Morena Crime Information: कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने यहां तक कहा कि वह अभी कैलारस टीआइ के साथ है और उनसे बात हो गई है, जल्दी पैसा ले आओ तो तुम्हारा बेटा बच जाएगा।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Solar, 09 Jun 2024 03:48:58 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 09 Jun 2024 03:48:58 AM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। Morena Crime Information: कांग्रेस नेता ने अपने रिश्तेदार के बेटे को जेल भिजवाने के नाम पर पहले तो जमकर डराया, फिर बेटे को बचाने के लिए टीआइ के नाम से 40 हजार रुपये ऐंठ लिए। कैलारस पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष राजेश राठौर पर केस दर्ज कर लिया है।
बेटे पर केस दर्ज होने का दिखाया डर
दरअसल, कैलारस शकर मिल के सामने रहने वाले 35 साल के शिशुपाल पुत्र पोशाकीलाल राठौर ने थाने में आवेदन देते हुए बताया, कि 14 अप्रैल को उसके गांव से एक लड़की गुम हो गई थी। इस लड़की के गायब होने के पीछे उसके बेटे कमल राठौर का नाम लिया जाने लगा। बकौल शिशुपाल राठौर, कांग्रेस नेता राजेश राठौर निवासी मुरैना उसका रिश्तेदार है, जिसने 01 जून को फोन करके कहा कि तुम्हारे बेटे कमल पर केस दर्ज होने वाला है, उसे जेल जाने से बचाना है तो टीआइ साहब के लिए एक लाख रुपये की व्यवस्था कर दो।
पैसा लो आओ बेटा बच जाएगा
कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने यहां तक कहा कि वह अभी कैलारस टीआइ के साथ है और उनसे बात हो गई है, जल्दी पैसा ले आओ तो तुम्हारा बेटा बच जाएगा। पीड़ित ने आवेदन में लिखा है कि उसने अपने दोस्त राहुल खटीक से 25 हजार, बड़े भाई अमर सिंह से 20 हजार रुपये उधार लिए। उसके बाद अपने भतीजे अजीत के मोबाइल से 01 जून को ही राजेश राठौर को फोन-पे पर 40 हजार रुपये भेजे। कांग्रेस नेता ने यह रुपये लेने के बाद शिशुपाल से कह दिया कि इस बात का जिक्र कभी भी थाने में मत करना, नहीं तो टीआइ साहब बुरा मान जाएंगे और केस बिगाड़ देंगे।
टीआई से ही पूछा आपकी सेवा हो गई
तब खुला राज टीआइ सुनील खेमरिया के नाम पर हुई इस ठगी से पर्दा तब उठा जब कांग्रेस नेता राजेश राठौर के कहने पर शिशुपाल राठौर 07 जून को थाने में बेटे का मोबाइल लेने पहुंचा, तब उसने टीआई खेमरिया से पूछ लिया कि साहब आपकी सेवा कर दी है, 40 हजार रुपये राजेश राठौर को दे दिए हैं, अब तो उसका बेटा बच जाएगा ना। इस पर टीआई ने पूछा कि कैसी सेवा और किस बात की सेवा। तब शिशुपाल ने मोबाइल से आनलाइन ट्रांसफर किए गए 40 हजार रुपये का स्क्रीन शाट दिखाया। इसके बाद शिशुपाल ने राजेश राठौर के खिलाफ आवेदन दिया। एसआई संतोषबाबू गौतम ने जांच के बाद आरोप सही पाए, इसलिए कांग्रेस नेता राजेश राठौर पर धारा 384 का केस दर्ज किया गया है।