आज कई शुभ और अशुभ योग बन रहे हैं। शुक्रवार की दिशा शूल पश्चिम है। अतः इस दिशा में यात्रा करना वर्जित है। By Ekta Sharma Publish Date: Fri, 14 Jun 2024 05:00:00 AM (IST) Up to date Date: Fri, 14 Jun 2024 05:00:00 AM (IST) आज का पंचांग 14 जून (Aaj Ka Panchang 14 June 2024) धर्म डेस्क, इंदौर। Aaj Ka Panchang 14 June 2024: आज 14 जून 2024, शुक्रवार का दिन है। आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। आज कई शुभ और अशुभ योग बन रहे हैं। शुक्रवार की दिशा शूल पश्चिम है। अतः इस दिशा में यात्रा करना वर्जित है। आइए, जानें आज का पंचांग (Aaj ka Panchang) और पढ़ें शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat), राहुकाल। आज का पंचांग (Panchang 14 June 2024) 03, ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष, शुक्रवार 2081 नल, विक्रम संवत ऋतु – ग्रीष्म चन्द्र राशि – सिंह नक्षत्र – उत्तरा फाल्गुनी तिथि – अष्टमी, रात 12:08 तक। पक्ष – शुक्ल पक्ष सूर्योदय और सूर्यास्त का समय सूर्योदय – सुबह 05 बजकर 23 मिनट पर। सूर्यास्त – शाम 07 बजकर 20 मिनट पर। चंद्रोदय – दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर। चन्द्रास्त – रात्रि 12 बजकर 52 मिनट पर। शुभ मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त – प्रातः 04 बजकर 02 मिनट से 04 बजकर 43 मिनट तक। गोधूलि मुहूर्त – शाम 07 बजकर 19 मिनट से 07 बजकर 39 मिनट तक। विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से 03 बजकर 37 मिनट तक। निशिता मुहूर्त – रात्रि 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक। अशुभ समय गुलिक काल – सुबह 07 बजकर 07 से 08 बजकर 52 मिनट तक। राहु काल – सुबह 10 बजकर 37 मिनट से शाम 12 बजकर 22 मिनट तक। कुलिक योग – सुबह 08 बजकर 15 मिनट से 09 बजकर 08 मिनट तक। यमघण्ट – शाम 05 बजकर 38 मिनट से 06 बजकर 24 मिनट तक। यमगण्ड – दोपहर 03 बजकर 59 मिनट से 05 बजकर 35 मिनट तक। दिशा शूल – पश्चिम ताराबल भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती। चन्द्रबल – मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुंभ, मीन। डिसक्लेमर ‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
Day: June 13, 2024
वह सिराज से बढ़िया है… सुपर 8 में पंड्या के साथ अर्शदीप को उतारे टीम इंडिया, कुंबले ने क्यों कहा ऐसा
हाइलाइट्स अर्शदीप ने अमेरिका के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए अर्शदीप सिंह 3 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से छाए हुए हैं. अर्शदीप ने अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की थी. अर्शदीप की धारदार गेंदबाजी से पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले का कहना है कि सुपर 8 में भारतीय टीम को अर्शदीप सिंह के साथ जाना चाहिए. कुंबले ने कहा कि सुपर 8 के मुकाबले विंडीज में खेले जाने हैं, ऐसे में मोहम्मद सिराज की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में तरजीह मिलनी चाहिए. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में 3 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अमेरिका के खिलाफ मैच में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9 रन देकर 4 विकेट झटके. भारतीय टीम ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह टीम के पहली पसंद के गेंदबाज है और कुंबले (Anil Kumble) का मानना है कि इस विभाग में अर्शदीप और हरफनमौला हार्दिक पंड्या को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिए. ऐसा लगा जैसे हम रणजी ट्रॉफी खेल रहे हों… मैच विनिंग पारी खेलने के बाद भारतीय पावर हिटर का आया बयान PAK vs IRE Climate Report: बारिश बिगाड़ेगी पाकिस्तान का खेल! लॉडरहिल में बाढ़ जैसे हालात, अमेरिका को होगा फायदा ‘मोहम्मद सिराज से आगे हैं अर्शदीप सिंह’कुंबले ने ‘ईएसपीनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि जिस तरह से उसने (अर्शदीप) ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी की और उसके पास टी20 क्रिकेट के लिए जिस तरह की विविधता है. उससे मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से उसे मोहम्मद सिराज से आगे है. अगर भारत दो तेज गेंदबाजों और हार्दिक पंड्या के साथ जाने का विकल्प अपनाता है तो अर्शदीप बाएं हाथ के गेंदबाज होने के कारण विविधता भी मुहैया कराएंगे.’ मोहम्मद सिराज छाप छोड़ने में असफल रहे हैंअर्शदीप सिंह ने अब तक टी20 विश्व कप के तीनों मैचों में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 6.2 की इकॉनमी और 10.28 के स्ट्राइक रेट से विकेट अपने नाम किए हैं. इसकी तुलना में सिराज ने 3 मैचों में 66 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ एक विकेट लिया है. भारतीय टीम को सुपर 8 से पहले अपने आखिरी लीग मैच में कनाडा से भिड़ना है. यह मैच 15 जून को खेला जाएगा. Tags: Anil Kumble, Arshdeep Singh, Icc T20 world cup, Mohammed siraj FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 17:56 IST
Climate Replace: दक्षिण में होगी बारिश, उत्तर भारत को राहत नहीं, इन राज्यों में लू का अलर्ट
दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत सहित महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सा में जहां दक्षिण-पश्चिम मानसून के चलते बारिश का दौर जारी है, तो वहीं हरियाणा, पंजाब राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलेगी। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 5 दिनों तक इन राज्यों में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा, जबकि कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश होगी। By Bharat Mandhanya Publish Date: Thu, 13 Jun 2024 10:45:48 AM (IST) Up to date Date: Thu, 13 Jun 2024 10:45:48 AM (IST) उत्तर भारत के कई राज्यों में हीटवेव का असर HighLights कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश जारी हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में लू चल रही अगले पांच दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम Climate Replace एजेंसी, नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मानसून के चलते दक्षिण में भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बारिश का यह दौर आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगा, लेकिन फिलहाल उत्तर भारत में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के माने तो यहां कई हिस्सों में हीट वेव का असर जारी रहेगा। इन राज्यों में चलेगी लू मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हीट वेव का असर रहेगा। जबकि दिल्ली सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में लोगों को एक्सट्रीम हीट वेव का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड में भी एक्सट्रीम हीट वेव का अनुमान है। पंजाब, हरियाणा दिल्ली पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और उड़ीसा के कुछ हिस्सों में लू चलेगी। दिल्ली में 45 डिग्री जा सकता है तापमान मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में भी लू का असर देखने को मिल सकता है। हीट वेव का असर अगले पांच दिनों तक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान दिल्ली का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है। इन राज्यों में होगी बारिश मौसम विभाग की मानें तो महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश सहित दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं दक्षिण मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और दक्षिण पूर्व राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है।
Salman Khan Mumbai Home Firing Case Replace | Galaxy House | फायरिंग केस में सलमान बोले- मुझे टारगेट किया जा रहा: फ्रस्ट्रेट हो चुका हूं, पहले ही कोर्ट से सजा पा चुका हूं
मुंबई10 घंटे पहले कॉपी लिंक सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी। हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी। 14 अप्रैल को सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। घटना के दो महीने बाद सलमान ने मुंबई पुलिस को बयान दिया है। सलमान ने पुलिस से कहा- ‘बार-बार अलग-अलग लोगों के निशाने पर आने से मैं थक गया हूं। पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जुर्माने लगे हैं। कई केसों में फंसा हूं। मैं फ्रस्ट्रेट हो चुका हूं। मैं पहले से ही कोर्ट से सजा पा चुका हूं।’ एक्टर ने बताया कि 14 अप्रैल की सुबह गोलियों की आवाज सुनकर ही उनकी नींद खुली थी। वे बालकनी में आए, लेकिन वहां कोई नहीं था। 1998 में सलमान ने फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था। लॉरेंस गैंग तभी से लगातार सलमान को टारगेट कर रहा है। सलमान की बालकनी पर पुलिस को गोलियों के निशान मिले थे। वहीं सीसीटीवी में गोलियां चलाने वाले शूटर्स नजर आए थे। सलमान से तीन घंटे और अरबाज-सोहेल से दो-दो घंटे हुई पूछताछघटना के वक्त अरबाज खान अपने जुहू स्थित घर पर मौजूद थे। उन्होंने अपने बयान में पुलिस से कहा है कि वो अपने भाई को पूर्व में लॉरेंस गैंग से मिली धमकियों के बारे में जानते थे।पुलिस ने सलमान से तीन घंटे तक पूछताछ की। वहीं उनके दोनों भाइयों अरबाज और सोहेल से दो-दो घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनके भाइयों से तकरीबन 150 सवाल किए गए। हालांकि, उम्र के कारणों से सलमान के पिता सलीम खान का स्टेटमेंट दर्ज नहीं किया गया। 88 साल के सलीम खान भी घटना के वक्त घर पर मौजूद थे। क्राइम ब्रांच जरूरत पड़ने पर उनसे पूछताछ करेगी। सलमान के घर पर फायरिंग होने के बाद महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे उनसे मिलने पहुंचे थे। शिंदे ने सलमान के पिता सलीम खान से भी मुलाकात की थी। लॉरेंस ग्रुप ने ली थी हमले की जिम्मेदारीमुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, 14 अप्रैल को सलमान के घर पर दो बाइक सवार हमलावरों ने 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायर किए थे। फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके से एक लाइव बुलेट मिला था। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामले में दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन सभी आरोपियों पर मकोका की धाराएं लगाई गई थीं। मामले में गिरफ्तार हुए एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अनुज ने इस मामले में फायरिंग करने वालों को हथियार मुहैया करवाए थे। आरोपी अनुज थापन के सुसाइड की जांच राज्य की CID को सौंपी गई। सलमान की हत्या के लिए पाकिस्तान से मंगवा रहे थे AK-47गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग करने के बाद लॉरेंस का गिरोह दोबारा सलमान खान पर हमला करवाने की प्लानिंग कर रहा था। बीते 1 जून को इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया था। चारों आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ न्हाई, वसीम खान उर्फ वसीम चिकना और जीशान खान उर्फ जावेद खान के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबित, ये लोग पनवेल में सलमान की कार पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहे थे। इसके लिए इन्होंने पाकिस्तान से AK-47 समेत कई हथियार मंगवाने की प्लानिंग की थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान पर दोबारा हमले की कोशिश किए जाने पर जानकारी देते पनवेल जोन 2 के DCP विवेक पनसारे। टर्की से मंगवाई जिगाना पिस्टल, इसी से हुआ था सिद्धू मूसेवाला का कत्लपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस गैंग सलमान को तुर्की मेड जिगाना पिस्टल से मारने का प्लान बना रहा था। इसी पिस्टल से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का भी मर्डर किया गया था। पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपी अटैक करने के लिए पाकिस्तानी सप्लायर के जरिए भी हथियार मंगवाने की योजना बना रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर AK-47, M-16 और AK-92 मंगवाने की कोशिश कर रहे थे। इन चारों आरोपियों ने पनवेल स्थित सलमान खान के फार्म हाउस की भी रेकी की थी। सलमान खान पर रखी जा रही थी नजरइन्होंने एक्टर के फार्म हाउस और कई शूटिंग स्पॉट्स समेत गोरेगांव फिल्म सिटी की भी रेकी की थी। मुंबई, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे और गुजरात से आने वाले लॉरेंस और संपत नेहरा गैंग के तकरीबन 60 से 70 गुर्गे सलमान खान पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस को गिरफ्तार हुए आरोपियों के मोबाइल से ऐसे कई वीडियोज भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने कई फोन और सिमकार्ड भी बरामद किए हैं। नाबालिग के जरिए करवाते सलमान पर अटैकये नाबालिगों के जरिए सलमान पर अटैक करने का प्लान बना रहे थे। अटैक के बाद इनका प्लान बोट के जरिए कन्याकुमारी से श्रीलंका भाग जाने का था। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… 18 जून से मुंबई में शूट करेंगे ‘सिकंदर’ का पहला शेड्यूल, रश्मिका भी जॉइन करेंगी लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान खान 18 जून से मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू करेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें… सलमान खान के पनवेल फार्महाउस से महिला गिरफ्तार:शादी करने पहुंची थी जुनूनी फैन, कुछ दिन पहले पनवेल में ही होने वाला था जानलेवा हमला हाल ही में सलमान को पनवेल में गोलियों से छलनी कर हत्या करने का प्लान वाले लॉरेंस ग्रुप के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें… खबरें और भी हैं…
Janjgir-champa Information : पीईटी में 561 और पीपीएचटी में 1064 परीक्षार्थी अनुपस्थित
व्यापमं द्वारा 13 जून को पीईटी (प्री इंजीनियरिंग टेस्ट) और पीपीएचटी (प्री फार्मेसी टेस्ट) की परीक्षा दो पालियों में ली गई। पीईटी में 1015 में से 454 परीक्षार्थी उपस्थित थे जबकि 561 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इसी तरह पीपीएचटी में 1932 परीक्षार्थियों में से 868 लोगों ने परीक्षा दी जबकि 1064 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। By komal Shukla Publish Date: Fri, 14 Jun 2024 12:22:09 AM (IST) Up to date Date: Fri, 14 Jun 2024 12:22:09 AM (IST) नईदुनिया न्यूज, जांजगीर- चांपा : व्यापमं द्वारा 13 जून को पीईटी (प्री इंजीनियरिंग टेस्ट) और पीपीएचटी (प्री फार्मेसी टेस्ट) की परीक्षा दो पालियों में ली गई। पीईटी में 1015 में से 454 परीक्षार्थी उपस्थित थे जबकि 561 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इसी तरह पीपीएचटी में 1932 परीक्षार्थियों में से 868 लोगों ने परीक्षा दी जबकि 1064 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। पहली पाली में सुबह 9 से दोपहर 12:15 बजे पीईटी की तथा दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक पीपीएचटी की परीक्षा हुई। पीईटी के लिए जिला मुख्यालय में 3 परीक्षा केंद्र टीसीएल कालेज, गर्ल्स कालेज और शासकीय कन्या उमावि जांजगीर को बनाया गया था। इन परीक्षा केंद्रों में 1015 में से 454 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी जबकि 561 अनुपस्थित रहे। पीपीएचटी के लिए 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें शासकीय टीसीएल कालेज, शासकीय गर्ल्स कालेज, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डाइट और आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जांजगीर शामिल थे। पीपीएचटी की परीक्षा में 1932 में से 868 लोगों ने परीक्षा थी जबकि 1064 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। परीक्षार्थियों से व्यापमं द्वारा शुल्क नहीं लिए जाने से जो परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं वे भी परीक्षा फार्म भर देते हैं और परीक्षा में शामिल नहीं होते। इससे व्यापमं को आर्थिक हानि होती है निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र, ओएमआर सीट केंद्रों में भेजा जाता है जो बेकार हो जाता है। इसी तरह परीक्षा कें द्र भी अधिक बनाना पड़ता है और एक परीक्षा के हिसाब से वीक्षकों को 6 सौ रूपए के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है। व्यापमं को इस पर नई नीति बनाने की आवश्यकता है। लगातार दो परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के लिए अगली परीक्षा में शुल्क अनिवार्य कर दिया जाए। केंद्रवार उपस्थित और अनुपस्थित परीक्षार्थी पीईटी परीक्षा केंद्र का नाम उपस्थित अनुपस्थित टीसीएल कालेज – 151 – 239 शा. गर्ल्स कालेज – 188 – 212 शा.कन्या उमावि – 115 – 100 योग – 454 – 561 — — — — — — — — — — — — — — — — — – पीपीएचटी परीक्षा केंद्र का नाम उपस्थित अनुपस्थित टीसीएल कालेज – 124 – 276 शा. गर्ल्स कालेज – 169 – 231 शा.कन्या उमावि – 206 – 194 डाइट – 196 – 204 आत्मानंद स्कूल – 173 – 159 योग – 868 – 1064
Janjgir-champa Information : स्ट्रीट लाइट जलने से केरा रोड हुआ रोशन
नगर के केरा रोड में लगे स्ट्रीट लाइट अब जलने शुरू हो गए हैं। जिससे देर शाम से लेकर रात भर केरा रोड में रोशन नजर आता है। शबरी पुल मोड़ से शबरी धाम कालोनी के सामने तक कुछ ही महीनों पहले नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर डिवाइडर निर्माण कर स्ट्रीट लाइट लगाया गया था जो पिछले दस दिनों से बंद था दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। By komal Shukla Publish Date: Fri, 14 Jun 2024 12:24:51 AM (IST) Up to date Date: Fri, 14 Jun 2024 12:24:51 AM (IST) नईदुनिया न्यूज, शिवरीनारायण : नगर के केरा रोड में लगे स्ट्रीट लाइट अब जलने शुरू हो गए हैं। जिससे देर शाम से लेकर रात भर केरा रोड में रोशन नजर आता है। शबरी पुल मोड़ से शबरी धाम कालोनी के सामने तक कुछ ही महीनों पहले नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर डिवाइडर निर्माण कर स्ट्रीट लाइट लगाया गया था जो पिछले दस दिनों से बंद था जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। नगर पंचायत के द्वारा स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराकर चालू कराया गया जिससे रात में अब दुर्घटना की आशंका खत्म हुई है। शबरी पुल मोड़ से शबरी धाम कालोनी के सामने तक कुछ ही महीनों पहले नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर डिवाइडर निर्माण कर स्ट्रीट लाइट लगवाया गया है। बाईपास रोड के सामने से लेकर शबरी धाम कालोनी तक डिवाइडर में लगे 21 स्ट्रीट लाइट विगत 10 दिनों से नहीं जल रहें थे। जिससे शाम होते ही सड़क पर अंधेरा छा जाता था। शिवरीनारायण केरा मेन रोड व्यस्ततम मार्ग है। जिसमें रोजाना 24 घंटे बडी संख्या में छोटी बड़ी गाड़ियां चलती हैं। सड़क पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होने के कारण लगातार हादसे की आशंका बनी हुई थी। डिवाइडर के निर्माण से लेकर अब तक सिर्फ कुछ ही महीनों में तीन बड़े ट्रक, कैप्सूल वाहन व कार टकरा चुके हैं। लेकिन स्ट्रीट लाइट को सुधरवाने नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहें थे। 10 जून को नईदुनिया ने केरा रोड के स्ट्रीट लाइट 10 दिनों से पड़े हैं बंद, हादसे की आशंका शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए और नगर पंचायत की इंजी. हर्षा तिवारी ने मौके पर जाकर केरा रोड में लगे स्ट्रीट लाइटों को सुधरवाया। जिससे अब केरा रोड के सभी स्ट्रीट लाइट जलने लगे हैं। स्ट्रीट लाइट के शुरू हो जाने से अब केरा रोड देर शाम से रात भर रोशनी से जगमगाता रहता है।
T20 WC 2024, Florida climate replace: क्या रद्द हो जाएंगे 3 मैच, PAK के लिए बुरी खबर, भारत का एक मैच भी हो सकता है प्रभावित
हाइलाइट्स भारत बनाम कनाडा मैच शनिवार को पाकिस्तान बनाम आयरलैंड मुकाबला रविवार को यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच शुक्रवार को नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मैच अब न्यूयॉर्क में खत्म हो चुके हैं. बाकी बचे मुकाबलों का आयोजन फ्लोरिडा में होगा. भारत सहित पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की टीमें अपने ग्रुप के बाकी बचे एक मैच को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेलेंगी. हालांकि इन मैचों के रद्द होने के चांसेस बढ़ गए हैं. पिछले कुछ दिनों से फ्लोरिडा में जमकर बरसात हो रही है और शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. अगले तीन दिन तक यहां बारिश और तूफान की संभावना है. ऐसे में ये तीनों मैच बारिश की भेंट चढ़ सकते हैं. भारतीय टीम को अपने आखिरी लीग मैच में 15 जून को कनाडा से लॉडरहिल में भिड़ना है. हालांकि यदि यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो, इससे भारतीय टीम को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. टीम इंडिया पहले ही सुपर 8 का टिकट कटा चुकी है. मेजबान अमेरिका की टीम 14 जून को फ्लोरिडा में आयरलैंड (USA vs IRE) से भिड़ेगी. इस मुकाबले को जीतकर अमेरिका सुपर 8 में पहुंच जाएगा. जबकि पाकिस्तान और आयरलैंड (PAK vs IRE) का सामना 16 जून को इसी वेन्यू पर होगा. तीनों ही मैच भारत के समय के मुताबिक रात 8:00 बजे खेले जाएंगे. टी20 क्रिकेट ‘चूहे-बिल्ली का खेल’… हताश कप्तान का अजीबोगरीब बयान, सुपर 8 से बाहर होने की कगार पर टीम वह सिराज से बढ़िया है… सुपर 8 में पंड्या के साथ अर्शदीप को उतारे टीम इंडिया, कुंबले ने क्यों कहा ऐसा फ्लोरिडा में जमकर हो रही बरसातफ्लोरिडा के मियामी में तूफान और बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर फ्लोरिडा से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारत और अमेरिका के लिए अच्छी बात ये है कि दोनों टीमें अपने ग्रुप में मजबूत स्थिति में हैं. आयरलैंड के खिलाफ अमेरिका का यह मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भी वह 5 अंक लेकर सुपर 8 में पहुंच जाएगा जबकि पाकिस्तान की टीम बिना खेले सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो जाएगी. अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच में तूफान की वजह से होगा रद्द!अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच में 100 प्रतिशत तूफान की संभावना है. वहीं भारत और कनाडा के बीच 15 जून को खेले जाने वाले मुकाबले वाले दिन तूफान आने की 80 फीसदी संभावना है वहीं पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच 16 जून को खेले जाने वाले मैच में भी तूफान आने का 80 फीसदी पूर्वानुमान है. Tags: Icc T20 world cup, Eire cricket, Pakistan cricket, T20 World Cup, Workforce india, United States FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 21:48 IST
Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने संभाला मंत्रालय का कार्यभार, बोले- अगले पांच साल में 50 हजार करोड़ रुपये के रक्षा उत्पाद करेंगे निर्यात
रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद राजनाथ सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि भारत काे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य है। हम भारतीय रक्षा उपकरण के एक्सपोर्ट का लक्ष्य 50 हजार करोड़ रुपये पर ले जाना चाहते हैं। By Bharat Mandhanya Publish Date: Thu, 13 Jun 2024 01:31:01 PM (IST) Up to date Date: Thu, 13 Jun 2024 01:46:49 PM (IST) कार्यभार संभालने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात की HighLights मंत्रालय संभालने के बाद बोले राजनाथ सिंह भारत को आत्मनिर्भर बनाना, हमारा उद्देश्य 21 हजार करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादन किए एक्सपोर्ट Rajnath Singh एजेंसी, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को मंत्रालय में कार्यभार संभाला। इसके बाद उन्होंने भविष्य की योजनाएं भी बताई। रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने फिर से मुझे रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है। हम चाहते हैं कि एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो। रक्षा उत्पादन में हम आत्मनिर्भर बनें, यह हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है। राजनाथ सिंह ने कहा, हमने 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रक्षा उपकरण एक्सपोर्ट किया है। हमारा लक्ष्य अगले 5 सालों में इस आंकड़े को 50 हजार करोड़ रुपये तक ले जाना है। हमें अपनी तीनों सेनाओं-भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना पर गर्व है। #WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh says “PM Modi has given me the accountability of the Defence Ministry once more. Our priorities would be the similar, the safety of the nation. We need to develop a robust and ‘Aatmanirbhar’ Bharat. We need to develop into self-reliant on… pic.twitter.com/jmwSrglJWE — ANI (@ANI) June 13, 2024 लगातार दूसरी बार बने रक्षा मंत्री बता दें कि राजनाथ सिंह लगातार दूसरी बार भारत के रक्षा मंत्री बने हैं। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं दूसरे कार्यकाल में उन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कोई बदलाव न करते हुए उन्हें दोबारा रक्षा मंत्री बनाया गया है।
Bollywood Vs Politics; Kangana Ranaut | BJP Mandi Election Winner | कंगना बोलीं- फिल्मों में काम करना पॉलिटिक्स से ज्यादा आसान: 18 साल पहले भी मिला था राजनीति में आने का ऑफर, तब तैयार नहीं थी
11 घंटे पहले कॉपी लिंक कंगना रनोट ने साल 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इंडस्ट्री में 18 साल पूरे करने के बाद अब कंगना पॉलिटिक्स में एंट्री कर चुकी हैं। हिमाचल के मंडी से सांसद चुनी गईं कंगना रनोट ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें डेब्यू फिल्म ‘गैंगस्टर’ के बाद ही पॉलिटिक्स जॉइन करने का ऑफर मिल गया था। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि वो कैसे अपने पॉलिटिकल और एक्टिंग करियर के बीच बैलेंस बनाएंगी। कंगना को हाल ही में हिमाचल के मंडी से सांसद चुना गया है। ‘गैंगस्टर’ की रिलीज के बाद भी आया था ऑफरद हिमाचल पॉडकास्ट से बात करते हुए कंगना ने खुलासा किया कि उनके परिवार के लोगों को कई बार लोकल पॉलिटिकल लीडर्स की तरफ से पॉलिटिक्स जॉइन करने का ऑफर आया है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह पहली बार नहीं था जब मुझे पॉलिटिक्स जाॅइन करने के लिए अप्रोच किया गया। डेब्यू फिल्म ‘गैंगस्टर’ के तुरंत बाद मुझे टिकट ऑफर किया गया था। मेरे पर दादा भी MLA रहे थे। तो पॉलिटिक्स में मेरी फैमिली पहले से ही काफी एक्टिव रही है। मेरे पापा को भी ऑफर आया था। मेरी बहन रंगोली ने जब एसिड अटैक सर्वाइव किया था तब उसे भी पॉलिटिक्स जॉइन करने का ऑफर आया था।’ एक्ट्रेस ने दावा किया कि उनको करियर के शुरुआती दिनों में ही पॉलिटिक्स जॉइन करने का ऑफर मिला था। मंडी के लोगों को निराश नहीं करूंगीइंटरव्यू में कंगना ने आगे बताया, ‘मुझे 2019 में भी अप्रोच किया गया था। अगर मैं इसके लिए तैयार नहीं होती तो इतनी परेशानी झेलती ही नहीं। मैं इसे सिर्फ ब्रेक की तरह नहीं देख रही हूं। यह बहुत ही मुश्किल फैसला था और मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे ख्याल से ऊपर वाले ने मुझे यह मौका दिया है। मंडी के लोगों ने मुझे यह मौका दिया है क्योंकि वो चाहते हैं कि कोई हो जो उनको भ्रष्ट लोगों से बचाए। मैं उन्हें निराश नहीं करूंगी।’ चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ स्टेज पर कंगना। राजनीति से ज्यादा आसान है फिल्मों में काम करनापॉलिटिक्स और एक्टिंग में बैलेंस बनाने पर बात करते हुए कंगना ने कहा, ‘मैं वो हूं जो अपना पैशन फॉलो करती है। फिल्म इंडस्ट्री में भी मैं एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हूं। इसी तरह अपने पॉलिटिकल करियर में भी मुझसे जो बन पड़ेगा मैं करूंगी। हां, मैं यह मानती हूं कि फिल्मों में काम करना राजनीति करने से ज्यादा आसान है। यहां काफी एफर्ट्स लगते हैं।’ फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना कुछ इस लुक में नजर आएंगी। कंगना इससे पहले भी यह हिंट दे चुकी हैं कि वो राजनीति के लिए फिल्में छोड़ सकती हैं। बहरहाल, वर्कफ्रंट पर उनकी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ है। इसमें वो देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिर गांधी के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म को खुद कंगना ने डायरेक्ट किया है। खबरें और भी हैं…
Korba Information: नगर पंचायत उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने जुटे पार्षद
अविश्वास प्रस्ताव को नेताओं के दबाव में जिला प्रशासन ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है, इससे नाराज होकर पार्षद उच्च न्यायालय के शरण में जाने की तैयारी में जुट गए हैं। By Pradeep Barmaiya Publish Date: Fri, 14 Jun 2024 12:26:29 AM (IST) Up to date Date: Fri, 14 Jun 2024 12:26:29 AM (IST) नईदुनिया न्यूज, छुरीकला : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नगर पंचायत नए अध्यक्ष बनाए जाने तथा उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर पार्षदों के बीच सरगर्मी शुरू हो गई है। 28 फरवरी को नगर पंचायत अध्यक्ष हटने के बाद नए अध्यक्ष, महिला पार्षद संकुतला तीरथ गोड को बनाए जाने के लिए दस पार्षदों के सहमति के साथ प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन को सौंपा था, पर एक पार्षद स्वयं अध्यक्ष बनने के लिए दावेदारी किए जाने व लोकसभा चुनाव के कारण नए अध्यक्ष बनाए जाना मामला अधर में लटक गया था। चुनाव संपन्न होने के बाद नए अध्यक्ष बनाने व उपाध्यक्ष को हटाने का मामला जोर पकडऩे लगा है। इस संबंध में पार्षद हीरालाल यादव ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से पहले नगर पंचायत उपाध्यक्ष को हटाने के खिलाफ तीन पार्षद हीरालाल यादव , मधुराजकुमार अग्रवाल और रामशरण साहू के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव तात्कालिक जिला दंडाधिकारी कोरबा को 21 जनवरी 2022 को ज्ञापन सौंपा गया था। परंतु पार्षद द्वारा प्रस्तुत किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जिला प्रशासन द्वारा अमल नहीं किए जाने पर पुनः छह पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव ज्ञापन 24 फरवरी 2022 को दिया गया। इसके उपरांत जिला प्रशासन को उपाध्यक्ष के खिलाफ दिए अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर पांच बार स्मरण पत्र जिला प्रशासन को दिया गया। हीरालाल यादव ने बताया कि नगर पंचायत उपाध्यक्ष को पद से हटाने को लेकर पिछले तीन सालों से लगातार पार्षदों द्वारा आवेदन दिए जा रहे है। परंतु हर बार अविश्वास प्रस्ताव को नेताओं के दबाव में जिला प्रशासन ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है, इससे नाराज होकर पार्षद उच्च न्यायालय के शरण में जाने की तैयारी में जुट गए हैं।