नई दिल्ली. आईपीएल का 17वां सीजन आखिरी पड़ाव पर है. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2024 क्वालीफायर टू मैच खेला जाएगा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला क्या समय पर शुरू हो पाएगा? मैच वाले दिन क्या बारिश मजा करेगी किरकिरा? ये सब सवाल फैंस के जेहन में है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल के इस सीजन 3 मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. क्वालीफायर 2 के लिए क्या रिजर्व डे रखा गया है. यदि बारिश की वजह से मुकाबला नहीं हो पाता है तो फिर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी? प्लेऑफ के नियम क्या है? इन सब सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) की टीमों के बीच टक्कर जबरदस्त होने वाली है. मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक मैच वाले दिन चेन्नई में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. ये जरूर है कि पूरे दिन आसमान में बादलो का जमावड़ा रह सकता है लेकिन जहां तक बारिश की बात है तो इसके 2 प्रतिशत चांस है. दिन का अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. 99 प्रतिशत बादल छाए रहने का अनुमान है. यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकता है. चेन्नई की पिच गेंदबाजों की मददगार रही है, खासकर स्पिनर्स को यहां ज्यादा मदद मिलती है. स्पिन फ्रेंडली विकेट पर यहां बैटर्स के लिए मुश्किलें खड़ी होने वाली है. यहां बल्लेबाजों पर स्पिनर्स हावी रह सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. हाल के दिनो में यहां 7 में से 5 मैचों में चेज करने वाली टीम जीती है. दोनों टीमें 19 बार टकरा चुकी है जहां हैदराबाद ने 10 और राजस्था ने 9 मैच जीते हैं.
राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 के लिए क्या कोई रिजर्व डे है?
राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है.
राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 मैच में अगर बारिश ने डाला खलल तो क्या होगा?
राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 मैच में बारिश के व्यवधान डालने पर अंपायर के पास 120 मिनट का समय होगा, जिससे वह 5-5 ओवर का मैच करा सकें.
राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 मैच में यदि 5-5 ओवर का भी खेल नहीं हुआ तब क्या होगा?
राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 मैच में यदि 5-5 ओवर का भी खेल नहीं हुआ तब सुपर ओवर के जरिए नतीजा निकालने की कोशिश की जाएगी.
राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 मैच में यदि बारिश लगातार होती रही और सुपर ओवर भी नहीं हो सका, तब क्या होगा?
राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले क्वालीफायर 2 मैच में यदि बारिश लगातार होती रही और सुपर ओवर भी नहीं हो सका, तब विजेता टीम का फैसला अंक तालिका के आधार पर होगा. इन दोनों टीमों में जिस टीम अंक तालिका में नंबर ज्यादा है वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. यानी हैदराबाद इस तरह फाइनल का टिकट मिल जाएगा. क्योंकि उसने दूसरे नंबर पर रहते हुए लीग का समापन किया था वहीं राजस्थान तीसरे नंबर पर रही.
FIRST PUBLISHED : Might 24, 2024, 08:28 IST