25 से 27 जून को होने वाली CSIR UGC NET परीक्षा स्थगित, NTA ने बताई ये वजह

NTA ने CSIR-UGC-NET परीक्षा जून 2024 को स्थगित करने की जानकारी दी है। इस परीक्षा का आयोजन 25 से 27 जून को होना था। एनटीए ने इसका कारण अपरिहार्य परिस्थिति और लॉजिस्टिक मुद्दों को बताया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 21 Jun 2024 09:47:32 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 21 Jun 2024 09:47:32 PM (IST)

NTA ने CSIR-UGC-NET परीक्षा की स्थगित। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. पेपर लीक के कारण विवादों में एनटीए।
  2. CSIR UGC NET परीक्षा को स्थगित किया।

एएनआई, नई दिल्ली। देश भर में पेपर लीक को लेकर आलोचना झेल रही एनटीए ने सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा को स्थगति कर दिया है। यह 25 से 27 जून को होने वाली थी।

एनटीए ने इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा कि सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून 2024 को स्थगित कर दिया है। यह 25 से 27 जून के बीच आयोजित होने वाली थी। इसे अपरिहार्य परिस्थितियों के साथ-साथ लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण स्थगित किया जा रहा है। इस परीक्षा के आयोजन के लिए संशोधित कार्यक्रम बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया जाएगा।

NTA postponed the Joint CSIR-UGC-NET Examination June 2024 which was scheduled to be held between June 25 to 27. It’s being postponed because of unavoidable circumstances in addition to logistic points. The revised schedule for the conduct of this examination can be introduced later… pic.twitter.com/cJknD7OHBb

— ANI (@ANI) June 21, 2024

यूजीसी नेट 2024 पेपर को केंद्र सरकार ने किया रद्द

बता दें कि केंद्र सरकार ने मंगलवार (18 जून) को हुए यूजीसी नेट 2024 पेपर को बुधवार (19 जून) को रद्द कर दिया था। इस एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही कराता है। सरकार ने परीक्षा में गड़बड़ी के कारण मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी। यूजीसी नेट परीक्षा देशभर के विश्वविद्यालयों में पीएचडी, जूनियर रिचर्स फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए की जाती है।

आरोपों में घिरी NTA

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर हर तरफ आलोचना हो रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को दो सप्ताह का नोटिस जारी कर दिया। 1 जून को छात्रा शिवांगी मिश्रा और नौ अन्य स्टूडेंट्स की एनटीए के खिलाफ दायर याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई 11 जून को हुई थी। अब इसकी सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

Share This Post

Post Comment