नीट परीक्षा रद्द करने और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करने मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अब 8 जुलाई को सुनवाई करेगा। इसके साथ ही इसी मामले से जुड़ी एक अन्य याचिका पर भी सुनवाई होना है। गौरतलब है कि गुरुवार को नीट से जुड़ी अन्य याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की थी, जिसमें NTA ने ग्रेस मार्क्स रद्द करने की बात कही थी।
By Bharat Mandhanya
Publish Date: Fri, 14 Jun 2024 08:02:44 AM (IST)
Up to date Date: Fri, 14 Jun 2024 01:07:31 PM (IST)
HighLights
- NEET Examination से जुड़ी याचिकाओं पर आज भी सुनवाई
- आज तीन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
- पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की है मांग
NEET UG Examination एजेंसी, नई दिल्ली। नीट परीक्षा विवाद मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को सुनवाई होगी। एनटीए की याचिका पर भी सर्वोच्च न्यायालय इसी दिन सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि इन दोनों याचिकाओं पर आज सुनवाई होनी थी।
1563 बच्चों की फिर होगी परीक्षा
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी नीट मामले में सुनवाई हुई थी। जिसके बाद 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया गया और अब इन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी। इन बच्चों की परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग प्रक्रिया पर भी रोक लगाने और परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया था।अब नीट परीक्षा 23 जून को होगी और परिणाम 30 जून से पहले घोषित किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने पेपर लीक के दावों को किया खारिज
सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट यूजी पेपर लीक के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। प्रधान ने कहा, ’24 लाख छात्रों ने सफलतापूर्वक नीट परीक्षा दी है। मैं स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार और एनटीए उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’