Tikamgarh Information: टीकमगढ़ जिले में दुष्कर्म का आरोपित थाने से हुआ फरार, तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच

टीकमगढ़ समाचार : पूछताछ के लिए दुष्कर्म के आरोपित को थाने में लाया गया। इसी दौरान आरोपित पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 24 Could 2024 05:00:57 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 24 Could 2024 05:10:14 PM (IST)

HighLights

  1. एसपी ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है।
  2. 18 मई को एक युवती की शिकायत पर मूरत यादव के खिलाफ दर्ज हुआ था केस।
  3. 19 मई को आरोपित को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया।

Tikamgarh Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाने में पुलिस अभिरक्षा से दुष्कर्म के आरोपित के फरार होने का मामला सामने आया है। मामले में तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। एसपी ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है।

खरगापुर थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि 18 मई को एक युवती की शिकायत पर पिपरा बिलारी गांव निवासी 26 वर्षीय मूरत यादव के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

19 मई को आरोपित को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के लिए आरोपित को थाने में लाया गया। इसी दौरान आरोपित पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया।

पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग

निवाड़ी। तरीचरकलां में गुरूवार की देर रात पार्किंग में खड़ी हुई एक कार में अचानक ही आग भड़क गई। आग लगने के बाद तत्काल ही लोगों ने फायर बिग्रेड के साथ पुलिस को सूचना दी। इस दौरान मौके पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज तिवारी और उनकी टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया गया कि देर रात भंडारे में शामिल होने आए श्रद्धालुओं की कार पार्किंग में खड़ी हुई थी, जहां पर आग लगी है।

पुलिस के अनुसार तरीचरकलां में नवादा सरकार के मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन चल रहा है। इसमें गुरुवार रात को हजारों लोग भोजन प्रसाद ग्रहण करने आए थे। इस दौरान तरीचरकलां निवासी सिया साहू की कार मंदिर प्रांगण की पार्किंग में खड़ी थी, तभी अचानक कार के इंजन में आग लग गई।

अचानक इंजन से धुआं और आग की लपटें निकलने के बाद मंदिर में ड्यूटी कर रहे तरीचरकलां चौकी प्रभारी मनोज तिवारी ने बल के साथ मिलकर सूझबूझ से इंजन में लगी आग को बुझाया और बड़ी अनहोनी होने से टल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना स्थल पर कई वाहन खड़े थे। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो वहां बड़ा हादसा हो सकता था।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014

Share This Post

Post Comment