Day: May 24, 2024

Group India Coach: पोंटिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के एक और दिग्गज का कोच बनने से इनकार, फ्लेमिंग भी मुश्किल…

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की तलाश जारी है. इस जिम्मेदारी के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं. इसी बीच जस्टिन लेंगर ने भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने से इनकार कर दिया है. रिकी पोंटिंग पहले ही इस रोल को नकार चुके हैं. स्टीफन फ्लेमिंग की दावेदारी को लेकर भी अलग-अलग तरह की खबरें हैं. भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई है. इसके लिए अब तक जो नाम सामने आए हैं, उनमें गौतम गंभीर सबसे आगे दिख रहे हैं. गंभीर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, जस्टिन लेंगर और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग के नाम भी इस रेस में शामिल हैं. T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच का एक टिकट 16 लाख से महंगा, IPL के पूर्व चेयरमैन ने लगा दी ICC की क्लास जस्टिन लेंगर ने बीबीसी स्टंप्ड पॉडकास्ट में भारतीय कोच बनने के सवाल पर साफ कहा कि वे अभी यह जिम्मेदारी नहीं लेना चाहेंगे. लेंगर ने कहा, ‘यह बेहतरीन जॉब हो सकता है. लेकिन मैं अभी यह जिम्मेदारी नहीं लेना चाहूंगा.’ क्या वे यह जिम्मेदारी कभी नहीं लेना चाहेंगे, के सवाल पर लेंगर ने कहा, आप कभी नहीं जैसी बात नहीं कह सकते. भारत में इस जिम्मेदारी को लेकर भारी दबाव होता है. मैंने एक बार केएल राहुल से इस बारे में बात की थी. केएल ने कहा कि जो दबाव और राजनीति आईपीएल टीम की कोचिंग के दौरान होती है, उससे कई गुना भारतीय टीम के साथी होती है. फ्लेमिंग भी ठुकरा सकते हैं ऑफर न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग को भी नए कोच बनने की रेस में माना जा रहा था. फ्लेंमिंग अभी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में यह भूमिका निभा रहे हैं. सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने एक पॉडकास्ट में कहा कि फ्लेमिंग शायद ही भारतीय टीम का कोच बनना चाहें. उन्होंने कहा कि फ्लेमिंग ऐसी कोई भूमिका नहीं चाहते, जिसमें उन्हें अपने देश से बाहर करीब 10 महीने रहना पड़े. भारतीय टीम का कोच बनने पर ऐसा करना होगा. इस कारण फ्लेमिंग भारतीय कोच बनने का ऑफर ठुकरा सकते हैं. पोंटिंग नहीं करना चाहते साल में 10-11 महीने की जॉबरिकी पोंटिंग भी समय का हवाला देकर भारतीय कोच बनने से इनकार कर चुके हैं. उन्होंने आईसीसी से कहा, ‘आईपीएल के दौरान इस बारे में कुछ बातचीत हुई थी. वैसे तो मैं राष्ट्रीय टीम का सीनियर कोच बनना पसंद करूंगा. लेकिन मेरे जीवन में अन्य चीजें भी हैं और मैं घर पर कुछ समय बिताना चाहता हूं. अगर आप भारतीय टीम के साथ काम करोगे तो यह साल में 10-11 महीने की नौकरी है. अभी मेरी जो जीवनशैली है, उसमें यह फिट नहीं बैठता है..’ Tags: Indian Cricket Group, Justin Langer, Ricky ponting, Group india FIRST PUBLISHED : Could 23, 2024, 23:07 IST