Morena Crime Information: कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने यहां तक कहा कि वह अभी कैलारस टीआइ के साथ है और उनसे बात हो गई है, जल्दी पैसा ले आओ तो तुम्हारा बेटा बच जाएगा। By Kushagra Valuskar Publish Date: Solar, 09 Jun 2024 03:48:58 AM (IST) Up to date Date: Solar, 09 Jun 2024 03:48:58 AM (IST) Morena Crime Information नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। Morena Crime Information: कांग्रेस नेता ने अपने रिश्तेदार के बेटे को जेल भिजवाने के नाम पर पहले तो जमकर डराया, फिर बेटे को बचाने के लिए टीआइ के नाम से 40 हजार रुपये ऐंठ लिए। कैलारस पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष राजेश राठौर पर केस दर्ज कर लिया है। बेटे पर केस दर्ज होने का दिखाया डर दरअसल, कैलारस शकर मिल के सामने रहने वाले 35 साल के शिशुपाल पुत्र पोशाकीलाल राठौर ने थाने में आवेदन देते हुए बताया, कि 14 अप्रैल को उसके गांव से एक लड़की गुम हो गई थी। इस लड़की के गायब होने के पीछे उसके बेटे कमल राठौर का नाम लिया जाने लगा। बकौल शिशुपाल राठौर, कांग्रेस नेता राजेश राठौर निवासी मुरैना उसका रिश्तेदार है, जिसने 01 जून को फोन करके कहा कि तुम्हारे बेटे कमल पर केस दर्ज होने वाला है, उसे जेल जाने से बचाना है तो टीआइ साहब के लिए एक लाख रुपये की व्यवस्था कर दो। पैसा लो आओ बेटा बच जाएगा कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने यहां तक कहा कि वह अभी कैलारस टीआइ के साथ है और उनसे बात हो गई है, जल्दी पैसा ले आओ तो तुम्हारा बेटा बच जाएगा। पीड़ित ने आवेदन में लिखा है कि उसने अपने दोस्त राहुल खटीक से 25 हजार, बड़े भाई अमर सिंह से 20 हजार रुपये उधार लिए। उसके बाद अपने भतीजे अजीत के मोबाइल से 01 जून को ही राजेश राठौर को फोन-पे पर 40 हजार रुपये भेजे। कांग्रेस नेता ने यह रुपये लेने के बाद शिशुपाल से कह दिया कि इस बात का जिक्र कभी भी थाने में मत करना, नहीं तो टीआइ साहब बुरा मान जाएंगे और केस बिगाड़ देंगे। टीआई से ही पूछा आपकी सेवा हो गई तब खुला राज टीआइ सुनील खेमरिया के नाम पर हुई इस ठगी से पर्दा तब उठा जब कांग्रेस नेता राजेश राठौर के कहने पर शिशुपाल राठौर 07 जून को थाने में बेटे का मोबाइल लेने पहुंचा, तब उसने टीआई खेमरिया से पूछ लिया कि साहब आपकी सेवा कर दी है, 40 हजार रुपये राजेश राठौर को दे दिए हैं, अब तो उसका बेटा बच जाएगा ना। इस पर टीआई ने पूछा कि कैसी सेवा और किस बात की सेवा। तब शिशुपाल ने मोबाइल से आनलाइन ट्रांसफर किए गए 40 हजार रुपये का स्क्रीन शाट दिखाया। इसके बाद शिशुपाल ने राजेश राठौर के खिलाफ आवेदन दिया। एसआई संतोषबाबू गौतम ने जांच के बाद आरोप सही पाए, इसलिए कांग्रेस नेता राजेश राठौर पर धारा 384 का केस दर्ज किया गया है।
Day: June 8, 2024
ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर भेजने का आइडिया कहां से आया? पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित ने किया खुलासा
हाइलाइट्स पंत को आयरलैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर उतारा गया बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में भी पंत तीसरे नंबर पर उतरे नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 विश्व कप में भिड़ंत होगी. इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह टीम इंडिया में बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन लाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आखिर क्यों ऋषभ पंत को विश्व कप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा है. रोहित ने बताया कि उन्होंने पंत को आईपीएल में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए देखा, इसलिए उन्होंने विश्व कप में भी पंत को इस क्रम पर भेजने का फैसला लिया. रोहित ने भी माना कि न्यूयॉर्क की पिच चैलेंजिंग हैं. उन्होंने कहा कि यह विकेट चुनौतीपूर्ण है. यहां तक की क्यूरेटर भी कन्फ्यूज्ड थे कि पिच का व्यवहार कैसा रहेगा. रोहित शर्मा (Rishabh Pant) ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘ मैंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईपीएल के कुछ मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा. तभी मैंने सोच लिया था. यह सिर्फ बल्लेबाजी करने की बात है. पंत की काउंटर अटैक स्किल हमारे काम आएगी. इसी वजह से यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 प्वॉइंट टेबल में छोटी टीमों का कमाल, अमेरिका, स्कॉटलैंड और अमेरिका टॉप पर, हुए 2 बड़े उलटफेर पाकिस्तान के खिलाफ क्या टीम इंडिया प्लेइंग 11 में करेगी बदलाव? कौन अंदर और कौन होगा बाहर, जानिए सब ऋषभ पंत ने लगभग 14 महीने बाद आईपीएल के जरिए क्रिकेट में वापसी की. कार एक्सीडेंट के बाद वह उन्होंने आईपीएल के 17वें एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तानी करते हुए नजर आए. इस दौरान वह कई मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे.रोहित शर्मा ने आगे कहा कि टीम में ओपनर्स के अलावा कोई भी बल्लेबाजी क्रम फिक्स नहीं है. जब तक कि यह सुपर ओवर ना हो. हमे इसमें लचीलापन लाना चाहते हैं.’ भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी. Tags: Rishabh Pant, Rohit sharma, T20 World Cup FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 22:11 IST
PM Modi 3.0: मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की चल रही तैयारियां, राष्ट्रपति भवन को लाइटिंग से सजाया, Video
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की राष्ट्रपति भवन में भव्य तैयारियां हो रही हैं। वह रविवार को शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं। एएनआई ने राष्ट्रपति भवन का एक वीडियो जारी किया है। By Anurag Mishra Publish Date: Sat, 08 Jun 2024 10:40:38 PM (IST) Up to date Date: Sat, 08 Jun 2024 11:03:17 PM (IST) राष्ट्रपति भवन में चल रही तैयारियां। एएनआई, नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की राष्ट्रपति भवन में भव्य तैयारियां हो रही हैं। वह रविवार को शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं। एएनआई ने राष्ट्रपति भवन का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो दिख रहा है कि राष्ट्रपति भवन को लाइटिंग से सजाया गया है, जो जगमगाता दिख रहा है। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 8 हजार मेहमान शामिल होंगे, जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हैं। कई अंतराष्ट्रीय नेता इस समारोह में शिरकत करने के लिए दिल्ली पहुंच भी चुके हैं। देखें वीडियो #WATCH | Delhi: Rashtrapati Bhavan illuminated forward of the swearing-in ceremony of PM-designate Narendra Modi PM-Designate Modi will take the Prime Minister’s oath for the third consecutive time period on June 9, 7.15 pm. pic.twitter.com/9S1EwLeK4w — ANI (@ANI) June 8, 2024 भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक यूट्यूब चैनल की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रपति भवन की तैयारियों का दिखाया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं जोरों से चल रही तैयारियां? समारोह स्थल के आसपास सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। सुरक्षाकर्मियों की विशेष रूप से तैनाती की गई है। शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने वाले मेहमानों के बैठने के इंतजाम किए जा रहे हैं। परिसर को लाल कालीन बिछाकर सजाया गया है। दिल्ली में गर्मी को ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल पर जगह-जगह पोर्टेबल एयर कंडीशनर, कूलर और पंखे लगाए गए हैं।
She was trolled for relationship a boy 12 years youthful than her | यंग लड़के को डेट करने पर बोली थीं मलाइका: वो अपनी मर्जी से मेरे पास आया है, मैं उसकी जिंदगी बर्बाद नहीं कर रही
11 घंटे पहले कॉपी लिंक मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के फेमस कपल्स में गिने जाते हैं। कपल्स की उम्र में 12 साल का गैप है। जहां मलाइका 50 साल की हैं वहीं अर्जुन कपूर 38 साल के हैं। अपने से काफी छोटे लड़के को डेट करने को लेकर उनके रिश्ते की शुरुआत में मलाइका को खूब ट्रोल किया गया था। इन दिनों सोशल मीडिया पर मलाइका का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो ऐज गैप को लेकर ट्रोलर्स को जवाब देती नजर आई थीं। मलाइका का कहना है कि अर्जुन अपनी मर्जी से मेरे पास आया है, मैंने उसे रास्ते से नहीं पकड़ा है। मैं उसकी जिंदगी बर्बाद नहीं कर रही हूं। मलाइका वीडियो में कहती हैं- लोग मेरी ऐज को लेकर बहुत ऑब्सेस्ड हैं। सिर्फ ये नहीं कि मैं बूढ़ी हूं, बल्कि एक यंग लड़के को डेट भी कर रही हूं। लोगों को लगता है कि मैं अर्जुन की लाइफ बर्बाद कर रही हूं। तो मैं ये कहना चाहती हूं कि ऐसा तो नहीं था कि वो स्कूल जा रहा था। उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था, तो मैंने कहा आ जाओ मेरे पास। मलाइका ने हंसते हुए आगे कहा कि ऐसा भी नहीं है कि जब हम डेट पर जाते हैं, तो वो अपनी क्लासेस बंक करके आता है। मलाइका ने कहा- मैंने उसे किसी गली से नहीं पकड़ा है, जहां वो पोकेमॉन को पकड़ रहा था। वो एक अडल्ट है और अपने फैसले ले सकता है। बता दें, बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि अर्जुन और मलाइका का ब्रेकअप हो गया है। लेकिन बाद में मलाइका के मैनेजर ने इस खबर का खंडन करके इसे अफवाह करार दिया था। 2019 में ऑफिशियल किया था रिश्ता बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने 2019 में अपने रिलेशनशिप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। एक्ट्रेस ने अर्जुन को उनके 34वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर शुभकामनाएं दी थीं। दोनों कई सालों से डेटिंग कर रहे हैं और सार्वजनिक रूप से अपने प्यार का इजहार करने से भी कभी नहीं कतराते हैं। खबरें और भी हैं…
Ambikapur Information : केंद्र से अनुमति मिलते ही शुरू होगा रामानुजंगज एनएच का काम
Ambikapur Information : अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ने वाली अंबिकापुर-रामानुजगंज-गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग नवनिर्माण की राह अब आसान होती दिख रही है। निविदा की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। By Asim Sen Gupta Publish Date: Sat, 08 Jun 2024 11:52:31 PM (IST) Up to date Date: Sat, 08 Jun 2024 11:52:31 PM (IST) नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ने वाली अंबिकापुर-रामानुजगंज-गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग नवनिर्माण की राह अब आसान होती दिख रही है। डबल इंजन की सरकार का असर है कि सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी को सड़क नवनिर्माण की सारी बाधाओं को दूर करने नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वन भूमि व्यपवर्तन प्रस्ताव में व्याप्त कमियों को दूर करने संबंधित रिपोर्ट केंद्र सरकार को प्रस्तुत कर दी गई है। वन्य प्राणी खासकर हाथियों के लिए पांच अंडरपास निर्माण का स्थल चयन संबंधित प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार की ओर से वन भूमि व्यपवर्तन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी। इस प्रस्ताव के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा सड़क नवनिर्माण के लिए ठेका कंपनी को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। निविदा की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ठेका कंपनियों से अनुबंध भी किया गया है। मालूम हो कि लगभग 597 करोड़ की इस बड़ी योजना की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने दो चरण में होने वाले कार्य के लिए निविदा पूरी कर ली है लेकिन सड़क नवनिर्माण के लिए वन विभाग से अनुमति नहीं मिल पाने के कारण ठेका कंपनी को नवनिर्माण के लिए सड़क को हस्तांतरित नही किया गया है।सड़क का ज्यादातर हिस्सा वन क्षेत्र में पड़ता है। वनक्षेत्र से होकर गुजरी सड़क नवीनीकरण का कार्य नहीं होने से आवागमन में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब शीघ्र ही काम शुरू होने की संभावना है। वन क्षेत्र व सड़क की सीमा तथा अंडर पास को लेकर मांगी थी जानकारी अंबिकापुर रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन भूमि व्यपवर्तन प्रस्ताव को लेकर कुछ कमियां निकाली गई थी इसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग तथा वन का अलग-अलग सीमा निर्धारित कर प्रस्ताव प्रेषित करने कहा गया था। जंगल से सड़क की कितनी दूरी है इस संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी गई थी। इसके अलावा वन्य प्राणियों खासकर जंगली हाथियों के सुरक्षित तरीके से सड़क पार करने को लेकर विभागीय कार्य योजना को लेकर भी जानकारी मांगी गई थी। दोनों जानकारियां भेज दी गई हैं । पहले हाथियों के लिए तीन अंडर पास का प्रस्ताव था जिसे बढ़ाकर पांच किया गया है। खबर है कि राज्य सरकार की ओर से बीते 22 मई को ही केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी गई है जिसमें फॉरेस्ट क्लीयरेंस का आग्रह किया गया है। दो भाग में होना है राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के लिए लगभग 597 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। दो वर्ष बीत चुके हैं। इस राशि से अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग पर बड़कीमहरी से रामानुजगंज खंड में 199.5 करोड़ रुपये की लागत से 29.43 किमी सड़क के उन्न्ययन और अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग पर रजपुरीखुर्द पाढ़ी खंड में 397.44 करोड़ रुपये की लागत से 49 किमी सड़क निर्माण का कार्य किया जाना है। निर्माण से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा सड़क नवनिर्माण कार्य को लेकर जितनी भी जानकारियां मांगी गई थी उसे प्रेषित कर दी गई है।ये सारे प्रोजेक्ट लगभग 1000 करोड़ के हैं। बाइपास नवनिर्माण का कार्य होगा शीघ्र मनेन्द्रगढ़ मार्ग पर संजयनगर से रजपुरी खुर्द तक 13 किमी के बाइपास सड़क के लिए केंद्र सरकार द्वारा 143.94 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस स्वीकृत राशि से पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन सड़क का निर्माण किया जाना है। बाइपास सड़क मनेन्द्रगढ़ रोड में टाटा मोटर्स के समीप से किया जाएगा, जो राजपुर रोड में रजपुरी खुर्द में जाकर निकलेगी। इस सड़क के निर्माण से भारी वाहनों का शहर में प्रवेश नहीं होगा। इस बाइपास से कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग सीधे अंबिकापुर-गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जाएगा। अंबिकापुर – पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीतापुर और पत्थलगांव में भी बाईपास निर्माण का प्रस्ताव है। यहां भी निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है अति शीघ्र काम आरंभ होने की संभावना है। इनका कहना अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए दो चरण में काम होना है। वन क्षेत्र से होकर सड़क के गुजरने के कारण अनुमति जरूरी है। पूर्व में प्रेषित प्रस्ताव पर कुछ कमियां बताई गई थी, उन कमियों को दूर करने , हाथियों के लिए अंडर पास निर्माण जैसे प्रस्ताव भेज दिए गए हैं।अनुमति मिलते ही ठेका कंपनी को सड़क हस्तांतरित कर दिया जाएगा। शीघ्र कार्य आरंभ होने की संभावना है क्योंकि ठेका कंपनी से पहले ही अनुबंध किया जा चुका है। नितेश तिवारी कार्यपालन अभियंता,राष्ट्रीय राजमार्ग
Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में एएसआई सर्वे का 79वां दिन, उत्तरी भाग की खोदाई में स्तंभ के पांच टुकड़े मिले
Bhojshala ASI Survey: उत्तरी भाग की खोदाई में स्तंभ के पांच अवशेष मिले हैं। इनमें तीन बड़े और दो छोटे आकार के हैं। इन पर भी कुछ आकृतियां बनी हुई हैं। By Kushagra Valuskar Publish Date: Solar, 09 Jun 2024 12:30:15 AM (IST) Up to date Date: Solar, 09 Jun 2024 12:30:15 AM (IST) Bhojshala ASI Survey। HighLights उत्तरी भाग की खोदाई में स्तंभ के पांच अवशेष मिले हैं। खोदाई वाले स्थान पर पानी भर गया था। सर्वे के तहत उत्तरी भाग में जहां पर बहुत गहरी खंती थी। नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। Bhojshala ASI Survey: ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने शनिवार को 79वें दिन का सर्वे बाहरी और भीतरी क्षेत्र में किया। शुक्रवार रात वर्षा होने से खोदाई वाले स्थान पर पानी भर गया था। यहां से पानी हटाया गया। बारिश के कारण 16 मजदूर काम पर आए उत्तरी भाग की खोदाई में स्तंभ के पांच अवशेष मिले हैं। इनमें तीन बड़े और दो छोटे आकार के हैं। इन पर भी कुछ आकृतियां बनी हुई हैं। दूसरी ओर उत्तरी भाग में एक बड़ी खंती का मिट्टी डालकर भराव किया गया है। वर्षा के कारण केवल 16 श्रमिक ही कार्य पर आए थे। खुले में बड़ी संख्या में अवशेष भोजशाला के उत्तरी भाग में एक स्थान पर खुले में ही बड़ी संख्या में अवशेष पड़े हुए हैं। इन अवशेषों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी व नंबरिंग की गई। साथ ही उनकी सफाई आदि का कार्य किया गया है। यहां पर कई स्तंभों के बड़े-बड़े अवशेष रखे हुए हैं, जो पहले से ही एएसआई ने सुरक्षित कर रखे थे। इनका भी दस्तावेजीकरण किया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट में इसे भी शामिल किया जाएगा। भराव की प्रक्रिया शुरू हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा और आशीष गोयल ने बताया कि सर्वे के तहत उत्तरी भाग में जहां पर बहुत गहरी खंती थी, उसका नक्शे से मिलान करते हुए फोटोग्राफी आदि की प्रक्रिया कर ली गई है। इसको अब मिट्टी से बंद करने यानी भराव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
IND vs PAK: पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों टीम इंडिया को खतरा, जीत के लिए इनसे बचना जरूरी
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक विवाद की वजह से द्विपक्षीय सीरीज पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को आईसीसी या एशिया कप टूर्नामेंट्स में ही इन दोनों टीमों की भिड़ंत देखेने को मिलती है। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अच्छा करती है, लेकिन पाक के कुछ खिलाड़ियों से भारतीय खिलाड़ियों को बचने की जरूरत है। By Anurag Mishra Publish Date: Sat, 08 Jun 2024 08:10:37 PM (IST) Up to date Date: Sat, 08 Jun 2024 08:44:00 PM (IST) इंडिया बनाम पाकिस्तान। खेल डेस्क, इंदौर। भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। दोनों ही देशों के समर्थकों के लिए यह मैच एक जंग की तरह होता है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक विवाद की वजह से द्विपक्षीय सीरीज पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को आईसीसी या एशिया कप टूर्नामेंट्स में ही इन दोनों टीमों की भिड़ंत देखेने को मिलती है। अब दोनों ही टीमें नौ जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अच्छा करती है, लेकिन पाक के कुछ खिलाड़ियों से भारतीय खिलाड़ियों को बचने की जरूरत है। ये खिलाड़ी बन सकते हैं सिरदर्द बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भारत के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए हैं। यह उनका रिकॉर्ड बोलता है। फिर भी यह बल्लेबाज पाकिस्तान का सबसे अच्छा बल्लेबाज है। पाकिस्तान की टीम भले ही अमेरिका से हार गई हो, लेकिन केवल बाबर आजम का ही बल्ला चला था। मोहम्मद रिजवान मोहम्मद रिजवान का भारत के खिलाफ बल्ला जमकर चलता है। उन्होंने भारत के खिलाफ चार टी20 मैच खेलकर 197 रन बनाए हैं। बाबर और रिजवान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। इन दोनों ने मिलकर 10 विकेट से पाकिस्तान को यह मैच जिता दिया था। शाहीन शाह अफरीदी भारतीय बल्लेबाजों की सबसे बड़ी समस्या बाए हाथ के गेंदबाज रहे हैं। पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्होंने कई बार भारतीय खिलाड़ियों के सामने समस्याएं पैदा की हैं। अमेरिका की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि भारतीय बल्लेबाज शाहीन शाह का सामना संभल कर करें।
NED vs SA T20 World Cup: 12 रन पर गिर गए थे 4 विकेट… फिर बल्लेबाज ने ‘अंगद’ की तरह जमाए पैर, टीम को उलटफेर से बचाया
हाइलाइट्स साउथ अफ्रीक की ओर से बार्टमैन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए दक्षिण अफ्रीका ने 12 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे डेविड मिलर और स्टब्स ने 5वें विकेट पर 65 रन जोड़े नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को 4 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. 104 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम को 12 रन स्कोर पर 4 झटके लग चुके थे. इसके बाद डेविड मिलर और युवा ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार बल्लेबाजी कर पारी का संभाला. मिलर ने टीम को जीत दिलाकर राहत की सांस ली. उन्होंने चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया. मिलर ने एक छोर पर ‘अंगद’ की तरह पांव जमाए रखा. उन्होंने छक्के से टीम को जीत दिलाई. साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों में 4 अंक लेकर ग्रुप डी में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. नीदरलैंड्स की 2 मैचों में यह पहली हार है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 106 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. साउथ अफ्रीका ने 12 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. क्विंटन डिकॉक खाता भी नहीं खोल सके जबकि रीजा हैंड्रिक्स 3 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान एडेन माक्ररम भी खाता नहीं खोल सके वहीं हेनरिक क्लासेन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को बास डी लीडे ने तोड़ा. उन्होंने स्टब्स को 33 के निजी स्कोर पर वान वीक के हाथों कैच कराया. मार्को यानेसन 6 रन बनाकर आउट हुए. मिलर ने 51 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए. ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर भेजने का आइडिया कहां से आया? पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित ने किया खुलासा टी20 वर्ल्ड कप 2024 प्वॉइंट टेबल में छोटी टीमों का कमाल, अमेरिका, स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान टॉप पर, हुए 2 बड़े उलटफेर नीदरलैंड्स ने 9 विकेट पर 103 रन बनाएइससे पहले ओटनील बार्टमैन, मार्को यानसेन और एनरिक नोर्किया की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट पर 103 रन पर रोक दिया. बार्टमैन ने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए. जिसमें आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन खर्च कर उन्होंने तीन विकेट झटके. नोर्किया ने 19 और यानसेन ने 20 रन देकर दो-दो विकेट लिए. नीदरलैंड की टीम 48 रन पर छह विकेट गंवा कर बेहद खराब स्थिति में थी लेकिन साइब्रांड एंजेलब्रेच (40) और लोगन वैन बीक (23) ने सातवें विकेट के लिए 45 गेंद में 54 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. एंजेलब्रेच ने 45 गेंद की पारी में एक छक्का लगायाएंजेलब्रेच ने 45 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया तो वहीं वैन बीक ने 22 गेंद की पारी में तीन चौके लगाए. विक्रमजीत सिंह (12) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (10) दहाई के अंक में रन बनाने वाले चार बल्लेबाजों में शामिल रहे. डच टीम से ही पिछले साल 50 ओवरों के विश्व कप में 38 रन से हार का सामना करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम इस बार कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती थी और उसने शुरुआती ओवर से ही नीदरलैंड पर शिकंजा कस कर रखा. नीदरलैंड्स ने 20 रन पर 3 विकेट खो दिए थेपहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद यानसेन ने माइकल लेविट (शून्य) को चलता किया. इस विकेट में हालांकि विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक का भी हाथ रहा. गेंद के बल्ले को छूकर उनके दस्तानों में गई लेकिन गेंदबाज ने अपील नहीं की. डिकॉक ने कप्तान एडेन मार्कराम को रिव्यू लेने के लिए कहा और रिप्ले के बाद मैदानी अंपायर के फैसले को बदल दिया गया. बार्टमैन ने चौथे ओवर में मैक्स ओ’डाउड तो वहीं यानसेन ने पांचवें ओवर मे विक्रमजीत को पवेलियन भेजा. पावर प्ले में नीदरलैंड की टीम तीन विकेट पर महज 20 रन ही बना सकी. एडवर्ड्स ने छक्का लगा कर 64 गेंद के बाउंड्री के सूखे को खत्म कियानोर्किया ने पारी के 10वें ओवर में बास डी लीडे (छह) को आउट किया लेकिन उनके अगले ओवर में एडवर्ड्स ने रिवर्स स्कूप शॉट से छक्का लगा कर 64 गेंद के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया. वह हालांकि अगली गेंद पर मार्कराम के थ्रो पर रन आउट हो गए. तेजा निदामनुरु भी बल्ले से कोई योगदान दिये बिना इसी ओवर में आउट हो गए. इसके बाद एंजेलब्रेच एक छोर से संभल कर बल्लेबाजी करते हुए टीम को 13वें ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने केशव महाराज के खिलाफ 15वें ओवर में चौका जड़ा जो टीम की सिर्फ तीसरी बाउंड्री थी. उन्होंने और वैन बीक ने 17वें ओवर एक-एक चौका लगाकर रनगति को थोड़ा तेज किया. दोनों ने 19वें ओवर में रबाड़ा के खिलाफ 15 रन बटोर कर टीम के रनों का शतक पूरा किया. इसमें एंजेलब्रेच ने छक्का जबकि वैन बीक ने चौका शामिल था. बार्टमैन ने आखिरी ओवर में दोनों बल्लेबाजों के साथ टिम प्रिंगल (शून्य) को आउट कर नीदरलैंड को 103 रन पर रोक दिया. Tags: David Miller, South africa, T20 World Cup FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 23:26 IST
नरेन्द्र मोदी शपथ ग्रहण – PM Modi Oath Ceremony 2024
PM Modi Oath Ceremony 2024: भाजपा नेता नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार रविवार को शाम 7.15 बजे भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनको एनडीए के नेताओं ने समर्थन दिया, जिसके बाद वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शुक्रवार शाम को मिले। उन्होंने एनडीए नेताओं का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। By Anurag Mishra Publish Date: Sat, 08 Jun 2024 09:52:52 PM (IST) Up to date Date: Sat, 08 Jun 2024 10:01:58 PM (IST) पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह। PM Modi Oath Ceremony 2024: भाजपा नेता नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार रविवार को शाम 7.15 बजे भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनको एनडीए के नेताओं ने समर्थन दिया, जिसके बाद वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शुक्रवार शाम को मिले। उन्होंने एनडीए नेताओं का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 8 हजार से ज्यादा मेहमान पहुंचेंगे, जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हैं। श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस के बड़े नेता इसमें हिस्सा लेंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली भी पहुंच गई है। शपथ ग्रहण समाहोर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था बहुत चाक चौबंद रखी है।
BJP MP Kangana Ranaut slap controversy Replace| CISF constable Kulwinder Kaur FIR Replace| Bollywood actress Kangana Replace | चंडीगढ़ CISF जवान के समर्थन में पंजाब किसान कांग्रेस: अध्यक्ष बोले- कुलविंदर कौर को फंसाया जा रहा, प्रधानमंत्री संसद में दें जवाब – Chandigarh Information
पंजाब किसान कांग्रेस के अध्यक्ष किरनजीत सिंह संधू ने महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर के समर्थन में प्रेस वार्ता की है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ मारने के मामले में पंजाब किसान कांग्रेस के अध्यक्ष किरणजीत सिंह संधू सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने मांग की है कि कंगना रनौत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की संस . पंजाब के लोकसभा सांसदों को भी प्रधानमंत्री से इस बारे में जवाब मांगना चाहिए। जवान के खिलाफ मामला दर्ज करने से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का दोहरा चेहरा भी उजागर हुआ है। महिला सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने सांसद कंगना रनौत को मारा था थप्पड़ जय जवान जय किसान का नारा झूठा किरणजीत सिंह संधू ने कहा कि एक तरफ सरकार जय जवान जय किसान का नारा लगाती है, तो दूसरी तरफ सीआईएसएफ की जवान कुलविंदर कौर पर मामला दर्ज किया जाता है। यह सरकार का दोहरा चेहरा दिखता है। पंजाब किसान कांग्रेस कुलविंदर कौर और उसके परिवार के साथ लड़ाई लड़ेंगे। संधू ने कहा कि उनके परिवार और उसको प्रताड़ित किया जा रहा है। उसे सहन नहीं किया जाएगा। कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान पंजाबियों और विशेष रूप से सिखों के खिलाफ विवादित और विवादित बयानबाजी कर शोहरत पाने की कोशिश की थी। पंजाब इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर वह इस मामले में माफी नहीं मांगती है, तो हर बार चंडीगढ़ से मंडी जाते हुए उनका विरोध किया जाएगा। आंदोलनकारियों की तुलना ‘खालिस्तानी’ आतंकियों से की थी कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान कई बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी। उन्होंने लिखा था- ‘खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन हमें एक महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए। इंदिरा गांधी ने इन्हें अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था। भले उन्होंने इस देश को कितनी भी पीड़ा दी हो, लेकिन उन्होंने अपनी जान की कीमत पर इन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी आज भी उनके नाम से कांपते हैं, इनको वैसा ही गुरू चाहिए।’ किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने किसानों पर टिप्पणी की थी। कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर कई ट्वीट किए थे। इसकी वजह से उनकी पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ सोशल मीडिया पर तीखी बहस भी हो गई थी। शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने कंगना के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था। कल मोहाली में इकट्ठा होंगे किसान कुलविंदर कौर को न्याय दिलाने के लिए कल पंजाब के कई किसान संगठन मोहाली में एकत्रित हो रहे हैं। वह गुरुद्वारा अंब साहिब पर एकत्रित होंगे। शुक्रवार को उन्होंने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से मुलाकात कर जवान के ऊपर हुए मुकदमे को खारिज करने की मांग की थी। लेकिन वह मुकदमा अभी खारिज नहीं हुआ है। ऐसे में मोहाली पुलिस आज उनके एकत्रित होने को लेकर सुरक्षा का रिव्यू भी किया है। सोशल मीडिया पर लिखा नौकरी की फिक्र नहीं इस मामले में आरोपी सीआईएसएफ की जवान कुलविंदर कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है। इसमें उसने लिखा है कि मुझे नौकरी की फिक्र नहीं है। मां की इज्जत पर ऐसी हजारों नौकरियां कुर्बान। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर कुलविंदर कौर के फॉलोअर्स भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं और उनकी फोटो और वीडियो के साथ कई तरह के गाने भी वायरल हो रहे हैं। वहीं किसान संगठन भी कुलविंदर कौर के साथ खड़े दिख रहे हैं। कुलविंदर कौर ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट।