T20 World Cup AFG Vs AUS: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, पहली बार ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, 21 रन से हराया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 149 रनों का लक्ष्य दिया। टीम की ओर से सर्वाधिक रहमानुल्लाह गुरबाज ने 60 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया इसे हासिल नहीं कर सकी और 127 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान की ओर से नईब ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Solar, 23 Jun 2024 12:14:53 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 23 Jun 2024 12:14:53 PM (IST)

जीत का जश्‍न मनाते अफगानिस्‍तान के खिलाड़ी

HighLights

  1. रोमांचक रहा अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला
  2. पहली बार अफगानिस्तान से हारी ऑस्ट्रेलिया
  3. अफगानी गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

T20 World Cup AFG Vs AUS स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में खेले जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को पटकनी दी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज (60) और इब्राहिम जादरान (51) ने 15.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े। हालांकि,दोनों के आउट हाेने के बाद अफगानिस्तान पत्तों की तरह बिखरने लगी और 20 ओवर तक कुल 6 विकेट गंवा दिए।

— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 23, 2024

ग्लेन मैक्सवेल ने जोड़े 59 रन

149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया शुरुआत में लड़खड़ाती नजर आई। ट्रेविस हेड शून्य और डेविड वॉर्नर तीन रन के स्कोर पर आउट हो गए। जिसके बाद कप्तान मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला, लेकिन मार्श भी 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

हालांकि, मैक्‍सवेल ने दूसरा मोर्चा संभाले रखा और 41 गेंद पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। उन्हें गुलबदीन नैब ने पवेलियन पहुंचाया। जिस समय मैक्सवेल आउट हुए उस समय ऑस्ट्रेलिया को 32 गेंद पर 43 रन की जरूरत थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 19.2 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। उसे 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

मैच में नईब ने की शानदार गेंदबाजी

मैच में नईब ने शानदार गेंदबाजी की, उन्‍होंने 4 ओवर में 20 रन 4 विकेट चटकाए। वहीं नवीन उल हक ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके।

Share This Post

Post Comment