Day: June 2, 2024

MP Tiger Reserve: सोलर पावर पंप और कृत्रिम वाटर होल के भरोसे प्रदेश के टाइगर रिजर्व, टैंकरों से पूरा हो रहा पानी का कोटा

लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण जंगल के अंदर के प्राकृतिक जल स्रोत भी पूरी तरह से सूख गए हैं। सिर्फ उन जल स्रोतों में ही पानी है, जो जंगल के अंदर की पहाड़ियों के नीचे स्थित हैं। By SanjayKumar Sharma Edited By: Paras Pandey Publish Date: Mon, 03 Jun 2024 02:00:00 AM (IST) Up to date Date: Mon, 03 Jun 2024 02:00:00 AM (IST) HighLights ज्यादातर जंगलों के प्राकृतिक जलस्रोत सूखे टैंकरों से भरे जा रहे वाटर होल लगातार पड़ रही तेज गर्मी संजय कुमार शर्मा/नईदुनिया प्रतिनिधि, उमरिया। मध्य प्रदेश के जंगलों में ज्यादातर प्राकृतिक जल स्रोत सूख चुके हैं और अब सोलर पावर पंप से जंगल में पानी की आपूर्ति की जा रही है। इतना ही नहीं जहां सोलर पावर पंप नहीं है, वहां टैंकरों से पानी भेज कर वाटर होल भरे जा रहे हैं। लगातार पड़ रही तेज गर्मी के बीच जंगल में पानी आपूर्ति एक बड़ा काम है। जंगल में शांति बनाए रखने के लिए पानी की व्यवस्था बेहद आवश्यक है, जिसके लिए यह प्रयत्न किए जा रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर पीके वर्मा ने बताया कि न सिर्फ बांधवगढ़ में बल्कि प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में गर्मी के मौसम में वाटर होल भरने के लिए सोलर पावर पंप और टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाती है। प्राकृतिक जल स्रोत सूखे लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण जंगल के अंदर के प्राकृतिक जल स्रोत भी पूरी तरह से सूख गए हैं। सिर्फ उन जल स्रोतों में ही पानी है, जो जंगल के अंदर की पहाड़ियों के नीचे स्थित हैं। इसके अलावा जंगली नालों और नदियों से जुड़े कुछ स्रोतों में भी पानी है, लेकिन इनकी संख्या और इनमें पानी की मात्रा बेहद कम हो गई है। वर्षा ऋतु तक किसी भी तरह से पानी की उपलब्धता के लिए जंगल के वाटर होल्स को सोलर पावर पंप और टैंकरों से भरा जा रहा है। साढ़े तीन सौ से ज्यादा पंप प्रदेश के छह टाइगर रिजर्व में साढ़े तीन सौ से ज्यादा सोलर पावर पंप लगाए गए हैं। यह पावर पंप बोर से पानी खींचकर वाटर होल तक पहुंचाते हैं, जिससे वाटर होल लबालब रहते हैं और जंगल के जानवरों को पीने का पानी उपलब्ध रहता है। एक सोलर पावर पंप से पांच से ज्यादा वाटर होल तक पाइप लाइन डाली गई है। बैटरी के बिना संचालित होने वाले सोलर पावर पंप से पूरा दिन पानी चलता है जबकि रात में पानी चलना बंद हो जाता है। कहां कितने पंप मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सोलर वाटर पंप की संख्या 70 है। कान्हा में इनकी संख्या 82, पेंच में 65, संजय धुबरी में 25, सतपुड़ा में 55 और पन्ना में 60 है। इसके अलावा इन सभी जंगलों में उन स्थानों पर टैंकरों से भी पानी भेजा जाता है जहां सोलर वाटर पंप नहीं लगाए गए हैं। जंगल के अंदर पानी की व्यवस्था इस तरह से की गई है कि न सिर्फ बाघ बल्कि शाकाहारी जानवरों को भी सहज ही पानी उपलब्ध हो सके और वे दूसरे क्षेत्रों की ओर रुख न करें। गर्मी में बढ़ जाता है खतरा गर्मी के मौसम में खासतौर से मई और जून में जंगल के अंदर पानी की कमी होने से खतरा काफी बढ़ जाता है। पानी की कमी होने के कारण जानवर पानी की तलाश में निकल पड़ते हैं और इस स्थिति में जब बाघों का आमना-सामना होता है तो उनमें संघर्ष होने लगता है। इससे बाघों की मौतों का आंकड़ा बढ़ने लगता है। यही कारण है कि जंगल के प्राकृतिक जल स्रोतों के सूखने के पहले ही सोलर वाटर पंप और टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाती है।

Raipur: व्‍यापारी ने मांगी रसीद तो भड़क उठी महिला, लड़कों ने दुकानदार को खींचकर बाहर निकाला, फिर सड़क पर पीटा

Raipur: महिला दुकानदार के पास पहुंची। उसने कहा कि उसे करीब पांच साल पुरानी ज्वेलरी बेचनी है। जब दुकानदार ने रसीद लाने को कहा तो महिला नाराज हो गई। फिर उसने अपने बेटा-बेटी के साथ मिलकर व्यापारी की पिटाई कर दी। By Ashish Kumar Gupta Publish Date: Tue, 28 Could 2024 09:58:17 AM (IST) Up to date Date: Tue, 28 Could 2024 10:03:11 AM (IST) व्यापारी से मारपीट करती महिला और उसके बेटे-बेटी सीसीटीवी में कैद। l पुलिस रायपुर। Raipur Crime Information: राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके के एक सराफा व्यापारी के साथ रविवार को मारपीट हो गई है। बताया जा रहा है कि एक महिला रविवार को दुकानदार के पास पहुंची। उसने कहा कि उसे करीब पांच साल पुरानी ज्वेलरी बेचनी है। जब दुकानदार ने रसीद लाने को कहा तो महिला नाराज हो गई। फिर उसने अपने बेटा-बेटी के साथ मिलकर व्यापारी की पिटाई कर दी। मारपीट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्जकर महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पंडरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंडरी स्थित कुटुंब ज्वेलर्स के संचालक अजय सोनी रविवार दोपहर के वक्त दुकान में बैठे थे। इस दौरान दुलारिन बाई नाम की महिला आई। उसने अपने पास रखी ज्वेलरी को बेचने की बात की। कारोबारी ने पहले तो उसे खरीदने से मना किया। इस पर महिला ने कहा कि ये ज्वेलरी इसी दुकान की है तो कारोबारी ने रसीद मांगी। इस बात पर वह नाराज होकर से चली गई। इसके कुछ देर बाद वह अपने बेटे चंद्र कुमार यादव, नंदकुमार यादव और बेटी कुंती यादव के साथ दुकान पर पहुंची। वे सभी मिलकर कारोबारी अजय सोनी के साथ बहस करने लगे। बहसबाजी बढ़ी तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। खींचकर बाहर निकाला, फिर सड़क पर पीटा इस दौरान अजय सोनी दुकान में अकेले थे। आरोपितों ने पहले उसके साथ दुकान में मारपीट की, फिर उसे खींचते हुए दुकान के बाहर तक ले आए। उन्होंने सड़क पर भी कारोबारी के साथ मारपीट की। मारपीट में व्यापारी के सिर, चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है। अजय सोनी की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने दुलारिन बाई, चंद्र कुमार यादव, नंदकुमार यादव और बेटी कुंती यादव को गिरफ्तार कर लिया। ABOUT THE AUTHOR वर्ष 2007 में दिल्‍ली की भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने दिल्‍ली में अलग-अलग संस्‍थानाें में दो वर्ष सेवा दी। इसके बाद मैंने हिंदुस्‍तान न्‍यूजपेपर मे … और पढ़ें

WI vs PNG, T20 World Cup: गिरते- पड़ते जीती 2 बार की चैंपियन टीम… पीएनजी ने रोक दी थी सांसे, उलटफेर से बाल बाल बचा वेस्टइंडीज

हाइलाइट्स विंडीज के सामने 137 रन का लक्ष्य था मेजबान विंडीज ने 8 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था नई दिल्ली. दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को अपने पहले मैच में जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा. कमजोर टीम पापुआ न्यू गिनी ने टी20 वर्ल्ड कप के लो स्कोरिंग मुकाबले में विंडीज के पसीने छुड़ा दिए. 137 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज की टीम को आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज ने जीत दिलाई. दोनों ने मुश्किल समय में सूझबूझ भरी पारी खेलकर विंडीज को 5 विकेट से जीत दिला दी. इसके साथ वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत से शुरुआत की. विंडीज ने 19 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए जबकि आंद्रे रसेल 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज (Wi VS PNG) की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर जॉन्सन चार्ल्स खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. चार्ल्स को अलेई नाओ ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. विंडीज का पहला विकेट 8 के स्कोर पर गिरा. इसके बाद ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने पारी को संभाला. दोनों ने 53 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को 60 के पार पहुंचाया. पूरन को जॉन करिको ने टोनी उरा के हाथों कैच कराया. पूरन 27 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 छक्के और एक चौका जड़ा. अच्छी लय में दिख रहे ब्रैंडन किंग 29 गेंदों पर 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें असद वाला ने लेगा सियाका के हाथों कैच कराया. किंग ने 29 गेंदों पर 7 चौके जड़े. कप्तान रोवमैन पॉवेल 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें चाड सोपर ने क्रिपलिन दोरिगा के हाथो कैच कराया. विंडीज को पांचवां झटका शेरफेन रदरफोर्ड के रूप में लगा. रदरफोर्ड को असद वाला ने 2 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. WI vs PNG, T20 World Cup: विंडीज के सामने 137 का टारगेट, सेसे बाउ की फिफ्टी टीम इंडिया का कोच बनना चाहते हैं गौतम गंभीर… कोचिंग को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं पीएनजी ने 8 विकेट पर 136 रन बनाएइससे पहले सेसे बाऊ (50 रन) के अर्धशतक की बदौलत पापुआ न्यू गिनी 8 विकेट पर 136 रन बनाने में सफल रही. दोनों टीमों के बीच का अंतर साफ दिख रहा था, लेकिन बाउ (43 गेंद, छह चौके, एक छक्का) ने जोशीले प्रदर्शन से अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पीएनजी की टीम 4 विकेट पर 50 रन बनाकर लड़खड़ा रही थी. लेकिन बाउ ने चार्ल्स अमिनी (12) के साथ 44 रन की साझेदारी कर टीम को जल्दी सिमटने से बचाया. बाउ के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज किप्लिन डोरिगा ने 17 गेंद में नाबाद 25 रन का योगदान दिया. कप्तान असद वाला ने 21 रन बनाए. रसेल और जोसफ ने 2-2 विकेट लिएवेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसफ ने दो दो विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज को पिच से टर्न की उम्मीद थी जिससे उसने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और तीन स्पिनरों को उतारा. अकील हुसैन के पहले ओवर में ही स्पिन मुफीद हालात साफ दिखे. हालांकि पहला विकेट तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड को मिला जिन्होंने टोनी उरा को विकेट के पीछे कैच कराया. हुसैन ने आर्म बॉल से तीसरे नंबर के खिलाड़ी लेगा सियाका को आउट किया. अर्धशतक पूरा करने के बाद जोसफ का शिकार हुए बाउअल्जारी जोसफ ने पीएनजी के कप्तान असद वाला (22 गेंद, 21 रन) को पवेलियन भेजा. वाला ने कवर क्षेत्र में दो बेहतरीन शॉट लगाये, लेकिन वह बैकवर्ड प्वाइंट पर रोस्टन चेस को शानदार कैच देकर आउट हो गए. वाला का स्पिनर रोस्टन चेस की गेंद एक्स्ट्रा कवर पर लगाया गया छक्का पीएनजी की पारी के शानदार शॉट में शामिल रहा. फिर बाऊ ने पीएनजी की पारी को मजबूती देने के लिए बीच बीच में बाउंड्री लगाना जारी रखा और अपना अर्धशतक पूरा करते ही अल्जारी जोसफ का दूसरा शिकार बने. Tags: Alzarri Joseph, Andre Russell, Nicholas Pooran, Rovman Powell, T20 World Cup, West indies FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 23:32 IST

Lok Sabha Election 2024: 64 टेबिलों पर होगी शहडोल, खजुराहो लोकसभा के मतों की गणना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बड़वारा, बहोरीबंद व मुड़वारा की मतगणना 19-19 चक्र में पूरी होगी जबकि विजयराघवगढ़ की गणना 18 चक्रों में होगी। By Paras Pandey Edited By: Paras Pandey Publish Date: Solar, 02 Jun 2024 10:33:52 PM (IST) Up to date Date: Solar, 02 Jun 2024 10:33:52 PM (IST) नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। लोकसभा चुनाव के मतों की गणना मंगलवार को कृषि उपज मंडी परिसर में होगी। जिसमें शहडोल संसदीय क्षेत्र की एकमात्र विधानसभा बड़वारा और खजुराहो लोकसभा के अंतर्गत आने वाली विधानसभा विजयराघवगढ़, मुड़वारा व बहोरीबंद के मत गिने जाएंगे, हालांकि दोनों ही क्षेत्रों के परिणामों की अंतिम घोषणा अनूपपुर व पन्ना जिले से होगी। मतगणना को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अवि प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे स्ट्रांग रूम में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोला जाएगा और उसके बाद आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। जिसके लिए विधानसभावार टेबिलें लगाई गई हैं और चारों विधानसभाओं के मतों की गणना 64 टेबिलों पर होगी। कलेक्टर ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गणना कराई जाएगी और प्रवेश के लिए दो द्वार बनाए गए हैं। जिसमें से एक से अधिकारी, कर्मचारी प्रवेश करेंगे और मंडी के मुख्य गेट से प्रत्याशी, अभिकर्ता, मीडिया को प्रवेश दिया जाएगा। मंडी में प्रवेश निर्धारित पास के साथ जांच के बाद दिया जाएगा और मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए तीन स्तरीय जांच से संंबंधितों को गुजरना होगा। गणना स्थल पर मोबाइल, लैपटाप सहित अन्य उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। 19 चक्रों में पूरी होगी गणना जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बड़वारा, बहोरीबंद व मुड़वारा की मतगणना 19-19 चक्र में पूरी होगी जबकि विजयराघवगढ़ की गणना 18 चक्रों में होगी। गणना में 250 कर्मचारियों के साथ विधानसभावार एआरओ व अतिरिक्त एआरओ तैनात किए गए हैं। इसके अलावा स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम को लाने के मार्ग पर सुरक्षा के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। मौके पर चिकित्सा व्यवस्था सहित उद्घोषणा कक्ष की भी स्थापना की गई है। प्रत्येक चक्र के मतों की जानकारी उद्घोषणा कक्ष के माध्यम से उपस्थितजनों को दी जाएगी और एलइडी के माध्यम से भी लोगों को मतों की जानकारी दी जाएगी।

Nitish Kumar: दिल्ली में नीतीश कुमार भाजपा के नेतृत्व से करेंगे मुलाकात, एग्जिट पोल पर दिया ये बयान

एक जून को आए एग्जिट पोल के आकड़ों के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। वह दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। वह शीर्ष नेतृत्व से जदयू को मिलने वाले मंत्रालयों पर भी बात कर सकते हैं। By Anurag Mishra Publish Date: Solar, 02 Jun 2024 10:40:53 PM (IST) Up to date Date: Solar, 02 Jun 2024 11:05:10 PM (IST) दिल्ली में नीतीश कुमार। डिजिटल डेस्क, इंदौर। एक जून को आए एग्जिट पोल के आकड़ों के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। वह दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। वह शीर्ष नेतृत्व से जदयू को मिलने वाले मंत्रालयों पर भी बात कर सकते हैं। सातवें चरण के मतदान होने के बाद 1 जून को एग्जिट पोल के आंकड़े देश के सामने आए। उसमें अनुमान लगाया गया कि भाजपा भारी बहुमत से देश में तीसरी बार सरकार बना रही है। जदयू नेताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा पर बात की तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा पहले से ही तय थी। इस बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार भाजपा से बात कर जदयू कोटे के मंत्री पद को फिक्स कर सकते हैं। एनडीए की सरकार बनने पर क्या बोले नीतीश दिल्ली एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार से पत्रकारों ने एग्जिट पोल पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल ने वहीं दिखाया है, जो जमीन पर चल रहा था। एनडीए की सरकार फिर से बन रही है। एग्जिट पोल के अनुमान में एनडीए को हो रहा नुकसान एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया है कि बिहार में एनडीए को सीटों का नुकसान होने वाला है। एनडीए को 30 से 35 सीटें मिल सकती हैं। जदयू एनडीए की कमजोर कड़ी साबित हो रही है, लेकिन फिर भी एनडीए अच्छा प्रदर्शन कर रही है। महागठबंधन को 10-5 सीटें मिल सकती हैं।

I used my failure to my advantage- Manoj Bajpayee | अपनी असफलता को अच्छी तरह इस्तेमाल किया- मनोज बायपेयी: बोले- शराब पीना-मांस खाना सब बंद कर दिया था, घर में अच्छे कपड़े पहनकर रहता था

3 घंटे पहले कॉपी लिंक मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ दर्शकों के दिलों में उतरने में असफल रही है। लेकिन मनोज असफलता को भी बड़ी पॉजिटिविटी के साथ अपनाते हैं। मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन के बुरे दौर के बारे में बात की। हाल ही में, सुशांत सिन्हा के साथ एक पॉडकास्ट में, मनोज ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने खाली समय को प्रोडक्टिव बनाया। मनोज ने कहा- एक समय था जब मेरे करियर में मुश्किलें आईं, मुझे फाइनेंशियल समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। इसलिए एक दिन, मैंने फैसला किया कि मैं इसे और नहीं झेल सकता। मैंने सुबह 5 बजे उठना शुरू कर दिया। मैं योग करता और खुद को डिसिप्लिन करता। उस दौरान मैंने मांस खाना बंद कर दिया, शराब पीना छोड़ दिया और अपनी सभी बुरी आदतों को छोड़ दिया। मैंने खुद पर काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा- इन सब से परहेज करने के बाद, मैंने रोजाना दो डायरेक्टरों को काम के लिए फोन करना शुरू कर दिया। वे मुझसे बहुत अच्छे से बात करते थे। भले ही मैं कहीं बाहर नहीं जा रहा होता तब भी मैं अच्छे कपड़े पहनता था। यह मेरे लिए काम की तरह हो गया था। मैं एक्टिंग की एक्सरसाइज करता, पढ़ता, खुद पर सभी तरीके आजमाता और अपने परिवार के पास घर चला जाता। मैंने फिर से दोस्तों के साथ घुलना-मिलना शुरू कर दिया। इस तरह, मैंने अपनी असफलता के समय का इस्तेमाल अच्छे तरीके से किया। मनोज ने यह भी बताया कि जब डायरेक्टर-प्रोड्यूसर प्रकाश झा ने उन्हें ‘राजनीति’ ऑफर की, तो उन्होंने सोचा कि यह फिल्म उनके लिए कामयाब होनी चाहिए। किस्मत से ऐसा ही हुआ और मनोज को उनकी शानदार वापसी मिली।

SBI Sarvottam FD: डबल मुनाफा देती है एसबीआई की ये स्कीम, दो साल में हो जाएंगे मालामाल

SBI Sarvottam Mounted Deposit: एसबीआई की सर्वोत्तम स्कीम में पीपीएफ, एनएससी और डाकघर की बचत योजनाओं से अधिक ब्याज मिल रहा है। स्टेट बैंक की इस योजना में एक साल या दो साल के लिए निवेश करना होता है। By Kushagra Valuskar Publish Date: Solar, 02 Jun 2024 06:26:04 PM (IST) Up to date Date: Solar, 02 Jun 2024 06:30:14 PM (IST) SBI Sarvottam FD बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। SBI Sarvottam FD: भारतीय स्टेट बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास स्कीम चला रहा है। जिसका नाम सर्वोत्तम योजना है। इस स्कीम में 7.90 फीसदी ब्याज मिल रहा है। जो कई सरकारी योजनाओं में मिलने वाले ब्याज से अधिक है। सर्वोत्तम योजना में निवेश कर सीनियर सिटीजन बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इन सरकारी स्कीमों से मिलता है ज्यादा ब्याज एसबीआई की सर्वोत्तम स्कीम में पीपीएफ, एनएससी और डाकघर की बचत योजनाओं से अधिक ब्याज मिल रहा है। स्टेट बैंक की इस योजना में एक साल या दो साल के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में कम समय में बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। स्टेट बैंक सर्वोत्तम योजना में कस्टमर्स को दो साल की जमा पर 7.4 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को निवेश पर 7.90 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। एक साल के निवेश पर आम नागरिक को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा ज्यादा फायदा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 लाख से दो करोड़ से अधिक एक साल के जमा पर वार्षिक 7.82 फीसदी ब्याज है। दो साल के जमा अवधि पर 8.14 फीसदी ब्याज मिलेगा। दो करोड़ से पांच करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर एक साल के लिए 7.77 फीसदी और दो साल के लिए 7.61 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस योजना में चक्रवति ब्याज मिलता है। न्यूनतम कितना कर सकते हैं निवेश एसबीआई सर्वोत्तम स्कीम में न्यूनतम 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। ये योजना उनके लिए अच्छी है, जिन्होंने रिटायरमेंट लिया है। उनके पास इकट्ठा पैसा आया है। वह एसबीआई के इस योजना में निवेश कर सकते हैं। हालांकि इस स्कीम में समय से पहले पैसे नहीं निकाल सकते हैं। निकासी पर चार्ज देना पड़ेगा।

Lok Sabha Election 2024: 64 टेबिलों पर होगी शहडोल, खजुराहो लोकसभा के मतों की गणना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बड़वारा, बहोरीबंद व मुड़वारा की मतगणना 19-19 चक्र में पूरी होगी जबकि विजयराघवगढ़ की गणना 18 चक्रों में होगी। By Paras Pandey Edited By: Paras Pandey Publish Date: Solar, 02 Jun 2024 10:33:52 PM (IST) Up to date Date: Solar, 02 Jun 2024 10:33:52 PM (IST) नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। लोकसभा चुनाव के मतों की गणना मंगलवार को कृषि उपज मंडी परिसर में होगी। जिसमें शहडोल संसदीय क्षेत्र की एकमात्र विधानसभा बड़वारा और खजुराहो लोकसभा के अंतर्गत आने वाली विधानसभा विजयराघवगढ़, मुड़वारा व बहोरीबंद के मत गिने जाएंगे, हालांकि दोनों ही क्षेत्रों के परिणामों की अंतिम घोषणा अनूपपुर व पन्ना जिले से होगी। मतगणना को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अवि प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे स्ट्रांग रूम में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोला जाएगा और उसके बाद आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। जिसके लिए विधानसभावार टेबिलें लगाई गई हैं और चारों विधानसभाओं के मतों की गणना 64 टेबिलों पर होगी। कलेक्टर ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गणना कराई जाएगी और प्रवेश के लिए दो द्वार बनाए गए हैं। जिसमें से एक से अधिकारी, कर्मचारी प्रवेश करेंगे और मंडी के मुख्य गेट से प्रत्याशी, अभिकर्ता, मीडिया को प्रवेश दिया जाएगा। मंडी में प्रवेश निर्धारित पास के साथ जांच के बाद दिया जाएगा और मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए तीन स्तरीय जांच से संंबंधितों को गुजरना होगा। गणना स्थल पर मोबाइल, लैपटाप सहित अन्य उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। 19 चक्रों में पूरी होगी गणना जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बड़वारा, बहोरीबंद व मुड़वारा की मतगणना 19-19 चक्र में पूरी होगी जबकि विजयराघवगढ़ की गणना 18 चक्रों में होगी। गणना में 250 कर्मचारियों के साथ विधानसभावार एआरओ व अतिरिक्त एआरओ तैनात किए गए हैं। इसके अलावा स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम को लाने के मार्ग पर सुरक्षा के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। मौके पर चिकित्सा व्यवस्था सहित उद्घोषणा कक्ष की भी स्थापना की गई है। प्रत्येक चक्र के मतों की जानकारी उद्घोषणा कक्ष के माध्यम से उपस्थितजनों को दी जाएगी और एलइडी के माध्यम से भी लोगों को मतों की जानकारी दी जाएगी।

शाकिब अल हसन से लेकर लसिथ मलिंगा तक, ये रहे T20 World Cup के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

Most Wickets in T20 World Cup Historical past: बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम टी20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2007-2022 के बीच 36 मैचों में 47 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं। By Kushagra Valuskar Publish Date: Solar, 02 Jun 2024 04:18:06 PM (IST) Up to date Date: Solar, 02 Jun 2024 04:33:01 PM (IST) Most Wickets in T20 World Cup Historical past HighLights शाकिब अल हसन के नाम टी20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी दूसरे पायदान पर है। टॉप 5 में एक भी भारत का गेंदबाज नहीं है। खेल डेस्क, नई दिल्ली। Most Wickets in T20 World Cup Historical past: टी20 वर्ल्ड कप के अब तक आठ संस्करण हो चुके हैं। जिसमें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने दो-दो बार खिताब जीता है। इंग्लैंड ने अपना पहला टी20 विश्व कप 2010 में जीता था। तब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला गया 2022 का सीजन भी इंग्लैंड ने जीता था। पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से पटखनी दी थी। टी20 में अक्सर मुकाबलों में चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है। इस छोटो फॉर्मेंट में बल्लेबाज गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं। हालांकि कुछ बॉलर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम टी20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2007-2022 के बीच 36 मैचों में 47 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं। उन्होंने 2007-2016 में खेले गए वर्ल्ड कप 39 विकेट चटकाएं है। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 38 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर है। पाकिस्तान सईद अजमल 36 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं, श्रीलंका के अजंता मेंडिस 35 विकेट के साथ पांचवें रैंक पर है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वालें गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में भारत का एक भी गेंदबाज नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट खिलाड़ी अवधि मैच इनिंग गेंद ओवर मेडन रन विकेट बेस्ट गेंदबाजी एवरेज शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) 2007-2022 36 35 775 129.1 0 876 47 4/9 18.63 शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) 2007-2016 34 34 810 135.0 1 907 39 4/11 23.25 लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) 2007-2014 31 31 616 102.4 0 763 38 5/31 20.07 सईद अजमल (पाकिस्तान) 2009-2014 23 23 536 89.2 1 607 36 4/19 16.86 अजंता मेंडिस (श्रीलंका) 2009-2014 21 21 471 78.3 3 526 35 6/8 15.02 उमर गुल (पाकिस्तान) 2007-2014 24 24 496 82.4 0 604 35 5/6 17.25 आर अश्विन (भारत) 2012-2022 24 24 510 85.0 0 552 32 4/11 17.25 वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) 2021-2022 16 16 366 61.0 1 355 31 3/8 11.45 डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) 2009-2016 23 23 499 83.1 1 579 30 4/17 19.30 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 2007-2014 26 25 521 86.5 2 671 30 3/17 22.36

टीम इंडिया का कोच बनना चाहते हैं गौतम गंभीर… कोचिंग को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं

हाइलाइट्स गौतम गंभीर कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं गंभीर की मेंटरशिप में केकेआर ने आईपीएल ट्रॉफी जीती अबुधाबी में गौतम ने एक सवाल के जवाब में कोच बनने की जताई इच्छा नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बनना पसंद करेंगे. गंभीर का कहना है कि यह उनके करियर का सबसे बड़ा सम्मान होगा. गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइटराइडर्स ने हाल में आईपीएल खिताब जीता था. अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार आईपीएल ट्रॉफी दिला चुके गंभीर टीम इंडिया के कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि इस पद के लिए उन्होंने आवेदन किया है या नहीं? अभी तक इसको लेकर कुछ भी क्लियर नहीं है. इस बारे में ना तो गंभीर की ओर से कुछ कहा गया है और ना ही बीसीसीआई की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है. गंभीर ने टीम इंडिया के कोच बनने की इच्छा अबुधाबी में जताई. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अबू धाबी में एक कार्यक्रम में टीम इंडिया से जुड़े सवाल पर कहा, ‘मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा. अपनी नेशनल टीम का कोच बनने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है. आप 140 करोड़ भारतीयों और दुनिया भर के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और जब आप भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो यह उससे बड़ा कैसे हो सकता है?’ गौतम गंभीर दो बार विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे. साल 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप विजेता टीम के वह सदस्य रहे हैं. उनकी कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की.  गंभीर ने इस दौरान यह भी बताया कि टीम इंडिया कैसे वर्ल्ड चैंपिय बन सकती है. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय हैं जो भारत को विश्व कप जीतने में मदद करेंगे.’  बकौल गंभीर, ‘अगर हर कोई हमारे लिए प्रार्थना करना शुरू कर दे और हम खेलना और उनका प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दें, तो भारत विश्व कप जीत जाएगा.’ कौन है T20 World Cup 2024 का सबसे उम्रदराज और सबसे युवा खिलाड़ी? 18 साल का बच्चा उड़ाएगा सबके होश WI vs PNG, T20 World Cup: विंडीज और पापुआ न्यू गिनी में घमासान… पूरन तोड़ सकते हैं गेल का रिकॉर्ड, विंडीज के लिए रचेंगे इतिहास #WATCH | Abu Dhabi, UAE: “…I’d love to educate the Indian workforce. There is no such thing as a larger honour than teaching your nationwide workforce. You’re representing 140 crore Indians and extra throughout the globe as effectively and once you symbolize India, how can it get larger than that? It isn’t me… pic.twitter.com/vWHJSXLyY0 — ANI (@ANI) June 2, 2024