर के खाने के शौकीन हैं और तला-भुना और मसालेदार खाना खाते हैं तो पेट की जुड़ी परेशानी हो सकती है। ऐसे में डाइट पर कंट्रोल करने के साथ-साथ कुछ आयुर्वेदिक टिप्स को भी फॉलो जरूर करना चाहिए। पाचन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए लौकी बहुत फायदेमंद होती है। इंदौर स्थित अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज के डॉक्टर अखिलेश भार्गव यहां लौकी के औषधीय महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। लौकी में 96 फीसदी होता है पानी डॉक्टर अखिलेश भार्गव के मुताबिक, लौकी में काफी ज्यादा औषधीय गुण होते हैं। इसमें 96 फीसदी पानी के साथ विटामिन सी, विटामिन बी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, आयरन और फाइबर जैसे पोषक तत्व होते हैं। यदि आपको पेट में में गैस, एसिडिटी, कब्ज या अपच की समस्या है तो लौकी का जूस पीना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। एसिडिटी कम करता है लौकी का जूस लौकी के जूस की तासीर ठंडी होती है तो इसके सेवन से पेट और गले में जलन को कम होती है और एसिडिटी भी नहीं होती है। लौकी के जूस के काफी ज्यादा फाइबर होता है, जो पाचन को ठीक करने में मदद करता है। इससे कब्ज या गैस की समस्या नहीं होती है। यदि आपको लौकी का जूस पीने में किसी तरह की परेशानी होती है तो आप लौकी के टुकड़ों को थोड़ा स्टीम करके भी खा सकते हैं। लौकी में क्षारीय गुण लौकी में क्षारीय गुण होते हैं, जो पेट में एसिड को न्यूट्रल करता है। इससे पेट में गर्मी नहीं बढ़ती है। इसके अलावा लौकी का जूस शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने में भी मदद करता है। इसके सेवन से शरीर की आंतरिक सफाई होती है। शरीर में स्फूर्ति महसूस होती है। ABOUT THE AUTHOR कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् … और पढ़ें

IPL 2024 Playoff Situation: दिलचस्प हुई प्लेऑफ रेस, CSK और RCB कैसे करेगी क्वालीफाई, पढ़ें पूरा समीकरण यहां

IPL 2024 Playoff Situation: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार, 13 मई को अपने-अपने मैच जीतकर IPL 2024 प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। बेंगलुरु का नेट रन रेट +0.387 है। टीम को न सिर्फ चेन्नई को हराना होगा, बल्कि अंतिम चार में पहुंचने के लिए अन्य टीमों पर निर्भर रहना होगा। By Kushagra Valuskar Publish Date: Mon, 13 Might 2024 03:43:23 PM (IST) Up to date Date: Mon, 13 Might 2024 03:45:36 PM (IST) IPL 2024 Playoff Situation HighLights आरसीबी और सीएसके के बीच 18 मई को मैच खेला जाएगा। बेंगलुरु अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 Playoff Situation: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार, 13 मई को अपने-अपने मैच जीतकर IPL 2024 प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। जहां चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर छलांग लगाई। वहीं, बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया। टूर्नामेंट के बीच में निराशाजनक हार के कारण सीएसके मुश्किल स्थिति में आ गई थी, लेकिन उसने अच्छा प्रदर्शन किया। अपने पिछले पांच मुकाबलों में से चार जीतकर वापसी की। गत चैंपियन के 13 मैचों के बाद 7 जीत और 14 प्वाइंट्स हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में आरसीबी का प्रदर्शन खराब रहा था। उसे अपने पहले आठ मैचों में से 7 में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि टीम ने जबरस्त तरीके से वापसी की। लगातार 5 मैच जीतकर अंतिम-चार में पहुंच सकते हैं। बेंगलुरु 13 मैचों के बाद छह जीत और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। प्लेऑफ की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद (14), दिल्ली कैपिटल्स (12), लखनऊ सुपर जायंट्स (12) और गुजरात टाइटंस (10) भी लाइन में लगे हैं। सीएसके और आरसीबी अपने-अपने अंतिम लीग मैच में एक-दूसरे का सामना करेंगे। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा। आइए नजर डालते हैं कैसे चेन्नई और बेंगलुरु प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स कैसे करेगी आईपीएल 2024 में क्वालीफाई? चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच जीतकर 16 अंक तक पहुंच सकती है। आरसीबी के खिलाफ एक जीत सीएसके के लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए काफी होगी, लेकिन एक हार उसे भारी पड़ेगी। सीएसके पास +0.528 नेट रन नेट है। अगर वे हारेंगे तो उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि मार्जिन कम हो और एनआरआर के मामले में आरसीबी से ऊपर होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कैसे करेगी आईपीएल 2024 में क्वालीफाई? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नेट रन रेट +0.387 है। टीम को न सिर्फ चेन्नई को हराना होगा, बल्कि अंतिम चार में पहुंचने के लिए अन्य टीमों पर निर्भर रहना होगा। सीएसके के खिलाफ एनआरआर की बात आती है तो आरसीबी को उनसे आगे निकलने के लिए मैच को अंतर से जीतने की जरूरत होगी। साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। अगर हैदराबाद अपने एक या दोनों मैच जीतकर तीसरे स्थान पर पहुंचे। साथ ही लखनऊ को एक मैच में हार मिले। अगर ऐसा होता है तो सीएसके और आरसीबी का मैच महत्वपूर्ण हो जाएगा। बेंगलुरु का नेट रन-रेट लखनऊ, दिल्ली और गुजरात से ज्यादा है। डीसी और जीटी भी अपने बाकी मैच जीतकर 14-14 अंकों तक पहुंच सकती है, लेकिन नेट रन-रेट के मामले में आरसीबी को पीछे छोड़ना मुश्किल है। आईपीएल 2024 के बाकी मैचों का शेड्यूल 13 मई अहमदाबाद में जीटी बनाम केकेआर 14 मई दिल्ली में डीसी बनाम एलएसजी 15 मई गुवाहाटी में आरआर बनाम पीबीकेएस 16 मई हैदराबाद में एसआरएच बनाम एलएसजी 17 मई मुंबई में एमआई बनाम एलएसजी 18 मई बेंगलुरु में आरसीबी बनाम सीएसके 19 मई हैदराबाद में एसआरएच बनाम पीबीकेएस 19 मई गुवाहाटी में आरआर बनाम केकेआर ABOUT THE AUTHOR माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह … और पढ़ें

पोंटिंग-लैंगर क्या झूठ बोल रहे? जय शाह ने कहा- हमने किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स से संपर्क नहीं किया

हाइलाइट्स पोंटिंग और लैंगर ने किया था दावा जय शाह ने किया खंडन नई दिल्ली. बीसीसीआई के सचिव जय शाह का कहना है कि भारतीय बोर्ड ने किसी भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स से कोच बनने के लिए संपर्क नहीं किया है. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. बीसीसीआई टीम इंडिया के नए कोच की तलाश में है. राहुल द्रविड़ अपने कार्यकाल में विस्तार नहीं चाहते. हाल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ने कहा था कि उनसे इस पद के लिए संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने बीसीसीआई के ऑफर को ठुकरा दिया. जय शाह (Jay Shah) ने शुक्रवार को कहा ,‘मैंने या बीसीसीआई (BCCI) किसी ने भी किसी ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर से कोच के पद के लिए संपर्क नहीं किया है. मीडिया में चल रही इस आशय की खबरें सरासर गलत हैं.’ रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और जस्टिन लैंगर (Justin Langer) इंडियन प्रीमियर लीग में क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच हैं. ना रसल ना हेटमायर.. कप्तान भी नया, फिर भी विंडीज ने साउथ अफ्रीका को दिया गहरा जख्म, ब्रैंडन ने खेली ‘किंग’ वाली पारी पोंटिंग-लैंगर, फ्लॉवर ने मना किया तो इंग्लैंड का दिग्गज बोला- मुझे बना दो भारतीय क्रिकेट टीम का कोच गौतम गंभीर प्रमुख दावेदारों में शामिलराहुल द्रविड़ के बाद भारतीय कोच ही चुनने का संकेत देते हुए जय शाह ने कहा ,‘राष्ट्रीय टीम के लिए सही कोच तलाशना लंबी प्रक्रिया है. हम ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसे भारतीय क्रिकेट के ढांचे की गहरी समझ हो और अपने हुनर से शिखर तक पहुंचा हो.’ बीसीसीआई सचिव ने यह भी कहा कि अगले कोच की नियुक्ति के लिए भारत के घरेलू क्रिकेट ढांचे की समझ होना महत्वपूर्ण है. कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर और पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी इस पद के प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है. राहुल द्रविड़ को सालाना 10 करोड़ सैलरी मिलती हैबीसीसीआई ने एक कोच के लिए आवेदन जारी किया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई है. द्रविड़ का कार्यकाल पिछले वनडे विश्व कप था लेकिन बाद में उन्होंने उसे बढ़ाया था लेकिन इस बार द्रविड़ इसके मूड में नहीं हैं. बीसीसीआई द्रविड़ को सालाना 10 करोड़ सैलरी देती है. द्रविड़ दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट कोच हैं. Tags: Jay Shah, Justin Langer, Rahul Dravid, Ricky ponting, Group india FIRST PUBLISHED : Could 24, 2024, 12:19 IST

Jackie Shroff’s entry in Welcome to the Jungle | वेलकम टु द जंगल में हुई जैकी श्रॉफ की एंट्री: संजय दत्त ने हेल्थ प्रॉब्लम के चलते फिल्म छोड़ी तो मेकर्स ने किया प्लॉट में बदलाव

1 घंटे पहले कॉपी लिंक संजय दत्त चंद हफ्तों पहले मल्टीस्टारर फिल्म वेलकम टु द जंगल का हिस्सा थे, हालांकि हेल्थ प्रॉब्लम के चलते उन्होंने हाल ही में फिल्म छोड़ दी है। अब ताजा रिपोर्ट्स हैं कि संजय दत्त के फिल्म से निकलने के बाद फिल्म में जैकी श्रॉफ की कास्टिंग हो गई है। उन्होंने सीक्रेटली अपने हिस्से की शूटिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, जब से संजय दत्त ने फिल्म वेलकम टु द जंगल छोड़ी है, तब से जैकी श्रॉफ साइलेंटली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। अब इस फिल्म के प्लॉट में एक ट्विस्ट लाया गया है। मेकर्स ने संजय दत्त के निकलने के बाद उनके कैरेक्टर पर री-वर्क किया है। कुछ हिस्सों में री-कास्टिंग भी हुई है। जो किरदार पहले संजय दत्त निभाने वाले थे, वो अब सुनील शेट्टी को दे दिया गया है, जबकि जैकी श्रॉफ वो रोल निभाएंगे, जो पहले सुनील शेट्टी निभाने वाले थे। आगे रिपोर्ट में बताया गया है, सुनील शेट्टी का किरदार ह्यूमर से भरपूर है, जबकि जैकी का रोल बहुत एक्साइटिंग होने वाला है। फिल्म उन्हें एक अलग अवतार में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कास्टिंग में बदलाव दिसंबर में ही किए जा चुके थे और जैकी श्रॉफ ने अपने हिस्से की शूटिंग भी शुरू कर दी है। संजय दत्त ने हेल्थ प्रॉब्लम के चलते छोड़ी फिल्म बता दें कि संजय दत्त इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले थे। उनके फिल्म में कुछ एक्शन सीक्वेंस थे। दिसंबर में उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, हालांकि हेल्थ प्रॉब्लम के चलते उन्होंने शूटिंग करने के बावजूद फिल्म छोड़ दी है। 2023 में हुई थी फिल्म की अनाउंसमेंट दिसंबर 2023 में अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म वेलकम टु द जंगल की अनाउंसमेंट की थी। फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसमें स्टारकास्ट दिखाई गई थी। पोस्टर के अनुसार फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडिस, रवीना टंडन, लारा दत्ता, राजपाल यादव अहम किरदारों में हैं। फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को 20 दिसंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा। जैकी श्रॉफ को मिला पर्सनालिटी राइट जैकी श्रॉफ पिछले कई दिनों से अपने पर्सनालिटी राइट मांगने के चलते सुर्खियों में बने हुए थे। जैकी श्रॉफ ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई थी। जैकी की दलील थी कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल AI की मदद से उनकी पहचान का इस्तेमाल कर पैसा कमा रहे हैं। इसके अलावा उनसे जुड़े कुछ नाम जैसे जैकी, भिड़ू और जग्गू दादा का पब्लिक प्लेटफॉर्म पर मिसयूज किया जा रहा है। इसी को रोकने के लिए जैकी श्रॉफ ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 मई को जैकी श्रॉफ के पक्ष में फैसला सुनाया है।

भीषण गर्मी – Summer season

लोग को मानसून से उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि जून के पहले हफ्ते से प्री-मानसून बारिश शुरू हो जाएगी। इससे राहत मिलेगी। By Sandeep Chourey Publish Date: Thu, 20 Apr 2023 02:13:56 PM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Could 2024 12:47:17 PM (IST) Summer season Season । देश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है। उत्तर और मध्य भारत के अधिकांश शहरों में पारा 40 डिग्री से 45 डिग्री तक पहुंच गया है। राजस्थान में कहीं-कहीं पारा 50 पर जा पहुंचा है। दोपहर के समय सड़कों पर लॉकडाउन जैसी स्थिति है। रात के समय भी लू महसूस हो रही है। इससे न केवल लोग बीमार पड़ रहे हैं, बल्कि फसलों को भी नुकसान शुरू हो गया है। लोग को मानसून से उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि जून के पहले हफ्ते से प्री-मानसून बारिश शुरू हो जाएगी। इससे राहत मिलेगी। जून या जुलाई की शुरुआत तक मानसून दस्तक दे देता है, तब तक देश में गर्मी के हालात रहते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति भी अलर्ट रहने की जरूरत होती है। उत्तरी भारत में गर्मी के मौसम में शुष्क गर्मी, गर्म हवाएं और साफ आसमान होता है। दिल्ली, आगरा और जयपुर जैसे शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना रहती है। दक्षिण में तटीय क्षेत्रों जैसे कि केरल और गोवा में, उच्च आर्द्रता और कभी-कभी वर्षा होती हैं। अत्यधिक गर्मी के बावजूद भारत में गर्मी का मौसम भी उत्सव और उत्सव का समय है। कई क्षेत्रों में होली, बैसाखी और ईद जैसे धार्मिक त्यौहार आयोजित किए जाते हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में मेलों और त्योहारों का आयोजन होता है। इस समय के दौरान स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं और कई परिवार छुट्टी मनाने के लिए निकल जाते हैं। ABOUT THE AUTHOR कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् … और पढ़ें