Telugu actor Balakrishnan pushed the actress on stage, Actress reacted after trolling | तेलुगु एक्टर बालाकृष्णन ने स्टेज पर एक्ट्रेस को धक्का मारा: विवादों के बीच धक्का खाने वाली एक्ट्रेस अंजलि बोलीं- वो इवेंट में आए इसकी शुक्रगुजार हूं

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी का प्रमोशन इवेंट विवादों से घिर गया। प्रमोशन के दौरान फिल्म की लीड एक्ट्रेस अंजलि को तेलुगु एक्टर बालाकृष्ण ने स्टेज पर सरेआम धक्का दे दिया था। इवेंट का वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया और एक्टर बालाकृष्ण के रवैये पर लोग जमकर भड़के। बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी इसकी निंदा की थी। हालांकि इतने विवाद के बाद अब एक्ट्रेस अंजलि के बदले बोल सामने आए हैं। उन्होंने धक्का देने वाले एक्टर का शुक्रिया अदा करते हुए मामले को दबाने की कोशिश की है।

एक्ट्रेस अंजलि ने X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर इवेंट का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, मैं गैंग्स ऑफ गोदावरी के प्री-रिलीज इवेंट में मौजूद होने के लिए बालाकृष्ण गारू को शुक्रिया कहना चाहती हूं। मैं ये बताना चाहती हूं कि बालाकृष्ण गारू और मुझे एक दूसरे के लिए बराबर सम्मान है और हम दोनों लंबे समय से अच्छे दोस्त रहे हैं। उनके साथ स्टेज शेयर करना बहुत अच्छा था।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में साउथ फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी का प्री-रिलीज इवेंट हुआ था। फिल्म की स्टारकास्ट मंच पर थी, तभी तेलुगु एक्टर बालाकृष्ण भी मंच पर आ गए। उन्होंने पहले हाथों से इशारा करते हुए अंजलि से हटने को कहा था। लेकिन जब वो हटी नहीं तों बालाकृष्ण ने उनके कंधे पर धक्का मार दिया।

इसके बाद अंजलि ने हंसते हुए मामला टाल दिया। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने एक्टर बालाकृष्णन पर भड़कना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक हिस्सा ऐसा भी है जो एक्ट्रेस के हंसने पर भड़का हुआ है।

धक्का मारने के बाद बालाकृष्ण, अंजलि के साथ हंसी-मजाक करते दिखे।

धक्का मारने के बाद बालाकृष्ण, अंजलि के साथ हंसी-मजाक करते दिखे।

वहीं स्कैम 1993 सीरीज बनाने वाले डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर इवेंट का वीडियो रीपोस्ट करते हुए लिखा है, ये बदमाश कौन है?

हंसने पर ट्रोल हुईं अंजलि, सिंगर चिनमई श्रीपदा ने किया सपोर्ट

जब धक्का लगने के बावजूद एक्ट्रेस अंजलि हंसती हुईं नजर आईं तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इस पर उन्हें प्लेबैक सिंगर चिनमई श्रीपदा का सपोर्ट मिला है।

खबरें और भी हैं…

Share This Post

Post Comment