Day: June 14, 2024

NEET UG Examination: क्‍या नीट पेपर लीक मामले की होगी CBI जांच, अब सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को करेगा सुनवाई

नीट परीक्षा रद्द करने और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करने मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अब 8 जुलाई को सुनवाई करेगा। इसके साथ ही इसी मामले से जुड़ी एक अन्य याचिका पर भी सुनवाई होना है। गौरतलब है कि गुरुवार को नीट से जुड़ी अन्य याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की थी, जिसमें NTA ने ग्रेस मार्क्‍स रद्द करने की बात कही थी। By Bharat Mandhanya Publish Date: Fri, 14 Jun 2024 08:02:44 AM (IST) Up to date Date: Fri, 14 Jun 2024 01:07:31 PM (IST) नीट मामले में सुप्रीम कोर्ट में अब 8 जुलाई को सुनवाई HighLights NEET Examination से जुड़ी याचिकाओं पर आज भी सुनवाई आज तीन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की है मांग NEET UG Examination एजेंसी, नई दिल्ली। नीट परीक्षा विवाद मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को सुनवाई होगी। एनटीए की याचिका पर भी सर्वोच्‍च न्‍यायालय इसी दिन सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि इन दोनों याचिकाओं पर आज सुनवाई होनी थी। 1563 बच्‍चों की फिर होगी परीक्षा गौरतलब है कि शुक्रवार को भी नीट मामले में सुनवाई हुई थी। जिसके बाद 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया गया और अब इन्‍हें दोबारा परीक्षा देनी होगी। इन बच्चों की परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग प्रक्रिया पर भी रोक लगाने और परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया था।अब नीट परीक्षा 23 जून को होगी और परिणाम 30 जून से पहले घोषित किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने पेपर लीक के दावों को किया खारिज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट यूजी पेपर लीक के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। प्रधान ने कहा, ’24 लाख छात्रों ने सफलतापूर्वक नीट परीक्षा दी है। मैं स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार और एनटीए उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

Anushka Sharma regarded very indignant within the viral video | इंडिया-पाक वर्ल्ड कप मैच से अनुष्का का वीडियो वायरल: किसी शख्स से गुस्से में बात करती दिखीं, यूजर्स बोले-‘भाभीजी एग्रेसिव हो रहीं हैं’

23 घंटे पहले कॉपी लिंक अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। वीडियो में अनुष्का किसी शख्स से बातचीत करते हुए गुस्से में नजर आ रही हैं। ये वीडियो हाल ही में न्यूयॉर्क में हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान का है जिसमें अनुष्का पति विराट कोहली को चीयर करने पहुंची थीं। इंडिया ने इस T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को हरा दिया था। वीडियो में अनुष्का का एंग्री रिएक्शन कैप्चर हुआ है। मैच के दौरान अनुष्का ने धनश्री और ऋतिका सजदेह के साथ फोटो भी क्लिक करवाए थे। वायरल वीडियो पर फैंस ने दिए रिएक्शन अनुष्का के वायरल वीडियो पर उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं। लोग अनुष्का के गुस्से का कारण जानना चाहते हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भाभीजी एग्रेसिव हो रही हैं’। एक और इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘भाभीजी गुस्से में लग रही हैं’। एक फैन ने अनुष्का का सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘इंसान खुश और एग्रेसिव दोनों हो सकता है। ये हम सबके साथ होता है तो इसमें बड़ी बात क्या है’? विराट और अनुष्का की शादी 12 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी में हुई थी। 15 फरवरी को दिया था बेटे को जन्म अनुष्का इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। 15 फरवरी को उन्होंने लंदन में बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम अकाय रखा। इससे पहले वो 2021 में एक बेटी की मां बनी थीं जिसका नाम वामिका है। विराट और अनुष्का की शादी 12 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी में हुई थी। 2013 में दोनों एक एड शूटिंग के बाद करीब आए थे और फिर पांच साल की डेटिंग के बाद इन्होंने शादी की।

NEET Rip-off: दिग्विजय सिंह ने नीट मामले को बताया व्यापम घोटाले का नेशनल वर्जन, एनटीए और प्रशासन पर खड़े किए ये सवाल

नीट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने सवाल उठाते हुए कहा है कि पांच मई 2024 को नीट की परीक्षा थी तो चार मई को ही पटना में इसका पेपर कैसे लीक हो गया और छह मई को पटना में पकड़े गए लोगों पर एफआइआर दर्ज होने के बाद सरकार ने कोई कदम क्यों नही उठाया। By Neeraj Pandey Publish Date: Sat, 15 Jun 2024 12:18:40 AM (IST) Up to date Date: Sat, 15 Jun 2024 04:46:44 AM (IST) नीट पेपर लीक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने उठाए सवाल HighLights मप्र में हुए व्यापम घोटाला का राष्ट्रीय स्वरूप है नीट घोटाला: दिग्विजय पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाए सवाल, कहा FIR के बावजूद सरकार ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया दिग्विजय ने ग्रेस मार्क्स को लेकर भी खड़े किए सवाल राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नीट परीक्षा 2024 को लेकर आरोप लगाया कि इस परीक्षा में हुआ घोटाला मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले का ही राष्ट्रीय स्वरूप है। यह राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की कार्यप्रणाली पर न सिर्फ संदेह पैदा करता है बल्कि उसे दोषपूर्ण और भ्रष्टाचार से युक्त भी दर्शाता है। सिंह ने कहा कि कठोर कानून बनने के बाद मेडीकल कालेज में प्रवेश के लिए आयोजित नीट जैसी बड़ी परीक्षा में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा राष्ट्रव्यापी घोटाला किया जाना सरकार और परीक्षा एजेंसी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है। पटना में एफआइआर होने के बाद भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। एनटीए और प्रशासन को किया टार्गेट दिग्विजय ने सवाल उठाए हैं कि पांच मई 2024 को नीट की परीक्षा थी तो चार मई को ही पटना में इसका पेपर कैसे लीक हो गया और छह मई को पटना में पकड़े गए लोगों पर एफआइआर दर्ज होने के बाद सरकार ने कोई कदम क्यों नही उठाया। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस परीक्षा की तिथि नौ फरवरी से नौ मार्च 2024 तय की थी। फिर इसे 16 मार्च तक बढ़ाया गया। फिर क्या कारण था कि 10 अप्रैल को एक दिन के लिए फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो को खोला गया। उन्होंने कहा कि जब इस परीक्षा का रिजल्ट आता है तो 67 छात्रों को 720 में से पूरे 720 अंक कैसे मिल गए। जबकि, 720 में से 720 अंक पाने वाले छात्र वर्ष 2020 में केवल दो, वर्ष 2021 में तीन, वर्ष 2022 में कोई नहीं और वर्ष 2023 में भी दो थे। पिछले वर्ष की तुलना में टॉपर्स ऑल इंडिया रेंक-1 की संख्या में 5625 प्रतिशत की वृद्धि कैसे हुई। क्या यह अप्रत्याशित नहीं है। ग्रेस मार्क्स को लेकर भी खड़े किए सवाल प्रश्नों के दो तरह के उत्तर होने के विवाद को लेकर 1563 छात्र न्यायालय गए और उन्हें ग्रेस अंक दिए गए, तो क्या जो छात्र न्यायालय नहीं जा सके, यह उनके साथ अन्याय नही हुआ? हरियाणा के झज्झर स्थित एक ही परीक्षा केंद्र के आठ छात्रों ने कैसे इस परीक्षा में 720 में से 720 अंक हासिल कर लिए, जबकि, इनमें से एक छात्र तो 12 वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गया था। ओडिशा, कर्नाटक और झारखंड के छात्रों ने गुजरात का गोधरा सेंटर चुना था। पेपर एक दिन पहले टेलीग्राम पर लीक हो गया था। इसके साक्ष्य मौजूद होने के बावजूद एजेंसी ने कोई भी गड़बड़ी होने से क्यों इनकार कर दिया? दिग्विजय ने सरकार से मांग की है कि पूरी परीक्षा को निरस्त करके फिर आयोजित किया जाए और निष्पक्ष से जांच कराकर दोषियों को कठोरतम दंड दिया जाए।

MP Information: मध्य प्रदेश में पांच वन मंत्री अपने गृह जिले की वन भूमि पर भी अतिक्रमण रोकने में रहे नाकाम

मध्य प्रदेश में वन भूमि पर अतिक्रमण लगभग हर जिले में है पिछले पांच साल में पांच वन मंत्री बनें, लेकिन जंगल तो क्या अपने गृह जिले के जंगल में ही अतिक्रमण को पैर पसारने से नहीं रोक पाए। By Neeraj Pandey Publish Date: Sat, 15 Jun 2024 04:26:27 AM (IST) Up to date Date: Sat, 15 Jun 2024 04:26:27 AM (IST) राज्य सरकार भी वनों में अतिक्रमण रोकने में नाकाम रही HighLights प्रदेश में सर्वाधिक अतिक्रमण बुरहानपुर में राज्य सरकार भी अतिक्रमण रोकने में नाकाम अतिक्रमणकारियों द्वारा वन अमले पर भी किया जाता है हमला सौरभ सोनी, नईदुनिया, भोपाल : पिछले पांच साल में पांच वन मंत्री बनें, लेकिन वे मध्य प्रदेश के जंगल तो क्या अपने गृह जिले के जंगल में ही अतिक्रमण को पैर पसारने से नहीं रोक पाए। इनमें सर्वाधिक अतिक्रमण तत्कालीन वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार के गृह जिले रायसेन में हुआ। रायसेन जिले में 46 हजार हेक्टेयर अधिसूचित वन क्षेत्र में अतिक्रमण हो गया। वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना चुनौतीपूर्ण दूसरे नंबर पर वर्तमान वन मंत्री नागर सिंह चौहान का गृह जिला आलीराजपुर है। यहां 25 हजार 601 हेक्टेयर अधिसूचित वन भूमि पर अतिक्रमण हो गया। इसी तरह राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के गृह जिले छतरपुर में 12 हजार 957 हेक्टेयर अधिसूचित वन क्षेत्र में अतिक्रमण पाया गया है। हालांकि इन दोनों को ही मंत्री बने महज पांच माह हुए हैं, लेकिन वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना इनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा। पूर्व वन मंत्री विजय शाह का गृह जिला खंडवा वन अतिक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर और कमल नाथ सरकार में वन मंत्री रहे उमंग सिंघार का गृह जिला धार वन मंत्रियों के गृह जिले में वन भूमि पर हुए अतिक्रमण की सूची में पांचवें नंबर पर है। पूरे राज्य के वन क्षेत्र की बात करें, तो मप्र में 94 लाख 68 हजार 900 हेक्टेयर वन क्षेत्र हैं, इनमें से पांच लाख 74 हजार 963 हेक्टेयर अधिसूचित वन क्षेत्र अतिक्रमण की जद में है। वन मंत्री — गृह जिला– अधिसूचित वन क्षेत्र — अतिक्रमित वन भूमि गौरीशंकर शेजवार — रायसेन — 333236 हेक्टेयर– 46 हजार हेक्टेयर उमंग सिंघार — धार– 128738 हेक्टेयर– 4360 हेक्टेयर विजय शाह — खंडवा — 231055 हेक्टेयर– 4034 हेक्टेयर नागर सिंह चौहान — आलीराजपुर — 97020 हेक्टे. — 25601 हेक्टे. दिलीप अहिरवार– छतरपुर — 1,37,668 हेक्टेयर — 12,957 हेक्टेयर सबसे अधिक अतिक्रमण बुरहानपुर में प्रदेश में सर्वाधिक अतिक्रमण बुरहानपुर में हैं। यहां राज्य सरकार भी अतिक्रमण रोकने में नाकाम रही है। बुरहानपुर में 1,90,102 हेक्टेयर अधिसूचित वन क्षेत्र हैं। इनमें से 52,751 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिक्रमण पाया गया है। यहां अतिक्रमणकारियों द्वारा वन अमले पर भी हमला करने की घटनाएं कई बार देखने में आई हैं। वन क्षेत्र में अतिक्रमण की जहां-जहां शिकायतें आती हैं, उस पर हम कार्रवाई करते हैं। हमारा प्रयास है कि वन क्षेत्र में नया अतिक्रमण न हो। वर्षों से जो अतिक्रमण है, वहां भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जहां अतिक्रमण है, वहां जांच कर बेदखली की कार्रवाई करेंगे। नागर सिंह चौहान, वन मंत्री, मप्र शासन

Turned a mom on the age of 45, suffered a miscarriage | 45 की उम्र में मां बनीं, मिसकैरेज झेले: टीवी एक्ट्रेस संगीता घोष बोलीं- ‘लगता था कि मां नहीं बन पाऊंगी, पति ने दी हिम्मत’

21 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन कॉपी लिंक टीवी एक्ट्रेस संगीता घोष शो ‘सांझा सिंदूर’ से टेलीविजन पर अपना कमबैक कर रही हैं। साल 2022 में उन्हें शो ‘स्वर्ण घर’ में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था। इसी दौरान वो 45 साल की उम्र में मां बनी थीं। एक्ट्रेस की मानें तो 45 की उम्र में मां बनने का फैसला लेना आसान नहीं था। करियर, प्रेग्नेंसी और लाइफ को लेकर संगीता ने दैनिकभास्कर से बातचीत की। जानिए उन्होंने क्या कहा… मां बनने का फैसला काफी देर से लिया था संगीता कहती हैं, ‘उस वक्त मैं काफी घबराई हुईं थी। मैंने यह फैसला काफी देर से लिया था। मैं कभी मां बन पाऊंगी या नहीं, इस बात को लेकर श्योर भी नहीं थी। कोविड के दौरान, हस्बैंड ने मुझसे इस टॉपिक पर बात की थी। उस वक्त मुझे भी एहसास हुआ कि हम दोनों को पेरेंटहुड जर्नी एक्सपीरियंस करनी चाहिए। मैं अपने लाइफ पार्टनर की हमेशा थैंकफुल रहूंगी। उन्होंने ही मुझे मां बनने के लिए राजी किया था। आज इस फैसले से हम दोनों बहुत खुश हैं।’ बेटी के लिए, अब खुद को ज्यादा फिट बनाना होगा एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे अपनी बेटी के लिए और भी यंग बनना है। उसके साथ फुटबॉल-क्रिकेट खेलने से लेकर पढ़ाई करवाने तक, मैं उसके साथ हर मोमेंट को एन्जॉय करना चाहती हूं। जिसके लिए मुझे अब खुद को ज्यादा फिट बनाना होगा। आने वाले समय में, मेरी बेटी मुझे नई-नई बातें सिखाएगी, यह सोचकर ही मैं काफी उत्साहित हो जाती हूं। लोग कहते थे कि जब तुम मां बनोगी तब एहसास होगा कि असली प्यार क्या होता है। मुझे यह एहसास हो रहा है।बेटी देवी की एक मुस्कुराहट से ही दिनभर की थकान मिट जाती है।’ नेगेटिव लोगों की मेरी जिंदगी में कोई जगह नहीं क्या कभी मदरहुड को लेकर सोसाइटी का दबाव झेलना पड़ा था? ‘देश में निकला होगा चांद’ एक्ट्रेस कहती हैं, ‘कभी नहीं’। दरअसल, मैं एक ऐसी महिला हूं जिसे कभी अपने किसी भी फैसले का पछतावा नहीं होता है। लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं, इसका कभी स्ट्रेस नहीं लिया है। मैं अपनी लाइफ में मस्त रहती हूं। मेरी जिंदगी में उन्हीं लोगों की जगह है, जो मुझे बढ़ावा दें और खुशी दें। नेगेटिव लोगों की मेरी जिंदगी में कोई जगह नहीं है।’ परिवार को छोड़कर काम करना कोई गलत बात नहीं संगीता की बेटी देवी का जन्म 25 दिसंबर 2021 में हुआ था। लेकिन, बेटी के पैदा होने के 25 दिन बाद ही उन्हें काम पर वापसी करनी पड़ी थी। क्या इस बात का उन्हें रिग्रेट हुआ है? इस पर उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं। अब तो देवी ढाई साल की हो गई है लेकिन उसके पैदा होने के 25 दिन बाद ही मैंने काम करना शुरू कर दिया था। यदि आप अपने परिवार को छोड़कर बाहर जाकर काम कर रही हैं तो इसमें कोई गलत बात नहीं हैं। मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी भी इस बात को समझे और सीखे। हां, काम के वक्त मैं देवी को बहुत मिस करती हूं। उसको छोड़कर आने में तकलीफ तो होती है लेकिन मैं अपने काम से भी प्यार करती हूं।’ संगीता ने मिसकैरेज भी झेले संगीता घोष ने राजस्थान के जाने-माने पोलो प्लेयर राजवी शैलेन्द्र सिंह राठौर से शादी की है। दोनों की मुलाकात जयपुर में संगीता के घुड़सवारी सीखने के दौरान हुई थी। साल 2011 में दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। संगीता ने मां बनने का खुलासा बेटी के जन्म से 7 महीने बाद किया था। दरअसल, जन्म के वक्त बेटी प्रीमैच्योर थी। उन्हें 15 दिनों तक NICU (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में रखा गया था। इससे पहले एक बार संगीता को मिसकैरेज हो चुका था। इसलिए वह इस बात को बताने की जल्दबाजी में नहीं थीं। ‘सांझा सिंदूर’ में नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी सीरियल ‘सांझा सिंदूर’ में संगीता नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी। शो को लेकर उन्होंने कहा, ‘शो में मेरा किरदार काफी कॉम्प्लेक्स है। सरोज का किरदार बहुत स्वीट है, सही है, सबको लगता है कि वह बहुत अच्छी है। हालांकि, सरोज को लगता है कि उनके साथ कुछ गलत हुआ है जिसे वो सही करना चाहती है। मैंने इससे पहले भी कुछ नेगेटिव किरदार किए है, मैं इसे खूब एन्जॉय करती हूं।’ खबरें और भी हैं…

T20 World Cup: सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान से होगी भारत की टक्कर, बांग्लादेश से भी…

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. ज्यादातर टीमों ने ग्रुप स्टेज पर तीन-तीन मैच खेल लिए हैं. इसके साथ ही टूर्नामेंट के अगले राउंड यानी सुपर-8 की तस्वीर साफ हो चली है. भारत ने सुपर-8 में प्रवेश कर लिया है. भारत के सुपर-8 में किन-किन टीमों से मुकाबले होंगे, यह भी तय हो चुका है. आइए जानते हैं भारत का सुपर-8 में क्या शेड्यूल है. भारत के मैच कब खेले जाएंगे. ये मुकाबले कितने बजे (भारतीय समय) शुरू होंगे. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में है. इस ग्रुप सें अभी सिर्फ भारत ने ही सुपर-8 में जगह बनाई है. टूर्नामेंट में 4 ग्रुप हैं. हर ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेंगी. सुपर-8 की 8 टीमों को ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में बांटा गया है. सुपर-8 में भले ही हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें जगह बनाएंगी. लेकिन इनका मुकाबला ग्रुप मैचों के प्रदर्शन के आधार पर नहीं होगा. सुपर-8 के लिए पहले ही सीडिंग तय कर ली गई थी. जैसे कि भारत अपने ग्रुप में चाहे पहले नंबर पर रहे या दूसरे नंबर पर, उसे A1 ही माना जाएगा. इसी तरह ग्रुप बी में इंग्लैंड को B1 और ऑस्ट्रेलिया को B2 सीडिंग दी गई है. भारतीय टीम को सुपर-8 में बी2 से भिड़ना है, चाहे वह अपने ग्रुप में पहले नंबर पर रहे या दूसरे नंबर पर. इसी तरह हर ग्रुप की टीमों को सीडिंग दी गई है. भारत के सुपर-8 के मुकाबले कब हैं. ये मैच कितने बजे शुरू होंगे? भारत के सुपर-8 में तीन मुकाबले क्रमश: 20 जून, 22 जून और 22 जून को होंगे. भारत के तीनों मुकाबले रात 8 बजे (भारतीय समय) से शुरू होंगे. भारत के सुपर-8 में किन-किन टीमों से मुकाबले होने हैं? भारत सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश या नीदरलैंड से भिड़ेगा. सुपर-8 में भारत का पहला मुकाबला किससे होगा? भारत का सुपर-8 में पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान से होगा. यह मैच बारबाडोस में खेला जाएगा. सुपर-8 में भारत का दूसरा मुकाबला किससे होगा? भारत का सुपर-8 में दूसरा मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश (डी2) से होने की संभावना है. नीदरलैंड भी इस रेस में है. लेकिन उसका प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण बहुत उलझा हुआ है. ग्रुप डी में डी1 सीडिंग दक्षिण अफ्रीका और डी2 सीडिंग श्रीलंका को दी गई थी. श्रीलंका सुपर-8 से बाहर हो चुका है. इसलिए उसकी जगह क्वालिफाई करने वाली टीम को डी2 सीडिंग दी जाएगी. सुपर-8 में भारत का तीसरा मुकाबला किससे होगा? भारत का सुपर-8 में तीसरा मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया (बी2) से होगा. ऑस्ट्रेलिया को पहले ही बी2 सीडिंग दे दी गई थी. Tags: Icc T20 world cup, India vs Afghanistan, India vs Australia, T20 World Cup, Staff india FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 18:22 IST

PM Modi Italy: इटली में जी 7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, इन तस्वीरों की दुनियाभर में हो रही चर्चा

इटली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रिंडिसि हवाई अड्डे से भारत के लिए रवाना हुए। इससे पहले पीएम ने G7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ वन टू वन मुलाकात भी की। By Neeraj Pandey Publish Date: Sat, 15 Jun 2024 03:16:43 AM (IST) Up to date Date: Sat, 15 Jun 2024 03:20:21 AM (IST) इटली के लोगों और सरकार को आतिथ्य के लिए पीएम ने दिया धन्यवाद HighLights जी 7 शिखर सम्मेलन में कई दिग्गज नेताओं से मिले पीएम मोदी पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ भी की बैठक देर रात भारत के रवाना होने से पहले पीएम ने दिया बड़ा संदेश एजेंसी, इटली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन के दौरान बैठक में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचे है। इस दौरान पीएम ने आउटरीच सत्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि भारत की जनता ने उन्हें लगातार तीसरी बार सेवा का मौका दिया। पीएम ने कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI के लिए राष्ट्रीय रणनीति तैयार करने वाले पहले कुछ देशों में से एक है। इस रणनीति के तहत इस वर्ष A.I मिशन लॉन्च किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के कई दिग्गज नेताओं के साथ मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत को आमंत्रित करने और शानदार व्यवस्था के लिए उनका धन्यवाद। हमने वाणिज्य, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों में भारत-इटली संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। हमारे देश जैव ईंधन, खाद्य प्रसंस्करण और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे भविष्य के क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे।” पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन से मुलाकात के बाद कहा “यह हमेशा खुशी की बात है…” “It is at all times a pleasure …”: PM Modi after assembly US Prez Biden on sidelines of G7 summit Learn @ANI Story | https://t.co/sAKTYI28mw#PMModi #JoeBiden #India #US #G7Summit #Italy pic.twitter.com/Tsd1TF58mv — ANI Digital (@ani_digital) June 14, 2024 इटली में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी मुलाकात की। पीएम ने शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। पीएम ने लिखा कि ” मैं लोगों की सेवा करने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा करता हूं। साथ ही उन्हें भारत आने का निमंत्रण भी दिया।” देर रात भारत के लिए हुए रवाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद इटली रवाना होते समय एक्स पर एक पोस्ट किया।पीएम ने ट्वीट कर लिखा, “अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। हमारा लक्ष्य साथ मिलकर ऐसे समाधान तैयार करना है जो वैश्विक समुदाय को लाभ पहुंचाए और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण करे।” पीएम ने आगे लिखा, ” मैं इटली के लोगों और सरकार को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।”

Maharashtra Politics: NDA को लोकसभा चुनाव में ‘प्याज ने रुलाया’, अजीत पवार ने कहा- किसानों में था असंतोष

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद उनका पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। महाराष्ट्र में महायुति की हार की वजह किसानों का गुस्सा बताया जा रहा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि प्याज ने लोकसभा चुनाव में महायुति को रुलाया है। By Anurag Mishra Publish Date: Fri, 14 Jun 2024 05:24:20 PM (IST) Up to date Date: Fri, 14 Jun 2024 05:24:20 PM (IST) अजीत पवार ने बताए महायुति के हार के कारण। HighLights अजीत पवार ने महायुति की हार की वजह प्याज को बताया। अजीत पवार ने कहा- प्याज के कम दामों के कारण हुई हार। अजीत पवार ने कहा- किसानों में महायुति के खिलाफ था असंतोष। डिजिटल डेस्क, इंदौर। लोकसभा चुनाव के परिणाम में महाराष्ट्र में एनडीए को हार का सामना करना पड़ा। आइएनडीआइए को 48 में 30 सीटें मिलीं, तो ‘महायुति’ 18 सीटों पर ही सिमट गई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवान ने हार के पीछे प्याज को बताया है। उन्होंने कहा कि किसानों की नाराजगी की वजह से हार झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में प्याज की कम कीमतें बड़ा मुद्दा था। प्याज उत्पादकों में इस वजह से सरकार के खिलाफ भारी असंतोष का भाव था। यही कारण था कि सत्तारूढ़ महायुति को लोकसभा चुनाव में खराब परिणामों का सामना करना पड़ा। महायुति को लेकर किसानों के बीच असंतोष- अजित उन्होंने आगे कहा कि नासिक सहित राज्य के प्याज उत्पादक क्षेत्रों में महायुति का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। उसका कारण किसानों के बीच में महायुति को लेकर दिख रही नाराजगी है। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा- किसानों ने नतीजों में निभाई भूमिका महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी यह माना था कि महायुति की लोकसभा चुनाव में हार का कारण किसानों की समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसानों ने बड़ी भूमिका निभाई है। प्याज की वजह से हम नासिक में हारे और सोयाबीन व कपास के कारण मराठवाड़ा और विदर्भ में नुकसान झेलना पड़ा। किसानों और उपभोक्ताओं के हितों की हो रक्षा पुणे में अजीत पवार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किसान की मांगों को ध्यान में रखते हुए मैं लगातार कह रहा हूं कि प्याज को समर्थन मूल्य में खरीदा जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाए कि किसानों और उपभोक्ताओं के हित प्रभावित ना हों। उन्होंने कहा कि महायुति का प्रदर्शन केवल जलगांव और रावेर में ही रहा। हम बाकी बची सभी लोकसभा सीटें प्याज उत्पादक वाली जगहों पर हार गए।

NEET Rip-off: मप्र हाई कोर्ट में नीट परीक्षा को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई जुलाई तक टली, अनियमितता का आरोप

नीट-यूजी के परिणाम को चुनौती देने वाले मामले में सुनवाई जुलाई के प्रथम सप्ताह तक टल गई है। याचिकाकर्ताओं ने भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया है।एनटीए के रिजल्ट को कठघरे में रखा है। By Neeraj Pandey Publish Date: Sat, 15 Jun 2024 01:07:09 AM (IST) Up to date Date: Sat, 15 Jun 2024 01:07:09 AM (IST) कठघरे में एनटीए का रिजल्ट HighLights मप्र हाई कोर्ट में नीट परीक्षा को चुनौती दो विद्यार्थियों ने दायर की हैं याचिकाएं विद्यार्थियों ने लगाया है भाई-भतीजावाद का आरोप ईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर : मप्र हाई कोर्ट में नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट फार यूजी यानी नीट-यूजी के परिणाम को चुनौती देने वाले मामले में सुनवाई जुलाई के प्रथम सप्ताह तक टल गई है। न्यायमूर्ति अमरनाथ केशरवानी व न्यायमूर्ति वीरेन्द्र द्विवेदी की युगलपीठ ने मामले की सुनवाई शुक्रवार को की। हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन होने के आधार पर फिलहाल हस्तक्षेप से मना कर दिया। भाई-भतीजावाद का आरोप याचिकाकर्ताओं ने भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया है। भोपाल व जबलपुर निवासी छात्राओं की ओर से दायर मामले में नीट-यूजी परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए के रिजल्ट को कठघरे में रखा है। टाप-13 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आसपास होने को लेकर सवाल खड़ा किया है। आरोप लगाया गया है कि एक कोचिंग सेंटर के आठ छात्रों के नाम व रोल नंबर एक समान हैं। इतना ही नहीं, उक्त सभी छात्रों को परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक मिले हैं। लिहाजा, भाई-भतीजावाद व भ्रष्टाचार के आरोप की जांच होनी चाहिए। नीट परीक्षा रद करने की मांग जबलपुर निवासी अमीषी वर्मा के अधिवक्ता आदित्य संघी ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में याचिका पर सुनवाई होगी। दरअसल, अमीषी को 720 में से 615 अंक प्राप्त हुए थे। उन्हें व्यक्तिगत व विशेषज्ञों की गणना के अनुसार अधिक अंक मिलने की उम्मीद थी। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने नीट परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच, नीट परीक्षा रद करने और रिकॉर्ड सीज करने की मांग की है। वहीं दूसरे याचिकाकर्ता भोपाल निवासी निशिता सोनी की ओर से अधिवक्ता ब्रजेन्द्र मिश्रा ने पैरवी की।

Raigarh Crime Information : भांजे ने डंडे से पीटकर ले ली अपने मामा की जान

आरोपित ने अपना अपराध स्वीकर कर लिया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Sat, 15 Jun 2024 01:09:31 AM (IST) Up to date Date: Sat, 15 Jun 2024 01:09:31 AM (IST) HighLights लैलूंगा के किलकिला की घटना शराब पीने के बाद हुआ था विवाद, आरोपित गिरफ्तार ग्रामीणों भोगसिंह को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे इसी दौरान उसकी मौत हो गई। नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़ : आपसी विवाद में भांजे ने अपने मामा की डंडा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम किलकिला निवासी पुरूषोत्तम पैंकरा ने थाने में सूचना दी कि 11 जून की दोपहर वह खाना खा कर घर में आराम कर रहा था। इसी दौरान उसे पड़ोस में रहने वाले भोगसिंह की चीखने की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा कि महेश पैंकरा डंडे से उस पर वार कर रहा था। भोगिसंह महेश पैंकरा का मामा था। उसने बीच बचाव करते हुए आरोपित से डंडा छीन लिया। इसके बाद आरोपित अपने घर की तरफ भाग गया। भोगसिंह के सिर, घुटने के अलावा शरीर के अन्य हिस्सो में चोटें आई थी। ग्रामीणों भोगसिंह को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे इसी दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने लैलूंगा पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित महेश पैंकरा फरार हो गया। जिसे लैलूंगा पुलिस ने ओडिशा से पकड़ा। आरोपित ने अपना अपराध स्वीकर कर लिया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दंपती ने साथ बैठकर पी शराब फिर खाना बनाने के विवाद में पति ने कर दी पत्नी की हत्या नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़ : कापू थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में पति-पत्नी ने पहले साथ में बैठकर शराब सेवन किया इसके बाद खाना बनाने की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर पति ने डंडे से पीटकर पत्नी की जान ले ली। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सोनपुर के कोटवार ने पुलिस केा बताया कि राम रतन मांझी पिता शनिराम मांझी ( 65) सोनपुर का रहने वाला था। 12 जून की शाम पति-पत्नी ने साथ में बैठकर शराब का सेवन किया। इसके बाद राम रमन का पत्नी बसंती बाई से खाना बनाने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर राम रतन ने घर में रखे डंडे से बसंती पर कई प्रहार किए। इससे बसंती के सिर, कंधा व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। अधिक रक्त बहन से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। कोटवार की सूचना पर कापू पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा। मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।