10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने कहा है कि पिछले पांच-छह सालों से वे बेहद धार्मिक हो गई हैं। जान्हवी ने कहा कि इस साल अब तक तीन बार तिरुपति जा चुकी हैं और अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर वो एक बार फिर तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जाएंगी। श्रीदेवी का बर्थ डे 13 अगस्त को आता है।

श्रीदेवी की तिरुपति बालाजी में बहुत आस्था थी। वो भी अक्सर तिरुपति जाती रहती थीं।
कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में जान्हवी ने कहा, ‘पिछले पांच-छह सालों से धर्म के प्रति मेरा काफी झुकाव हुआ है। मेरी धर्म, अध्यात्म और भगवान बालाजी में दिलचस्पी बढ़ गई है। जब बुलावा आता है तो मुझे अंदर से फीलिंग आती है कि मुझे तिरुपति जाना है और भगवान के दर्शन करने हैं।’

पहली फोटो में शिखर के साथ जान्हवी। दूसरी फोटो में घुटने के बल मंदिर की सीढ़ियां चढ़तीं जान्हवी।
तिरुपति बालाजी में जान्हवी की आस्था की एक झलक दिखाते हुए उनके दोस्त ऑरी ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्ट्रेस घुटने के बल मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते दिखाई दी थीं। दरअसल, जान्हवी मार्च में अपने जन्मदिन के मौके पर ऑरी और बॉयफ्रेंड शिखर के साथ तिरुपति गई थीं।
जान्हवी कपूर का वर्कफ्रंट
जान्हवी इन दिनों फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की वजह से सुर्खियों में हैं। ये फिल्म 31 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म में जान्हवी के साथ राजकुमार राव भी नजर आए हैं। जान्हवी जल्द ही फिल्म ‘उलझ’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वो फिल्म ‘देवरा: पार्ट वन’ में जूनियर NTR के साथ नजर आएंगी।