नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आखिरकार आईसीसी टी20 विश्व कप में पहली जीत नसीब हो ही गई. लगातार दो मैच में हार मिलने के बाद फैंस से लेकर दिग्गज तक बाबर आजम की टीम के जीत का खाता खुलने का इंतजार कर रहे थे. अंक तालिका में पाकिस्तान के नाम के आगे अंक लगे और उसके अगले दौर में जाने की उम्मीदें जिंदा है. कनाडा के खिलाफ मैच में एक विकेट ने टीम के लिए मैच पलट दिया.
आईसीसी टी20 विश्व कप में दो लगातार हार के बाद पाकिस्तान के जीत का खाता खुला. मेजबान अमेरिका और फिर भारतीय टीम ने बाबर आजम की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. कनाडा के खिलाफ विश्व कप मैच टीम के लिए करो या मरो का था और यहां उसने जीत हासिल कर फैंस को राहत पहुंचाई. इस मैच में बेहतर गेंदबाजी के दम पर टीम ने कनाडा को महज 106 रन पर रोकने में कामयाबी पाई और फिर 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की.
1 विकेट ने पलटा पाकिस्तान के लिए मैच
पाकिस्तान की टीम के लिए कनाडा के खिलाफ मैच भी मुश्किल हो गया था. एक तरफ से गेंदबाज विकेट चटकाते जा रहे थे दो दूसरी तरफ से हमला जारी थी. आरोन जॉनसन ने अकेले ही पाकिस्तान के गेंदबाजों की खबर ले रखी थी. 4 चौके और इतने ही छक्के मारते हुए इस ओपनर ने मोर्चा थामा हुआ था. नसीम शाह ने 14वें ओवर में क्लीन बोल्ड करते हुए उनको वापस भेजा.
शानदार लय में नजर आ रहे इस बैटर को अगर आउट ना किया गया होता तो स्कोर यकीनन कुछ और होता. पाकिस्तान की टीम 106 रन बनाने में भी असहज नजर आई. अगर कनाडा ने 130 या 135 रन बना दिए होते तो बाबर आजम की टीम के लिए मामला गड़बड़ हो जाता. 118 की स्ट्राईक रेट से 44 बॉल पर जॉनसन 52 रन बनाकर आउट हुए.
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 05:12 IST