मालगाड़ी के वैगन में कोयल लोड था और वह रायपुर की ओर जा रही थी। स्टेशन की दूसरे छोर से बाइपास लाइन निकली है। इस लाइन पर केवल मालगाड़ी का परिचालन होता है। कोयला लोड मालगाड़ी इसी बाइपास रेल लाइन से होते हुए गुजर रही थी। By Shiv Soni Publish Date: Mon, 10 Jun 2024 01:21:15 AM (IST) Up to date Date: Mon, 10 Jun 2024 01:21:15 AM (IST) मालगाड़ी के एक वैगन के उतरे पहिए। नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। जोनल स्टेशन के करीब बाइपास रेल लाइन में शाम सात बजे के करीब कोयला लोड मालगाड़ी के वैगन के पहिए पटरी से उतर गए। इस घटना से हालांकि ट्रेनों का परिचालन तो बाधित नहीं हुआ। लेकिन, घटना से रेल प्रशासन सकते में आ गया। इस तरह मालगाड़ी बेपटरी होने से कहीं न कहीं रेल मंडल के संरक्षित परिचालन के दावे पर सवाल खड़ा करता है। करीब तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद उतरे पहिए को पटरी पर चढ़ाया गया। इसके बाद मालगाड़ी गंतव्य के लिए रवाना हुई। मालगाड़ी के वैगन में कोयल लोड था और वह रायपुर की ओर जा रही थी। स्टेशन की दूसरे छोर से बाइपास लाइन निकली है। इस लाइन पर केवल मालगाड़ी का परिचालन होता है। कोयला लोड मालगाड़ी इसी बाइपास रेल लाइन से होते हुए गुजर रही थी। अभी मालगाड़ी गोकने नाला के पास पहुंची, तभी अचानक एक वैगन के दो पहिए पटरी से उतर कर स्लीपर पर चलने लगे। मालगाड़ी बेपटरी होते ही मौके पर खड़ी हो गई। इस दौरान मालगाड़ी के चालक ने कंट्रोल को सूचना दी। जानकारी मिलते ही इंजीनियरिंग विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी पहुंच गए। हालांकि इस दुर्घटना के कारण कोचिंग ट्रेनों का परिचालन तो प्रभावित नहीं हुआ। लेकिन, घटना के कारण रेलवे में हड़कंप जरूर मच गया। दरअसल रेल मंडल सुरक्षित परिचालन का दावा करता है। उस स्थिति में इस तरह मालगाड़ी का बेपटरी होना व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। इधर घटना के बाद उतरे वैगन को पटरी चढ़ाने के लिए अमले ने जद्दोजहद प्रारंभ की। इसमें टीम को करीब तीन घंटे लग गए। इसकी वजह से बाइपास लाइन से गुजरनी वाली दूसरी मालगाड़ी प्रभावित रही।
Day: June 9, 2024
चावल घोटाले का सरगना है रवि, तीन दुकानों का है सेल्समैन
इसके अलावा अन्य सरकारी राशन दुकानों में रवि परियानी का सीधा हस्तक्षेप है। अधिकारियों की मिलीभगत से इस पूरे मामले को अंजाम दिया गया है। इसमें खाद्य विभाग से लेकर नगर निगम और वे दुकानदार जिनके नाम से दुकान आवंटित है, सभी का एक चैनल बना हुआ था। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Mon, 10 Jun 2024 01:26:27 AM (IST) Up to date Date: Mon, 10 Jun 2024 01:26:27 AM (IST) रवि परियानीनईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। HighLights शहर की अन्य दुकानों में भी है हस्तक्षेप एपीएल को बीपीएल कार्ड में बदलकर लाखों क्विंटल चावल गड़बड़ी खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट में रवि को ही दोषी ठहराया गया है नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। एपीएल कार्ड को बीपीएल में बदलकर बीते दो साल से लाखों क्विंटल राशन की हेराफेरी करने वाला रवि परियानी पूरे मामले का सरगना है। खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट में रवि को ही दोषी ठहराया गया है। कलेक्टर ने उसके खिलाफ एफआइआर के लिए सिविल लाइन थाने को प्रतिवेदन भेजा है। हालांकि अभी तक एफआइआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन गिरफ्तारी के डर से रवि भूमिगत हो गया है। रवि परियानी बतौर सेल्समैन का काम करता है। वर्तमान में आशा खाद्य सुरक्षा पोषण उपभोक्ता सेवा सहकारी सोसाइटी (महिला समूह डीपूपारा ) आइडी 401001025, जय मां काली स्व सहायता समूह बिरकोना आइडी 401001139 और खैरमाता खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित आइडी 401001134 का संचालन करता है। इसके अलावा अन्य सरकारी राशन दुकानों में रवि परियानी का सीधा हस्तक्षेप है। अधिकारियों की मिलीभगत से इस पूरे मामले को अंजाम दिया गया है। इसमें खाद्य विभाग से लेकर नगर निगम और वे दुकानदार जिनके नाम से दुकान आवंटित है, सभी का एक चैनल बना हुआ था। सभी ने मिलकर एपीएल कार्ड को बीपीएल में बदलकर लाखों क्विंटल राशन की हेराफेरी की है। दरसअल खाद्य विभाग की ओर से जनवरी 2022 से अक्टूबर 2023 के बीच बीपीएल कार्डधारियों के राशन कार्ड का नवीनीकरण किया गया था। इसकी आड़ में शहर के विभिन्न वार्ड सहित विशेष रूप से वार्ड क्रमांक 26, 27, 28, 29 और 30 के सैकड़ों हितग्राहियों के एपीएल कार्ड के नंबर को विलोपित कर बीपीएल में बदल दिए जाने की शिकायत मिली थी। इस राजफाश के बाद खाद्य विभाग ने मामले की जांच कराई। इसमें विक्रेता रवि को दोषी ठहराया गया है। खाद्य विभाग ने कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन भेजा है। कलेक्टर ने एफआइआर के लिए सिविल लाइन थाने को निर्देशित किया है। देर रात एफआइआर दर्ज करने की चर्चा कलेक्टर ने सिविल लाइन थाने को विक्रेता रवि परियानी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। हितग्राहियों के बयान दर्ज किए गए हैं। टीआइ का कहना है कि देर रात को मामले में एफआइआर दर्ज हो जाएगी। दरअसल एफआइआर लिखने वाले एसआइ की ड्यूट दूसरी जगह थी। उनके आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वर्जन सिविल लाइन टीआइ प्रदीप आर्य का कहना है कि मामले में जांच पूरी हो गई है। एसआइ भावेश को एफआइआर दर्ज करने के लिए कहा गया है। संभवत: देर रात तक अपराध दर्ज हो जाएगा। -प्रदीन आर्य, टीआइ सिविल लाइन निगम की जांच में सभी पाक साफ खाद्य विभाग का कहना है कि जांच में 19 कार्ड एपीएल से बीपीएल में बदला गया है। इनमें से 15 हितग्राहियों को पता था कि उनका बीपीएल कार्ड बना है, जबकि चार हितग्राहियों को इसकी भनक तक नहीं थी। सभी कार्ड नगर निगम के जोन कमिश्नर की अनुशंसा पर बने हैं। ऐसे में कलेक्टर ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर जांच के निर्देश दिए थे। मामले में निगम आयुक्त अमित कुमार का कहना है कि जो चार हितग्राही थे उन्होंने बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए अर्जी दी थी। दुकानदार ने इन हितग्राहियों को बताया नहीं कि उनके नाम से बीपीएल कार्ड बना है और अंतर का राशन विक्रेता गबन कर रहा था। पल्ला झाड़ रहा खाद्य विभाग राशन कार्ड के लिए नगर निगम के जिम्मेदार बताकर खाद्य नियंत्रक और खाद्य निरीक्षक जिम्मेदारी से बचने का बहाना बना रहे हैं। अगर निगम ही जिम्मेदार है तो खाद्य नियंत्रक और खाद्य निरीक्षक की ड्यूटी क्या है? मतलब सरकारी सुविधा, साधन और है लेकिन कर्तव्य और जिम्मेदारी नहीं है। अगर ऐसा है तो खाद्य मंत्री और नगरीय निकाय मंत्री के संज्ञान में लाकर कर्तव्य और जिम्मेदारी तय करनी चाहिए। नियम के अनुसार अधिकारी हर गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार है। इनकी सहमति और संरक्षण के बगैर विभाग में पत्ता भी नहीं हिलता है।…
बाहर जाती गेंद पर गलत शॉट खेल बैठे विराट… विकेट गंवाते ही पत्नी अनुष्का का मूड भी हो गया ऑफ
नई दिल्ली. टीम इंडिया के दिग्गज बैटर विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में अलग ही अंदाज में नजर आए. न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर विराट ने एक चौका लगाया और एक खराब शॉट खेलकर नसीम शाह के ओवर में आउट हो गए. विराट को रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलफ बेहद शानदार है लेकिन इस मैच में किंग कोहली का जादू नहीं चला. विराट जब आउट हुए तो उस वक्त उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन भी सामने आया. वो शॉट से नाखुश होकर आंख बंद कर निराश नजर आई. इस वक्त सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है. जिस गेंद पर विराट आउट हुए वो बेहद खराब गेंद थी. यह जितनी खराब गेंद थी विराट का शॉट इस बॉल पर उतना ही खराब था. वो ऑफ साइड में बल्ला घुमा बैठे और उस्मान खान ने उनका आसान कैच लपक लिया. वो एक चौके की मदद से तीन गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए. विराट के आउट होते ही स्टैंड्स में बैठी पत्नी अनुष्का स्टार स्पोर्ट्स कैमरे में कैद हुई. वो विराट के आउट होते ही काफी निराश नजर आई, उन्होंने अपनी आंख बंद कर विकेट गिरने पर नाखुशी जाहिर की. विराट कोहली आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं. विराट आमतौर पर टीम इंडिया में नंबर-3 पर खेलते हैं लेकिन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से ही वो इस वक्त वर्ल्ड कप में ओपन कर रहे हैं. विराट इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान भी बल्ले से खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ विराट भले ही फेल हो गए हों लेकिन आने वाले दिनों में फैन्स को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 21:51 IST
PM Modi Oath Ceremony: कौन बनेगा मोदी सरकार में वित्त मंत्री, आज नाम हो जाएगा तय
एनडीए की गठबंधन सरकार का आज शाम शपथ ग्रहण समारोह है। प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रमुख व बड़े मंत्रालयों पर सभी की निगाह रहेगी। इसी में एक नाम वित्त मंत्री का है। 2019 में वित्त मंत्री की जिम्मेदारी निर्मला सीतारमण ने निभाई थी। By Anurag Mishra Publish Date: Solar, 09 Jun 2024 06:27:19 PM (IST) Up to date Date: Solar, 09 Jun 2024 06:27:19 PM (IST) इस बार कौन बनेगा वित्त मंत्री। PM Modi Oath Ceremony: एनडीए की गठबंधन सरकार का आज शाम शपथ ग्रहण समारोह है। प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रमुख व बड़े मंत्रालयों पर सभी की निगाह रहेगी। इसी में एक नाम वित्त मंत्री का है। 2019 में वित्त मंत्री की जिम्मेदारी निर्मला सीतारमण ने निभाई थी। निर्मला सीतारमण राज्यसभा के जरिए संसद पहुंची थीं। उनके कार्यकाल की उपलब्धियों में क्रिप्टो करेंसी को टैक्स स्लैब में लेकर आना, छह बार वार्षिक बजट का पेश करना शामिल है।
Chhattisgarh’s Aditi’s Bollywood debut | छत्तीसगढ़ की अदिति का बॉलीवुड डेब्यू: फिल्म ‘हमारे बारह’ में लीड रोल में दिखेंगी; कहा- विवाद की वजह से मिली धमकियां – Chhattisgarh Information
इन दिनों बॉलीवुड मूवी “हमारे बारह” काफी चर्चा में बनी हुई है। काफी विवादों में रहने के बाद भी हाईकोर्ट ने इस मूवी को रिलीज करने की अनुमति दे दी है। सबसे बड़ी बात इस मूवी के लीड रोल में छत्तीसगढ़ की बेटी अदिति भटपहरी दिखेंगी। यह फिल्म अदिति के करियर क . अदिति ने अपने बॉलीवुड करियर को लेकर भास्कर से खास बातचीत की। अदिति छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली हैं। उनके पापा विजय कुमार भटपहरी इंजीनियर हैं और मां उमा भटपहरी हाउस वाइफ हैं। छत्तीसगढ़ की अदिति भटपहरी। अदिति बताती हैं कि वो बचपन से ही एक बड़ी एक्टर बनना चाहती थी, लेकिन एक मध्यम वर्गीय परिवार से होने के चलते उन्हें वो माहौल नहीं मिला। पापा इंजीनियर हैं, तो अदिति ने भी इंजीनियर बनने के लिए एनआईटी रायपुर से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक कर लिया। “हमारे बारह” मूवी के लीड रोल हिरोइन की भूमिका में हीरो के साथ अदिति भटपहरी लॉकडाउन से बदल गई अदिति की जिंदगी बीटेक करने के बाद बेटी ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पिता का सपोर्ट मिला तो वो तैयारी के लिए 2020 में दिल्ली चली गईं। वहां दो साल कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा और उसने अदिति की पूरी जिंदगी ही बदल दी। अदिति ने अपने सपने के बारे में छोटे भाई आदित्य और अभिनव को बताया। उन्होंने अपनी बड़ी बहन को पूरा सपोर्ट किया। दोनों भाइयों ने माता पिता को मनाया। इसके बाद अदिति माया नगरी मुंबई पहुंची और लगभग 1 साल के स्ट्रगल के बाद उन्हें “हमारे बारह” मूवी में अन्नू कपूर जैसे बड़े एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला। सामाजिक कुरीति पर बनी है फिल्म ‘हमारे बारह’ अदिति ने बताया यह फिल्म छोटे परिवार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बनी है। फिल्म एक मुस्लिम फैमिली को लेकर बनाई गई है, जो फैमिली प्लानिंग जैसी चीजों से दूर है। उनके पिता के 11 बच्चे हैं। इसके बाद भी वो 12 बच्चा लेने की चाहत रखते हैं। फिल्म में अदिति ने घर की बड़ी बेटी अल्फिया का रोल अदा किया है। अन्नू कपूर ने उनके अब्बा का रोल अदा किया है। 12वां बच्चा लेने को लेकर बेटी और पिता के बीच काफी विवाद होता है। बेटी और बच्चा लेने के खिलाफ रहती है। वो इस हद तक विरोध में आ जाती है कि वो अपने पिता को अदालत के कटघरे तक ले जाती है। इस फिल्म में अन्नू कपूर और अदिति के साथ साथ मनोज जोशी, परितोष त्रिपाठी, राहुल बग्गा और अंकिता द्विवेदी जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है। फिल्म शूटिंग के दौरान अदिति अपने साथी कलाकारों के साथ। छोटे भाई ने मुंबई में खोजा घर, बड़े ने किया फाइनेंशियली सपोर्ट अदिति बताती हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने में उनके दोनों छोटे भाइयों का अहम योगदान रहा। सबसे छोटा भाई अभिनव 12वीं पास करने के बाद बहन को लेकर मुंबई गया। वहां दोनों ने मिलकर एक घर खोजा। इसके बाद वो कुछ दिन तक अदिति के साथ रहा और फिर वापस आ गया। इस दौरान अदिति के मंझले भाई आदित्य जो कि बिजनेसमैन है, उसने फाइनेंशियली सपोर्ट किया। उनके इस सपोर्ट की बदौलत अदिति ने कम समय में अपना लक्ष्य पा लिया। अदिति को लेकर माता पिता थे चिंतित अदिति ने बताया जब उसने अपने माता पिता को बताया कि वो मुंबई जा रही है फिल्मी दुनिया में करियर बनाने तो वो लोग काफी चिंतित हो गए। पिता ने कहा कि मुंबई में उनका कोई नाते रिश्तेदार या पहचान वाला नहीं है। ऐसे में जवान बेटी कैसे रह पाएगी, लेकिन बेटी ने पापा और मम्मी को समझाया कि वो कभी उनका सम्मान कम नहीं होने देगी। पल पल का हाल उन्हें बताएगी। अदिति ने जब अपने पिता विजय भटपहरी को “हमारे बारह” मूवी साइन करने के बारे में बताया तो काफी खुश हुए। पिता कहना है उनके लिए ये गर्व की बात होगी कि उनकी बेटी विजय भटपहरी के नाम से नहीं बल्कि विजय भटपहरी अदिति भटपहरी के नाम से पहचाने जाएंगे। अन्नू कपूर के साथ काम करके काफी कुछ सीखा अदिति ने बताया अन्नू कपूर जैसे बड़े एक्टर के साथ काम करके काफी कुछ सीखने को मिला। उनका पहला अनुभव काफी अच्छा रहा। कुछ सीन में उनके खुद के डायलॉग नहीं थे, लेकिन उन सीन में भी उनके डायलॉग डलवाए गए। फिल्म को लेकर मिली कई सारी धमकियां अदिति ने बताया कि फिल्म की थीम की वजह से कुछ लोग उसे विवाद में लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर उन्हें काफी धमकियां भी मिलीं। इसकी वजह से उन्हें मुंबई पुलिस से प्रोटेक्शन भी लेना पड़ा। सही मायने में “हमारे बारह” मूवी में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसकी वजह से कुछ लोग उसका बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले ही लोगों को किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए। मामला हाईकोर्ट में गया था। वहां से भी फिल्म को रिलीज करने की अनुमति मिल गई है। जल्द ही रिलीज डेट भी जारी कर दी जाएगी।
पानीपत में रहने वाले व्यवसायी से धोखाधड़ी, महिला समेत तीन गिरफ्तार
सरकंडा डीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि एचडीएफसी सरकंडा ब्रांच के मैनेजर सत्यजीत कुमार ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। बैंक मैनेजर ने बताया कि गोड़पारा में रहने वाली संध्या मिश्रा ने पानीपत में रहने वाले व्यवसायी राजेश्वर सिंह के मोबाइल पर आए ओटीपी को पूछकर 17 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Mon, 10 Jun 2024 01:33:32 AM (IST) Up to date Date: Mon, 10 Jun 2024 01:33:32 AM (IST) सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। पानीपत के व्यवसायी से मोबाइल पर आए ओटीपी को पूछकर महिला ने 17 लाख रुपये ले लिए। न्यायालय के आदेश पर बैंक खाते को होल्ड कर रकम वापस कराने प्रक्रिया कर रहा था। तकनीकी गलती के कारण रुपये महिला के खाते में वापस आ गया। इसे महिला और उसके साथियों ने निकालकर आपस में बांट लिया। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित महिला और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। सरकंडा डीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि एचडीएफसी सरकंडा ब्रांच के मैनेजर सत्यजीत कुमार ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। बैंक मैनेजर ने बताया कि गोड़पारा में रहने वाली संध्या मिश्रा ने पानीपत में रहने वाले व्यवसायी राजेश्वर सिंह के मोबाइल पर आए ओटीपी को पूछकर 17 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। व्यवसायी की शिकायत पर खाते को होल्ड कराया गया। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर बैंक की ओर से खाते की रकम को व्यवसायी के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा था। इसी दौरान तकनीकी गलती से रुपये वापस महिला के खाते में आ गया। इसकी जानकारी होते ही महिला और उसके साथी गोड़पारा निवासी प्रियांशु मिश्रा (21) और कोटा के पड़ावपारा में रहने वाले नीतेश साहू (20) ने बैंक खाते से 13 लाख 70 हजार निकालकर आपस में बांट लिया। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित महिला और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला और उसके साथियों के कब्जे से 7 लाख 20 रुपये जब्त किया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है। ये भी पढ़े… बाजार से लौट रही युवती से छेड़छाड़, आरोपित गिरफ्तार बेलगहना बाजार से लौट रही युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक को न्यायालय में पेश किया गया है। कोटा डीएसपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि बेलगहना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने छेड़खानी की शिकायत की है। पीड़ित युवती ने बताया कि वह बेलगहना बाजार गई थी। बाजार में खरीदारी के बाद वह अपने गांव लौट रही थी। इसी दौरान एक युवक उसके पीछे आने लगा। सुनसान जगह पर युवक ने उसका रास्ता रोककर हाथ पकड़ लिया। उसने युवती से छेड़खानी की। युवती के शोर मचाने पर युवक भाग निकला। युवती ने घटना की शिकायत बेलगहना चौकी में की। इस पर पुलिस ने छेड़खानी की शिकायत बेलगहना चौकी में की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान आरोपित की पहचान ओडिशा के बालेश्वर जिला अंतर्गत गनेश्वरपुर जानूगंज निवासी सत्येन्द्र यादव (36) के रूप में हुई। युवक यहां पर सड़क निर्माण कंपनी में काम करने के लिए आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक को न्यायालय में पेश किया है।
एक्ट से पहले के प्रोजेक्ट पर भी लागू होंगे रेरा के प्रविधान
डिवीजन बेंच ने कहा कि रियल एस्टेट विनियमन और विकास अधिनियम 2016 (रेरा) की धारा 71 (1) के तहत न्याय निर्णायक प्राधिकारी अकेले मुआवजे का फैसला कर सकता है। जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस संजय एस अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने कहा कि फ्लैट-मकान बुक कराने के बाद कई किस्त देने वाले लोग प्रोजेक्ट के पूरा होने का इंतजार करते हुए मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Mon, 10 Jun 2024 01:29:00 AM (IST) Up to date Date: Mon, 10 Jun 2024 01:29:00 AM (IST) छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसला में कहा है कि रेरा के दायरे में वे प्रोजेक्ट भी आएंगे जिन्होंने एक्ट से पहले पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं लिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि एक्ट से पहले के प्रोजेक्ट पर भी रेरा के प्रविधान लागू होंगे। कोर्ट ने गोल्ड ब्रिक्स और तनु कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया है। डिवीजन बेंच ने कहा कि रियल एस्टेट विनियमन और विकास अधिनियम 2016 (रेरा) की धारा 71 (1) के तहत न्याय निर्णायक प्राधिकारी अकेले मुआवजे का फैसला कर सकता है। जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस संजय एस अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने कहा कि फ्लैट-मकान बुक कराने के बाद कई किस्त देने वाले लोग प्रोजेक्ट के पूरा होने का इंतजार करते हुए मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते। कंपनी के तर्कों से जताई असहमति कंपनियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर तर्क दिया कि रेरा के प्राधिकारी ने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए आदेश जारी किया है। पूरा भुगतान किए बिना रेरा में मामला दायर नहीं किया जा सकता। इन तर्कों के साथ याचिकाकर्ता कंपनियों ने रेरा के आदेश को निरस्त करने की मांग की है। कोर्ट ने कहा कि मकान बनाने का रास्ता देख रहे लोगों से यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि वे प्रोजेक्ट के नाकाम रहने तक निष्क्रिय रहेंगे। प्रमोटर कंपनी ने अपना काम करने के बजाय तर्क दिया है कि रेरा के पास इस तरह का फैसला देने का अधिकार नहीं है। डिवीजन बेंच ने अपने फैसले में स्पष्ट किया है कि रेरा का प्रविधान ऐसे प्रोजेक्ट पर भी लागू होंगे जो एक्ट लागू होने से पहले शुरू किए गए थे और जिसमें पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है। यह है मामला अतीत अग्रवाल, नंदकिशोर पटेल व अन्य ने रायपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनियों में फ्लैट बुक कराया था। कुछ लोगों ने प्लाट लिए, जहां कंपनी को मकान बनाकर देना था। कुछ ने एग्रीमेंट के बाद कई किस्त का और कुछ ने पूरा भुगतान भी कर दिया है। लोगों से एडवांस राशि लेने के बाद भी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने काम ही प्रारंभ नहीं किया। साथ ही आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई। जो लोग मकान बनवाना चाहते थे, उनसे विकास शुल्क की मांग की। इसके बाद प्रभावित लोगों ने रेरा के तहत कार्रवाई के लिए प्राधिकरण में आवेदन दिया। न्यायाधिकरण ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद रेरा ने कंपनी को लोगों से ली गई रकम को ब्याज सहित वापस लौटाने के निर्देश दिए थे। रेरा ने इसके लिए दो महीने की समय सीमा निर्धारित कर दी थी। राशि लौटाने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने रेरा के फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। डिवीजन बेंच ने सुनवाई के बाद रेरा के फैसले को सही ठहराते हुए कंस्ट्रक्शन कंपनियों की याचिका खारिज कर दी है।
चोरी व उठाईगीरी रोकने सिम्स के गलियारों में भी लगेंगे सीसीटीवी
सिम्स प्रबंधन को एक बड़ी दिक्कत का सामना सालों से करना पड़ रहा है। यहां पर चोरी व पाकिटमारी की वारदात रुक नहीं रही है। मरीज व उनके स्वजन इसका शिकार होते आ रहे हैं। By sarfraja Publish Date: Mon, 10 Jun 2024 12:27:53 AM (IST) Up to date Date: Mon, 10 Jun 2024 12:27:53 AM (IST) बढ़ती चोरी व अन्य घटनाओं को देखते हुए लिया गया है निर्णय नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। सिम्स के हर वार्ड के गलियारों में भी सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया है। अभी ये क्षेत्र सीसीटीवी के दायरे से बाहर हैं और इन्हीं गलियारों में सामान की चोरी के साथ पाकिटमारी की वारदात होती है। वहीं, अब इसे रोकने के लिए ही निगरानी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। सिम्स प्रबंधन को एक बड़ी दिक्कत का सामना सालों से करना पड़ रहा है। यहां पर चोरी व पाकिटमारी की वारदात रुक नहीं रही है। मरीज व उनके स्वजन इसका शिकार होते आ रहे हैं। इसे रोकने के लिए मौजूदा स्थिति में सिम्स में 94 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जिन क्षेत्रों में कैमरे लगे हैं, वहां पर चोरी की वारदात नहीं होती है। वहीं सिम्स में विभिन्न विभागों के 29 वार्डों का संचालन किया जाता है। इनके गलियारे अभी तक सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा के दायरे में नहीं हैं। ऐसे में चोर, पाकिटमार इन्हीं गलियारों में सक्रिय रहते हैं और इन्हीं स्थानों में घटना को अंजाम देते आ रहे हैं। अब ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए ही सभी गलियारों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है। इन गलियारों के लिए जल्द ही कैमरों की खरीदी की जाएगी। जल्द ही गलियारे भी सीसीटीवी कैमरे के सुरक्षा दायरे में आ जाएंगे। बिगड़े कैमरों में कराएंगे सुधार सिम्स प्रबंधन ने यह भी जानकारी दी है कि परिसर, मुख्य द्वार, ओपीडी और एमआरडी हाल में लगे कुछ कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। वहीं अब इन कैमरों को फिर से चालू करवाया जाएगा। सभी कैमरे चेक कराया जा रहा हैं। जो भी बंद मिलेगा, उसे बनवाया जाएगा या फिर उसके बदले नए कैमरे लगाए जाएंगे।
120 रन का लक्ष्य भी नहीं बना सका पाकिस्तान, बुमराह के सामने बाबर एंड कंपनी ने आसानी से टेक दिए घुटने
हाइलाइट्स पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया.रोहित शर्मा एंड कंपनी 119 रन पर ऑलआउट हो गई.पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को ऑलआउट किया. नई दिल्ली. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत की टीम ने लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान पर 6 रन से जीत दर्ज की. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि पाक टीम भारत को आसानी से इस मैच में धूल चटा देगी. हालांकि जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट हॉल और हार्दिक पंड्या की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर भारत ने वापसी की और मुकाबला अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे छोटा लक्ष्य डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले श्रीलंका की टीम भी 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन का लक्ष्य डिफेंड कर चुकी है. पहले बैटिंग के दौरान भारत की टीम 19वें ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई थी. हैरिस राऊफ और नसीम शाह के तीन-तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को ऑलआउट करने का कीर्तिमान अपने नाम किया. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पाकिस्तान एक बार फिर भारत को टी20 वर्ल्ड कप के मंच पर हराने से चूक गया. पाकिस्तान की शुरुआत लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सधी हुई रही. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े. जसप्रीत बुमराह ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे बाबर आजम को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाया. तीसरे नंबर पर खेलने आए उस्मान ख्वाजा 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. भारत की शुरुआत खास अच्छी नहीं रही. महज 19 रन पर टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गंवा दिया. कोहली तीन गेंदों पर चार रन बनाने के बाद नसीम शाह की गेंद पर बेहद आसान कैच देकर चलते बने. 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे रोहित स्क्वेयर लेग पर आसान कैच देकर चलते बने. फिर सूर्यकुमार यादव 20(18) और ऋषभ पंत ने मिलकर 38 रनों की साझेदारी बनाई. आठवें ओवर में नसीम शाह ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर दिया. 7 गेंदों पर आठ रन बनाकर खेल रहे सूर्यकुमार यादव को 13वें ओवर में हैरिस राऊफ ने मोहम्मद आमिर के हाथों कैच आउट करवाया. भारत का स्कोर 11.2 ओवरों के बाद 89 रन पर चार विकेट थे लेकिन यहां से आगे 96 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम इंडिया ने अपने तीन ओर विकेट गंवा दिए. शिवम दुबे तीन, हार्दिक पंड्रया 7 और रवींद्र जडेजा अपना खाता तक नहीं खोल पाए. अर्शदीप सिंह ने नौ रन का योगदान दिया. वहीं, मोहम्मद सिराज सात रन बनाकर नाबाद लौटे. Tags: Babar Azam, Icc T20 world cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Jasprit Bumrah, Rohit sharma FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 01:13 IST
Modi Authorities 3.0: जानिये अब तक के प्रधानमंत्रियों के नाम और कार्यकाल और देखें शपथ ग्रहण की तस्वीरें
चुनाव क्षेत्र- इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश; फूलपूर (इलाहाबाद), उत्तर प्रदेश 2. गुलजारीलाल नंदा (कार्यकारी) कार्यकाल आरंभ- 27 मई 1964 कार्यकाल समाप्त- 9 जून, 1964 दूसरा कार्यकाल- 11 जनवरी 1966 दूसरा कार्यकाल समाप्त- 24 जनवरी 1966 राजनीतिक दल- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जन्म स्थान- सियालकोट, पंजाब शिक्षा- इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद चुनाव क्षेत्र- मुंबई, महाराष्ट्र 3. लालबहादुर शास्त्री कार्यकाल आरंभ- 9 जून, 1964 कार्यकाल समाप्त- 11 जनवरी, 1966 राजनीतिक दल- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जन्म स्थान- मुगलसराय, उत्तर प्रदेश शिक्षा- काशी विद्यापीठ, वाराणसी चुनाव क्षेत्र- इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश 4. इंदिरा गांधी कार्यकाल आरंभ- 24 जनवरी 1966 कार्यकाल समाप्त- 24 मार्च 1977 दूसरा कार्यकाल आरंभ- 14 जनवरी 1980 दूसरा कार्यकाल समाप्त- 31 अक्टूबर 1984 राजनीतिक दल- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जन्म स्थान- इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश शिक्षा- शांति निकेतन, पश्चिम बंगाल, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, इंग्लैंड चुनाव क्षेत्र- रायबरेली, उत्तर प्रदेश, मेडक, आंध्रप्रदेश 5. मोरारजी देसाई कार्यकाल आरंभ- 24 मार्च, 1977 कार्यकाल समाप्त- 28 जुलाई 1979 राजनीतिक दल- जनता पार्टी जन्म स्थान- भदेली, गुजरात शिक्षा- चुनाव क्षेत्र- सूरत, गुजरात 6. चौधरी चरणसिंह कार्यकाल आरंभ- 28 जुलाई 1979 कार्यकाल समाप्त- 14 जनवरी 1980 राजनीतिक दल- जनता पार्टी जन्म स्थान- मेरठ, उत्तर प्रदेश शिक्षा- चुनाव क्षेत्र- बागपत, उत्तर प्रदेश 7. राजीव गांधी कार्यकाल आरंभ- 31 अक्टूबर 1984 कार्यकाल समाप्त- 2 दिसबंर 1989 राजनीतिक दल- कांग्रेस आई जन्म स्थान- मुंबई, महाराष्ट्र शिक्षा- इलाहाबाद, कैम्ब्रिज विवि, इंग्लैंड चुनाव क्षेत्र- अमेठी, उत्तर प्रदेश 8. विश्वनाथ प्रतापसिंह कार्यकाल आरंभ- 2 दिसबंर 1989 कार्यकाल समाप्त- 10 नवंबर 1990 राजनीतिक दल- जनता दल जन्म स्थान- इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश शिक्षा- इलाहाबाद विवि, � 9. चंद्रशेखर कार्यकाल आरंभ- 10 नवंबर 1990 कार्यकाल समाप्त- 21 जून 1991 राजनीतिक दल- जनता दल जन्म स्थान- इब्राहिम पट्टी, बलिया, उत्तर प्रदेश शिक्षा- इलाहाबाद विवि, इलाहाबाद चुनाव क्षेत्र- बलिया, उत्तर प्रदेश 10. नरसिंह राव कार्यकाल आरंभ- 21 जून 1991 कार्यकाल समाप्त- 16 मई 1996 राजनीतिक दल- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेेस जन्म स्थान- करीमनगर, आंध्र प्रदेश शिक्षा- ओसमानिया विवि, हैदराबाद, मुंबई विवि, नागपुर विवि चुनाव क्षेत्र- नंडयाल, आंध्रप्रदेश 11. अटलबिहारी वाजपेयी कार्यकाल आरंभ- 16 मई 1996 कार्यकाल समाप्त- 1 जून 1996 दूसरा कार्यकाल आरंभ- 19 मार्च 1998 दूसरा कार्यकाल समाप्त- 19 अक्टूबर 1999 तीसरा कार्यकाल आरंभ- 19 अक्टूबर 1999 तीसरा कार्यकाल समाप्त- 22 मई 2004 राजनीतिक दल- भारतीय जनता पार्टी जन्म स्थान- ग्वालियर, मध्यप्रदेश शिक्षा- लक्ष्मीबाई कॉलेज, ग्वालियर, डीएवी कॉलेज, कानपुर चुनाव क्षेत्र- लखनऊ, उत्तर प्रदेश 12. एचडी देवगौड़ा कार्यकाल आरंभ- 1 जून 1996 कार्यकाल समाप्त- 21 अप्रैल 1997 राजनीतिक दल- जनता दल जन्म स्थान- कर्नाटक शिक्षा- कर्नाटक चुनाव क्षेत्र- कनकपुरा, हसन, कर्नाटक 13. इंद्रकुमार गुजराल कार्यकाल आरंभ- 21 अप्रैल 1997 कार्यकाल समाप्त- 19 मार्च, 1998 राजनीतिक दल- जनता दल जन्म स्थान- झेलम (अब पाकिस्तान) शिक्षा- डीएवी कॉलेज, हैली कॉमर्स कॉलेज, लाहौर चुनाव क्षेत्र- जालंधर, पंजाब 14. डॉ. मनमोहनसिंह कार्यकाल आरंभ- 22 मई 2004 कार्यकाल समाप्त- 22 मई 2009 दूसरा कार्यकाल आरंभ- 22 मई 2009 दूसरा कार्यकाल समाप्त- 26 मई 2014 राजनीतिक दल- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जन्म स्थान- पंजाब प्रांत का एक गांव (अब पाकिस्तान) शिक्षा- पंजाब विवि, चंडीगढ़, कैम्ब्रिज विवि, ऑक्सफोर्ड विवि चुनाव क्षेत्र- असम राज्यसभा से 15. नरेंद्र दामोदरदास मोदी कार्यकाल आरंभ- 26 मई 2014 कार्यकाल समाप्त- 30 मई 2019 दूसरा कार्यकाल 30 मई 2019 से आरंभ राजनीतिक दल- भारतीय जनता पार्टी जन्म स्थान- वड़नगर, गुजरात शिक्षा- गुजरात विश्वविद्यालय, गुजरात चुनाव क्षेत्र- वाराणसी, उप्र और वडोदरा, गुजरात