11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कंगना रनोट ने साल 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इंडस्ट्री में 18 साल पूरे करने के बाद अब कंगना पॉलिटिक्स में एंट्री कर चुकी हैं।
हिमाचल के मंडी से सांसद चुनी गईं कंगना रनोट ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें डेब्यू फिल्म ‘गैंगस्टर’ के बाद ही पॉलिटिक्स जॉइन करने का ऑफर मिल गया था।
साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि वो कैसे अपने पॉलिटिकल और एक्टिंग करियर के बीच बैलेंस बनाएंगी।

कंगना को हाल ही में हिमाचल के मंडी से सांसद चुना गया है।
‘गैंगस्टर’ की रिलीज के बाद भी आया था ऑफर
द हिमाचल पॉडकास्ट से बात करते हुए कंगना ने खुलासा किया कि उनके परिवार के लोगों को कई बार लोकल पॉलिटिकल लीडर्स की तरफ से पॉलिटिक्स जॉइन करने का ऑफर आया है।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह पहली बार नहीं था जब मुझे पॉलिटिक्स जाॅइन करने के लिए अप्रोच किया गया। डेब्यू फिल्म ‘गैंगस्टर’ के तुरंत बाद मुझे टिकट ऑफर किया गया था। मेरे पर दादा भी MLA रहे थे। तो पॉलिटिक्स में मेरी फैमिली पहले से ही काफी एक्टिव रही है। मेरे पापा को भी ऑफर आया था। मेरी बहन रंगोली ने जब एसिड अटैक सर्वाइव किया था तब उसे भी पॉलिटिक्स जॉइन करने का ऑफर आया था।’

एक्ट्रेस ने दावा किया कि उनको करियर के शुरुआती दिनों में ही पॉलिटिक्स जॉइन करने का ऑफर मिला था।
मंडी के लोगों को निराश नहीं करूंगी
इंटरव्यू में कंगना ने आगे बताया, ‘मुझे 2019 में भी अप्रोच किया गया था। अगर मैं इसके लिए तैयार नहीं होती तो इतनी परेशानी झेलती ही नहीं। मैं इसे सिर्फ ब्रेक की तरह नहीं देख रही हूं। यह बहुत ही मुश्किल फैसला था और मैं इसके लिए तैयार हूं।
मेरे ख्याल से ऊपर वाले ने मुझे यह मौका दिया है। मंडी के लोगों ने मुझे यह मौका दिया है क्योंकि वो चाहते हैं कि कोई हो जो उनको भ्रष्ट लोगों से बचाए। मैं उन्हें निराश नहीं करूंगी।’

चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ स्टेज पर कंगना।
राजनीति से ज्यादा आसान है फिल्मों में काम करना
पॉलिटिक्स और एक्टिंग में बैलेंस बनाने पर बात करते हुए कंगना ने कहा, ‘मैं वो हूं जो अपना पैशन फॉलो करती है। फिल्म इंडस्ट्री में भी मैं एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हूं। इसी तरह अपने पॉलिटिकल करियर में भी मुझसे जो बन पड़ेगा मैं करूंगी।
हां, मैं यह मानती हूं कि फिल्मों में काम करना राजनीति करने से ज्यादा आसान है। यहां काफी एफर्ट्स लगते हैं।’

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना कुछ इस लुक में नजर आएंगी।
कंगना इससे पहले भी यह हिंट दे चुकी हैं कि वो राजनीति के लिए फिल्में छोड़ सकती हैं। बहरहाल, वर्कफ्रंट पर उनकी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ है। इसमें वो देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिर गांधी के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म को खुद कंगना ने डायरेक्ट किया है।