IND-AUS मैच क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा? सेंट लूसिया से आया डराने वाला वीडियो, रद्द हुआ मैच तो किसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट

हाइलाइट्स

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से एक दिन पहले सेंट लूसिया में झमाझम बारिश टीम इंडिया 4 अंक लेकर ग्रुप 2 में टॉप पर है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. टीम इंडिया सुपर आठ में लगातार दो जीत दर्ज कर 4 अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइन की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है. सिर्फ जीत ही उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रख सकती है. सेंट लूसिया में खेले जाने वाले इस मैच से पहले मौसम को लेकर बुरी खबर आ रही है. इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो फिर क्या होगा. किस टीम को मिलेगा फायदा? यह सवाल सभी के जेहन में है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें 24 जून को भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी. इस मुकाबले से एक दिन पहले न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से सेंट लूसिया से एक वीडियो सामने आया है जिसमें मूसलाधार बारिश हो रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और बिजली कड़क रही है. एएनआई के रिपोर्टर ने सोशल मीडिया एक्स डॉट कॉम पर इस वीडियो को अपलोड किया है.

T20 World Cup: जॉर्डन की हैट्रिक के बाद बटलर की धुआंधार पारी… चैंपियन इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली टीम

एक दिन में 2 हैट्रिक, गेंदबाज ने 1 ओवर में झटके 4 विकेट, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मचाया कोहराम

Share This Post

Post Comment