Day: June 1, 2024

Warmth Wave: भीषण गर्मी के कारण बिहार में बेहोश होने लगे स्कूली बच्चे, दिल्ली में मजदूरों को बचाने के लिए हुआ यह फैसला

Monsoon Climate Replace: देश के कई हिस्‍सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसके चलते बिहार के एक सरकारी स्‍कूल की पचास छात्राएं बीमार हो गई। वहीं दिल्‍ली में एलजी ने श्रमिकों को दोपहर 12 से 3 बजे तक छुट्टी देने के आदेश दिए हैं। By Bharat Mandhanya Publish Date: Wed, 29 Might 2024 08:57:40 AM (IST) Up to date Date: Wed, 29 Might 2024 02:15:30 PM (IST) देश के कई राज्‍यों में पड़ रही भीषण गर्मी HighLights देश के कई हिस्‍सों में पड़ रही गर्मी बिहार में गर्मी के कारण बीमार हुई छात्राएं चुरू में पारा 50 डिग्री के पार एजेंसी, नई दिल्ली। Warmth Wave: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। राजस्थान के चूरू में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है, तो वहीं कई क्षेत्रों में भी तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। बिहार में भी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। बुधवार को यहां के शेखपुरा में के एक सरकारी स्कूल में गर्मी के चलते 50 छात्राएं बीमार हो गई। अन्‍य राज्‍यों में भी गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। #WATCH बिहार: शेखपुरा के एक स्कूल में भीषण गर्मी के कारण कई छात्र बेहोश हो गए। बाद में छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। pic.twitter.com/L6xrsJ0zpv — ANI_HindiNews (@AHindinews) Might 29, 2024 राजधानी में श्रमिकों के हित में फैसला इधर, दिल्‍ली में बढ़ती गर्मी को देखते हुए एलजी ने श्रमिकों को दोपहर में छुट्टी देने का फैसला किया है। जिसके चलते श्रमिक दोपहर 12 से 3 बजे तक काम नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने कंस्‍ट्रक्‍शन साइट पर पानी रखने के भी निर्देश दिए हैं। 28 मई तक दस्‍तक देगा मानसून मौसम विभाग के अनुसार मानसून (Monsoon) 28 मई तक दक्षिण अरब सागर और मालदीव के अतिरिक्त क्षेत्रों में आगे बढ़ गया है और ऐसी परिस्थिति आगे भी जारी रहेगी। मानसून केरल सहित मध्य बंगाल की खाड़ी के अलावा उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में दस्‍तक दे देगा। दक्षिणी तमिलनाडु और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों में स्थित चक्रवाती परिसंचरण के चलते केरल, सहित अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। साथ ही आगामी सात दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों और तेलंगाना, कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यहां भारी बारिश का अनुमान आगामी पांच दिनों में केरल 28-29 मई- लक्षद्वीप 31 मई और 1 जून – अंडमान और निकोबार द्वीप समूह यहां अति भारी बारिश का अनुमान 29-30 मई – केरल केरल में जनजीवन प्रभावित इधर, केरल में मंगलवार को हुई भारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने भी लोगों को परेशान किया। वहीं कोच्चि सहित आसपास के क्षेत्रों में अब भी बारिश का दौर जारी है। बारिश से सर्वाधिक संकरी गलियों में रहने वाले लोग परेशान हुए। वहीं कक्कनद-इन्फोपार्क और अलुवा-एडापल्ली क्षेत्र भी जलमग्न हो गए। राजमार्गों पर जलजमाव होने के कारण वाहनों की गति धीमी हो गई। तिरुवनंतपुरम में अब भी बारिश जारी है। ABOUT THE AUTHOR भरत मानधन्‍या ने इंदौर स्थित चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में BAJMC में स्नातक की पढ़ाई की है और स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स (देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय) से MA Economics की उपाधि प्राप्‍त की है। पत्रकारिता क … और पढ़ें

India vs Bangladesh, Heat-up: भारत ने 8 बॉलर्स आजमाए… फिर भी ऑलआउट नहीं हुई टीम, पंत हिट, नया ओपनर फ्लॉप

हाइलाइट्स अर्शदीप- शिवम दुबे ने 2-2 विकेट झटके भारत ने बांग्लादेश को 60 रन से हराया टीम इंडिया ने इस मैच में 8 गेंदबाज आजमाए नई दिल्ली. भारतीय टीम ने वॉर्मअप मैच में अपनी तैयारियों को बखूबी परखा. रोहित एंड कंपनी ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में शानदार जीत दर्ज की. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश को 60 रन से हराया. इस मुकाबले में विकेटकीपर ऋषभ पंत बल्ले से हिट रहे जबकि बतौर ओपनर उतरे संजू सैमसन ने निराश किया. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे खेला जाएगा. 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम 8 विकेट पर 122 रन ही बना सकी. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने 2- 2 विकेट चटकाए जबकि सिराज, बुमराह, अक्षर पटेल, और पंड्या के खाते में एक एक विकेट आए. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 8 गेंदबाजों को आजमाए, फिर वो विपक्षी टीम को ऑलआउट नहीं कर सके. भारत की ओर से अर्शदीप, बुमराह, सिराज, अक्षर, पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप और जडेजा ने गेंदबाजी की. बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. 41 के कुल स्कोर पर उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई. ओपनर सौम्य सरकार को अर्शदीप सिंह ने चौथी ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया. सरकार खाता भी नहीं खोल सके. लिटन दास को अर्शदीप सिंह ने 6 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को सिराज ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया. शंटो खाता भी नहीं खोल सके. तौहीद ह्दय 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ओपनर तंजीद हसन 17 रन बनाकर आउट हुए. महमदुल्लाह 40 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए वहीं शाकिब अल हसन ने 28 रन का योगदान दिया. ऋषभ पंत ने अर्धशतक के साथ मनाया वापसी का जश्न… 32 गेंदों पर जड़ा पचासा, टी20 वर्ल्ड कप में साबित होंगे X फैक्टर IND vs BAN Heat up: विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलने क्यों नहीं उतरे? कैप्टन रोहित ने बताई वजह भारत ने 5 विकेट पर 182 रन बनाएइससे पहले, ऋषभ पंत ने टी20 विश्व कप के लिए प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी दावेदारी को तूफानी अर्धशतक बनाकर मजबूत किया. जिससे भारत ने 5 विकेट पर 182 रन बनाए. पंत दिसंबर 2022 में भयानक कार दुर्घटना के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे है. वह धीमी पिच पर 32 गेंद की पारी में चार चौके और चार छक्के की मदद से 53 रन बनाकर रिटायर आउट हुए. इस पारी से टीम में विकेटकीपर के दावेदार के तौर पर उन्होंने संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया. संजू सैमसन रहे फ्लॉपसैमसन ने कप्तान रोहित शर्मा (19 गेंद में 23 रन) के साथ पारी का आगाज किया था लेकिन वह छह गेंद में एक रन ही बना सके. विश्व कप के मुख्य मैचों में रोहित के साथ विराट कोहली के भारतीय पारी की आगाज करने की संभावना है लेकिन कोहली शुक्रवार को ही अमेरिका पहुंचकर टीम से जुड़े है. वह इस अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं थे. पंत ने दूसरे विकेट के लिए 48 और सूर्यकुमार यादव (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन की अहम साझेदारी की. ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर जड़ा पचासाहरफनमौला हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में सहजता से कुछ बड़े शॉट खेल 23 गेंद में नाबाद 40 रन का योगदान दिया. आईपीएल 2024 से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने शानदार करने वाले पंत ने अपनी लय को यहां भी जारी रखा. उन्होंने सौम्य सरकार के खिलाफ फ्लिक कर फाइन लेग पर शानदार चौका जड़ा तो वही महमुदूल्लाह रियाज के खिलाफ एक हाथ से गेंद को दर्शकों के पास पहुंचा दिया. उन्होंने शाकिब के खिलाफ लगातार गेंद पर छक्का लगाने के बाद 12वें ओवर में इस गेंदबाज के खिलाफ चौका लगाकर 32 गेंद मे अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर रिटायर आउट हो गए. हार्दिक पंड्या ने जड़ा हैट्रिक छक्काशिवम दुबे को चार रन पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके. वह 16 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को अब तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और हार्दिक इस कसौटी पर खरे उतरे. हार्दिक को 26 रन पर जीवनदान मिला. उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर तनवीर इस्लाम के खिलाफ हैट्रिक छक्का जड़ा. आईपीएल में निराशाजनक अभियान के बाद इस तरह की पारी से हार्दिक का हौसला और टीम प्रबंधन का उन पर विश्वास जरूर बढ़ेगा. Tags: Arshdeep Singh, Hardik Pandya, India vs Bangladesh, Rishabh Pant, Rohit sharma, T20 World Cup FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 23:40 IST

Exit Ballot 2024 End result: एक एग्जिट पोल जिसने भाजपा को चार सौ पार पहुंचाया

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को घोषित होगे। उससे पहले आज (शनिवार) को एग्जिट पोल्स सामने आए हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल का अनुमान है कि भाजपा को 371-401 सीटें मिलेंगी। By Kushagra Valuskar Publish Date: Sat, 01 Jun 2024 08:50:46 PM (IST) Up to date Date: Sat, 01 Jun 2024 10:10:19 PM (IST) लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल। HighLights एग्जिट पोल में तीसरी बार बन रही मोदी सरकार। तेलंगाना में भाजपा को 8 से 10 सीटें मिलने की संभावना है। केरल में भाजपा बनाएगी बढ़त। डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Exit Ballot 2024 End result: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को घोषित होगे। उससे पहले आज (शनिवार) को एग्जिट पोल्स सामने आए हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल का अनुमान है कि भाजपा को 371-401 सीटें मिलेंगी। इंडिया टीवी-सीएनएक्स के अनुसार, एनडीए आंध्र प्रदेश में जीत दर्ज कर सकती है। तेलंगाना में भी भाजपा आगे रहेगी। कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन आगे चल रहा है, लेकिन सीटें कम होने की संभावना है। भाजपा को 18-22, जेडीएस को 1-3 और कांग्रेस को 4-8 सीटें मिलेंगी। इस तरह एनडीए की सीटों की संख्या 20-24 हो सकती है। तेलंगाना में भाजपा को 8-10 सीटें, कांग्रेस को 6-8, बीआरएस को 0-1 और एआईएमआईएम को 1-1 सीटें मिलने का अनुमान है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के अनुसार, आंध्र प्रदेश में NDA 19 से 23 सीटें जीत सकती है। टीडीपी को 13-15, जन सेना पार्टी को 0-2, वाईएसआरसीपी को 3-5 और कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा। केरल में बीजेपी 3 सीटें जीत सकती है। यूडीएफ को 15 और एलडीएफ को 5 सीटें मिलने की संभावना है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के अनुसार, एनडीए दक्षिण भारत में बड़ी सफलता हासिल कर सकता है। भाजपा को 57-65, इंडी गठबंधन को 59-66 और अन्य को 4-7 सीटें मिलेंगी। मध्यप्रदेश में बीजेपी रचेगी इतिहास भाजपा मध्यप्रदेश में क्लीन स्वीप करेगी। सभी 29 सीटें जीतकर सत्ता में आएगी। छत्तीसगढ़ में भी पार्टी को 10 सीटें और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिलेगी। ओडिशा में बीजेडी को 4-6 सीट मिल सकती है। भाजपा को 15 से 17 सीटें मिलने की उम्मीद हैं, जबकि कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिल सकती है। दिल्ली से हैरान करने वाली बात सामने आई है। जहां बीजेपी 7 सीटें जीत रही है। ओडिशा में बीजेडी को 4-6 सीटें मिल सकती हैं। भाजपा को 15-17 और कांग्रेस को एक सीट मिलने की उम्मीद है। बिहार में एनडीए को 34-36 सीटें मिलने की संभावना है।

The author of ‘Heeramandi’ was upset with Taha Shah | ताहा शाह से परेशान हो गई थीं हीरामंडी’ की राइटर: चाहती थीं एक सीन में रोने का सीन दें, एक्टर बोले- आदमी थोड़े ही रोते हैं

5 घंटे पहले कॉपी लिंक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है। ‘हीरामंडी’ के एक्टर ताहा शाह बदुशा भी हर तरफ छाए हुए हैं। हाल ही में उनसे जुड़ा एक किस्सा सामने आया है। दरअसल, संजय लीला भंसाली के साथ बतौर डायरेक्टर काम करने वाली स्नेहिल दीक्षित मेहरा ने ताहा शाह बदुशा से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने ‘हीरामंडी’ के सेट से अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के बड़े-बड़े लोगों के साथ काम करना कैसा होता है। ताहा ने ‘हीरामंडी’ में ताजदार का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ताहा शाह ने रोने से मना कर दिया था बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए स्नेहिल दीक्षित मेहरा ने कहा कि एक सीन की वजह से ताहा ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया था। इस वजह से स्नेहिल को एक बार ताहा पर गुस्सा भी आ गया था। लेकिन ताहा उनकी बात नहीं मान रहे थे। दरअसल एक खास सीन था जिसमें वह चाहती थीं कि ताहा की आंखों में आंसू नजर आएं। इस पर ताहा ने उनसे कहा था कि आदमी थोड़े ही रोते हैं। इसके बाद भी स्नेहिल उन्हें बार-बार इस सीन में रोने के लिए कह रही थीं। स्नेहिल का कहना है कि वो पहली बार इस फिल्म में बतौर डायरेक्टर काम कर रही थीं। ऐसे में पहली बार फरीदा जलाल, मशहूर सिनेमैटोग्राफर सुदीप चटर्जी और महेश लिमये जैसे इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स के साथ काम करना उनके लिए एक जबरदस्त एक्सपीरियंस रहा। उन्होंने कहा- ऐसे कई सीन थे, जिन्हें कई बार रीटेक की जरूरत पड़ी, क्योंकि मैं पहली बार डायरेक्शन भी कर रही थीं। कई बार मुझे घबराहट भी होती थी, जब फरीदा जलाल जैसी कोई शख्सियत होती हैं, जिनके पास इतना ज्यादा एक्सपीरियंस होता है, हम उन्हें देखकर बड़े हुए हैं, तो आप उन्हें कैसे बता सकते हैं कि उन्हें क्या करना है? पहली बार डायरेक्टर बनने के नाते मुझे इस तरह की घबराहट बहुत होती थी।

Gold-Silver Value 30 Might: 72 हजार से नीचे आया सोना, चांदी के भाव में आई कमी, पढ़ें 24 कैरेट गोल्ड के भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में 30 मई 2024 को सोने के भाव में कमी आई है। अब सोने की कीमत 71990 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 29 मई 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 423 रुपये की कमी आई है। चांदी के भाव में भी कमी देखी गई है। By Anurag Mishra Publish Date: Thu, 30 Might 2024 04:53:37 PM (IST) Up to date Date: Thu, 30 Might 2024 04:53:37 PM (IST) सोने-चांदी के भाव। बिजनेस डेस्क, इंदौर। Gold-Silver Value Immediately: भारतीय सर्राफा बाजार में 30 मई 2024 को सोने के भाव में कमी आई है। अब सोने की कीमत 71990 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 29 मई 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 423 रुपये की कमी आई है। चांदी के भाव में भी कमी देखी गई है। चांदी के भाव में 92680 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 27 मई से 1438 रुपये की कमी आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 29 मई की शाम को 999 शुद्धता वाले 23 कैरेट सोने की कीमत 72413 रुपये थी। 30 मई को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 71990 रुपये हो गई है। 29 मई की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 94118 रुपये थी। 30 मई को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 92680 रुपये हो गई है। 30 मई को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 71702 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 65943 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 53993 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 42114 रुपये हो गई है। कैरेट के अनुसार सोना 24 कैरेट सोना= 100% सोना 22 कैरेट सोना= 91.7% सोना 18 कैरेट सोना= 75.0% सोना 14 कैरेट सोना= 58.3% सोना 12 कैरेट सोना= 50.0% सोना 10 कैरेट सोना= 41.7% सोना मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

Rewa Information: मुल्जिम लेकर जा रही बोलेरो पेड़ से टकराई, आरक्षक की मौत, दो गंभीर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है। बोलेरो में सवार एनडीपीएस के आरोपी सूरज पटेल सुरक्षित बताया जा रहा है। By Paras Pandey Edited By: Paras Pandey Publish Date: Sat, 01 Jun 2024 10:15:19 PM (IST) Up to date Date: Sat, 01 Jun 2024 10:15:19 PM (IST) HighLights आरक्षण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं प्रधान आरक्षक की हालत नाजुक बनी हुई है सतना जिला अस्पताल ले जाया गया नईदुनिया प्रतिनिधि, रीवा। नागौद से मुल्जिम लेकर रीवा न्ययालय में पेश करने ले जा रही पुलिस का बोलेरो बाहन सतना सोहावल मोड के पास एक पेड़ से टकरा गया। उक्त दुर्घटना में जहां एक आरक्षक की रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई है वही चौकी प्रभारी सहित प्रधान आरक्षण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है। बोलेरो में सवार एनडीपीएस के आरोपी सूरज पटेल सुरक्षित बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार हेतु सतना जिला अस्पताल ले जाया गया।जिला अस्पताल सतना से प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस कर्मियों की हालत गम्भीर होने के कारण रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान आरक्षक कांति कुमार मिश्रा की जहां मौत हो गई है वही एसआई अरुण त्रिपाठी और पंकज मिश्रा बताए जा रहे रहे हैं। आरक्षक की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार मौके पर पहुंचे हैं। आरक्षक की मौत की सूचना आनन फानन में उनके परियों को दी गई है । संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया एसआई एवं प्रधान आरक्षक की हालत नाजुक बनी हुई है।

LIVE UP Exit Ballot 2024 Outcomes: यूपी में मोदी-योगी की जोड़ी करेगी धमाल, बीएसपी का नहीं खुलेगा खाता, इंडी गठबंधन को मिलेगी इतनी सीटें

UP Exit Ballot 2024 Outcomes: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में वोटिंग हुई। भाजपा जहां 80 सीटों पर जीत का दावा कर रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 79 सीटों पर जीत का दावा ठोका है। By Kushagra Valuskar Publish Date: Sat, 01 Jun 2024 06:06:57 PM (IST) Up to date Date: Sat, 01 Jun 2024 08:28:17 PM (IST) UP Exit Ballot 2024 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। UP Exit Ballot 2024 Outcomes: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में वोटिंग हुई। भाजपा जहां 80 सीटों पर जीत का दावा कर रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 79 सीटों पर जीत का दावा ठोका है। अब देखना होगा कि जनता जर्नादन किसका दावा सच साबित करती है। चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे। थोड़ी देर में यूपी के एग्जिट पोल आपके सामने होंगे। UP Exit Ballot 2024 LIVE Updates: पांच एग्जिट पोल में भाजपा आगे अब तक पांच एग्जिट पोल में एनडीए सबसे आगे है। सपा-कांग्रेस को करारा झटका लगता नजर आ रहा है। सभी एग्जिट पोल में मायावती की पार्टी बसपा को शून्य सीट दी गई है। न्यूज नेशन ने बीएसपी की शून्य सीट न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में NDA को 67 सीट मिलने की संभावना है। सपा-कांग्रेस को 6-11 सीटें मिल सकती हैं। जबकि बसपा का एग्जिट पोल में खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है। India Information D Dynamic के सर्वे में भाजपा को बहुमत India Information D Dynamic के सर्वे में एनडीए गठबंधन को 69 सीट मिल सकती है। सपा-कांग्रेस को 11 सीट मिलने का अनुमान है। बसपा के खाते में 0 सीट आएगी। रिपब्लिक-PMARQ के एग्जिट पोल में NDA को 69 सीटें रिपब्लिक-PMARQ के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में एनडीए 69 और सपा-कांग्रेस के गठबंधन को 11 सीटें मिलने का अनुमान है। आर भारत के सर्वे में भाजपा की जीत का अनुमान रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन को 69-74 सीट और सपा-कांग्रेस को 6-11 सीट मिलने का अनुमान है। बसपा के खाते में एक भी सीट नहीं आने का अनुमान है। 4 जून के दिन मंगल होगा- अखिलेश यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि जून को मंगल के दिन मंगल होगा। इंडी की टीम और पीडीए की रणनीति जीतने जा रही है। यूपी में 7वें चरण का मतदान प्रक्रिया पूरी उत्तर प्रदेश में 7वें चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी हुई। थोड़ी देर में एग्जिट पोल के अनुमान आएंगे। यूपी में मतदान प्रतिशत कितना रहा? प्रथम चरण- 61.11 प्रतिशत दूसरा चरण- 55.19 प्रतिशत तीसरा चरण- 57.55 प्रतिशत चौथा चरण- 58.22 प्रतिशत पांचवां चरण- 58.02 प्रतिशत छठा चरण- 63.37 प्रतिशत

Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट को कहा अलविदा, जन्मदिन पर भावुक पोस्ट कर किया एलान

Dinesh Karthik Proclaims Retirement: दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। अपने जन्मदिन पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए संन्यास की जानकारी दी। By Kushagra Valuskar Publish Date: Sat, 01 Jun 2024 07:32:00 PM (IST) Up to date Date: Sat, 01 Jun 2024 07:32:00 PM (IST) दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से लिया संन्यास। खेल डेस्क, नई दिल्ली। Dinesh Karthik Proclaims Retirement: भारतीय टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। कार्तिक आज (1 जून) को 39 साल के हो गए हैं। अपने जन्मदिन पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए संन्यास की जानकारी दी। उन्होंने रिटारमेंट नोट के साथ वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में डीके के करियर की फोटोज हैं।

दिनेश कार्तिक ने बर्थडे पर किया संन्यास का ऐलान, लिखा इमोशनल पोस्ट, कोच और फैंस को कहा शुक्रिया

हाइलाइट्स 39 साल के दिनेश कार्तिक ने लिया संन्यास दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान नई दिल्ली. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मे से संन्यास का ऐलान किया है. कार्तिक ने अपने 39वें जन्मदिन के मौके पर रिटायरमेंट की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और एक वीडियो भी जारी किया. कार्तिक ने हाल में आईपीएल को अलविदा कहा था. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कोच और फैंस सहित फैमिली और पत्नी दीपिका पल्लीकल का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर रेड कलर के इमोजी को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘ यह ऑफिशियल है. साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक साल 2007 में टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने हाल में बतौर फिनिशर टीम इंडिया में वापसी की थी. कार्तिक ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से पहले इंटरनेशनल क्रिके में डेब्यू किया था. वह धोनी से पहले और उनके संन्यास के बाद भी खेले. दिनेश कार्तिक ने साथ ही एक 53 सेकेंड का वीडियो जारी किया जिसमें वह टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंंने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. कार्तिक आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. वह 1 जून 2024 को 39 साल के हो गए. ‘मैं अपने पैरेंट्स का आभारी हूं’दिनेश कार्तिक ने लिखा, ‘मेरे माता-पिता इन सभी वर्षों में मेरी ताकत और समर्थन के स्तंभ रहे हैं. और उनके आशीर्वाद के बिना मैं वह नहीं होता जो मैं हूं. मैं दीपिका का भी बहुत आभारी हूं, जो खुद एक पेशेवर खिलाड़ी हैं और जिन्होंने अक्सर मेरे साथ मेरी यात्रा में चलने के लिए अपना करियर होल्ड कर दिया.’ T20 World Cup: 3 सिक्स और… फिर रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, ये कारनामा करने वाले बन जाएंगे दुनिया के पहले बैटर It’s official ThanksDK pic.twitter.com/NGVnxAJMQ3 — DK (@DineshKarthik) June 1, 2024

Prime Headlines Right now: दिल्ली-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी, मर्डर केस में राम रहीम बरी, पढ़ें देश-दुनिया की टॉप खबरें

Right now Information in Hindi: देशभर में हीटवेव रही। राम रहीम हत्या के केस में बरी। आरबीआई ने तीन एप लॉन्च किए। अदाणी समूह की डिजिटल पेमेंट और ई-कॉमर्स क्षेत्र में उतरने की तैयारी। By Kushagra Valuskar Publish Date: Wed, 29 Might 2024 06:22:10 AM (IST) Up to date Date: Wed, 29 Might 2024 07:03:26 AM (IST) Prime Headlines डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Prime Headlines Right now: 28 मई की बड़ी खबर देशभर में हीटवेव रही। राम रहीम हत्या के केस में बरी। आरबीआई ने तीन एप लॉन्च किए। अदाणी समूह की डिजिटल पेमेंट और ई-कॉमर्स क्षेत्र में उतरने की तैयारी। टीआरपी गेम जोन के पार्टनर की जलने से मौत। मंगलवार की बड़ी खबरों से पहले आज (बुधवार) के प्रमुख इवेंट जिन पर रहेगी नजर। 1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा बारीपदा, बालासोर और केंद्रपाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। 2. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह काराकाट, बक्सर और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। 3. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गाजीपुर में रोड शो करेंगे। 4. झारखंड और पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो। 5. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश के मंडी, शिमला और सोलन में जनसभा करेंगी। 28 मई की बड़ी खबरें: मर्डर केस में राम रहीम बरी, अदालत ने सजा को रद्द किया पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मैनेजर रणजीत सिंह मर्डर केस में दोष मुक्त कर दिया। जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर और जस्टिस ललित बत्रा की बेंच ने सीबीआई की विशेष अदालत की सजा को रद्द कर दिया। दिल्ली-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी, यात्रियों को इमरजेंसी गेट से उतारा इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी अफवाह निकली। विमान के उड़ान भरने से पहले मंगलवार सुबह पायलट को टॉयलेट में बम लिखा पेपर मिला था। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से 176 यात्रियों और क्रू को इमरजेंसी गेट से उतारा गया। जांच के दौरान विमान में कोई बम नहीं मिला। कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक पर ध्यान के लिए रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के होशियारपुर से कन्याकुमारी जाएंगे। यहां से समुद्र तट से 500 मीटर भीतर स्थित विवेकानंद रॉक पर 31 मई से 1 जून तक ध्यान के लिए रहेंगे। अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सीजेआई लेंगे फैसला- SC दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत स्वास्थ्य आधार पर सात दिन बढ़ाने की याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का फैसला सीजेआई न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड़ लेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में फैसला सुरक्षित है। केजरीवाल की 21 दिन की अंतरिम जमानत 1 जून को खत्म हो रही है। उन्हें 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए जमानत मिली थी। राजकोट अग्निकांड: टीआरपी गेम जोन के पार्टनर की जलने से मौत राजकोट टीआरपी गेम जोन हादसे में नामजद छह आरोपियों में से एक धवन ठक्कर को गुजरात पुलिस ने राजस्थान से अरेस्ट किया। हादसे के बाद वह फरार हो गया था। इस बीच गेम जोन में सर्वाधिक हिस्सेदारी वाले प्रकाश जैन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। डीएनए टेस्ट में पता चल कि उसकी भी आग में जलने से मौत हो गई। उन्होंने ने गेम जोन में तीन करोड़ रुपये निवेश किए थे। बिजनेस की खास खबरें- RBI ने तीन एप लॉन्च किए, रिटेल निवेशक खरीद सकेंगे सरकारी बॉन्ड रिजर्व बैंक ने तीन नए एप लॉन्च किए। इन एप से वित्तीय लेनदेन आसान होगा। 1. रिटेल डायरेक्ट मोबाइल एप से सरकारी बॉन्ड में निवेश करना आसान होगा। 2. प्रवाह पोर्टल एप के जरिए व्यक्ति या संस्थान किसी रेगुलेटरी अथॉरिटी से जरूरी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे। 3. फिन टेक रिपॉजिटरी एप में कंपनियों की जानकारी होगी। अदाणी समूह की कारोबार में विस्तार की तैयारी अदाणी ग्रुप अपने कारोबार को बढ़ाने पर विचार कर रहा है। समूह ई-कॉमर्स और डिजिटल पेमेंट्स के क्षेत्र में उतरेगा। अदाणी ग्रुप डिजिटल पेमेंट सिस्टम रुपे कार्ड की तरह काम करने वाले UPI का लाइसेंस लेने के लिए बातचीत कर रहा है। ICICI बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना रिजर्व बैंक ने बिना पड़ताल के लोन देने पर आईसीआईसीआई बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। ग्राहक सेवा मानकों का पालन नहीं करने पर यस बैंक पर भी 91 लाख का जुर्माना लगाया गया। आइए नजर डालतें हैं विदेश की प्रमुख खबरों पर नवाज शरीफ ने माना कारगिल युद्ध पाकिस्तान की गलती थी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि कारगिल युद्ध जनरल परवेज मुशर्रफ की गलती थी। उन्होंने स्वीकार किया कि 1999 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बीच हुए लाहौर समझौते को पाक ने ही तोड़ा था। शरीफ को छह साल बाद मंगलवार को पाकिस्तान मुस्लिम-लीग-नवाज पार्टी का अध्यक्ष चुना गया। डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गवाही के बाद मिल रही धमकियां हश मनी ट्रायल केस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गवाही देने के बाद स्टॉर्मी डेनियल्स को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे डर है यदि ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बन गए तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पापुआ न्यू गिनी की भारत ने की 8.34 करोड़ की मदद पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई। भारत ने मंगलवार को 8.34 करोड़ रुपये की राहत सहायता देने का एलान किया। पिछले सप्ताह द्वीप राष्ट्र भूस्खलन से प्रभावित हुआ। जिसमें सैकड़ों लोग दब गए और बड़ी तबाही हुई। ABOUT THE AUTHOR माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह … और पढ़ें