Day: June 12, 2024

शिवम दुबे की गेंद पर अमेरिकी बैटर ने जड़ा झन्‍नाटेदार छक्‍का, फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसे कोई फैन देखना नहीं चाहेगा

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारत के खिलाफ मैदान में उतरी अमेरिका की टीम ने इतनी आसानी से हार मानती नजर नहीं आई. न्‍यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर अमेरिका के बैटर्स ने भारत के सामने एक सम्‍मानजनक स्‍कोर बनाया. इस पिच पर अब तक अधिकतम स्‍कोर 137 रन है. भारत 119 और साउथ अफ्रीका 113 रन बनाकर इस पिच पर जीत दर्ज कर चुका है. अमेरिका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर बैटिंग की और आठ विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए. आज के मैच के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखना शायद कोई खेल प्रेमी पसंद ना करे. दरअसल हुआ कुछ यूं कि शिवम दुबे गेंदबाजी अटैक पर थे. उनके सामने  ओपनर स्‍टीवन टेलर बैटिंग कर रहे थे. दुबे ने गुड-लेंथ गेंद डाली. छोटी बॉल का स्‍टीवन टेलर ने भी भरपूर फायदा उठाया और पुल शॉट लगाते हुए लेग साइड पर छक्‍का जड़ दिया. यहां तक सब कुछ ठीक था लेकिन बॉल छक्‍के की तरफ जाते वक्‍त वहां मौजूद एक सुरक्षाकर्मी से जा टकराई. सुरक्षा कर्मी की छाती पर जाकर यह गेंद लगी. जिसके चलते वो मामूली रूप से घायल हो गया. स्‍टीवन टेलर ने मैच में 30 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली. उनके बैट से दो छक्‍के आए. मैच में शिवम दुबे ने महज एक ओवर डाला, जिसमें 11 रन दिए. यह भी पढ़ें:- स्‍कॉटलैंड ने बिगाड़ा अंग्रेजों का खेल…T20 WC में NZ की हालत भी पतली, ये समीकरण नहीं बैठा ठीक, तो होंगे बाहर

Congo Boat Sank: कांगो में नदी में नाव डूबने से 80 लोगों की मौत, 150 से अधिक लोगों ने तैरकर बचाई जान

कांगो में बुधवार को नाव दुर्घटना में 80 लोगों की मौैत हो गई। नाव में 200 से अधिक लोग सवार थे। छमता से अधिक लोगों के नावों में चलने के कारण कई बार ऐसी दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं। By Neeraj Pandey Publish Date: Thu, 13 Jun 2024 02:44:37 AM (IST) Up to date Date: Thu, 13 Jun 2024 02:53:35 AM (IST) कांगो में दर्दनाक हादसा HighLights कांगो नाव पलटने से करीब 80 से अधिक लोगों की मौत 150 से अधिक लोगों ने तैरकर बचाई जान ओवर लोडिंग के कारण कई बार हो चुके हैं ऐसे हादसे एजेंसी, कांगो। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में बुधवार को एक दर्दनाक नाव दुर्घटना में 80 लोगों की मौैत हो गई। माई-नडोम्बे प्रांत में क्वा नदी में नाव पलटने से लगभग 80 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नाव में 200 से अधिक लोग सवार थे। 150 से अधिक लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी ने हादसे के जांच के आदे दिए हैं। एजेंसी के अनुसार नाव टक्कर के बाद टूट गई जिसके चलते बड़ा हादसा हुआ। कांगो में लोग पैसों के आभाव में ऐसी नावों में यात्रा करते हैं जिसके चलते ओवरलोडिंग जैसी परिस्थिति अक्सर देखी गई। फिलहाल इस घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं

Mika Singh will enter Bigg Boss OTT-3! KNOW THE CONTESTANT LIST | बिग बॉस OTT-3 में एंट्री लेंगे मीका सिंह!: मेकर्स ने सिंगर को किया अप्रोच, कंट्रोवर्शियल कपल संजय गंगनानी और पूनम से भी चल रही है बातचीत

13 घंटे पहले कॉपी लिंक पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी अपने तीसरे सीजन के साथ लौट रहा है। इस बार शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम लगातार सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पॉपुलर सिंगर मीका सिंह भी बतौर कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं हाल ही में शो के मेकर्स ने टेलीविजन इंडस्ट्री के कंट्रोवर्शियल कपल संजय गंगनानी और पूजा से भी संपर्क किया है। दोनों की शादीशुदा जिंदगी बीते कुछ समय से चर्चा में है। हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस के मेकर्स ने मीका सिंह से संपर्क किया है। शो के मेकर्स इस सीजन में फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा लाना चाहते हैं। बीते साल मेकर्स पूजा भट्ट को लेकर आए थे। हालांकि अब तक ये कन्फर्म नहीं है कि मीका ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है या नहीं। टीवी के कंट्रोवर्शियल कपल को भी किया गया अप्रोच टीवी शो कुंडली भाग्य एक्टर संजय गंगनानी बीते कई दिनों से सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स थीं कि एक्ट्रेस पूनम प्रीत सिंह से उनके शादीशुदा रिश्ते ठीक नहीं हैं। इसी बीच उनकी सोशल मीडिया पोस्ट ने भी इन खबरों को बढ़ावा दिया था। हालांकि इंटरव्यू में पूछे जाने पर उन्होंने तलाक की खबरों को अफवाह बताया था। टेली टॉस की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने तलाक की खबरों के बीच कपल को शो के लिए अप्रोच किया है। बीते कई दिनों से कपल की मेकर्स से बातचीत जारी है। ये भी बन सकते हैं बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट पॉपुलर एक्ट्रेस अमीषा पटेल को भी शो का ऑफर मिला है। हालांकि उनकी फीस को लेकर बात अटकी हुई है। अमीषा के अलावा त्रिदेव और विश्वात्मा जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं सोनम उर्फ बख्तावर खान भी शो में हिस्सा लेंगी। सोनम आखिरी बार 1994 की फिल्म में नजर आई थीं, ऐसे में वो 30 साल बाद छोटे पर्दे से वापसी करने वाली हैं। इनके अलावा वड़ा पाव गर्ल, डॉली चायवाला, अरमान मलिक, टीवी एक्टर सना मकबूल, साई केतन राव भी शो में हिस्सा ले सकते हैं। 21 जून से शुरू होगा बिग बॉस ओटीटी 3 बिग बॉस ओटीटी 3 को 21 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। इस साल सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर शो होस्ट करने वाले हैं। जियो सिनेमा द्वारा लगातार शो के नए प्रोमो जारी किए जा रहे हैं। शो के मेकर्स 18 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शो के कंटेस्टेंट्स का नाम रिवील करेंगे। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। उस सीजन में दिव्या अग्रवाल ने शो की ट्रॉफी जीती थी। दूसरा सीजन सलमान खान ने ही होस्ट किया था, जिसमें वाइल्ड कार्ड बनकर शो में शामिल हुए एल्विश यादव ने शो जीता था। बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार था, जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने शो जीता है।

Ghaziabad Hearth Information: गाजियाबाद में एक घर में लगी आग, पांच लोग जिंदा जले, दो को बचाकर अस्पताल में कराया गया भर्ती

आग ग्राउंड फ्लोर से लगना शुरू हुई थी। इससे पहली और दूसरी मंजिल के लोग फंस गए। जिनमें पांच लोग शामिल थे, उनकी मौत हो गई है।मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए हैं। By Neeraj Pandey Publish Date: Thu, 13 Jun 2024 01:49:31 AM (IST) Up to date Date: Thu, 13 Jun 2024 01:49:31 AM (IST) घर में आग लगने से पांच लोगों की मौत HighLights गाजियाबाद में एक घर में आग लगने से पांच लोगों की मौत मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू घर के अंदर फंसे थे 5 लोग, 2 लोगों को बचाया गया जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिले के लोनी थाना क्षेत्र के बहेटा में एक मकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के दौरान मकान में कुल सात लोग थे, जिसमें से एक बच्चे और महिला को बचा लिया गया लेकिन महिला झुलस गई है। इस आगजनी की घटना में पांच लोग घर के अंदर लही फंस गए, जिसके चलते आग से उनकी मौत हो गई। घटना के दौरान घर के दो सदस्य बाहर थे। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों ने बाल्टियों से पानी फेंककर आग बुझाने में मदद की। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार बेहटा हाजीपुर में 70 वर्षीय इश्तियाक परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार रात में आग लगने के दौरान इश्तियाक व उनका दूसरा बेटा सारिक बाहर थे बाकी अन्य सदस्य घर पर ही थे। देर रात ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आग लग गई। पहली और दूसरी मंजिल के लोग फंस गए। उजमा को घायल अवस्था में बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। अन्य लोगों को बचाया नहीं जा सका। एडिशनल पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पांच लोगों की मौत हुई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी. ने बताया कि देर रात मकान में आग लगने की सूचना मिली। एक बच्चे और महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पहली और दूसरी मंजिल में लगी थी।

Morena Information: आरक्षक ने फोन पर पत्नी से ही मांगी 40 लाख की फिरौती, मामा के घर सोता मिला

एक आरक्षक ने खुद का अपहरण होने की बात कह पत्नी को फोन करके 40 लाख रुपये की फिरौती भी मांग डाली। आरक्षक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस टीम करौली पहुंच गई। करौली में बस स्टैंड के पास एक मकान में आरक्षक सोता मिला। By Neeraj Pandey Publish Date: Thu, 13 Jun 2024 01:05:12 AM (IST) Up to date Date: Thu, 13 Jun 2024 01:05:12 AM (IST) मामा के घर सोता मिला आरक्षक HighLights मुरैना के निरार थाने के आरक्षक ने रची अपने अपहरण की झूठी कहानी पुलिस ने चार घंटे में ही खोज निकाला साढू के साथ पकड़ा गया नईदुनिया न्यूज मुरैना : एक आरक्षक ने बुधवार को कई थानों की पुलिस को चकरघिन्नी बना दिया। खुद का अपहरण होने की नौटंकी की और और पत्नी को फोन करके 40 लाख रुपये की फिरौती भी मांग डाली। पुलिस ने चार घंटे के भीतर ही आरक्षक को राजस्थान के करौली में ढूंढ निकाला, जहां वह अपने मामा के घर पलंग पर सोते मिला, आरक्षक के साथ उसका साढ़ू भी पुलिस ने पकड़ा है। दरअसल, बुधवार की दोपहर सबलगढ़ थाने में लक्ष्मी रावत नाम की एक महिला पहुंची, जिसने खुद को निरार थाने में तैनात आरक्षक शिवशंकर रावत की पत्नी बताया। रोती हुई लक्ष्मी ने बताया कि उसके पति का अपहरण हो गया है, अपहरण करने वाले डकैत पति को छोड़ने के 40 लाख रुपये मांग रहे हैं। रुपये नहीं देने पर पति की लाश टुकड़ों में भेजने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच पड़ताल में मामला अपहरण जैसा ही लगा और आरक्षक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए सबलगढ़ थाने की पुलिस टीम करौली पहुंच गई। करौली में बस स्टैंड के पास एक मकान में आरक्षक सोता मिला। यह मकान आरक्षक के मामा का था। आरक्षक के साथ उसका साढू योगेंद्र रावत भी मिला है। पुलिस टीम ने वह मोबाइल भी जब्त कर लिया, जिससे फिरौती के लिए फोन आया है। पता चला कि यह मोबाइल आरक्षक शिवशंकर रावत का है और आरक्षक व उसके साढ़ू ने ही आवाज बदलकर लक्ष्मी को अपहरण की बात बताते हुए 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी। थाने से दो दिन की छुट्टी ली, साढ़ू के साथ रची अपहरण की कहानी आरक्षक शिवशंकर रावत मूल रूप से श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के सुनवई गांव का निवासी है। सोमवार को वह निरार थाने से तीन दिन की छुट्टी लेकर गया था। बुधवार दोपहर तक उसे थाने में आमद देनी थी, लेकिन वह अपने साढ़ू योगेंद्र रावत के साथ बाइक से करौली चला गया और वहां अपहरण की कहानी रच डाली। योगेंद्र रावत सबलगढ़ विधायक सरला रावत के जेठ का बेटा है। एएसपी डा. अरविंद ठाकुर ने बताया कि पुलिस इस जांच में जुटी है, कि आरक्षक ने अपनी ही पत्नी से 40 लाख रुपये ऐंठने के लिए यह कहानी क्यों रची।

T20 World Cup 2024: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, सुपर 8 में मिली एंट्री, सूर्या-शिवम दुबे बने ‘संकटमोचक’

हाइलाइट्स भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 का टिकट कटाया टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप ने 4 विकेट चटकाए विराट कोहली और रोहित शर्मा सस्ते में हुए आउट नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने अमेरिका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत की हैट्रिक पूरी की. इसके साथ टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 7 विकेट से हराकर सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया. भारत को यह जीत दिलाने में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के साथ साथ अर्शदीप सिंह का भी अहम योगदान रहा. गेंदबाजी में जहां अर्शदीप ने कमाल किया वहीं बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे में खूंटा गाड़कर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई. भारत के 3 मैचों में 6 अंक हो गए हैं और टीम ग्रुप ए में 6 अंक लेकर टॉप पर रहते हुए सुपर 8 में पहुंच गई है. भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मैच में 15 जून को कनाडा से भिड़ेगी. अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मेजबान अमेरिका की ओर से रखे गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (IND vs USA) ने  18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. विराट कोहली (Virat  Kohli)  पहले ओवर की दूसरी गेंद पर चलते बने. उन्हें सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravlkar) ने खाता भी नहीं खोलने दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 3 रन के निजी स्कोर पर सौरभ ने हरमीत के हाथों कैच कराया. विकेटकीपर ऋषभ पंत 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत ने 39 के कुल स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए जबकि शिवम दुबे 35 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. टीम इंडिया के ऑलराउंडर की लंदन में हुई सर्जरी, 3 महीने के लिए क्रिकेट से हुआ दूर, खेल चुका है 83 इंटरनेशनल मैच VIDEO: पक्षी है या इंसान… मोहम्मद सिराज ने हवा में उछलकर लपका अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया हक्का बक्का अमेरिका ने 8 विकेट पर 110 रन बनाएइससे पहले, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (9/4 )  की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने 8 विकेट पर 110 रन पर रोक दिया. अर्शदीप का यह प्रदर्शन टी20 विश्व कप में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने 2014 में मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन पर चार विकेट लिए थे. अर्शदीप को हार्दिक पंड्या का अच्छा साथ मिला जिन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए. अक्षर पटेल को एक सफलता मिली. नितीश कुमार ने 27 रन की पारी खेलीअमेरिका के लिए नितीश कुमार ने 23 गेंद में 27 जबकि सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर ने 30 गेंद में 24 रन का योगदान दिया. इस पिच पर अब तक बल्लेबाजी काफी मुश्किल साबित हुई है ऐसे में यह लक्ष्य भारत के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इस मैच को जीतने वाली टीम सुपर आठ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. अर्शदीप ने शुरुआती ओवर की पहली गेंद पर शयन जहांगीर (शून्य) को पगबाधा करने के बाद आखिरी गेंद पर ऐंड्रियस गौस (दो रन) को चलता किया भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. चोटिल मोनांक पटेल की जगह जोंस ने की कप्तानीचोटिल कप्तान मोनाक पटेल की जगह टीम की अगुवाई कर रहे आरोन जोंस (11) ने मोहम्मद सिराज की बाउंसर पर छक्का लगाकर आक्रामक तेवर दिखाया लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक ने किफायती ओवर डाले जिससे पावर प्ले में अमेरिका दो विकेट पर 18 रन ही बना सका. जोंस एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में हार्दिक की गेंद पर सिराज को कैच दे बैठे. अब तक संभल कर खेल रहे टेलर ने नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये शिवम दुबे के खिलाफ छक्का लगाया. वह 12वें ओवर में अक्षर के खिलाफ अपनी पारी का दूसरा छक्का लगने के बाद बोल्ड हो गए. अमेरिका ने 18वें ओवर में 100 रन पूरे किएनितीश ने इसके बाद हार्दिक के खिलाफ स्ट्रेट में दर्शनीय छक्का और चौका लगाया तो वही न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके कोरी एंडरसन (15) ने अक्षर की गेंद को दर्शकों के पास भेजा. पिछले तीन ओवर में 32 रन खाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद अर्शदीप को थमाई और इस गेंदबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे नितीश को पवेलियन भेजा. सिराज ने बाउंड्री के पास शानदार कैच लपका. एंडरसन ने बुमराह के खिलाफ चौका तो वहीं हरमीत सिंह (10) ने छक्का लगाकर रनगति को बढ़ाया. हार्दिक ने 17वें ओवर में एंडरसन तो वहीं अर्शदीप ने 18वें ओवर में हरमीत को चलता कर अमेरिका को दोहरा झटका दिया. इन दोनों का कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने लिया. शैडली वान शाल्कविक ( नाबाद 11) के एक रन से इसी ओवर में अमेरिका के रनों का शतक पूरा हुआ. उन्होंने आखिरी ओवर में सिराज के खिलाफ चौका जड़ स्कोर को 110 रन तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया. Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, T20 World Cup, Group india, United States, Virat Kohli FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 23:32 IST

Kannada actor Darshan Thoogudeepa murdered a fan, Police discovered cctv footage | कन्नड़ एक्टर पर फैन की हत्या का आरोप: को-स्टार के साथ क्राइम स्पॉट पर लेकर पहुंची पुलिस, कोर्ट ने 6 दिन की कस्टडी में भेजा

54 मिनट पहले कॉपी लिंक बेंगलुरु में एक फैन की हत्या से जुड़े केस में कन्नड़ सिनेमा के एक्टर दर्शन थूगुदीपा और को-स्टार पवित्रा गौड़ा को गुरुवार को क्राइम सीन पर ले जाया गया। यहां दोनों से करीब एक घंटे पूछताछ की गई। इस बीच पुलिस ने आरोपियों के हवाले से बताया कि अगवा करने के बाद फैन रेणुकास्वामी को बेल्ट, लाठियों से पीटा गया। उठाकर दीवार पर फेंक दिया। इससे रेणुकास्वामी को गंभीर चोट लगी और उसने दम तोड़ दिया। दर्शन को 11 जून को अरेस्ट किया थाएक्टर दर्शन को रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में मैसूर स्थित फार्महाउस से मंगलवार, 11 जून को अरेस्ट किया गया था। दर्शन के खिलाफ 9 जून को कामाक्षीपाल्या पुलिस ने केस दर्ज किया गया था। मृतक के परिवार का आरोप है कि दर्शन के कहने पर उसकी हत्या की गई। पुलिस के मुताबिक, रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में दर्शन और पवित्रा समेत अब तक 11 लोगों को अरेस्ट किया गया है। सभी को 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। पुलिस एक्टर दर्शन थूगुदीपा और को-स्टार पवित्रा गौड़ा को गुरुवार को क्राइम सीन पर ले गई। यह फोटो उस वक्त की है, जब एक्टर दर्शन थूगुदीपा को पुलिस स्टेशन लाया गया। पहले पूरा मामला समझिएमृतक रेणुकास्वामी एक्टर दर्शन का फैन था। जनवरी 2024 में कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा ने दर्शन के साथ अपनी 10वीं एनिवर्सरी मनाई थी। इससे दोनों का रिलेशनशिप विवादों में आ गई, क्योंकि दर्शन पहले से शादीशुदा हैं। इस खबर से रेणुकास्वामी काफी नाराज था। वह लगातार पवित्रा को मैसेज कर दर्शन से दूर रहने को कह रहा था। शुरुआत में पवित्रा ने उसके मैसेज इग्नोर किए, लेकिन बाद में रेणुका आपत्तिजनक मैसेज करके धमकियां देने लगा। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, पवित्रा ने दर्शन को रेणुका की हत्या के लिए उकसाया। उसे सजा देने के लिए कहा। 24 जनवरी को पवित्रा ने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। रेणुकास्वामी की लाश 9 जून को मिली, एक दिन बाद दर्शन का करीबी गिरफ्तारदरअसल, 9 जून को कामाक्षीपाल्या इलाके में एक अपार्टमेंट के पास रेणुका की लाश मिली थी। सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड ने देखा था। नाले में कुछ कुत्ते एक लाश को घसीट रहे थे। गार्ड ने कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन में कॉल कर घटना की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, बॉडी मेडिकल स्टोर में काम करने वाले रेणुकास्वामी की थी। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक रेणुका को चित्रदुर्गा इलाके से कुछ लोगों ने किडनैप किया था। पुलिस को इस मामले में एक्टर दर्शन के फैन एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रघु दर्शन उर्फ राघवेंद्र पर शक हुआ। लिहाजा रघु को उनके दो साथियों के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ। मृतक रेणुकास्वामी। दर्शन थूगुदीपा को माला पहनाते हुए राघवेंद्र। कैसे पकड़ में आए आरोपी, CCTV फुटेज में क्राइम सीन के पास दिखे एक्टर-एक्ट्रेसकर्नाटक पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के हवाले से 11 जून को बताया, ‘राघवेंद्र ने रेणुकास्वामी को चित्रदुर्गा इलाके से किडनैप किया था। फिर आरआर नगर के पट्टनवड्डागेरे के गोडाउन में ले गया। जहां उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद राघवेंद्र ने रेणुका की बॉडी कामाक्षीपाल्या इलाके में नाले में फेंक दी। पुलिस को CCTV फुटेज में एक्टर दर्शन और एक्ट्रेस पवित्रा क्राइम सीन से निकलते दिखे। रात 11 बजे से 3 बजे तक दोनों के मोबाइल नंबर उसी एरिया में एक्टिव थे। क्राइम सीन से लाल थार से निकलते हुए दर्शन और पवित्रा। एक्ट्रेस पवित्रा की गिरफ्तारी के दौरान का वीडियो। कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस। कौन हैं दर्शन थूगुदीपा47 साल के एक्टर दर्शन, कन्नड़ सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं। वो कन्नड़ भाषा की सुपरहिट फिल्मों करिया, कालासिपाल्या, गज, नवग्रह, सारथी, बुलबुल, यजमन, रॉबर्ट, कातेरा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें 9 बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है। कई विवादों में घिरे रहे हैं एक्टर दर्शन पत्नी विजय लक्ष्मी के साथ दर्शन थूगुदीपा। साल 2011 में दर्शन की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हें 14 दिनों तक पुलिस कस्टडी में रहना पड़ा था। बाद में उनकी पत्नी ने केस वापस ले लिया था। मामला सामने आने के बाद दर्शन ने अपने फैंस से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। विवाद के ठीक बाद रिलीज हुई उनकी फिल्म सारथी जबरदस्त हिट रही थी। इसके बाद साल 2016 में दोबारा उनकी पत्नी ने उनके खराब बर्ताव के चलते बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। साल 2021 में दर्शन पर मैसूरु के होटल में वेटर से बदसलूकी करने का आरोप लगा था। बाद में दर्शन ने वेटर को 50 हजार रुपए देकर सेटलमेंट कर लिया था। जनवरी 2023 में दर्शन के टी.नरसीपुर स्थित फार्महाउस पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने छापा मारा था। इस दौरान वहां से 4 बार हेडेड बत्तखें जब्त की गई थीं, जिन्हें दर्शन ने गैरकानूनी तरीके से रखा हुआ था। जनवरी 2024 में कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की थी, जिसमें दर्शन के साथ उनके रिश्ते के 10 साल पूरे होने पर सेलिब्रेशन की झलक थी। इसके बाद ही दर्शन का एक्ट्रेस पवित्रा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चर्चा में आया। उनकी पत्नी ने भी पवित्रा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी दी थी। साल 2022 में कन्नड़ इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर भारत ने दर्शन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका आरोप था कि दर्शन उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां दे रहे हैं।

बिजनौर में रूह कंपा देने वाली वारदात, मां ने फावड़े से काट दी चार साल के बेटे की गर्दन, शव को चूल्हे में जलाया

Bijnor Crime Information: बिजनौर में एक महिला ने अपने चार साल के बेटे की फावड़े से गर्दन काटकर हत्या कर दी। फिर उसके शव को चूल्हे पर रखकर जलाने का प्रयास किया। घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला का पति खेत से वापस घर लौटा। पुलिस ने आरोपी मां के गिरफ्तार कर लिया है। By Kushagra Valuskar Publish Date: Wed, 12 Jun 2024 10:46:59 PM (IST) Up to date Date: Wed, 12 Jun 2024 10:46:59 PM (IST) बिजनौर में मां ने अपने बेटे की काट दी गर्दन। डिजिटल डेस्क, बिजनौर। Bijnor Crime Information: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रूप कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक मां ने अंधविश्वास में अपने मासूम की बलि दे दी। आरोपी महिला ने अपने चार वर्षित इकलौते बेटे की फावड़े से गर्दन काट दी। इसके बाद अपने बच्चे को चूल्हे पर और बाद में लकड़ियों पर रखकर जलाने का प्रयास किया। मां ने दे दी बेटे की बलि इस बीच घर पहुंचे पिता कपिल कुमार ने अपने बच्चे को आग से निकाला और तुरंत अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि देवता ने उससे बलि मांगी थी, तो उसने दे दी। मंजर देख पिता की रूह कांप उठी जानकारी के अनुसार, कपिल कुमार बुधवार सुबह अपने भाई सुनील के साथ खेत पर गए थे। घर पर उनका चार साल का बेटा हर्ष और पत्नी आदेश देवी थी। करीब 9 बजे जब घर लौटे तो आंगन में आग जलती दिखी। उनकी नजर आग के बीच में अपने बेटे पर पड़ी, तो उसको बाहर निकाला। उसके बाद तुरंत नर्सिंग होम ले गए। वहां डॉक्टर ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया। महिला के काथ और कपड़े खून से सने थे पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पहुंचे को पत्नी के हाथ और कपड़े रक्त से सने थे। आंगन से लेकर किचन तक खून फैला था। पास में फावड़ा पड़ा था। कपिल ने बताया, जिस समय हर्ष को आग से निकाला तो उसने हिचकी ली। उन्हें लगा कि वह जीवित है। वह उसे लेकर डॉक्टर के पास दौड़े। बेटे की गर्दन काटकर जलाने की कोशिश पिता ने आरोप लगाया कि आदेश ने बेटे की फावड़े से गर्दन काटी और किचन में गैस चूल्हे पर जलाने का प्रयास किया। इसके बाद आंगन में लकड़ियां इकट्ठा कर उन पर रखकर जलाने की कोशिश की। पुलिस ने हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

Baloda Bazar Violence: साय सरकार का बड़ा आरोप, साजिश के पीछे कांग्रेसियों का हाथ, मंत्रियों ने दिखाए फोटो

Baloda Bazar Violence Replace: छत्‍तीसगढ़ की साय सरकार ने बलौदाबाजार हिंसा के पीछे कांग्रेसियों का हाथ बताया है। राज्य सरकार के तीन मंत्रियों ने पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव और बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरे पर समाज के लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है। By Abhishek Rai Publish Date: Wed, 12 Jun 2024 09:52:46 AM (IST) Up to date Date: Wed, 12 Jun 2024 10:34:57 PM (IST) HighLights राज्य सरकार के तीन मंत्रियों ने लगाए आरोप, विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें की जारी पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार, विधायक देवेंद्र यादव और कविता प्राण लहरे को बताया दोषी Baloda Bazar Violence Replace: राज्य ब्यूरो, नईदुनिया/रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की साय सरकार ने बलौदाबाजार हिंसा के पीछे कांग्रेसियों का हाथ बताया है। राज्य सरकार के तीन मंत्री दयालदास बघेल, टंकराम वर्मा और श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव और बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरे पर समाज के लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है। तीन मंत्रियों ने इनके विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि मामले की न्यायिक जांच शुरू हो चुकी है। इनपर भी कार्रवाई होगी। बलौदाबाजार हिंसा को लेकर मंगलवार शाम सात बजे तीनों मंत्रियों ने पत्रकारों से बातचीत की। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने लोगों को भड़काने का काम किया है। सतनामी समाज के मंच से कांग्रेस विधायक यादव सहित अन्य नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिया। कांग्रेस नेताओं ने 15 हजार प्रदर्शनकारियों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी। मंत्री बघेल ने कहा कि सतनामी समाज के कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव क्यों आए थे। कांग्रेस ने षड्यंत्र रचने का काम किया है। कांग्रेस नेताओं ने भड़काने का काम किया विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली हार को कांग्रेसी पचा नहीं पा रहे हैं। इसी वजह से यह साजिश की है। कई कांग्रेस नेता प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज के लोग अहिंसा के पुजारी हैं, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने उन्हें भड़काने का काम किया। समाज के बीच कुछ असामाजिक लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। यह बहुत ही दुखद घटना है। एक सवाल के जवाब में मंत्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। हिंसा में शामिल सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। विधायक लहरे ने आरोपों को किया खारिज विधायक कविता प्राण लहरे ने मंत्रियों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे लोगों से शांतिपूर्णढंग से प्रदर्शन करने की अपील करने के लिए गई थी। समाज का मामला होने के कारण प्रदर्शन में शामिल हुई थी। विधायक कविता प्राण लहरे ने एक वीडियो भी प्रसारित की हैं, जिसमें वे लोगाें से शांतिपूर्णढंग से प्रदर्शन करते हुए शासकीय भवनों व वाहनों को क्षति नहीं पहुंचाने की अपील कर रही है। पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने बलौदाबाजार हिंसा के लिए भाजपा को दोषी बताया है। मंत्रियों की ओर से बलौदाबाजार हिंसा में संलिप्पतता के आरोप लगने के बाद गुरु रुद्र गिरफ्तारी देने पहुंचे।

IND vs USA T20 World Cup: भारत को सुपर 8 में पहुंचने के लिए चाहिए 111 रन, अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास

नई दिल्ली. अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने अमेरिका को 110 रन पर रोक दिया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 25वें मुकाबले में भारत को जीत के लिए 111 रन की दरकार है. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सुपर 8 का टिकट कटा लेगी. अमेरिका ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 110 रन बनाए. तेज गेंदबाज अर्शदीप ने मैच के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अमेरिका के ओपनर को पवेलियन भेज दिया. अर्शदीप ने मैच के पहले ओवर में 2 विकेट चटकाए. अर्शदीप टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में बेस्ट स्पैल डालने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अमेरिका के लिए नितीश कुमार (Nitish Kumar) ने 27 और स्टीवन टेलर ने 24 रन का योगदान दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने चार ओवर के कोटे में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में गया. VIDEO: पक्षी है या इंसान… मोहम्मद सिराज ने हवा में उछलकर लपका अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया हक्का बक्का टीम इंडिया के ऑलराउंडर की लंदन में हुई सर्जरी, 3 महीने के लिए क्रिकेट से हुआ दूर, खेल चुका है 83 इंटरनेशनल मैच अर्शदीप सिंह ने बनाया रिकॉर्डअर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप ने 9 रन देकर चार विकेट लिए. इससे पहले टी20 विश्व कप में भारत की ओर से आर अश्विन ने 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे जो किसी भारतीय गेंदबाज का एक मैच में बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन था. अश्विन ने यह कारनामा 2014 में मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में किया था. Tags: Arshdeep Singh, Icc T20 world cup, T20 World Cup FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 21:55 IST