पाकिस्तान के खिलाफ क्या टीम इंडिया प्लेइंग 11 में करेगी बदलाव? कौन अंदर और कौन होगा बाहर, जानिए सब

हाइलाइट्स

यशस्वी जायसवाल को पाकिस्तान के खिलाफ भी बाहर बैठना पड़ सकता है विराट कोहली कैप्टन रोहित शर्मा के साथ यहां भी ओपनिंग में उतर सकते हैं

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया रविवार को बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम से टकराएगी. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमें 8वीं बार आमने सामने होंगी. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को हराया था जबकि पाकिस्तान का मनोबल पहले ही मैच में मेजबान अमेरिका ने तोड़ दिया. इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर दोनों देशों में गहमागहमी है. कप्तान रोहित शर्मा क्या पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करना चाहेंगे? तो इसका जवाब होगा, शायद नहीं.

पाकिस्तान के खिलाफ भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं. बेशक वह आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग में फेल हो गए थे लेकिन पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है. कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच में बेंच गर्म करना पड़ सकता है. क्योंकि विराट के ओपनिंग में उतरने से भारत ऑलराउंडर्स को ज्यादा से ज्यादा मौका दे सकता है. ऑलराउंडर होने की वजह से अक्षर पटेल को फिर कुलदीप यादव की जगह तरजीह दी जा सकती है.

World Cup 2024: भारत- पाकिस्तान आमने सामने… 34000 दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम, दबाव में बाबर की सेना

T20 World Cup 2024: भारत- पाकिस्तान मैच कितने बजे से खेला जाएगा? सुपर संडे का ब्लॉकबस्टर मुकाबला यहां देखें न्यूयॉर्क से लाइव

न्यूयॉर्क की पिच पर गेंदबाजों का रहा है बोलबाला
न्यूयॉर्क की पिच पर अभी तक गेंदबाज हावी रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर में गहराई फायदे साबित हो सकती है. भारतीय टीम यदि आयरलैंड के खिलाफ मैच वाली प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती है तो, एक बार फिर युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ेगा. पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच में कुलदीप की जगह अक्षर को इसलिए तरजीह मिलेगी क्योंकि उनके आने से बैटिंग में गहराई मिलेगी. इस विकेट पर अभी तक टीमें 100 का आंकड़ा पार करने लिए संघर्ष करती हुई दिखाई दी हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11
भारत: विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

Tags: IND vs PAK, Rohit sharma, T20 World Cup

Share This Post

Post Comment