Day: May 29, 2024

पशुपति महोत्सव नेपाल में गोपिका ने कत्थक ने दी प्रस्तुति

नगर के समीपस्थ ग्राम भठलीकला में जन्मी गोपिका कश्यप ने नेपाल में आयोजित पशुपति महोत्सव में गोपिका ने कत्थक की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Thu, 30 Could 2024 12:31:39 AM (IST) Up to date Date: Thu, 30 Could 2024 12:31:39 AM (IST) HighLights स्पर्धा में द्वितीय पुरस्कार किया गया प्रदान गोपिका ने तीन दिनों तक कार्यक्रम में दी प्रस्तुति आयोजन को सराहा गया नईदुनिया न्यूज, लोरमी : नगर के समीपस्थ ग्राम भठलीकला में जन्मी गोपिका कश्यप ने नेपाल में आयोजित पशुपति महोत्सव में गोपिका ने कत्थक की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के साथ हाईस्कूल रेम्बो स्कूल मुंगेली और हायर सेकेंडरी परीक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही में उत्तीर्ण की है।पढ़ाई के अलावा पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट ,रंगोली मेहंदी सहित नृत्य उनका बेहद पसंदीदा क्षेत्र था। बचपन से नृत्य के प्रति रुचि रखने वाली गोपिका का सपना नृत्य के क्षेत्र में करियर बनाने का था। अपनी बच्ची की नृत्य के प्रति लगन, उत्साह और समर्पण भाव को देखकर उनकी माता जागृति कश्यप और पिता भुनेश्वर कश्यप लोगों से मार्गदर्शन लेकर उसे इंदिरा गांधी संगीत एवं कला विश्वविद्यालय खैरागढ़ के बैचलर आफ परफार्मिंग आर्ट के संग हिंदुस्तानी वोकल कोर्स में प्रवेश कराने का निश्चय की। उसके इस कदम को कुछ लोगों ने शुरुआती दौर में उचित नहीं बताया और सकारात्मक सहयोग भी नहीं मिला। फिर भी जहां चाह वहां राह की मूल भावना को चरितार्थ करते हुए उनकी बेटी गोपिका कत्थक नृत्य में मेहनत और अनुशासन के बल पर सिद्ध कर दिया जब उनका चयन महाशिवरात्रि महोत्सव 2024 भिलाई के लिए हुआ। यह उनका पहला मंच था जहां उन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति से विश्वविद्यालय का ध्यान अपनी ओर खिंचा। उसी का परिणाम था जिसने उसे अंतरराष्ट्रीय कंचना कोसी पशुपति महोत्सव नेपाल 2024 के लिए नामित किया गया। जहां गोपिका ने 24 से 26 मई तीन दिन कत्थक में अनुपम प्रस्तुति देकर दूसरा स्थान प्राप्त की। अपने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल परिवार ,गांव ,जिले, राज्य अपितु देश का भी मान बढ़ाया है। माता-पिता के अलावा दादा जगदीश कश्यप पूर्व सरपंच नाना थकीराम कश्यप पूर्व प्रधानपाठक मामा नवनीत कश्यप, प्रिंसिपल इन्जीनियर बेंगलूरू भाई आर्यन कश्यप सहित पूरा परिवार ने इसी बड़ी उपलब्धि बताया।

T20 World Cup 2024 Stay Streaming: कब और कहां देख पाएंगे टी20 विश्व कप के मुकाबले, यहां रही लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

T20 World Cup 2024 Stay Streaming: भारतीय टीम 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। मैन इन का पहला मैच आयरलैंड से होगा। By Kushagra Valuskar Publish Date: Wed, 29 Could 2024 06:39:59 PM (IST) Up to date Date: Wed, 29 Could 2024 10:50:56 PM (IST) T20 World Cup 2024 Stay Streaming HighLights टी20 वर्ल्ड कप 2024 2 जून से शुरू होगा। भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होगा। इंग्लैंड टीम गत विजेता है। खेल डेस्क, नई दिल्ली। T20 World Cup 2024 Stay Streaming: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच मैच से होगी। यह मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। मैन इन का पहला मैच आयरलैंड से होगा। हालांकि रोहित बिग्रेड का हाईवोल्टेज महामुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को होगा। टी20 विश्व कप 2024 में भारत का शेड्यूल भारत के मैच क्रमशः 12 और 15 जून को अमेरिका और कनाडा के खिलाफ है। एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गया था। अब टीम इंडिया की कोशिश अपनी गलतियों की सुधारने पर होगी। भारत 2007 के बाद ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा नहीं पाया है। 2022 का टी20 वर्ल्ड कप किसने जीता था? जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड पिछली बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान को हराकर गत विजेता है। इस साल का फाइनल 29 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में होगा। वेस्टइंडीज एकमात्री टीम है, जिसने 2012 और 2016 में दो बार टूर्नामेंट जीता है। दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश अभी तक खिताब जीत नहीं पाई है। टी20 विश्व कप 2024 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कब देखें? (When To Watch Stay Streaming of T20 World Cup 2024 Matches) विश्व कप के कुछ मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से शुरू होंगे। कुछ मैच रात 8 बजे से खेले जाएंगे। टी20 विश्व कप 2024 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (T20 World Cup 2024 Stay Streaming Particulars) टी20 विश्व कप 2024 के मैच को डिज्नी+हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं। टी20 विश्व कप 2024 के मैचों को टीवी पर कैसे देखें लाइव? (T20 World Cup 2024 Stay Telecast) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के भारत के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। ABOUT THE AUTHOR माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह … और पढ़ें

Pakistan Bus Accident: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण हादसा, खाई में गिरी बस, 28 लोगों की मौत

पाकिस्तानी असिस्टेंट कमिश्नर इस्माइल मेंगल ने ये जानकारी दी की हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकियों की अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। By Paras Pandey Edited By: Paras Pandey Publish Date: Wed, 29 Could 2024 06:05:23 PM (IST) Up to date Date: Wed, 29 Could 2024 06:15:26 PM (IST) HighLights पहाड़ी इलाके में बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई हादसे में महिलाएं और बच्चों की मौके पर मौत हो गई यातायात नियमों और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता पीटीआई, कराची। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक बस यात्रियों को लेकर तुर्बत से क्वेटा जा रही थी। सफर के दौरान जब बस बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से करीब 700 किलोमीटर दूर पहुंची तो पहाड़ी इलाके में बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिस कारण एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में महिलाएं और बच्चों की मौके पर मौत हो गई। कुल 28 लोगों ने अपनी जान गवा दी और अन्य 22 बुरी तरह घायल हो गए। गौरतलब है कि पाकिस्तानी असिस्टेंट कमिश्नर इस्माइल मेंगल ने ये जानकारी दी की हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकियों की अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। आप को बता दें कि मेंगल ने अपने बयान में बताया की बस का अचानक एक मोड़ पर टायर फट गया था। जिस कारण वाहन ने नियंत्रण खो दिया और खाई में जा गिरी। मोड़ पर थी रफ्तार तेज सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार यह दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई। जियो न्यूज ने मौके पर पहुंचे बचाव अधिकारियों से बात की। उन्होंने बताया कि यात्री बस का टायर फटने से यह हादसा हुआ। जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई और करीब 22 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास ही के सिमा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद कुछ की रास्ते में अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई और कुछ की इलाज के दौरान। गौरतलब है कि पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं, यहां यातायात नियमों और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता।

Ajay Devgan will do a movie with Mission Mangal director Jagan Shakti | मिशन मंगल डायरेक्टर जगन शक्ति की फिल्म करेंगे अजय देवगन: टाइगर श्रॉफ के साथ बनाने वाले थे फिल्म, 2025 की शुरुआत में अजय करेंगे शूटिंग

15 मिनट पहले कॉपी लिंक सुपरहिट फिल्म शैतान के बाद अजय देवगन इन दिनों मिशन मंगल के डायरेक्टर जगन शक्ति से एक फिल्म पर बात कर रहे हैं। दोनों की बातचीत एडवांस स्टेज पर है। इससे पहले जगन शक्ति टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बना रहे थे, हालांकि शूटिंग शुरू होने के बावजूद फिल्म बंद हो गई थी। हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट में फिल्म डेवलपमेंट से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया है कि अजय देवगन और जगन शक्ति ने हाल ही में कई मुलाकातें की हैं। लिखा गया है, अजय को जगन शक्ति का आइडिया काफी पसंद आया है और दोनों साथ काम करने वाले हैं। हालांकि फिल्म जॉनर और बाकी की डिटेल्स सामने नहीं आ सकी हैं। फिलहाल फिल्म से जुड़े लॉजिस्टिक्स पर काम चल रहा है। 2025 की शुरुआत में शुरू हो सकती है शूटिंग अजय देवगन इस फिल्म को देवगन फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस भी करेंगे। फिल्म की शूटिंग 2025 की शुरुआत में शुरू हो सकती है। अजय के पास कई बड़ी फिल्म, इसी साल करेंगे 3 फिल्मों की शूटिंग अजय देवगन इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं। फिलहाल वो रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही कॉप यूनिवर्स की 5वीं फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग कर रहे हैं। इसके ठीक बाद वो दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसी साल वो सन ऑफ सरदार 2 की भी शूटिंग करेंगे। मिशन मंगल बतौर डायरेक्टर जगन शक्ति की पहली फिल्म थी। टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बनाने वाले थे जगन शक्ति बताते चलें कि जगन शक्ति ने साल 2019 की फिल्म मिशन मंगल से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने टाइगर श्रॉफ को फिल्म में साइन किया था। टाइगर ने जगन शक्ति की फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन 30 दिन बाद ही वो फिल्म बंद हो गई थी। फिलहाल इस बात की कोई पुख्ता रिपोर्ट सामने नहीं आई है कि जगन शक्ति ने पिछली फिल्म को पूरा करने का फैसला किया है या वो अजय के साथ नई फिल्म बना रहे हैं।

Earnings Tax: भारी भरकम टैक्स से बचना है तो घर बैठे करें यह काम, 31 मई है लास्ट डेट

करदाता घर बैठे पैन को आधार से लिंक करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा। By Bharat Mandhanya Publish Date: Wed, 29 Could 2024 03:45:57 PM (IST) Up to date Date: Wed, 29 Could 2024 03:49:27 PM (IST) 31 मई तक करें आधार-पैन लिंक HighLights घर बैठे पैन को आधार से कर सकते हैं लिंक 31 मई है आखिरी तारीख आयकर विभाग ने भी किया है एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट Earnings Tax टेक्‍नोलॉजी डेस्‍क। आधार को पैन कार्ड तक अब तक लिंक करवाने वालों के लिए आयकर विभाग ने एक्‍स हैंडल पर पोस्ट कर इसे 31 मई तक लिंक करवाने के लिए कहा है, ऐसा न करने पर करदाताओं को भारी भरकम टैक्स चुकाना पड़ सकता है। इतना ही नही पैन कार्ड भी निरस्त होने की संभावना है। हालांकि आयकर विभाग ने करदाताओं को घर बैठे आधार कार्ड से पैन को लिंक करने की सुविधा दी है। Variety Consideration Taxpayers! To avail the advantages of CBDT Round No.6/2024 dtd twenty third April, 2024, do keep in mind to hyperlink your PAN with Aadhaar earlier than Could thirty first, 2024. Listed here are the steps to be adopted to hyperlink your PAN with Aadhaar 👇🏼 pic.twitter.com/NtFBcC6LZM — Earnings Tax India (@IncomeTaxIndia) Could 29, 2024 यहां जानें घर बैठे कैसे आधार से पैन लिंक करें इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं। यहां लिंक आधार के ऑपशन पर क्लिक करें। अब अपने पैन और आधार की जानकारी डालें और सब्मिट करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर आए ओटीपी को डालकर वैलिडेट करें। इस प्रक्रिया के बाद आपसे पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा। अब ‘Proceed to Pay By e-Pay Tax’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी जहां ‘इनकम टैक्‍स’ पर क्लिक करें ‘प्रोसिड’ पर क्लिक करें यहां असेसमेंट में ‘2025-26’ सिलेक्‍ट कर टाइम ऑफ पेमेंट में ‘Different Receipts (500)’ पर क्लिक करें। उसके बाद ‘Charge for delay in linking PAN with Aadhaar’ का चुनाव कर कंटिन्यू पर क्लिक करें। अब एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें कंटिन्यू पर क्लिक कर पेमेंट की प्रोसेस पूरी करें। इसके बाद आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा। ABOUT THE AUTHOR भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है। पत्रकारिता क … और पढ़ें

Tikamgarh Information: बेटा-बेटी और पत्नी ने पीट-पीट कर की हत्या, टीकमगढ़ में पुलिस के सामने 50 वर्षीय पिता की मौत का उगला राज

दिगौड़ा थाना क्षेत्र के विघा गांव में तीन दिनों पहले हुई हत्या के मामले में आरोपितों का खुलासा हो गया है, जिसमें भागीरथ बुनकर की हत्या के आरोपित उसकी पत्नी और बेटा-बेटी निकले। By Neeraj Pandey Publish Date: Wed, 29 Might 2024 05:23:13 PM (IST) Up to date Date: Wed, 29 Might 2024 06:03:11 PM (IST) टीकमगढ़ में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा HighLights बेटे-बेटी और पत्नी ने पीट-पीट कर की हत्या टीकमगढ़ में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा ऐसे हुआ मामले का खुलासा टीकमगढ़। दिगौड़ा थाना क्षेत्र के विघा गांव में तीन दिनों पहले हुई हत्या के मामले में आरोपितों का खुलासा हो गया है, जिसमें भागीरथ बुनकर की हत्या के आरोपित उसकी पत्नी और बेटा-बेटी निकले। जबकि बेटे ने साजिश करते हुए हत्या करने के बाद छत से गिरकर मौत होने की बात कही थी। लेकिन पीएम रिपोर्ट और एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद संदिग्ध अवस्था में मौत होना बताया गया, जिसके बाद ही पुलिस ने गंभीरता से जांच कर आरोपितों को चिन्हित किया। इसमें आरोपिताें ने भागीरथ की हत्या करना स्वीकार किया है। ऐसे हुआ मामले का खुलासा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि 25 मई 2024 को महेंद्र पुत्र भागीरथ बुनकर उम्र 26 वर्ष निवासी विघा द्वारा थाना दिगौडा द्वारा थाना आकर अपने पिता भागीरथ उम्र 50 वर्ष के छत से गिर जाने से आईं चोटों के कारण मौत होना बताया गया था। इस पर पुलिस ने मर्ग दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। लेकिन पीएम रिपोर्ट एवं एफएसएल जांच से घटना संदेहास्पद पाए जाने पर एसपी ने सही ढंग से जांच कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। संदिग्ध मामला होने के बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो स्वजनों ने ही अपराध करना स्वीकार किया। बेटा-बेटी, मिलकर पत्नी की हत्या भागीरथ बुनकर के बेटे महेंद्र बुनकर, मृतक की पत्नी एवं बेटी ने भागीरथ को लाठी, कुदाली से मारपीट कर चोटें पहुंचाईं गईं। इससे भागीरथ बुनकर की मृत्यु हो गई। पूछताछ में पिता की हत्या करने वाले पुत्र ने बताया कि पिता द्वारा लगातार अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ मारपीट की जाती थी। घटना के दिन भी मृतक द्वारा पत्नी की मारपीट की जा रही थी, जिससे तंग आकर मृतक की पत्नी, बेटी एवं बेटे द्वारा मृतक की लाठी डंडों से मारपीट कर हत्या कर दी गई। ABOUT THE AUTHOR नीरज डिजिटल पत्रकारिता के मजबूत सिपाही हैं एक मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट तौर पर कार्य करने में पारंगत हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और … और पढ़ें

Pakistan Bus Accident: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण हादसा, खाई में गिरी बस, 28 लोगों की मौत

पाकिस्तानी असिस्टेंट कमिश्नर इस्माइल मेंगल ने ये जानकारी दी की हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकियों की अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। By Paras Pandey Edited By: Paras Pandey Publish Date: Wed, 29 Could 2024 06:05:23 PM (IST) Up to date Date: Wed, 29 Could 2024 06:05:23 PM (IST) पीटीआई, कराची। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक भीषण सड़क हादसा हुआ हो गया है। एक बस यात्रियों को लेकर तुर्बत से क्वेटा जा रही थी। सफर के दौरान जब बस बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से करीब 700 किलोमीटर दूर पहुंची तो पहाड़ी इलाके में बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिस कारण एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में महिलाएं और बच्चों की मौके पर मौत हो गई। कुल 28 लोगों ने अपनी जान गवा दी और अन्य 22 बुरी तरह घायल हो गए। गौरतलब है कि पाकिस्तानी असिस्टेंट कमिश्नर इस्माइल मेंगल ने ये जानकारी दी की हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकियों की अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। आप को बता दें कि मेंगल ने अपने बयान में बताया की बस का अचानक एक मोड़ पर टायर फट गया था। जिस कारण वाहन ने नियंत्रण खो दिया और खाई में जा गिरी। मोड़ पर थी रफ्तार तेज सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार यह दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई। जियो न्यूज ने मौके पर पहुंचे बचाव अधिकारियों से बात की। उन्होंने बताया कि यात्री बस का टायर फटने से यह हादसा हुआ। जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई और करीब 22 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास ही के सिमा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद कुछ की रास्ते में अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई और कुछ की इलाज के दौरान। गौरतलब है कि पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं, यहां यातायात नियमों और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता।

Odisha Bus Accident: ओडिशा के फिरिंगिया के पास पलटी बस, दो की मौत, नौ लोग घायल

Odisha Bus Accident: हादसे दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। बस में करीब पचास लोग सवार थे। बस फिरिंगिया में एक मोड़ पर पलट गई। By Kushagra Valuskar Publish Date: Wed, 29 Could 2024 05:26:20 AM (IST) Up to date Date: Wed, 29 Could 2024 06:26:37 AM (IST) फिरिंगिया के पास पलटी बस एएनआई, भुनेश्वर। Odisha Bus Accident: ओडिशा के फिरिंगिया में एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। कंधमाल के कलेक्टर और डीएम आशीष ईश्वर पाटिल ने कहा कि हम घायलों के इलाज के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। बस में सवार थे 50 लोग एसडीएम फूलबनी चित्तरंजन महंता ने कहा कि हादसे दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। बस में करीब पचास लोग सवार थे। बस फिरिंगिया में एक मोड़ पर पलट गई। #WATCH | Two folks have been killed, whereas 9 others have been injured and admitted to the hospital after a bus overturned close to Odisha’s Phiringia: Chittaranjan Mahanta, SDM, Phulbani pic.twitter.com/ChRv9xt9WI — ANI (@ANI) Could 28, 2024 पिछले महीने पुल के नीचे गिरी थी बस, 5 की हुई मौत पिछले महीने जाजपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया था। कोलकाता जा रही बस पुल से नीचे गिर गई थी। हादसे में पांच लोगों की जान चली गई थी और 40 लोग घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे-16 पर बाराबती पुल पर हुआ था। बस में 50 लोग सवार थे। गाड़ी पुरी से कोलकाता जा रही थी। हादसे में चार पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया। ABOUT THE AUTHOR माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह … और पढ़ें

VIDEO: T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय अभियान शुरू, न्यूयॉर्क में ऐसा रहा पहला सेशन, 2 महीने बाद आए साथ

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क में पहला ग्राउंड सेशन किया. इसमें हार्दिक पंड्या भी शामिल हुए. बीसीसीआई ने इस सेशन का वीडियो जारी किया है. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या वीडियो में अपने अनुभव शेयर करते नजर आए. विराट कोहली और रिंकू सिंह इस टीम को बाद में ज्वाइन करेंगे. टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में एक जून से खेला जाना है. भारतीय टीम इसी दिन अपना एकमात्र अभ्यास मैच खेलेगी. वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से है. इसके बाद 9 जून को भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला होगा. भारतीय टीम ने बुधवार (भारतीय समय) को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना पहला ग्राउंड सेशन किया. टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने कहा, ‘हम दो दिन पहले ही यहां आए हैं. अब हम टीम के साथ यहां अपना रूटीन शुरू कर रहे हैं, ताकि टाइम जोन से तालमेल बिठा सकें. आज हमारा पहला ग्राउंड सेशन है.’ सोहम देसाई ने कहा कि ये खिलाड़ी दो महीने बाद साथ खेलने के लिए आए हैं. अब देखना है कि टीम की बेहतरी के लिए क्या करने की जरूरत है. New York Brilliant climate ☀️, good vibes and a few foot volley ⚽️ Soham Desai, Power & Conditioning Coach provides a glimpse of #TeamIndia‘s gentle operating session #T20WorldCup pic.twitter.com/QXWldwL3qu — BCCI (@BCCI) Could 29, 2024

PM Modi Street Present: पीएम मोदी ने कोलकाता में किया रोड शो, सिर्फ 6 किमी दूर मौजूद थीं ममता बनर्जी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में दो जनसभाएं कर चुनाव प्रचार किया। वह अब कोलकाता में रोड शो कर रहे हैं, जिसमें भाजपा समर्थक बड़ी तादाद में पीएम मोदी को देखने पहुंचे हैं। By Anurag Mishra Publish Date: Tue, 28 Might 2024 07:37:55 PM (IST) Up to date Date: Tue, 28 Might 2024 09:52:35 PM (IST) पीएम मोदी का रोड शो। एएनआई, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में दो जनसभाएं कर चुनाव प्रचार किया। उसके बाद उन्होंने कोलकाता में रोड शो किया। इस दौरान भारी तादाद भाजपा समर्थक पीएम मोदी को देखने पहुंचे थे। दरअसल, 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होने वाला है, जिसमें पश्चिम बंगाल की 9 सीटें शामिल हैं। पीएम मोदी की कोशिश है कि भाजपा बंगाल में 2019 के लोकसभा चुनाव से बेहतर करे, इसलिए वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। पीएम मोदी व ममता बनर्जी दोनों कोलकाता में किया रोड शो कोलकाता में मंगलवार को पीएम मोदी और पश्चिम बंगाली की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों ने ही रोड शो किया। दोनों के रोड शो के बीच दूरी सिर्फ 6 किमी थी। ममता बनर्जी सेंट्रल कोलकाता में टीएमसी के प्रत्याशी के जनता से समर्थन मांगा। पीएम मोदी ने नॉर्थ कोलकाता में रथ पर सवार होकर रोड शो किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी पुष्पांजलि #WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi pays floral tribute on the statue of Netaji Subhas Chandra Bose, in Kolkata. pic.twitter.com/qBCxY3zmV3 — ANI (@ANI) Might 28, 2024 पीएम मोदी ने रोड शो को शुरू करने से पहले कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद वह रोड शो के लिए रथ पर सवार हुए। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी हैं। लाइव देखें पीएम मोदी का रोड शो… PM Shri @narendramodi‘s roadshow in Kolkata, West Bengal.#BangaalirMoneModi — BJP (@BJP4India) Might 28, 2024 पीएम मोदी की रोड शो की कुछ तस्वीरें ABOUT THE AUTHOR अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन … और पढ़ें