Day: June 3, 2024

PF Withdrawal On-line: स्मार्टफोन के जरिए आवेदन कर सकते हैं पीएफ एडवांस, इस एप से हो जाएगा काम

PF Withdrawal On-line: एडवांस निकालने के लिए नियम अलग-अलग हैं। सदस्य उमंग एप से पीएफ खातों को मैनेज कर सकते हैं। साथ ही फंड निकालने के आवेदन को भी ट्रैक किया जा सकता है। By Kushagra Valuskar Publish Date: Tue, 21 Might 2024 05:47:53 PM (IST) Up to date Date: Tue, 21 Might 2024 05:53:26 PM (IST) PF Advance Withdrawal On-line बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। PF Advance Withdrawal On-line: ईपीएफओ मेंबर्स ई-नॉमिनेशन, पीएफ एडवांस निकालने और पेंशन क्लेम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह EPFO वेबसाइट और उमंग एप के जरिए आसानी से किया जा सकता है। उमंग एप से ईपीएफओ सर्विस तक पहुंचना काफी आसान हो गया है। PF एडवांस निकालने के लिए नियम अलग-अलग हैं। सदस्य उमंग एप से पीएफ खातों को मैनेज कर सकते हैं। साथ ही फंड निकालने के आवेदन को भी ट्रैक किया जा सकता है। बता दें सदस्य पीएफ, पेंशन और ईडीएलआई योजनाओं के बारे में जानने के लिए ईपीएफओ हेल्पलाइन नंबर 14470 पर कॉल कर सकते हैं। ईपीएफओ की कौन-सी सर्विस उमंग एप पर मिलेगी? सबसे पहले प्ले स्टोर से उमंग एप को डाउनलोड करें। आधार नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें। अब ईपीएफओ सर्विस का चयन करें। ईपीएफओ की जिस सर्विस का फायदा उठाना है, उस पर क्लिक करें। पीएफ बैलेंस, क्लेम और केवाईसी अपडेट जैसे काम कर सकते हैं। उमंग एप के जरिए पीएफ एडवांस कैसे निकाल सकते हैं? सबसे पहले उमंग एप को ओपन करें। ईपीएफओ सर्विस में जाकर Increase Declare Choice पर जाएं। यूएन नंबर डालें। रजिस्टर मोबाइल नंबर और ओटीपी नंबर का चयन करें। पीएफ एडवांस निकालने के लिए विकल्प पर जाएं। सभी जानकारी को भर दें। फिर रिक्वेस्ट को सबमिट करें। उमंग एप पर ईपीएफ पासबुक कैसे देखें? स्टेप 1- उमंग एप पर ईपीएफओ सर्च करें। स्टेप 2- View Passbook पर क्लिक करें। स्टेप 3- यूएएन दर्ज करें। गेट ओटीपी और सबमिट ओटीपी पर क्लिक करें। स्टेप 4- मेंबर आईडी का चुनें और ई-पासबुक डाउनलोड करें। ABOUT THE AUTHOR माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह … और पढ़ें

जमीन बेचने पिता पर बनाया दबाव, मना करने पर मां की कर दी पिटाई

मस्तूरी क्षेत्र के रलिया में रहने वाली बुधवार बाई भार्गव ने मारपीट की शिकायत की है। महिला ने बताया कि उन्होंने सभी बच्चों की शादी कर दी है। बेटा संजू भार्गव अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर अलग रहता है। कुछ दिनों से उनका बेटा जमीन बेचकर उसके रुपये मांग रहा था। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Tue, 04 Jun 2024 12:13:54 AM (IST) Up to date Date: Tue, 04 Jun 2024 12:13:54 AM (IST) पिता के मना करने पर उसने अपनी मां की पिटाई कर दी। नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। रलिया में रहने वाले युवक ने पिता पर जमीन बेचने के लिए दबाव बनाया। पिता के मना करने पर उसने अपनी मां की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल महिला ने घटना की शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मस्तूरी क्षेत्र के रलिया में रहने वाली बुधवार बाई भार्गव ने मारपीट की शिकायत की है। महिला ने बताया कि उन्होंने सभी बच्चों की शादी कर दी है। बेटा संजू भार्गव अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर अलग रहता है। कुछ दिनों से उनका बेटा जमीन बेचकर उसके रुपये मांग रहा था। रविवार की शाम भी उसने अपने पिता को जमीन बेचने के लिए कहा। मना करने पर उसने अपनी मां से विवाद किया। इसका विरोध करने पर युवक ने अपनी मां की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल महिला ने घटना की शिकायत मस्तूरी थाने में की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। ये भी पढ़े… नाबालिग से शराब पीने के लिए मांगे रुपये, मना करने पर की पिटाई बदमाशों ने नाबालिग का रास्ता रोककर शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर बदमाशों ने नाबालिग की बेल्ट से पिटाई कर दी। साथ ही उसके पिता को फोन कर जान से मारने की धमकी दी। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सदर बाजार में रहने वाले अंचित्य मिश्रा(15) ने बताया कि रविवार की रात वे ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जवाली नाला के पास थे। इसी दौरान गोंडपारा में रहने वाले ऋषि सोनी, सिद्धार्थ सोनी और चांटीडीह निवासी वेदांत गुप्ता आए। उन्होंने नाबालिग से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर बेल्ट से पिटाई की। मारपीट के दौरान नाबालिग ने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। इस पर बदमाशों ने नाबालिग के हाथ से मोबाइल छीनकर उसके पिता से भी गाली-गलौज की। नाबालिग ने घटना की जानकारी स्वजन को देकर कोतवाली थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

MP Lok Sabha End result 2024: मध्य प्रदेश में भाजपा करेगी क्लीन स्वीप या कांग्रेस की बचेगी लाज, 4 जून को होगा निर्णय

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 : 1991 से लेकर अब तक हुए लोकसभा चुनाव में कभी किसी दल ने सभी सीटें नहीं जीती हैं। By Prashant Pandey Publish Date: Mon, 03 Jun 2024 02:56:25 PM (IST) Up to date Date: Mon, 03 Jun 2024 10:56:09 PM (IST) मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव का परिणाम 2024। HighLights कांग्रेस ने प्रदेश की 29 में से 27 लोकसभा सीटों पर लड़ा है चुनाव। पिछले चुनाव में कांग्रेस को केवल छिंदवाड़ा सीट पर मिली थी जीत। एग्जिट पोल भाजपा की प्रचंड जीत की संभावना जता रहे हैं। MP Lok Sabha End result 2024: राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। चार जून मंगलवार को देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के चुनाव के परिणाम सामने आ जाएंगे। इसमें भाजपा क्लीनस्विप करके इतिहास बनाती है या कांग्रेस लाज बचाने में सफल होती है, यह साफ हो जाएगा। 1991 से लेकर अब तक हुए लोकसभा चुनाव में कभी किसी दल ने सभी सीटें नहीं जीती हैं। भाजपा का दावा है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड जीत होगी और भाजपा प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेगी। छिंदवाड़ा में भी कमल खिलेगा। पिछले चुनाव में कांग्रेस को एकमात्र छिंदवाड़ा लोकसभा सीट ही 37, 536 मतों के अंतर से जीती थी। कांग्रेस का अनुमान है कि उसे छह सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस ने इस बार 27 सीटों पर चुनाव लड़ा है। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन नाम वापस ले लिया था। इससे वहां कांग्रेस की चुनौती समाप्त हो गई थी। वहीं, खजुराहो सीट पार्टी ने समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को दी थी। पार्टी ने मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया पर उनका नामांकन निरस्त हो गया और फिर कांग्रेस ने आइएनडीआइए गठबंधन की सहयोग आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक पार्टी के आरबी प्रजापति को साझा प्रत्याशी घोषित किया गया था। तमाम सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल भाजपा की प्रचंड जीत की संभावना जता रहे हैं। कुछ एजेंसियों ने 29 में से सभी 29 सीटें भाजपा के खाते में जाने का अनुमान लगाया है। यदि ऐसा होता है तो प्रदेश में इतिहास बन जाएगा क्योंकि अभी तक ऐसी स्थिति कभी नहीं बनी है। परिसीमन के बाद हुए चार लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सर्वाधिक 28 सीटें 2019 के चुनाव में जीती थीं। तब कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ ने पार्टी की लाज बचा ली थी। इस बार भी उन्हें कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा है। यहां पूरा चुनाव कमल नाथ ने लड़ा और सहानुभूति का कार्ड खेला। हालांकि, भाजपा ने उन्हें घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया और रात्रि विश्राम कर मैदानी जमावट जमाई। इसी तरह राजगढ़ सीट पर भी सबकी नजर है। यहां से 33 वर्ष बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लोकसभा का चुनाव लड़ा है और पदयात्रा करके जीवंत संपर्क बनाने का प्रयास किया। वहीं, भाजपा के रोडमल नागर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांगे। यहां भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे थे और उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया था कि आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले यानी लंबे मतों के अंतर से हराया जाए। कब क्या रही स्थिति चुनाव वर्ष- भाजपा-कांग्रेस-बसपा-अन्य को मिली सीटें 1991- 12- 27- 1 1996- 27- 8- 2-3 1998- 30- 10 2004- 25- 4 2009- 16-12-1 2014- 27- 4 2019- 28- 1 नोट- वर्ष 2000 तक अविभाजित मध्य प्रदेश में लोकसभा सीटों की संख्या 40 थी।

Gold-Silver Worth 15 Might: सोने के भाव में आया उछाल, चांदी की कीमत में आई तेजी, पढ़ें 24 कैरेट गोल्ड का भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में 15 मई 2024 को सोने के भाव में तेजी आई है। सोने का भाव 72725 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 14 मई 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 390 रुपये ज्यादा है। By Anurag Mishra Publish Date: Wed, 15 Might 2024 04:05:13 PM (IST) Up to date Date: Wed, 15 Might 2024 04:05:13 PM (IST) सोने-चांदी के भाव। बिजनेस डेस्क, इंदौर। Gold-Silver Worth At this time: भारतीय सर्राफा बाजार में 15 मई 2024 को सोने के भाव में तेजी आई है। सोने का भाव 72725 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 14 मई 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 390 रुपये ज्यादा है। चांदी के भाव में तेजी देखी गई है। चांदी का भाव 84206 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 14 मई से 126 रुपये की तेजी आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 14 मई की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 72335 रुपये थी। 15 मई को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 72725 रुपये हो गई है। 14 मई की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 84080 रुपये थी। 15 मई को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 84206 रुपये हो गई है। 15 मई को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 72434 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 66616 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 54544 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 42544 रुपये हो गई है। कैरेट के अनुसार सोना 24 कैरेट सोना= 100% सोना 22 कैरेट सोना= 91.7% सोना 18 कैरेट सोना= 75.0% सोना 14 कैरेट सोना= 58.3% सोना 12 कैरेट सोना= 50.0% सोना 10 कैरेट सोना= 41.7% सोना मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल कसकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं। ABOUT THE AUTHOR अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन … और पढ़ें

Scorching Star ही नहीं अब यहां भी देख सकेंगे टी20 वर्ल्‍ड कप- वो भी बिल्‍कुल फ्री, ओलंपिक का भी होगा लाइव टेलीकास्‍ट

हाइलाइट्स टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 एक जून से शुरू हो चुका है.भारत को अपना पहला मैच 5 जून को खेलना है.भारत और आयरलैंड की टीमें इस मैच में आमने सामने होंगी. नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसे देखने की इच्‍छा हर क्रिकेट फैन में रहती है. कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि बेहद महंगा चैनल होने के कारण लोग उसे नहीं खरीद पाते और वो वर्ल्‍ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को मिस कर जाते हैं. इस बार ऐसे क्रिकेट फैन्‍स को ज्‍यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आपके कैच देखने का इंतजार भारत सरकार ने कर दिया है. इस बार टी20 वर्ल्‍ड कप का प्रसारण केवल डिजनी हॉटस्‍टार पर ही नहीं बल्कि दूरदर्शन पर भी होगा. डीडी स्‍पोर्ट्स के माध्‍यम से लोग टी20 वर्ल्‍ड कप के साथ-साथ पेरिस ओलंपिक और विंबलडन का लाइव टेलीकास्‍ट भी देख पाएंगे. प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने सोमवार को मीडिया के साथ बातचीत के दौरान यह घोषणा की. प्रसार भारती ने इस मौके पर टी20 विश्व कप के लिए विशेष गान ‘जज्बा’ भी लॉन्च किया. दूरदर्शन ने 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस ओलंपिक और 28 अगस्त से आठ सितंबर तक पेरिस पैरालंपिक का सीधा प्रसारण, स्थगित प्रसारण और मुख्य आकर्षण के प्रसारण की भी घोषणा की. साथ ही छह से 14 जुलाई तक भारत के जिम्बाब्वे दौरे का भी प्रसारण किया जाएगा. टी20 विश्व कप के बाद इस दौरे पर पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. प्रेस रिलीज के अनुसार 27 जुलाई के सात अगस्त तक श्रीलका में भारत की सीमित ओवरों की सीरीज का लाइव टेलीकास्‍ट भी डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. दूरदर्शन इसके अलावा फ्रेंच ओपन और विंबलडन के फाइनल का भी प्रसारण करेगा. बताया गया, ‘‘प्रसार भारती अपने खेल चैनल पर विभिन्न खेल लीग और प्रतियोगिताओं को दिखाने के लिए विभिन्न खेल संस्थाओं और एजेंसियों के साथ बातचीत के अग्रिम चरण में है.’’ FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 21:49 IST

काम की खबर: 1 जून से बदल जाएंगे ट्रैफिक से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

नए नियमों के तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस बेहद जरूरी हो गया है, अन्यथा भारी जुर्माना लग सकता है। By Sandeep Chourey Publish Date: Wed, 22 Could 2024 10:28:21 AM (IST) Up to date Date: Wed, 22 Could 2024 10:28:21 AM (IST) बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 500 रुपए की पेनल्टी देनी होगी। हेलमेट न पहनने पर 100 रुपए का जुर्माना और सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 100 रुपए पेनल्टी देनी होगी। HighLights 1 जून 2024 से ट्रैफिक के नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है। इन नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों पर भारी जुर्माना लग सकता है। तेज वाहन चलाने पर 1000 से 2000 रुपये का जुर्माना लगेगा। डिजिटल डेस्क, इंदौर। देश में हर माह की पहली तारीख को कई नियमों में बदलाव होता है। मई माह जल्द ही खत्म होने वाला है और 1 जून से ट्रैफिक के साथ-साथ बैंकिंग नियमों में भी बड़ा बदलाव होने वाला है। नियमों में यह बदलाव आपके जीवन से साथ-साथ जेब पर भी प्रभाव डालेंगे, इसलिए इनके प्रति अभी से अलर्ट हो जाएं। 1 जून से बदल जाएंगे ट्रैफिक नियम 1 जून 2024 से ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है। इन नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों पर भारी जुर्माना लग सकता है। तेज वाहन चलाने पर 1000 से 2000 रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 500 रुपए की पेनल्टी देनी होगी। हेलमेट न पहनने पर 100 रुपए का जुर्माना और सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 100 रुपए पेनल्टी देनी होगी। नाबालिग ने वाहन चलाया तो 25 हजार जुर्माना नए नियमों के तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस बेहद जरूरी हो गया है, अन्यथा भारी जुर्माना लग सकता है। 18 साल से कम उम्र के लोग यदि वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो 25000 रुपए तक जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत भी अपडेट होती है। 1 जून 2024 को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती है। गौरतलब है कि 1 मई को तेल कंपनियों ने व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी। अब फिर यह उम्मीद है कि एक बार फिर जून में गैस सिलेंडर के दाम घट सकते हैं। ABOUT THE AUTHOR कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक् … और पढ़ें

एग्जिट पोल पर शशि थरुर ने उठाए सवाल, कहा- I.N.D.I.A जीतेगा 295 अधिक सीटें

लोकसभा चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की नींद उड़ा दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने एग्जिट पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की नब्ज कुछ और ही है, इसलिए मुझे एग्जिट पोल पर संदेह हो रहा है। आईएनडीआईए ने 295 सीटों से अधिक जीतेगा। By Anurag Mishra Publish Date: Mon, 03 Jun 2024 04:49:27 PM (IST) Up to date Date: Mon, 03 Jun 2024 04:49:27 PM (IST) शशि थरुर का एग्जिट पोल पर बयान। एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की नींद उड़ा दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने एग्जिट पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की नब्ज कुछ और ही है, इसलिए मुझे एग्जिट पोल पर संदेह हो रहा है। आईएनडीआईए ने 295 सीटों से अधिक जीतेगा।

Heeramandi Season 2 Announcement | Sanjay Leela Bhansali | ‘हीरामंडी-2’ में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करेंगी तवायफें: मेकर्स ने फ्लैश मॉब के जरिए अनाउंस किया सेकेंड सीजन

27 मिनट पहले कॉपी लिंक संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के सेकेंड पार्ट की अनाउंसमेंट हो गई है। एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए भंसाली ने कहा कि एक सीरीज बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। वैराइटी को दिए एक इंटरव्यू में ‘हीरामंडी’ का सेकेंड पार्ट कन्फर्म करते हुए भंसाली ने कहा- ‘फरवरी 2022 में रिलीज हुई ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बाद से अब तक एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब मैंने काम से ब्रेक लिया हो। एक वेब सीरीज बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसकी रिस्पॉन्सिबिलिटी उठाना आसान नहीं है।’ ‘हीरामंडी’ में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल और ऋचा चड्ढा जैसे कलाकार नजर आए हैं। प्रोड्यूसर्स के लिए थिरकती नजर आएंगी तवायफेंवहीं सीजन 2 की जानकारी देते हुए भंसाली ने कहा कि हीरामंडी 2 में अब सभी तवायफें लाहौर से बंबई आ जाएंगी। उनमें से कई मुंबई और कोलकाता की फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनती नजर आएंगी। इस तरह बाजार की जर्नी वैसी ही रहेगी। पहले ये नवाबों के लिए नाचती-गाती नजर आई थीं। अब प्रोड्यूसर्स के लिए थिरकती नजर आएंगी। हमने सेकेंड सीजन को कुछ इसी तरह प्लान किया है। अब देखने हैं यह कहा जाता है। शूटिंग के दौरान मनीषा और सोनाक्षी के साथ भंसाली। फ्लैश मॉब के जरिए अनाउंस किया सेकेंड सीजनमेकर्स ने सीरीज के सेकेंड सीजन की अनाउंसमेंट का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें करीबन सौ डांसर्स मुंबई के कार्टर रोड पर फ्लैश मॉब करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को नेटफ्लिक्स इंडिया और भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वेब सीरीज के मेकर्स ने मुंबई में फ्लैश मॉब का आयोजन किया। इस मौके पर कलाकारों ने कुछ इस तरह सीजन 2 की अनाउंसमेंट की। ‘हीरामंडी’ में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सेगल और फरदीन खान जैसे कलाकार नजर आए हैं। यह 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। खबरें और भी हैं…

Gold-Silver Value 3 June: सोना 72 हजार के नीचे आया, चांदी के भाव में आई भारी कमी, पढ़ें 24 कैरेट गोल्ड के भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में 3 जून 2024 को सोने के भाव में कमी आई है। अब सोने की कीमत 71405 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 31 मई 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 951 रुपये की तेजी आई है। चांदी के भाव में कमी देखी गई है। By Anurag Mishra Publish Date: Mon, 03 Jun 2024 03:39:35 PM (IST) Up to date Date: Mon, 03 Jun 2024 03:39:35 PM (IST) सोने-चांदी के भाव। बिजनेस डेस्क, इंदौर। Gold-Silver Value At present: भारतीय सर्राफा बाजार में 3 जून 2024 को सोने के भाव में कमी आई है। अब सोने की कीमत 71405 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 31 मई 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 951 रुपये की तेजी आई है। चांदी के भाव में कमी देखी गई है। चांदी के भाव में 88950 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 31 मई से 3499 रुपये की कमी आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 31 मई की शाम को 999 शुद्धता वाले 23 कैरेट सोने की कीमत 71405 रुपये थी। 3 जून को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 71405 रुपये हो गई है। 31 मई की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 92449 रुपये थी। 3 जून को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 88950 रुपये हो गई है। 3 जून को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 71119 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 65407 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 53554 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 41772 रुपये हो गई है। कैरेट के अनुसार सोना 24 कैरेट सोना= 100% सोना 22 कैरेट सोना= 91.7% सोना 18 कैरेट सोना= 75.0% सोना 14 कैरेट सोना= 58.3% सोना 12 कैरेट सोना= 50.0% सोना 10 कैरेट सोना= 41.7% सोना मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

Purnia Lok Sabha Election End result 2024: पूर्णिया में पप्पू होंगे पास, नीतीश का तीर या लालू की लालटेन पड़ेगी भारी, त्रिकोणात्मक मुकाबला

Bihar Purnia Chunav End result 2024: आइएनडीआइए गठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल की नेता बीमा भारती प्रत्याशी है। एनडीए की तरफ से जदयू नेता संतोष कुशवाह चुनावी मैदान में है। पप्पू यादव निर्दलीय उतरे हैं। By Kushagra Valuskar Publish Date: Mon, 03 Jun 2024 04:05:05 PM (IST) Up to date Date: Mon, 03 Jun 2024 04:05:05 PM (IST) पूर्णिया लोकसभा सीट चुनाव रिजल्ट 2024 HighLights Purnia Lok Sabha Election End result 2024: बिहार की पूर्णिया सीट इस बार सुर्खियों में रही। Purnia Lok Sabha Election End result 2024: बीमा भारती और पप्पू यादव के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। Purnia Lok Sabha Election End result 2024: जेडीयू ने संतोष कुशवाह को चुनावी मैदान में उतारा है। डिजिटल डेस्क, पूर्णिया। Purnia Lok Sabha Election End result 2024: इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार की पूर्णिया सीट सबसे ज्यादा चर्चा में रही। यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई। राज्य की अधिकतर सीटों पर आइएनडीआइए और एनडीए के बीच सीधी टक्कर है, लेकिन पूर्णिया सीट की स्थिति काफी अलग रही। पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ा। उन्होंने बाकी पार्टियों के समीकरण को बिगाड़ दिया है। चुनाव से पहले पप्पू यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था, लेकिन उन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिला। हालांकि उनका दावा है कि कांग्रेस का समर्थन उन्हें हासिल है। Purnia Lok Sabha Election End result 2024: बीमा भारती बनाम संतोष कुशवाह बनाम पप्पू यादव आइएनडीआइए गठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल की नेता बीमा भारती प्रत्याशी है। एनडीए की तरफ से जदयू नेता संतोष कुशवाह चुनावी मैदान में है। पिछले चुनाव में कुशवाह ने कांग्रेस के उदय सिंह को हराया था। इस चुनाव से पहले पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकारी पार्टी को कांग्रेस में विलय कर संकेत दिया था कि वे कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर पूर्णिया से उतरेंगे। हालांकि यह सीट महागठबंधन में राजद के पाले में चली गई। Purnia Lok Sabha Election End result 2024: टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उतरे पप्पू यादव टिकट नहीं मिलने पर पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ा। उन्होंने दावा किया कि उन्हें न सिर्फ कांग्रेस बल्कि बीजेपी और राजद के लोगों का समर्थन है। पप्पू ने कहा, ‘वे पूर्णिया के बेटे के तौर पर मैदान में हैं।’ पप्पू यादव बिहार के कद्दावर नेताओं में से एक है। वह पांच बार 1991, 1996, 1999, 2004 और 2014 में जीतकर संसद पहुंचे हैं। Purnia Lok Sabha Election End result 2024: पूर्णिया में त्रिकोणात्मक मुकाबला पूर्णिया में पप्पू यादव के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणात्मक हो गया। अब देखना होगा कि यहां जनता जर्नादन किसको आशीर्वाद देती है। इसका पता 4 जून को रिजल्ट के बाद ही चलेगा।