बाहर जाती गेंद पर गलत शॉट खेल बैठे विराट… विकेट गंवाते ही पत्‍नी अनुष्‍का का मूड भी हो गया ऑफ

नई दिल्‍ली. टीम इंडिया के दिग्‍गज बैटर विराट कोहली पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप के मुकाबले में अलग ही अंदाज में नजर आए. न्‍यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर विराट ने एक चौका लगाया और एक खराब शॉट खेलकर नसीम शाह के ओवर में आउट हो गए. विराट को रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के खिलफ बेहद शानदार है लेकिन इस मैच में किंग कोहली का जादू नहीं चला. विराट जब आउट हुए तो उस वक्‍त उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा का रिएक्‍शन भी सामने आया. वो शॉट से नाखुश होकर आंख बंद कर निराश नजर आई. इस वक्‍त सोशल मीडिया पर अनुष्‍का शर्मा का रिएक्‍शन जमकर वायरल हो रहा है.

जिस गेंद पर विराट आउट हुए वो बेहद खराब गेंद थी. यह जितनी खराब गेंद थी विराट का शॉट इस बॉल पर उतना ही खराब था. वो ऑफ साइड में बल्‍ला घुमा बैठे और उस्‍मान खान ने उनका आसान कैच लपक लिया. वो एक चौके की मदद से तीन गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए. विराट के आउट होते ही स्‍टैंड्स में बैठी पत्‍नी अनुष्‍का स्‍टार स्‍पोर्ट्स कैमरे में कैद हुई. वो विराट के आउट होते ही काफी निराश नजर आई, उन्‍होंने अपनी आंख बंद कर विकेट गिरने पर नाखुशी जाहिर की.

विराट कोहली आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप में खेल रहे हैं. विराट आमतौर पर टीम इंडिया में नंबर-3 पर खेलते हैं लेकिन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से ही वो इस वक्‍त वर्ल्‍ड कप में ओपन कर रहे हैं. विराट इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान भी बल्‍ले से खास अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. पाकिस्‍तान के खिलाफ विराट भले ही फेल हो गए हों लेकिन आने वाले दिनों में फैन्‍स को उनसे अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद है.

FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 21:51 IST

Share This Post

Post Comment