व्यापमं द्वारा 13 जून को पीईटी (प्री इंजीनियरिंग टेस्ट) और पीपीएचटी (प्री फार्मेसी टेस्ट) की परीक्षा दो पालियों में ली गई। पीईटी में 1015 में से 454 परीक्षार्थी उपस्थित थे जबकि 561 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इसी तरह पीपीएचटी में 1932 परीक्षार्थियों में से 868 लोगों ने परीक्षा दी जबकि 1064 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
By komal Shukla
Publish Date: Fri, 14 Jun 2024 12:22:09 AM (IST)
Up to date Date: Fri, 14 Jun 2024 12:22:09 AM (IST)
नईदुनिया न्यूज, जांजगीर- चांपा : व्यापमं द्वारा 13 जून को पीईटी (प्री इंजीनियरिंग टेस्ट) और पीपीएचटी (प्री फार्मेसी टेस्ट) की परीक्षा दो पालियों में ली गई। पीईटी में 1015 में से 454 परीक्षार्थी उपस्थित थे जबकि 561 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इसी तरह पीपीएचटी में 1932 परीक्षार्थियों में से 868 लोगों ने परीक्षा दी जबकि 1064 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। पहली पाली में सुबह 9 से दोपहर 12:15 बजे पीईटी की तथा दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक पीपीएचटी की परीक्षा हुई।
पीईटी के लिए जिला मुख्यालय में 3 परीक्षा केंद्र टीसीएल कालेज, गर्ल्स कालेज और शासकीय कन्या उमावि जांजगीर को बनाया गया था। इन परीक्षा केंद्रों में 1015 में से 454 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी जबकि 561 अनुपस्थित रहे। पीपीएचटी के लिए 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें शासकीय टीसीएल कालेज, शासकीय गर्ल्स कालेज, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डाइट और आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जांजगीर शामिल थे। पीपीएचटी की परीक्षा में 1932 में से 868 लोगों ने परीक्षा थी जबकि 1064 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। परीक्षार्थियों से व्यापमं द्वारा शुल्क नहीं लिए जाने से जो परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं वे भी परीक्षा फार्म भर देते हैं और परीक्षा में शामिल नहीं होते।
इससे व्यापमं को आर्थिक हानि होती है निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र, ओएमआर सीट केंद्रों में भेजा जाता है जो बेकार हो जाता है। इसी तरह परीक्षा कें द्र भी अधिक बनाना पड़ता है और एक परीक्षा के हिसाब से वीक्षकों को 6 सौ रूपए के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है। व्यापमं को इस पर नई नीति बनाने की आवश्यकता है। लगातार दो परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के लिए अगली परीक्षा में शुल्क अनिवार्य कर दिया जाए।
केंद्रवार उपस्थित और अनुपस्थित परीक्षार्थी
पीईटी परीक्षा
केंद्र का नाम उपस्थित अनुपस्थित
टीसीएल कालेज – 151 – 239
शा. गर्ल्स कालेज – 188 – 212
शा.कन्या उमावि – 115 – 100
योग – 454 – 561
पीपीएचटी परीक्षा
केंद्र का नाम उपस्थित अनुपस्थित
टीसीएल कालेज – 124 – 276
शा. गर्ल्स कालेज – 169 – 231
शा.कन्या उमावि – 206 – 194
डाइट – 196 – 204
आत्मानंद स्कूल – 173 – 159
योग – 868 – 1064