Day: May 25, 2024

Video: टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हुए भारतीय खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा, द्रविड़ के साथ एयरपोर्ट पर कौन-कौन देखिए वीडियो

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए रवाना हो चुकी है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया को शुभकामना के साथ इस मेगा इवेंट के लिए रवाना भेजा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच समेत खिलाड़ी वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए उड़ान भरी. मुंबई से भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना लेकर चली. आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने का सपना लेकर भारतीय टीम शनिवार 25 मई को रवाना हुई. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इस बहुचर्चित टूर्नामेट के लिए रवाना होने की जानकारी साझा की. टीम बस से कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के उतरने का वीडियो सामने आया है. मुंबई के एयरपोर्ट से भारतीय टीम का दल उड़ान भरा. 1 से 29 जून के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाना है. कप्तान रोहित के साथ कौन कौनएयरपोर्ट की जो तस्वीर बीसीसीआई ने शेयर की है इसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं. वहीं अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल की तस्वीर एक साथ दिखी. The wait is over. We’re again! Let’s present your help for #TeamIndia pic.twitter.com/yc69JiclP8 — BCCI (@BCCI) Could 25, 2024

Rajkot Hearth Tragedy: राजकोट आगे हादसे में मौतों की संख्या 35 के पार, पीएम मोदी ने जताया दुख

गुजरात के राजकोट स्थित टीआरपी गेमिंग जोन में शनिवार को भीषण आग लगने से बच्चों सहित 35 लोगों की मौत हो गई। By Paras Pandey Publish Date: Solar, 26 Might 2024 01:57:08 AM (IST) Up to date Date: Solar, 26 Might 2024 02:00:09 AM (IST) एनआई। गुजरात के राजकोट स्थित टीआरपी गेमिंग जोन में शनिवार को भीषण आग लगने से बच्चों सहित 35 लोगों की मौत हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है। The hearth tragedy in Rajkot has saddened us all. In my phone dialog with him a short time in the past, Gujarat CM Bhupendrabhai Patel Ji advised me concerning the efforts underway to make sure all potential help is offered to those that have been affected. @Bhupendrapbjp — Narendra Modi (@narendramodi) Might 25, 2024

Bhaiyya Ji day 1 assortment and Mad Max Furiosa field workplace replace | ओपनिंग डे पर ‘भैया जी’ ने कमाए 1.44 करोड़: ‘फ्यूरिओसा’ का कलेक्शन 4.05 करोड़, 15 दिन में ‘श्रीकांत’ की कमाई 33.20 करोड़

9 घंटे पहले कॉपी लिंक इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई मनोज बाजपेयी स्टारर ‘भैया जी’ ने पहले दिन 1 करोड़ 44 लाख रुपए का बिजनेस किया है। शुक्रवार को इस फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 9.45% रही। अपूर्व सिंह कार्की निर्देशित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी पहली बार फुल एक्शन रोल में नजर आ रहे हैं। मनोज के अलावा इसमें जोया हुसैन, जतित गोस्वामी और विपिन शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। ‘फ्यूरिओसा’ ने दो दिन में कमाए 4.05 करोड़ रुपएबॉक्स ऑफिस पर मनोज की फिल्म का क्लैश हॉलीवुड फिल्म ‘मैड मैक्स: फ्यूरिओसा’ से हुआ है। क्रिस हेम्सवर्थ और आन्या ट्रेलर स्टारर यह फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी। पहले दिन जहां इस फिल्म ने इंडिया में 2 करोड़ 5 लाख रुपए कमाए थे। वहीं शुक्रवार को इसने 2 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। दो दिनों में इसका कलेक्शन 4 करोड़ 5 लाख रुपए हो चुका है। फ्यूरिओसा में ‘थॉर’ फेम एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ लीड रोल में नजर आ रहे हैं। ‘टर्बो’ ने दो दिनों में किया 10 करोड़ का बिजनेसइन दोनों फिल्मों के अलावा इस हफ्ते साउथ में ममूटी स्टारर ‘टर्बाे’ रिलीज हुई है। यह भी गुरुवार को रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर इसने 6 करोड़ 25 लाख और शुक्रवार को 3 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया। दो दिनों इसका इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 करोड़ रुपए हो चुका है। ” ने ओपनिंग डे पर इंडिया में 6.25 करोड़ और वर्ल्डवाइड 17.3 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। ‘श्रीकांत’ ने तीसरे शुक्रवार कमाए 1.18 करोड़इन फिल्मों के बीच दो हफ्ते पहले रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ ने सेकेंड वीक में भी जबरदस्त कमाई की है। फिल्म ने 15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को 1 करोड़ 18 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही इसका टोटल कलेक्शन 33 करोड़ 20 लाख रुपए हो चुका है। खबरें और भी हैं…

CG Naxal Assault: जप्पेमरका एवं कमकानार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, पांच लाख के ईनामी 2 महिला नक्सली ढेर

सर्च अभियान के दौरान 25 म़़ई 24 के सुबह 7.00 से दोपहर 3.00 बजे के मध्य जप्पेमरका और कमकानार के बीच सुरक्षा बलो का नक्सलियों के साथ अलग-अलग समय पर मुठभेड़ हुई‌। By Paras Pandey Publish Date: Sat, 25 Might 2024 11:41:13 PM (IST) Up to date Date: Sat, 25 Might 2024 11:41:13 PM (IST) HighLights सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलो की कार्यवाही पश्चिम बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम इंचार्ज पण्डरू भैरमगढ़ एरिया कमेटी के एसीएम जोगा बीजापुर, नईदुनिया न्यूज। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत 24 म़़ई 24 को थाना मिरतुर- गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत जप्पेमरका एवं कमकानार के जंगलों में प्रतिबंधित भाकपा नक्सली संगठन के पश्चिम बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम इंचार्ज पण्डरू, भैरमगढ़ एरिया कमेटी के एसीएम जोगा, एसीएम सोनू, एसीएम राजेश कड़ती एरिया मिलिट्री इंजेलिजेंस इंचार्ज एवं अन्य 10-15 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्च अभियान के दौरान 25 म़़ई 24 के सुबह 7.00 से दोपहर 3.00 बजे के मध्य जप्पेमरका और कमकानार के बीच सुरक्षा बलो का नक्सलियों के साथ अलग-अलग समय पर मुठभेड़ हुई‌। मुठभेड़ के बाद कार्डन एवं सर्च कार्यवाही के दौरान घटनास्थल से 2 महिला नक्सली के शव के साथ 9 एमएम पिस्टल-1 नग , 12 बोर सिंगल शॉट बंदूक -1 नग , 10 नग जिलेटीन स्टीक, 5 मीटर कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, 500-500 के 40 नोट कुल 20,000 हजार रूपये नगद, वायरलेस सेट-1 नग, नक्सली वर्दी, पिटठू, दवाईया, प्रतिबंधित नक्सल संगठन का प्रचार प्रसार की सामग्री, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। घटना में मारे गये नक्सलियों की पहचान विज्जे ताती ऊर्फ सुक्की गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) ईनाम 05.00 लाख, वर्ष 2008 से नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थी। 2- नीला फरसा पति मोटू फरसा ऊर्फ मंगल – गंगालूर एरिया कमेटी संदस्य (एसीएम), ईनाम 5.00 लाख, वर्ष 2011 से नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थी। घटना में मारे गये नक्सलियों की पंचनामा, पीएम एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Korba Information: तीन दलों में बंटे हाथी, वन विभाग के सामने निगरानी का संकट

शनिवार की सुबह हाथियो के दल को गुरसिया जटगा मार्ग पर सडक़ पार करते हुए देखा गया था। By Suresh kumar Dewangan Publish Date: Sat, 25 Might 2024 11:03:58 PM (IST) Up to date Date: Sat, 25 Might 2024 11:03:58 PM (IST) HighLights मुनादी कर ग्रामीणों को किया जा रहा सतर्क नईदुनिया प्रतिनिधि कोरबा: कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में कांपानवापारा के पास परला जंगल में विचरण कर रहे 39 हाथी तीन दल में बंट गए हैं। एक से अधिक दल में हाथियों के विभाजित होने से निगरानी को लेकर वन विभाग की समस्या बढ़ गई है। 12 हाथियों का एक दल बीती रात अलग होकर जटगा रेंज अंतर्गत तेंदूबहार पहुंच गए हैं। वहीं दो अन्य दल कापानवापारा व लालपुर में हैं। वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को सतर्क करने का काम शुरू कर दिया गया है। शनिवार की सुबह हाथियो के दल को गुरसिया जटगा मार्ग पर सडक़ पार करते हुए देखा गया था। हाथियों ने फिलहाल यहां कोई बढ़ा नुकसान नही पहुंचाया है। कांपानवापारा में लंबे समय ठहरने के बाद नए जगह में आने से हाथियों के उत्पात के संभावना बनी हुई है। वन अमला सतर्क हो गया है। उधर केंदई रेंज के कापानवापारा व लालपुर क्षेत्र में हाथियों के दो झुंड घूम रहे है। वहीं एतमा नगर के पचरा क्षेत्र में डेढ़ दर्जन हाथियों की सक्रियता बनी हुए है। हाथियों का दल इन क्षेत्रों में काफी दिनों से जमा हुआ है। हाथी जंगल ही जगंल ही घूम रहे है। इस दौरान नेशनल हाइवे में आने से आवागमन बाधित हो रहा हैै। जंगल से भटककर गांव पहुंचा सूअर ने ग्रामीण को किया घायल नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा: जंगल से भटककर हरदीबाजार कालेज के पीछे नर्सरी पहुंचे जंगली सूअर ने शनिवार को मलगांव नवासी एक गामीण को घायल कर दिया। गांव में सूअर के आने से ग्रामीणों में भय का माहौल देखा जा रहा है। हरदीबाजार से लगे ग्राम अमगांव निवासी दिलराज सिंह तंवर उम्र 58 वर्ष हरदीबाजार शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय में कार्यरत है। प्रतिदिन की तरह वे सुबह लगभग 6.30 बजे गाय के लिए बाड़ी में पैरा निकाल रहे थे। इसी दौरान एक जंगली सुअर कालेज के पीछे लगे नर्सरी की तरफ से तेज गति से दौड़ते हुए आया, दिलराज सिंह कुछ कर पाता सुअर ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया।दिलराज सिंह अपनी जान बचाने के लिए उस जंगली सुअर से भिड़ गया, जंगली सुअर ने अपने मुंह से दिलराज सिंह के दोनो हाथों की उंगलियों को बुरी तरह काट लिया, इस दौरान अन्य लोग भी आ गए। इस दौरान सुअर हमला कर कालेज पीछे नर्सरी की ओर भाग गया। घायल ग्रामीण को हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती किया जहां उपचार जारी है। बताना होगा कि रेकी, अंडीकछार, नेवसा जंगल जो हरदीबाजार से लगे हुऐ हैं इनका क्षेत्र कटरा, अद्राली, चोढ़ा, खोंदरा जंगल से जुड़ा हुआ है। वहीं जंगली सुअर, बंदर, हिरन बीच-बीच में आबादी क्षेत्र में भोजन पानी की तलाश में भटकते हुए पहुंच जाते हैं। संतोष रात्रे डिप्टी रेंजर वन परिक्षेत्र दीपका ने बताया कि जंगली सूअर से हमले से घायल ग्रामीण के उपचार के लिए तत्काल शासन की ओर से 500 रूपये दिया गया है।

SRH vs KKR IPL Remaining 2024: कोलकाता या हैदराबाद, कौन बनेगा चैंपियन, फाइनल मुकाबले से पहले देखें हेड टू हेड, वेदर रिपोर्ट व ड्रीम11

केकेआर और हैदराबाद की टक्कर पहले क्वालीफायर मैच में हुई थी। जिसमें कोलकाता ने उम्दा गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की थी। गौतम गंभीर की कप्तानी में नाइट राइडर्स 2012 और 2014 में चैंपियन बनी थी। एक बार फिर उनके मेंटरशिप में टीम फाइनल में पहुंची है। खिताब जीतने की दहलीज पर हैं। साथ ही गौतम टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने के भी प्रबल दावेदार हैं। इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर कोलकाता के पास सुनील नारायण, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश और आंद्रे रसेल जैसे मैच विनर बल्लेबाज हैं। साथ ही हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती जैसे प्रभावी स्पिनर हैं। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और नीतीश रेड्डी ने इस सीजन में गेंदबाजों की जमकर धुनाई लगाई है। वहीं, गेंदबाजी में अभिषेक, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल फाइनल में टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी नहीं है। कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह रिजर्व खिलाड़ी हैं। मैच में आई बारिश तो क्या होगा रविवार को बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, वज्रपाल की एक प्रतिशत संभावा है। आसमान में बादल शत प्रतिशत छाए रहेंगे। अगर बरसात हुई और मैच पूरा नहीं हो पाया तो रिजर्व डे (27 मई) को खेला जाएगा। अगर रिजर्ड डे को भी मैच पूरा नहीं हुआ तो कोलकाता प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के कारण चैंपियन बन जाएगी। कोलकात नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड कोलकाता और हैदराबाद ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 27 मैच खेले हैं। इनमें से 18 केकेआर और एसआरएच ने 9 जीते हैं। सनराइजर्स के खिलाफ केकेआर का सर्वोच्च स्कोर 208 है। जबकि कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद का सर्वोच्च स्कोर 228 है। इस सत्र में दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी हैं। सनराइजर्स को आईपीएल 2024 में कोलकाता को हराना बाकी है। वे लीग मैच में 4 रन और क्वालीफायर 1 में 8 विकेट से हार गए थे। टीमें सनराइजर्स हैदराबाद टीम: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट, शाहबाज अहमद, उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, झटभेड़ सुब्रमण्यन, विजयकांत व्यासकांथ, फजलहक फारुकी, मार्को जेनसन, आकाश महाराज सिंह। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, श्रीकर भारत, शेरफेन रदरफोर्ड, दुष्मंथा चमीरा, चेतन सकारिया, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह गजनफर। कोलकात नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11 कोलकात नाइट राइडर्स रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्र रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। सनराइजर्स हैदराबाद ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। कोलकात नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम11 टीम विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन (कप्तान) बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी ऑलराउंडर्स- आंद्रे रसेल, सुनील नरेन (उपकप्तान) गेंदबाजी- वरुण चक्रवर्ती, टी नटराजन, शाहबाज अहमद

क्या शाहीन अफरीदी ने उप-कप्तान बनने के किया मना, टी20 विश्व कप टीम सलेक्शन पर विवाद, PCB ने दी सफाई

कराची. आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने टीम की घोषणा की और इसको लेकर विवाद हो गया. टू्र्नामेंट से ठीक पहले शाहीन अफरीदी से कप्तानी लेकर बाबर आजम को फिर टीम की कमान दी गई. इसके बाद खबर सामने आई कि पाकिस्तान का कोई उप कप्तान नहीं घोषित किया गया है क्योंकि शाहीन ने यह जिम्मेदारी उठाने से मना कर दिया. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की तरफ से शनिवार को इस मामले पर सफाई आई है. पीसीबी ने कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अगले महीने अमेरिका और कैरेबिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कभी भी शाहीन को उप कप्तानी की भूमिका की पेशकश नहीं की थी. काफी खबरों में दावा किया गया कि अफरीदी को बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम में उप कप्तान बनने के लिए पेशकश की गयी लेकिन इस बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं में से एक के करीबी सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘चयनकर्ता इस खबर से हैरान थे क्योंकि जब शुक्रवार को उन्होंने दो घंटे तक ऑनलाइन बैठक की तो 7 में से 6 चयनकर्ता बाबर आजम के लिए उप-कप्तान रखने के पक्ष में नहीं थे. पीसीबी चेयरमैन के निर्देशों के अनुसार बैठक के मिनट रिकॉर्ड किये गये हैं. इसलिए आज की शाहीन के उप कप्तान बनने की पेशकश ठुकराने की खबर चयनकर्ताओं के लिए हैरानी भरी थी.’’ हालांकि यह खुलासा किया गया कि मार्च में एक चयनकर्ता ने अफरीदी से पूछा था कि क्या वह भविष्य में उप कप्तान बनना चाहेंगे. इस तेज गेंदबाज ने इस पेशकश को एकदम ठुकरा दिया था. पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आजम खान (विकेटकीपर), उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद. Tags: Babar Azam, Shaheen Afridi, T20 World Cup FIRST PUBLISHED : Might 25, 2024, 21:43 IST

ITR Submitting 2024: आयकर रिटर्न दाखिल करने की ये है अंतिम तारीख, यहां जानें पूरी प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट

ITR Submitting के दौरान लोग कई बार ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जो बाद में परेशानी का कारण बन सकती है। By Sandeep Chourey Publish Date: Sat, 25 Could 2024 10:47:02 AM (IST) Up to date Date: Sat, 25 Could 2024 01:12:30 PM (IST) आप नौकरीपेशा है तो ITR जमा करने के लिए फॉर्म-16 को अपनी नियोक्ता कंपनी से प्राप्त करना होगा। HighLights आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 है। नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत 01 अप्रैल 2024 को हो चुकी है। ऐसे में आपके पास ITR जमा करने के लिए सिर्फ 2 माह का ही समय बचा है। बिजनेस डेस्क, इंदौर। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल (ITR Submitting) करने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है। ITR Submitting के दौरान लोग कई बार ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जो बाद में परेशानी का कारण बन सकती है। यदि आप भी इन दिनों ITR Submitting को लेकर उलझन में है तो हम यहां आपको ऐसी काम की बातें बता रहे हैं, जो आपका टेंशन कम कर सकती है। यहां आप ITR Submitting की अंतिम तारीख, जरूरी दस्तावेज, इसकी पूरी प्रोसेस के बारे में जान सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे इनकम टैक्स एक्सपर्ट अभिषेक मलतारे। ITR Submitting की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 वित्तीय वर्ष 2023-24 और आकलन वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 है। गौरतलब है कि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत 01 अप्रैल 2024 को हो चुकी है। ऐसे में आपके पास ITR जमा करने के लिए सिर्फ 2 माह का ही समय बचा है। यदि आप नौकरीपेशा है तो ITR जमा करने के लिए फॉर्म-16 को अपनी नियोक्ता कंपनी से प्राप्त करना होगा। ऑनलाइन ऐसे दाखिल करें ITR सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना होगा। पैन और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉग इन करें। होम पेज से ‘फाइल इनकम टैक्स रिटर्न’ का ऑप्शन चुनें। अगले चरण में असेसमेंट ईयर चुनें। यदि आपको वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ITR फाइल करना है तो असेसमेंट ईयर 2024-25 चुनना होगा। इसके बाद दिए गए विकल्पों में से खुद को एक व्यक्ति, HUF और अन्य के रूप में पहचानें। ITR के 7 प्रकार के फॉर्म में से ITR का प्रकार चुनें। फॉर्म 1 से 4 व्यक्तियों और HUF के लिए हैं। आयकर और कटौती छूट से संबंधित जानकारी का विवरण भरें। ITR जमा करते समय जरूरी डॉक्यूमेंट पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक स्टेटमेंट फॉर्म 16 दान पर्ची निवेश बीमा पॉलिसी भुगतान रसीद गृह ऋण भुगतान प्रमाणपत्र या रसीद ब्याज प्रमाणपत्र ABOUT THE AUTHOR कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् … और पढ़ें

राजकोट के टीआरपी मॉल में भीषण हादसा, गेम जोन में आग लगने से 16 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

जरात के राजकोट में टीआरपी मॉल के गेम जोन में आग लग गई है। इस हादसे में तीन बच्चों की जलने से मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझा रही है। By Anurag Mishra Publish Date: Sat, 25 Could 2024 07:39:10 PM (IST) Up to date Date: Sat, 25 Could 2024 08:57:50 PM (IST) टीआरपी मॉल में लगी आग। एएनआई, राजकोट। गुजरात के राजकोट में टीआरपी मॉल के गेम जोन में आग लग गई है। इस हादसे में तीन बच्चों की जलने से मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझा रही है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रशासन को बचाव व राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया है। #WATCH गुजरात: राजकोट में TRP गेम जोन में भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/86Dr4BHfUc — ANI_HindiNews (@AHindinews) Could 25, 2024 ABOUT THE AUTHOR अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन … और पढ़ें

Natasha Stankovic acquired irritated on the query of divorce with Hardik Pandya | तलाक के सवाल पर चिढ़ गईं नताशा स्टेनकोविच: रिपोर्टर से कहा-‘थैंक यू वैरी मच’; कुछ दिनों पहले हटाया था हार्दिक पंड्या का सरनेम

40 मिनट पहले कॉपी लिंक टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविच के बीच तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं। इसी बीच नताशा मुंबई में स्पॉट हुईं। इस दौरान उनसे रिपोर्टर ने डिवोर्स पर सवाल किया तो नताशा ने चिढ़ते हुए सिर्फ इतना कहा, ‘थैंक यू वैरी मच’। नताशा के साथ इस दौरान एक्ट्रेस दिशा पाटनी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स भी नजर आए। दरअसल, सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा के तलाक की अटकलें तब से लगाई जा रही हैं जब से नताशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पंड्या सरनेम हटा दिया है। इसके बाद से ही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों का तलाक होने वाला है। हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी। नताशा इस बार पूरे IPL से भी नदारद दिखीं। मुंबई के किसी भी मैच के लिए नताशा स्टेडियम में चीयर करने नहीं पहुंचीं। इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के रिश्तों में दूरियां आ चुकी हैं। हालांकि, दोनों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। डीजे वाला बाबू से फेमस हुई थीं नताशा नताशा स्टेनकोविच का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था। उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म सत्याग्रह थी। इसके अलावा वो बिग बॉस-8 और नच बलिए-9 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं। बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। हार्दिक और नताशा की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। यहीं से दोनों के बीच लव स्टोरी शुरू हुई थी। हार्दिक पंड्या की बात की जाए तो उन्होंने 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। हार्दिक टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं और अपने खेल से टीम को कई मैच भी जिताए हैं। 31 मई, 2020 को शादी के बाद दोनों की ये तस्वीर सामने आई थी। 2020 में हुई थी दोनों की शादी हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी। इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। 31 मई, 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। उसी साल 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ।