1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आयुष्मान खुराना जल्द ही करण जौहर के साथ काम करने वाले हैं। वो धर्मा और सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही एक फिल्म में नजर आएंगे।
इसमें आयुष्मान के अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी। फिल्म के जरिए दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

मेकर्स ने आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, करण जौहर, गुनीत मोंगा और आकाश कौशिक की तस्वीरें शेयर करते हुए इा फिल्म की अनाउंसमेंट की है।
मेकर्स ने शुरू की फिल्म की शूटिंग
मंगलवार को मेकर्स ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए यह जानकारी दी। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसका टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और मेकर्स जल्द ही इसका टाइटल अनाउंस करेंगे। इसे आकाश कौशिक ने लिखा है और वो ही इससे डायरेक्टोरियल डेब्यू भी करेंगे। वो इससे पहले ‘भूल भुलैया 2’ की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं।

आकाश, कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ के राइटर थे।
आयुष्मान की सारा और करण के साथ पहली फिल्म
यह धर्मा और सिख्या की साथ में तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों बैनर साथ मिलकर वेब सीरीज ‘ग्यारह-ग्यारह’ और ‘किल’ जैसे प्रोजेक्ट्स प्रोड्यूस कर चुके हैं।
वहीं आयुष्मान की यह करण और सारा दोनों के ही साथ पहली फिल्म है। फिल्म से जुड़ी बाकी स्टार कास्ट की अनाउंसमेंट जल्द होगी।

वर्कफ्रंट पर आयुष्मान की आखिरी फिल्म 2023 में रिलीज हुई ‘ड्रीम गर्ल 2’ थी। इस साल अब तक उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। वहीं सारा इस साल अब तक ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ए वतन मेरे वतन’ जैसी फिल्मों में नजर आई हैं।