Day: May 24, 2024

Air India जल्द ही अपने कर्मचारियों को देगा सौगात, सैलरी बढ़ाने के साथ बोनस देने की घोषणा

घाटे में चल रही एयर इंडिया को 2 साल पहले टाटा ग्रुप ने अपने नियंत्रण में लिया था और इसके बाद पहली बार पहली बार कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। By Sandeep Chourey Publish Date: Fri, 24 Might 2024 09:52:44 AM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Might 2024 11:10:22 AM (IST) कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर 42,000 रुपए से लेकर 1.8 लाख रुपए तक का वार्षिक बोनस मिल सकता है। HighLights एयर इंडिया के CHRO रविंद्र कुमार ने 1 अप्रैल, 2024 से कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि का ऐलान किया है। कंपनी और व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बोनस भुगतान की भी घोषणा की। एयर इंडिया पायलटों के निर्धारित मासिक वेतन में 5,000 से 15,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। पीटीआई, नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ ही बोनस देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि घाटे में चल रही एयर इंडिया को 2 साल पहले टाटा ग्रुप ने अपने नियंत्रण में लिया था और इसके बाद पहली बार पहली बार कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। मिल सकता है अच्छा बोनस समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एयर इंडिया के CHRO रविंद्र कुमार ने 1 अप्रैल, 2024 से कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि का ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी और व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बोनस भुगतान की भी घोषणा की। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एयर इंडिया पायलटों के निर्धारित मासिक वेतन में 5,000 से 15,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर 42,000 रुपए से लेकर 1.8 लाख रुपए तक का वार्षिक बोनस मिल सकता है। एयर इंडिया में 18,000 कर्मचारी गौरतलब है कि एयर इंडिया में फिलहाल करीब 18000 कर्मचारी हैं। एयर इंडिया के CHRO रविंद्र कुमार ने कहा कि एयरलाइन ने ग्राउंड स्टाफ, केबिन क्रू और पायलटों सहित 31 दिसंबर, 2023 से पहले शामिल हुए सभी कर्मचारियों के लिए वार्षिक मूल्यांकन का काम शुरु कर दिया है और मूल्यांकन नए प्रदर्शन प्रबंधन प्रणाली पर आधारित हैं। रविंद्र कुमार ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में एयरलाइन ने विकास और परिवर्तन के लिए मजबूत नींव रखने में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की थी। ABOUT THE AUTHOR कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् … और पढ़ें

MPPSC 2023: प्रश्नों को डिलीट करने का मामला, हाईकोर्ट के आदेश पर विधिक राय लेगा आयोग

एमपीपीएससी 2023 की परीक्षा में दो प्रश्नों काे लेकर दिए गए हाईकोर्ट के आदेश पर मप्र लोक सेवा आयोग विधिक सहायता लेगा। By Bharat Mandhanya Publish Date: Fri, 24 Might 2024 10:48:16 AM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Might 2024 10:48:16 AM (IST) हाईकोर्ट के आदेश पर विधिक राय लेगा आयोग HighLights पीएससी-2023 में गलत प्रश्नों का आदेश आयोग को मिला अतिरिक्त अंक दिए जाने के संबंध में अलग से होगी बैठक अभ्यर्थियों का बढ़ा इंतजार MPPSC 2023 नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में पूछे गए दो प्रश्नों को जबलपुर उच्च न्यायालय ने गलत ठहराया है। इस संबंध में आदेश मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) को तीन दिन पहले मिल चुका है। लेकिन आयोग ने बोनस अंक दिए जाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है। अब आयोग आदेश पर विधिक राय लेने का विचार कर रही है। उसके बाद अधिकारियों की बैठक बुलाकर फैसला लिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में दस दिनों का समय लग सकता है। हालांकि अभी अभ्यर्थियों के सामने असमंजस की स्थिति बनी है। सप्ताह भर पहले जबलपुर उच्च न्यायालय ने 229 पदों के लिए हुई राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में पूछे गए दो प्रश्नों से जुड़े आयोग के जवाब को सही नहीं पाया, जिसमें एक प्रश्न (प्रेस की स्वतंत्रता) को गलत मानते हुए उसे डिलीट करने के निर्देश दिए। साथ ही एक अन्य प्रश्न (कबड्डी संघ का मुख्यालय) का पीएससी द्वारा दिए गए उत्तर ‘दिल्ली’ को गलत माना। न्यायालय ने इसके उत्तर ‘जयपुर’ को सही करार दिया। हाईकोर्ट ने दोनों प्रश्न के बदले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अंक दिए जाने का आदेश दिया है, लेकिन आयोग की तरफ से कोई भी कदम इसलिए नहीं उठाया गया, क्योंकि आदेश की प्रति नहीं मिली थी। वहीं अब प्रति मिलने के बाद आदेश का अध्ययन और विधिक राय लेंगे। उसके बात आयोग यह तय करेंगा कि अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अंक दिए जाए या नहीं। आयोग के ओएसडी रवींद्र पंचभाई का कहना है कि आदेश की प्रति मिल चुकी है। विधिक राय के बाद आयोग बैठक करेंगा। बनेंगी नई मेरिट दोनों प्रश्नों के अभ्यर्थियों को अंक मिलते है तो मेरिट दोबारा बनाना पड़ेगी। ऐसा करने से कई अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे। जबकि पीएससी 11 मार्च को मुख्य परीक्षा करवा चुका है और इन दिनों परिणाम देने की तैयारी में जुटा है। विशेषज्ञों के मुताबिक अगर मेरिट सूची में बदलाव होगा। फिर जो अभ्यर्थी पात्र हुए है। उनके लिए विशेष परीक्षा करवाना पड़ सकती है। ABOUT THE AUTHOR भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है। पत्रकारिता क … और पढ़ें

Ujjain Information: कायथा टोल से गुजर रहे ट्रक में उलझी महिला कर्मी की साड़ी, पहिए की चपेट में आने से मौत

उज्जैन मक्सी मार्ग स्थित कायथा टोल से गुजर रहे ट्रक की बॉडी में महिला टोलकर्मी की साड़ी उलझ गई, जिससे वह असंतुलित होकर गिर गई और ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। By Hitendra Tiwari Publish Date: Fri, 24 Might 2024 10:19:06 AM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Might 2024 10:19:06 AM (IST) हादसे में महिला टोलकर्मी की मौत HighLights ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत ट्रक की बॉडी में उलझ गई थी साड़ी मृतिका के परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता Ujjain Information नईदुनिया प्रतिनिधि, कायथा। उज्जैन मक्सी मार्ग स्थित टोल पर गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। टोल से गुजर रहे ट्रक में महिला टोलकर्मी की साड़ी उलझ गई। जिससे वह असंतुलित होकर गिर गई। पहिए के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि कायथा टोल नाके का संचालन महिला स्व सहायता समूह द्वारा किया जाता है। अस्मिता पत्नी दिलीप राठौर निवासी कायथा टोल पर महिला समूह की सदस्य थी। गुरुवार सुबह उज्जैन की ओर से आ रहा ट्रक टोल पर रुका था। इस दौरान उसने टोल रसीद भी कटवाई। जब बैरियर खोलने के बाद चालक ने ट्रक आगे बढ़ाया तो समीप सीढ़ियों से उतर रही अस्मिता की साड़ी ट्रक की बाॅडी में उलझ गई। वह संतुलन बिगड़ने से गिर गई और ट्रक की चपेट में आ गई। पहिये के नीचे दबने से अस्मिता की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। ट्रक चालक को थाने पर बिठाया गया है। अस्मिता के स्वजन को दी जाएगी चार लाख की आर्थिक सहायता कायथा टोल नाके पर हुई दुखद दुर्घटना में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम तराना राजेश बोरासी द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर प्रेषित किया गया है। एसडीएम बोरासी ने बताया कि मृतक अस्मिता राठौर के स्वजन को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाएगी। ABOUT THE AUTHOR भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है। पत्रकारिता क … और पढ़ें

DC vs LSG: लखनऊ बनाम दिल्ली में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं ड्रीम11 टीम, ऋषभ पंत की होगी वापसी

DC vs LSG Dream11: आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कम है। हालांकि वह रेस में बनी है। लखनऊ के विरुद्ध उसे जीतना होगा। By Kushagra Valuskar Publish Date: Mon, 13 Could 2024 08:03:03 PM (IST) Up to date Date: Mon, 13 Could 2024 08:09:22 PM (IST) DC vs LSG Dream11 HighLights प्लेऑफ के लिए अंतिम चार में जगह पक्का करना चाहेगी दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा मुकाबला। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत की होगी वापसी। खेल डेस्क, नई दिल्ली। DC vs LSG Dream11: लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। जिसकी नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद कम है। अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जाने वाले इस मुकाबले में ऋषभ पंत वापसी करेंगे। जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में बैन किया गया था। LSG के कप्तान पर सभी की नजरें होंगी। इस तरह की अटकले हैं कि वह कप्तानी छोड़ सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की राह कठिन आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कम है। हालांकि वह रेस में बनी है। लखनऊ के विरुद्ध उसे जीतना होगा। साथी ही प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के मैचों पर निर्भर रहना होगा। डीसी अगर मैच जीत लेती है तो 14 अंक हो जाएंगा। ऋषभ पंत इस मैच में उपलब्ध रहेंगे। उनके होने से टीम मजबूत होगी। फील्डिंग पर देना होगा ध्यान दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ फील्डिंग में ध्यान देना होगा। टीम ने बेंगलुरु के खिलाफ कई कैच छोड़े थे। वहीं, पावरप्ले में उसके बल्लेबाजों ने 4 विकेट खो दिए। जिससे टीम 140 रन पर सिमट गई। दिल्ली ने मौजूदा सीजन में चार बार 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है। जैक फ्रेजर-मैक्गर्क सबसे प्रभावी बल्लेबाज रहे हैं। उनके अलावा अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स बैटिंग को मजबूती देते हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव (15), अक्षर पटेल (10), खलील अहमद (16) और मुकेश कुमार (16) विकेट झटके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत तोड़ेगी दिल्ली का सपना लखनऊ सुपर जायंट्स 12 अंक के साथ 7वें पायदान पर है। दिल्ली और बेंगलुरु के साथ टॉप-4 से बाहर हैं। केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के खराब फॉर्म के कारण टीम को पावरप्ले में संघर्ष करना पड़ा है। जिससे मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन पर दबाव बड़ा है। पूरन और आयुष बडोनी पिछले मैच में टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे थे, लेकिन गेंदबाजी बुरी तरह से विफल रही थी। बॉलर्स से 9.4 ओवर में 167 रन पिटवा दिए। तेज गेंदबाज मयंक यादव के चोटिल होने से टीम को नुकसान हुआ। यश ठाकुर और नवीन-उल-हक उनकी कमी को पूरा नहीं कर पाएं। दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स ड्रीम11 टीम (IPL 2024 DC vs LSG Dream11 Prediction) विकेटकीपर- ऋषभ पंत, केएल राहुल, निकोलस पूरन, अभिषेक पोरल बल्लेबाज- जेक फ्रेजर (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल गेंदबाज- कुलदीप यादव (उपकप्तान), खलील अहमद, मुकेश कुमार ABOUT THE AUTHOR माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह … और पढ़ें

RR vs SRH, Qualifier 2: चेन्नई में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? बारिश में धुला मैच तो क्या होगा, जानिए पूरा नियम

नई दिल्ली. आईपीएल का 17वां सीजन आखिरी पड़ाव पर है. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2024 क्वालीफायर टू मैच खेला जाएगा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला क्या समय पर शुरू हो पाएगा? मैच वाले दिन क्या बारिश मजा करेगी किरकिरा? ये सब सवाल फैंस के जेहन में है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल के इस सीजन 3 मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. क्वालीफायर 2 के लिए क्या रिजर्व डे रखा गया है. यदि बारिश की वजह से मुकाबला नहीं हो पाता है तो फिर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी? प्लेऑफ के नियम क्या है? इन सब सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) की टीमों के बीच टक्कर जबरदस्त होने वाली है. मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक मैच वाले दिन चेन्नई में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. ये जरूर है कि पूरे दिन आसमान में बादलो का जमावड़ा रह सकता है लेकिन जहां तक बारिश की बात है तो इसके 2 प्रतिशत चांस है. दिन का अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. 99 प्रतिशत बादल छाए रहने का अनुमान है. यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकता है. चेन्नई की पिच गेंदबाजों की मददगार रही है, खासकर स्पिनर्स को यहां ज्यादा मदद मिलती है. स्पिन फ्रेंडली विकेट पर यहां बैटर्स के लिए मुश्किलें खड़ी होने वाली है. यहां बल्लेबाजों पर स्पिनर्स हावी रह सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. हाल के दिनो में यहां 7 में से 5 मैचों में चेज करने वाली टीम जीती है. दोनों टीमें 19 बार टकरा चुकी है जहां हैदराबाद ने 10 और राजस्था ने 9 मैच जीते हैं. राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 के लिए क्या कोई रिजर्व डे है? राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है. राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 मैच में अगर बारिश ने डाला खलल तो क्या होगा? राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 मैच में बारिश के व्यवधान डालने पर अंपायर के पास 120 मिनट का समय होगा, जिससे वह 5-5 ओवर का मैच करा सकें. राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 मैच में यदि 5-5 ओवर का भी खेल नहीं हुआ तब क्या होगा? राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 मैच में यदि 5-5 ओवर का भी खेल नहीं हुआ तब सुपर ओवर के जरिए नतीजा निकालने की कोशिश की जाएगी. राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 मैच में यदि बारिश लगातार होती रही और सुपर ओवर भी नहीं हो सका, तब क्या होगा? राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले क्वालीफायर 2 मैच में यदि बारिश लगातार होती रही और सुपर ओवर भी नहीं हो सका, तब विजेता टीम का फैसला अंक तालिका के आधार पर होगा. इन दोनों टीमों में जिस टीम अंक तालिका में नंबर ज्यादा है वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. यानी हैदराबाद इस तरह फाइनल का टिकट मिल जाएगा. क्योंकि उसने दूसरे नंबर पर रहते हुए लीग का समापन किया था वहीं राजस्थान तीसरे नंबर पर रही. FIRST PUBLISHED : Might 24, 2024, 08:28 IST

Spain Restaurant Collapse: मालोर्का में हुआ दर्दनाक हादसा, समुद्र तट पर बना रेस्टोरेंट ढहा, चार की मौत 20 गंभीर

गौरतलब है कि द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मौके पर बचाव दल पहुंचा है और बचाने का कार्य भी जारी है। इस घटना की पूरी जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी है। By Paras Pandey Publish Date: Fri, 24 Could 2024 06:36:51 AM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Could 2024 06:36:51 AM (IST) एएनआई, मैड्रिड। स्पेनिश द्वीप मालोर्का पर एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। जहां समुद्र तट पर बना एक रेस्टोरेंट पूरी तरह से ढह गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हुए है। आप को बता दें की इमारत के मलबे के नीचे कई लोगों की फंसे रहने की आशंका है। गौरतलब है कि द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मौके पर बचाव दल पहुंचा है और बचाने का कार्य भी जारी है। इस घटना की पूरी जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी है। तीन मंजिला थी इमारत न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना से पहले ली गई तस्वीरों से पता चला है कि रेस्टोरेंट तीन मंजिल था, मध्य और ऊपरी मंजिल पर बड़ी छतें थीं जो खंभों पर टिकी हुई थीं। वहीं छतों के गिरने से यह हादसा हुआ है और लोग दब गए।

Climate Updates: राजस्थान में हीट स्ट्रोक का शिकार बने 9 लोग, केरल में प्री-मानसून बारिश से 4 की मौत

गुजरात और पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी लू के थपेड़ों के कारण लोगों का हाल बेहाल है। By Sandeep Chourey Publish Date: Fri, 24 Might 2024 08:37:47 AM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Might 2024 08:40:34 AM (IST) HighLights मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। बाड़मेर जिले में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 48.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान के की हिस्सों में लू की गंभीर स्थिति बनी हुई है। डिजिटल डेस्क, इंदौर। देश में मौसमी गतिविधियां तेजी से बदल रही है। उत्तर भारत में जहां आसमान से आग बरस रही है, वहीं दक्षिण भारत में प्री मानसून एक्टिव होने के कारण तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है। राजस्थान में गर्मी का ये आलम है कि हीट स्ट्रोक के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है, वहीं केरल में भारी बारिश के कारण 4 लोगों की जान चली गई है। राजस्थान के बाड़मेर से सबसे अधिक तापमान समाचार एजेंसी एएनआई ने मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी है कि राजस्थान में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। राज्य के बाड़मेर जिले में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 48.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान के की हिस्सों में लू की गंभीर स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा गुजरात और पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी लू के थपेड़ों के कारण लोगों का हाल बेहाल है। राजस्थान के बाड़मेर में आज अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में गंभीर लू की स्थिति बनी रही। गुजरात के कुछ हिस्सों और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रही। pic.twitter.com/5GtE2AgJVv — ANI_HindiNews (@AHindinews) Might 23, 2024 सड़कों पर पानी का छिड़काव, टेंट लगाए राजस्थान में गर्मी से बचाव के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं कई इलाकों में सड़कों पर टेंट भी लगाए गए हैं। राजस्थान के अलग-अलग शहरों में हीट स्ट्रोक के कारण 9 लोगों की मौत हुई है। हालांकि अभी तक यह आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि सभी 9 लोगों की मौत हीट स्ट्रोक के कारण ही हुई है। बीते 24 घंटे में गर्मी के कारण अलवर में 2, जालोर में 3 और बालोतरा में 3 सहित कुल 9 लोगों की मौत हुई है। केरल में प्री-मानसून एक्टिव, भारी बारिश से 4 की मौत इधर दक्षिण भारत के मौसम की बात की जाए तो मानसून के दस्तक देने से पहले यहां प्री मानसून एक्टिविटी शुरू गई है और तेज हवाओं से साथ भारी बारिश हो रही है। उत्तर भारत की तुलना में दक्षिण भारत का मौसम काफी ज्यादा कूल हो गया है। केरल में भारी बारिश हो रही है और इस कारण भारी तबाही के बीच 4 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने भी केरल के 9 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। Nicely-marked Low Stress Space over westcentral & adjoining south Bay of Bengal moved northeastwards throughout previous 12 hours and lay over the identical space at 1730 IST of 23 Might. Very more likely to focus right into a Despair over central components of Bay of Bengal by morning of twenty fourth Might. pic.twitter.com/6xnz7g1F2U — India Meteorological Division (@Indiametdept) Might 23, 2024 ABOUT THE AUTHOR कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् … और पढ़ें

Buddha Purnima Financial institution Vacation: बुद्ध पूर्णिमा पर आज इन राज्यों में बैंक में नहीं होगा काम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Buddha Purnima 2024: यदि आपको बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम है तो ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ही करना होगा। By Sandeep Chourey Publish Date: Thu, 23 Might 2024 09:53:00 AM (IST) Up to date Date: Thu, 23 Might 2024 10:34:48 AM (IST) कुछ राज्यों में 25 मई को भी बैंक अवकाश रहेगा। HighLights 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। यदि आपको भी बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लेना चाहिए। 25 मई को भी नजरूल जयंती और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान होगा। बिजनेस डेस्क, इंदौर। Buddha Purnima Financial institution Vacation 2024: आज बुद्ध पूर्णिमा पर्व है और यह त्योहार हिंदुओं के साथ-साथ बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए भी काफी महत्व का है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। यदि आपको भी बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लेना चाहिए। 23 मई को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक (Financial institution Holidays 23 Might 2024) RBI के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, आज बुद्ध पूर्णिमा पर त्रिपुरा, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, उत्तराखंड, मिजोरम, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 25 मई को भी बैंक की छुट्टी इसके बाद 25 मई को भी नजरूल जयंती और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान होगा। इसलिए कुछ राज्यों में 25 मई को भी बैंक अवकाश रहेगा। वहीं 26 मई को रविवार होने के कारण बैंक अवकाश रहेगा। ऐसे में यदि आपको बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम है तो ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ही करना होगा। हालांकि आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, कोच्चि,कोहिमा,पणजी,रायपुर, शिलांग,तिरुवनंतपुरम के बैंक खुले रहेंगे। इन शहरों में बुद्ध पूर्णिमा पर बैंक अवकाश नहीं रहेगा। ABOUT THE AUTHOR कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् … और पढ़ें

MP Excessive Court docket: दुष्कर्म पीड़िता व उसके माता – पिता के विरुद्ध अपराधिक अवमानना की कार्रवाई शुरू, हाई कोर्ट के आदेश

हाई कोर्ट ने पीड़िता को गर्भपात कराने की अनुमति इस आधार पर दी थी कि वह ट्रायल में बयान से नहीं मुकरने का हलफनामा पेश करे। By Paras Pandey Publish Date: Fri, 24 Might 2024 12:36:15 AM (IST) Up to date Date: Fri, 24 Might 2024 06:10:56 AM (IST) HighLights हाई कोर्ट से मिली गर्भपात की अनुमति अंडरटेकिंग का उल्लंघन कर ट्रायल कोर्ट में बयान से मुकरने का मामला झांसा देकर खुरई ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। हाई कोर्ट में एक दुष्कर्म पीड़िता व उसके माता-पिता के विरुद्ध अपराधिक अवमानना की कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्य न्यायाधीश रवि विजय मलिमठ व न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने यह व्यवस्था देते हुए अधिवक्ता का नाम दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, हाई कोर्ट ने पीड़िता को गर्भपात कराने की अनुमति इस आधार पर दी थी कि वह ट्रायल में बयान से नहीं मुकरने का हलफनामा पेश करे। इसके विपरीत ट्रायल कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़िता अपने आरोपों से मुकर गई। इतना ही नहीं आरोपित युवक की डीएनए रिपोर्ट भी निगेटिव पाई गई। इस पर न्यायालय ने पीड़िता व उसके माता-पिता के विरुद्ध अपराधिक अवमानना की कार्रवाई करने के आदेश देते हुए सागर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से उन्हें नोटिस सर्व किए जाने के आदेश दिए थे। शादी का दिया था झांसा उल्लेखलनीय है कि नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने गर्भपात की अनुमति के लिए हाई कोर्ट की शरण ली थी। उसका कहना था कि उसकी मां एक व्यक्ति के यहां घरेलू काम करती थी। उसी घर में आरोपित कपिल लोधी कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करता था। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। आरोपित ने शादी का झांसा देकर खुरई ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए। जिसके बाद वह गर्भवती हो गई थी। नाबालिग ने 23 अक्टूबर, 2023 को आरोपित के विरुद्ध सागर जिले के कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। याचिका में कहा गया था कि उसके गर्भ में लगभग नौ सप्ताह का भ्रूण है। हाई कोर्ट सशर्त गर्भपात की अनुमति प्रदान करते हुए अपने आदेश में कहा था कि याचिकाकर्ता तथा उसके माता-पिता विवेचना अधिकारी के समक्ष भी हलफनामा पेश करें की वह ट्रायल के दौरान अपने आरोपों से नहीं मुकरेंगे। झूठ पकड़े जाने पर हाई कोर्ट ने दिए निर्देश आरोपित युवक के द्वारा दायर जमानत आवेदन की सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने पाया कि पीड़िता ट्रायल कोर्ट में अपने बयान से मुकर गई है। पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि शत्रुतावश उसने आरोपित के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म नहीं किया है। भ्रूण के डीएनए रिपोर्ट में भी आरोपित युवक उसका बायोलाजिकल पिता नहीं पाया गया है। हाई कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता सहित उनके माता-पिता के विरुद्ध अपराधिक अवमानना का प्रकरण चलाए जाने के निर्देश जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक सागर के माध्यम से नोटिस जारी किए थे। जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली युगलपीठ ने तीनों के विरुद्ध अपराधिक अवमानना की सुनवाई करते हुए उक्त आदेश जारी किए।

ग्लेन मैक्सवेल ने दिया इस सीजन में RCB को धोखा, 4 बार डक पर हुए आउट, शर्मनाक लिस्ट में किया टॉप

Most Geese in IPL Historical past: आरसीबी के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के लिए यह सीजन काफी बेकार रहा। उनका बल्ले इस सत्र में खामोश रहा। एलिमिनेटर मुकाबले में वह बिना खाता खोले रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। By Kushagra Valuskar Publish Date: Thu, 23 Could 2024 06:46:13 PM (IST) Up to date Date: Thu, 23 Could 2024 06:49:56 PM (IST) ग्लेन मैक्सवेल। खेल डेस्क, नई दिल्ली। Most Geese in IPL Historical past: आईपीएल 2024 के खिताब में अब सिर्फ तीन टीमें रह गई हैं। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। आरसीबी के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के लिए यह सीजन काफी बेकार रहा। उनका बल्ले इस सत्र में खामोश रहा। एलिमिनेटर मुकाबले में वह बिना खाता खोले रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। साथ ही उन्होंने इस सीजन में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। मैक्सवेल 18 बार डक का बने शिकार ग्लेन मैक्सवेल इस आईपीएल में चार बार डक का शिकार बने। साथ ही वह दिनेश कार्तिक के साथ सबसे ज्यादा आईपीएल में डक आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ग्लेन और मैक्सवेल 18-18 बार डक आउट हुए हैं। रोहित शर्मा 17 बार डक का शिकार बने हैं। सुनील नरेन और पीयूष चावला 16 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट ग्लेन मैक्सवेल- 4 बार सूर्यकुमार यादव- 3 बार हर्षल पटेल- 2 बार मिशेल स्टार्क- 2 बार पीयूष चावला- 2 बार आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी दिनेश कार्तिक- 18 बार ग्लेन मैक्सवेल-18 बार रोहित शर्मा– 17 बार पीयूष चावला- 16 बार सुनील नरेन- 16 बार राशिद खान- 15 बार मनदीप सिंह- 15 बार मनीष पांडे- 14 बार टी20 में सबसे ज्यादा 0 पर आउट टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाली सूची में ग्लेन मैक्सवेल चौथे स्थान पर है। शीर्ष पर सुनील नरेन का नाम है। वह टी20 में 44 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। एलेक्स हेल्स 43 बार डक का शिकार हुए हैं। राशिद खान 42 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। मैक्सवेल 32 बार शून्य पर चलते बने हैं। ABOUT THE AUTHOR माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह … और पढ़ें