IND vs PAK: ऋषभ पंत या जसप्रीत बुमराह, भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच?

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान की टीम जब भारत के खिलाफ न्‍यूयॉर्क के मैदान में उतरी तो 119 रन का छोटा लक्ष्‍य देखकर एक बार तो बाबर आजम के धुरंधरों के मन में यह बात जरूर आई होगी कि यह मुकाबला वो आसानी से अपने नाम कर लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारत ने उनके जबड़े से जीत छीन ली. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की तो वहीं, ऋषभ पंत ने भी बल्ले से महत्वपूर्ण पारी खेली. लेकिन कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच?

इस मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जसप्रीत बुमराह को दिया गया. उन्होंने गजब का खेल दिखाया. बुमराह ने इस मैच में कुल 3 विकेट लिए. मोहम्‍मद रिजवान की छोटी-छोटी साझेदारी के दम पर वो पाकिस्‍तान को जीत की ओर आगे ले जा रहे थे. 15वें ओवर में कप्‍तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी अटैक पर लगाया. उन्‍होंने पहली ही गेंद पर रिजवान को बोल्‍ड कर दिया. यहां से पाकिस्‍तान की टीम मैच में पिछड़ती चली गई.

टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हुआ ओमान, स्कॉटलैंड ने अहम मुकाबले में हराया, ब्रैंडन ने खेली धांसू पारी

बाबर और इफ्तिकार को भी किया आउट
जसप्रीत बुमराह ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे बाबर आजम को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाया था. इसके अलावा उन्होंने धाकड़ खिलाड़ी इफ्तिकार अहमद का भी विकेट लिया. इफ्तिकार अहमद 9 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत यह मैच जीतने में सफल रहा.

पंत ने खेली महत्वपूर्ण पारी
भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 31 गेंद में सर्वाधिक 42 रन बनाए. उनकी बदौलत ही टीम इंडिया 119 रन तक पहुंचने में कामयाब हो सकी. पंत ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके भी लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 135 रन के आस पास रहा था.

Tags: Icc T20 world cup, India Vs Pakistan, Jasprit Bumrah, Rishabh Pant

Share This Post

Post Comment