Day: June 24, 2024

तमिलनाडु में अवैध शराब से 56 लोगों की मौत, जिसमें 32 दलित; BJP ने कहा- आखिर राहुल-प्रियंका चुप क्यों

तमिलनाडु के कल्लाकुरची जिले में अवैध शराब से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है। अब तक इस मामले में 56 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने डीएमके व कांग्रेस पर आक्रामक हो गई है। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद दुखद और गंभीर है। By Anurag Mishra Publish Date: Solar, 23 Jun 2024 03:40:10 PM (IST) Up to date Date: Solar, 23 Jun 2024 03:55:15 PM (IST) तमिलनाडु में अवैध शराब से हुई मौतों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते संबित पात्रा। HighLights तमिलनाडु के कल्लाकुर्ची जिले में जहरीली शराब पीने से हुआ हादसा भाजपा ने इस मामले में विपक्ष की चुप्पी पर सवाल उठाए। अब तक 56 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 32 से ज्यादा दलित हैं। एएनआई, नई दिल्ली। तमिलनाडु के कल्लाकुर्ची जिले में अवैध शराब की वजह से 56 लोगों की मौत हो गई। इसमें 32 से ज्यादा दलित समाज के थे। भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से सवाल पूछा है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज हम यहां तमिलनाडु की खबर पर चर्चा करने के लिए आए हैं। यह जहरीली शराब त्रासदी तमिलनाडु के एक जिले कल्लाकुर्ची में अवैध शराब के बारे में है। इस घटना में 56 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई की हालत गंभीर है। अभी भी लगभग 200 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। दलितों की मौत पर चुप है विपक्ष #WATCH | BJP MP Sambit Patra says “In the present day we’re right here to debate information from Tamil Nadu, it’s a couple of hooch tragedy, illicit liquor from Kallakurchi, a district of Tamil Nadu…After I got here to carry this press convention and was checking the figures, the variety of lifeless was 56. Extra… pic.twitter.com/ldHaFYjZM9 — ANI (@ANI) June 23, 2024 उन्होंने कहा कि यह इतना महत्वपूर्ण मुद्दा है और मुझे आश्चर्य है कि मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, डीएमके और इंडिया गठबंधन के सभी लोग इस मुद्दे पर चुप हैं। 32 से ज्यादा दलित मारे जाते हैं, तो मैं इसे हत्या कहूंगा। यह मौत नहीं है। भाजपा पीड़ित परिवारों को दे रही 1 लाख रुपए भाजपा के तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा था कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 4 घंटों में कल्लाकुरिची में हमने सभी घरों का दौरा किया है। तमिलनाडु भाजपा प्रत्येक मृतक के परिवारों को 1 लाख रुपये जारी कर रही है।

49 yr previous Ameesha Patel didn’t get married, know the rationale and fan suggestion | 49 साल की अमीषा पटेल ने क्यों नहीं की शादी?: एक्ट्रेस बोलीं- ‘मैं कब से तैयार हूं, लड़का नहीं मिल रहा’; फैन ने कहा- ‘सलमान अनमैरिड हैं, उनसे कर लो’

11 घंटे पहले कॉपी लिंक बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैंस के साथ आस्क मी एनीथिंग सेशन किया। इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के मजेदार जवाब दिए। एक फैन ने अमीषा से पूछा कि उन्होंने अब तक शादी क्यों की तो वो बोलीं, ‘मैं तो कब से तैयार हूं, कोई लड़का नहीं मिल रहा है।’ फैन की बात पर अमीषा ने इस तरह अपना रिएक्शन दिया। फैन ने कहा- ‘सलमान से शादी कर लो’ सेशन के दौरान 49 साल की अमीषा से एक फैन ने पूछा कि क्या सलमान खान से उनकी शादी की कोई गुंजाइश है क्योंकि सलमान भी अनमैरिड हैं तो अमीषा ने कहा, ‘सलमान और मैं अनमैरिड हैं तो आपको लगता है कि हमें शादी कर लेना चाहिए? इसमें क्या पॉइंट है? ये फिल्म की बात कर रहे हैं या रियल शादी की?’ ‘हमराज 2’ की चल रही तैयारी आस्क मी एनीथिंग सेशन में अमीषा ने फिल्म ‘हमराज’ के सीक्वल पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘अब्बास मस्तान जी के मुताबिक ‘हमराज 2’ की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। सुपरकूल बॉबी ने फिल्म ‘एनिमल’ से जो धमाका किया है, उसके बाद हमें उस लेवल की स्क्रिप्ट चाहिए होगी, जिसपर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स अभी काम कर रहे हैं। मुझे इस बारे में अभी केवल इतना पता है। बाकी कुछ पता चलेगा तो आप सबके साथ जरुर शेयर करूंगी। ‘हमराज’ 2002 में रिलीज हुई थी जिसमें अमीषा,अक्षय खन्ना और बॉबी देओल नजर आए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमीषा की पिछली फिल्म ‘गदर-2’ थी जिसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 691 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस फिल्म में कम स्क्रीन टाइम पर भी जब एक फैन ने उनसे आस्क मी एनीथिंग सेशन में सवाल किया तो वो बोलीं, ‘गदर 2’ बेहतरीन फिल्म थी और स्क्रीनप्ले स्क्रिप्ट के मुताबिक एग्जिक्यूट किया गया था। एक एक्टर होने के नाते हमें सेल्फिश हुए बगैर फिल्म के बारे में सबसे पहले सोचना पड़ता है। मुझे सकीना के किरदार से प्यार है और इसकी वजह से मिली पॉपुलैरिटी की भी बहुत वैल्यू करती हूं। हां अगर मुझे ‘गदर 3′ का ऑफर मिला तो मैं उसे तभी करूंगी जब मुझे स्क्रिप्ट पसंद आएगी।’ ‘कहो न प्यार है’ से किया था डेब्यू अमीषा ने साल 2000 में फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘हमराज’, ‘गदर एक प्रेमकथा’, ‘मंगल पांडे’, ‘ये है जलवा’ समेत कई फिल्मों में काम किया।

Bilaspur Crime Information: मैकेनिक के घर में घुसकर तोड़फोड़, जान से मारने दी धमकी

सिरगिट्टी के बन्नाक चौक में रहने वाले लाला राजपूत बाइक मैकेनिक हैं। रविवार की रात करीब 11 बजे वे घर पर ही थे। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले जय, राजा, भुरवा अपने साथियों को लेकर वहां आया। उसने लाला को पूछते हुए घर के बाहर से गाली-गलौज की। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Tue, 25 Jun 2024 12:59:23 AM (IST) Up to date Date: Tue, 25 Jun 2024 01:20:30 AM (IST) पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। सिरगिट्टी के बन्नाकडीह में रहने वाले मैकेनिक के घर में घुसकर युवकों ने तोड़फोड़ कर दी। साथ ही उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। मैकेनिक ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिरगिट्टी के बन्नाक चौक में रहने वाले लाला राजपूत बाइक मैकेनिक हैं। रविवार की रात करीब 11 बजे वे घर पर ही थे। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले जय, राजा, भुरवा अपने साथियों को लेकर वहां आया। उसने लाला को पूछते हुए घर के बाहर से गाली-गलौज की। साथ ही मैकेनिक को बाहर निकलने के लिए कहा। इधर मैकेनिक अपने कमरे में ही था। उसकी मां हीर बाई ने बाहर निकलकर युवकों को वहां से जाने के लिए कहा। इस पर युवकों ने मैकेनिक की मां से गाली-गलौज की। साथ ही मैकेनिक की बाइक में तोड़फोड़ की। मैकेनिक की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। ये भी पढ़े… दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवर ले गए चोर रतनपुर क्षेत्र के ग्राम लखराम में रहने वाला किसान अपनी पत्नी को लेकर खेत में काम करने गया था। इस दौरान चोरों ने दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। रतनपुर क्षेत्र के लखराम कुधरीभाठा में रहने वाले नारायण साहू किसान हैं। रविवार की सुबह वे अपनी पत्नी रुखमणी को साथ लेकर खेत गए थे। इस दौरान उन्होंने मकान में ताला लगा दिया था। करीब 11 बजे वे खेत से आए तो मकान का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर कमरे का ताला टूटा था। ताला तोड़कर कमरे में घुसे चोरों ने कमरे में रखी पेटी से 50 हजार रुपये, चांदी का लच्छा, चांदी की पायल, बिछिया, सोने की माला, सोने का लाकेट पार कर दिया था। किसान ने मोहल्ले के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Bilaspur Crime Information: मारपीट का वीडियो वायरल, युवतियां कर रही डंडे से पिटाई

इंटरनेट मीडिया पर सोमवार की रात से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवतियां एक युवक की डंडे से पिटाई कर रही हैं। मारपीट से एक युवक घायल हुआ है। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Tue, 25 Jun 2024 01:08:52 AM (IST) Up to date Date: Tue, 25 Jun 2024 01:08:52 AM (IST) वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। शहर में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे सरकंडा स्थित देसी शराब दुकान का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ युवतियां एक युवक की पिटाई करती हुई दिखाई दे रही हैं। फिलहाल वीडियो की किसी ने पुष्टि नहीं की है। इंटरनेट मीडिया पर सोमवार की रात से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवतियां एक युवक की डंडे से पिटाई कर रही हैं। मारपीट से एक युवक घायल हुआ है। उसके कपड़े भी फट गए हैं। बताया जाता है कि यह वीडियो सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा स्थित शराब दुकान का है। इसमें युवतियां शराब दुकान के कर्मचारी से मारपीट कर रही हैं। मारपीट से घायल कर्मचारी मोबाइल पर अपने साथियों को घटना की जानकारी देते हुए भी दिखाई दे रहा है। इधर वीडियो में पथराव करते हुए भी कुछ लाेग दिखाई दे रहे हैं। इधर पुलिस के अधिकारी वायरल वीडियो की जानकारी होने से इन्कार कर रहे हैं। साथ ही इस तरह की घटना की जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी।

IND vs AUS T20 World Cup: भारत सेमीफाइनल में पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया का काम तमाम… कंगारुओं के सपने टूटे

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के सामने जब भारतीय टीम उतरी तो खिलाड़ियों के दिल में एक टीस रही होगी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार की टीस. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल 19 नवंबर को भारत से वनडे वर्ल्ड कप छीन लिया था. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर काफी हद तक 19 नवंबर का बदला ले लिया है. भारत ने इस जीत से सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से 27 जून को होगा. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल खेलना भी मुश्किल हो गया है. 24 रन से मैच जीता भारतभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का मुकाबला सोमवार को सेंट लूसिया में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. उसका यह दांव फेल हो गया. मौसम विभाग का अनुमान था कि बादल बरसेंगे. बारिश तो हुई, लेकिन बादल नहीं बरसे. बरसे तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. रोहित शर्मा ने 92 रन ठोक डाले. इसकी बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 205 रन का पहाड़ खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के इस स्कोर के जवाब में 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने 24 रन से मैच जीत लिया. ऋषभ पंत पर गुस्से से लाल रोहित शर्मा, कैच छोड़ा और मुस्कुराए तो हिटमैन ने लगा दी क्लास, देखें VIDEO फिर खाता नहीं खोल पाए कोहलीटॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही. विराट कोहली एक बार फिर उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. इस बार तो वे खाता भी नहीं खोल पाए. लेकिन रोहित शर्मा ने भारत को इस झटके से झटके में ही उबार लिया. विराट कोहली मैच के दूसरे ओवर में आउट हुए तो तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने 29 रन ठोक दिए. इससे मैच का मोंमेटम भारत की ओर आ गया. रोहित ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप का बेस्ट स्कोररोहित शर्मा ने 41 गेंद में 92 रन बनाकर आउट हुए. यह टी20 वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट स्कोर भी है. रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव (31), शिवम दुबे (28), हार्दिक पंड्या (27) और ऋषभ पंत (15) ने बेहतरीन खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टॉयनिस ने 2-2 विकेट झटके. एक विकेट जोश हेजलवुड ने अपने नाम किया. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दबाव में रखाऑस्ट्रेलिया ने 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय दो विकेट पर 128 रन बना लिए थे. उस वक्त लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया मैच जीत भी सकता है. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखा. नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 181 रन ही बना सकी. इंतकाम की आग में स्टार्क को मटियामेट कर रहे थे रोहित शर्मा, तभी रीतिका सजदेह के दिल से निकली आह ट्रेविस हेड ने 76 रन बनाएऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे अधिक 76 रन बनाए. मिचेल मार्श ने 37 और ग्लेन मैक्सवेल ने 20 रन की पारी खेली. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला. अब बांग्लादेश के सहारे ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल खेलने की सारी उम्मीद अब बांग्लादेश पर ठहर गई हैं. बांग्लादेश और अफगानिस्तान का मैच कुछ देर बाद खेला जाएगा. इस मैच में अगर अफगानिस्तान जीतता है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा. इसीलिए आस्ट्रेलिया की टीम अफगानिस्तान की हार और बांग्लादेश की जीत की दुआ करेंगे. लेकिन बांग्लादेश की जीत भी ऑस्ट्रेलिया का संकट पूरी तरह खत्म नहीं करेगी. अगर बांग्लादेश कम अंतर से जीता तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. अगर बांग्लादेश 62 रन या इससे अधिक अंतर से जीता तो वह खुद ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. तब ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों ही इस रेस से बाहर हो जाएंगे. Tags: Icc T20 world cup, T20 World Cup FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 23:45 IST

NDA के लिए आसान नहीं होगा स्पीकर का चुनाव, I.N.D.I.A गठबंधन से मिलेगी कड़ी टक्कर

सोमवार को शुरु हुए संसद सत्र में विपक्ष बेहद आक्रामक नजर आया। ऐसे में 26 जून को होने वाले लोकसभा स्पीकर के चुनाव पर सबकी नजर है। विपक्ष ने साफ कर दिया है कि गेंद एनडीए के पाले में है। एनडीए अध्यक्ष व उपाध्य के चुनाव को लेकर आम सहमति नहीं बनाता है, तो विपक्ष चुनाव लड़ेगा। अब 26 जून को देखना होगा कि स्पीकर किसका बनता है? By Anurag Mishra Publish Date: Mon, 24 Jun 2024 04:32:35 PM (IST) Up to date Date: Mon, 24 Jun 2024 04:32:35 PM (IST) स्पीकर पद को लेकर आमने-सामने NDA और I.N.D.I.A HighLights 26 जून को स्पीकर का चुनाव होने वाला है। विपक्ष प्रोटेम स्पीकर के निर्वाचन को लेकर है नाराज। आपसी सहमति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव चाहता है विपक्ष। एएनआई, नई दिल्ली। सोमवार को संसद में सत्र में प्रोटेम स्पीकर ने सभी नवर्निवाचित सांसदों को शपथ दिलाई। इस दौरान विपक्ष ने नीट का मुद्दा सदन में उठाकर जमकर हंगामा किया। आने वाले दो दिनों में सरकार और विपक्ष की लड़ाई लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर तेज हो जाएगी। एनडीए के लिए इस बार स्पीकर का पद हासिल करना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि भाजपा अपने सहयोगियों के भरोसे पर है। रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन ने स्पीकर पद को लेकर आईएनडीआईए गठबंधन की मंशा को साफ करते हुए कहा कि 26 जून को स्पीकर पद के लिए एनडीए के खिलाफ हम चुनाव लड़ेंगे। रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन ने कहा कि सदन की यह सहमति है कि सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर के रूप में चुना जाना चाहिए या मनोनीत किया जाना चाहिए, लेकिन यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोडिकुन्नील सुरेश के कांग्रेस से होने के कारण उन्हें प्रोटेम स्पीकर नहीं बनाया गया। Revolutionary Socialist Celebration MP NK Premchandran says, “Undoubtedly, we’ll contest the Speaker publish in addition to the Deputy Speaker publish. Let the Authorities come out with their opinion whether or not they will talk about with the Opposition events in order to have a consensus on the… — ANI (@ANI) June 24, 2024 स्पीकर पद के लिए लड़ेंगे चुनाव उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हम अध्यक्ष पद के साथ-साथ उपाध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव लड़ेंगे। अगर, सरकार की विपक्षी दलों के साथ चर्चा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर आम सहमति नहीं बनती है, तो हम निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने छीनी संवैधानिक संस्थाओं की आजादी उन्होंने कहा कि आपातकाल पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। इन संस्थाओं की आजादी छीन ली गई है। संविधान में बदलाव की नहीं देंगे अनुमति उन्होंने कहा कि संविधान को बदलने की सरकार की मंशा थी, इसलिए संविधान की रक्षा और सुरक्षा के लिए विपक्ष ने प्रतीकात्मक रूप से संविधान को अपने पा रखा है। हमने कहा है कि हम संविधान में कभी भी बदलाव की अनुमति नहीं देंगे, जिससे भारत को एक धार्मिक राज्य बन जाए। भारत के धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। हम संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों और मूल्यों की रक्षा करेंगे।

Protest in Patna in opposition to Sonakshi Sinha- Zaheer’s marriage | सोनाक्षी सिन्हा- जहीर की शादी के खिलाफ पटना में विरोध: हिंदू शिवभवानी सेना ने विरोधी पोस्टर में लिखा- बिहार में घुसने नहीं देंगे, शत्रुघ्न फैसले पर पुर्नविचार करें

8 घंटे पहले कॉपी लिंक सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली है। शुरुआत में उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा इस शादी के खिलाफ थे, हालांकि बाद में वो सोनाक्षी के फैसले पर राजी हो गए। अब कपल की शादी नए विवाद में घिरती नजर आ रही है। हाल ही में बिहार की हिंदू शिवभवानी सेना के कार्यकर्ता ने शादी को लव जिहाद से जोड़ते हुए धमकी दी है कि अगर शत्रुघ्न सिन्हा बेटी की शादी पर दोबारा विचार नहीं करते तो सोनाक्षी को बिहार में नहीं घुसने दिया जाएगा। हाल ही में हिंदू शिवभवानी सेना के सदस्य लव कुमार सिंह उर्फ रूद्र ने एक पोस्टर छपवाया है, जिसमें उन्होंने धमकी दी है कि वो सोनाक्षी सिन्हा को बिहार में घुसने नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने सोनाक्षी-जहीर की शादी को लव जिहाद से जोड़ा है। पोस्टर में लिखा गया है, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा। पूरे देश का इस्लामीकरण करने की कोशिश। शत्रुघ्न सिन्हा जी शादी के फैसले पर पुनर्विचार करें, नहीं तो अपने बेटों लव, कुश और अपने घर रामायणा का नाम तुरंत बदल लें। इससे हिंदू धर्म का अपमान हो रहा है। आगे पोस्टर में लिखा गया है, सोनाक्षी सिन्हा को हिंदू शिवभवानी सेना बिहार में नहीं घुसने देगी। हिंदू धर्म को कमजोर और नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सोनाक्षी की शादी मोहब्बत के नाम पर मजहबी साजिश और अवैध धर्मांतरण है। इससे लव जिहाद को बढ़ावा और पूरे देश का इस्लामीकरण करने की कोशिश। सोनाक्षी ने नहीं किया धर्म परिवर्तन बताते चलें कि सोनाक्षी और जहीर की शादी की खबरों के साथ ही ये खबरें भी रहीं कि एक्ट्रेस शादी के लिए इस्लाम कबूल कर रही हैं। हालांकि जहीर इकबाल के पिता इकबाल रत्नासी ने इन खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने फ्री प्रेस जरनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि सोनाक्षी शादी के बाद अपना धर्म नहीं बदलेंगी। बताते चलें कि सोनाक्षी ने 23 जून को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में जहीर इकबाल से सिविल मैरिज की है। इसके बाद कपल ने मुंबई के दादर में स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में रिसेप्शन रखा था। शादी की डेट 23 जून इसलिए रखी गई थी, क्योंकि 7 साल पहले दोनों को प्यार हुआ था। इसका खुलासा सोनाक्षी ने शादी की तस्वीरें शेयर कर किया है।

Bilaspur Crime Information: दोस्त को प्रेमिका से मिलाने लाया था, मोहल्ले के युवकों ने कर दी पिटाई

जयरामनगर में रहने वाला छात्र अपने दोस्तों के साथ शादी में शामिल होने के लिए चुचुहियापारा आया था। यहां पर वह अपने दोस्त अभिषेक को उसकी प्रेमिका से मिलाने के लिए रात 12 बजे सकरी बटालियन रोड चला गया। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Tue, 25 Jun 2024 12:47:02 AM (IST) Up to date Date: Tue, 25 Jun 2024 12:47:02 AM (IST) सकरी क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिसनईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। जयरामनगर में रहने वाला छात्र अपने दोस्त को उसकी प्रेमिका से मिलाने के लिए सकरी क्षेत्र में गया था। दोस्त अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर में चला गया। इसी दौरान मोहल्ले के युवकों ने छात्र की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल छात्र ने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। जयरामनगर में रहने वाला छात्र अपने दोस्तों के साथ शादी में शामिल होने के लिए चुचुहियापारा आया था। यहां पर वह अपने दोस्त अभिषेक को उसकी प्रेमिका से मिलाने के लिए रात 12 बजे सकरी बटालियन रोड चला गया। अभिषेक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर चला गया। इधर छात्र अपने दोस्तों के साथ गली में था। कुछ ही देर बाद सकरी में रहने वाला आकाश लहरे अपने साथियों को लेकर वहां आया। उसने छात्र को मोहल्ले में लड़कीबाजी करने की बात कहते हुए गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर युवकों ने छात्र की डंडे से पिटाई की। मारपीट होता देख छात्र के साथी वहां से भाग निकले। घायल छात्र ने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। ये भी पढ़े… सड़क हादसे में युवक की मौत, जुर्म दर्ज सकरी क्षेत्र के ट्यूलिप गार्डन के पास तेज रफ्तार वाहन के चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की रायपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वजन ने हादसे की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कोटा क्षेत्र के ग्राम नगचुवा में रहने वाले महेश गंधर्व रोजी-मजदूरी करते थे। एक सप्ताह पहले 17 जून को वे काम पर बिलासपुर आए थे। यहां काम निपटाने के बाद वे दोपहर करीब एक बजे गांव लौट रहे थे। बाइक सवार युवक पेंडारी ट्यूलिप गार्डन के पास पहुंचा था। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महेश गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उसे लेकर सिम्स गए। डाक्टरों ने घायल की स्थिति देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर में उपचार के दौरान शुक्रवार को घायल महेश की मौत हो गई। पीएम के बाद स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद हादसे की शिकायत सकरी थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Raigarh Information: पीएम आवास योजना को नई सरकार में मिली गति

पीएम योजना को नई सरकार में मिली गति, रायगढ़ में 54590 लोगो घर का सपना पूरा होते ही आया 5 वें नंबर By VISHWANATH RAY Publish Date: Tue, 25 Jun 2024 12:27:59 AM (IST) Up to date Date: Tue, 25 Jun 2024 12:27:59 AM (IST) HighLights , रायगढ़ में 54590 लोगो घर का सपना पूरा होते ही आया 5 वें नंबर प्रथम राजनांदगांव, राजधानी एक पायदान खिसकी बिलासपुर 16 वें से पिछड़क पहुंचा 19 वें पायदान पर विश्वनाथ राय, नईदुनिया, रायगढ़ : पक्के मकान का सपना हर कोई देखता है। इसे बनवा पाना काफी कठिन होता है। लेकिन हट घर का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा होने लगा है। आलम यह है कि नई सरकार बनते ही इस महत्वकांक्षी योजना को राज्य में बीजेपी की सरकार ने गति दिया है। जिसमे रायगढ़ जिले में वर्ष 2023 -24 में 57793 लक्ष्य के विरुद्ध 94.46 फीसद के साथ 54590 मकान पूर्ण हो चुका है। इसका लाभ सुदूरवर्ती बिरोहर पंडो जैसेजनजाति भी उठाये है। जिसका क्रियान्वयन सही तरीके से होने पर रायगढ़ 8 वें से बढ़कर उंची छलांग लगाकर 5 वें पायदान में आ गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद पीएम आवास के निर्माण में सरकार काफी रूचि दिखा रही है। चूंकि तत्कालीन दौर में यहां कांग्रेस की सरकार थी तो पीएम आवास में ध्यान नहीं दिया जा रहा था। जिससे आवास बनने की प्रक्रिया शिथिल हो गई थी। प्रदेश में सरकार बदलते ही पीएम आवास के निर्माण में एक बार फिर से रफ़्तार पकड़ ली है। चालू वित्तीय वर्ष की परिस्थितियों के हिसाब से देखा जाए तो रायगढ़ शहरी क्षेत्र में इस वर्ष 9019 मकान स्वीकृत हुए हैं। जिसमें से 8754 मकान पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 265 मकान अब तक अधूरे हैं। दूसरी स्थिति में सबसे बड़े तहसील धरमजयगढ़ में 14576 मकान स्वीकृत है। इसमें से 13080 मकान पूर्ण है तथा 1496 मकान अपूर्ण है। इस तरह जिले भर में मकान की स्थिति को देखा जाए तो 57793 लक्ष्य की विरुद्ध मे 54590 मकान पूर्ण हुए है। यह कुल 94 प्रतिशत है। रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी परियोजना को काफी बेहतर परिस्थितियों में क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसका परिणाम तीन महीने पूर्व की रिपोर्ट में रायगढ़ 8वें नंबर में था अब यह 5 वें में आ गया है। इससे अब जिन लोगो के सिर पर पक्के मकान का छत नही था वे आशियाना पाकर उत्साहित है। क्रियान्वयन बेहतर सपना पक्के मकान का साकार घर का सपना हर परिवार का रहता है, आशियाना एक वजूद की तर्ज पर रहता है। जिसे एक नई दिशा देते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन किया। मसलन जिले में हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास से स्वयं के पक्के घर का सपना पूरा होते ही उनके सपने को एक नई उड़ान मिली है। कई हितग्राही इसे जीवन की एक यह बड़ी उपलब्धि तक बता रहे है। बिलासपुर पिछड़कर 19 वें, राजनांदगांव पहले स्थान में बरकरार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के रिकॉर्ड की बात करें तो राजनंदगांव में 97.27 प्रतिशत मकान पूर्ण हो चुके हैं जिसमें 27442 मकान के लक्ष्य में 26858 मकान पूर्ण हो चुके हैं। यह स्थिति राजनांदगांव को अपने पायदन में बरकरार हैं। इसी क्रम में बात करें तो मार्च तक के रिकार्ड में बिलासपुर 87.34 प्रतिशत के साथ 16 वें पायदान पर मौजूद था। किंतु अब वर्तमान में 19 वें नंबर में आ गया है। जहां केवल 53481 मकान पूर्ण हो पाया है जबकि अपूर्ण 5642 हैं इस तरह बिलासपुर अपने लक्ष्य से काफी पिछड़ गया है। एक नजर टाप टेन जिले पर जिला- टारगेट- पूर्ण राजनांदगांव-27442-26858 धमतरी-40388-39030 रायपुर-2948-28357 मुंगेली-49225-46525 रायगढ़ -57793-54590 बलरामपुर 44188-41737 खैरागढ़- चुहीखदान-गंडई -19052-17968 कवर्धा-48657-45564 दुर्ग-23700-22177 महासमुंद-73266-68377 तहसील स्तर में पीएम आवास योजना पर एक नजर ( वर्ष 2023-2024) तहसील – लक्ष्य -पूर्ण – अपूर्ण – प्रतिशत धरमजयगढ़ -14576 -13080-1496-89.74 लैलूंगा- 4677-4463- 214-95.42 खरसिया- 9569-9126-443- 95.37 घरघोड़ा-4857-4608-249-94.87 पुसौर -10825-10824-401-96.30 तमनार-4270-4135-135-96.84 रायगढ़- 9019-8754-265-97.06 कुल -57793- 54590-3203-94.46 (नोट 20 जून 2024 तक की स्थिति में) शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश मार्गदर्शन में पूरा करने के करीब है। वर्तमान में लक्ष्य के करीब है। यह जिले के लिए अच्छी स्थिति है। वर्तमान में प्रदेश स्तरीय रिकार्ड मे रायगढ़ 5 वें पायदान पर है। बिलासपुर 19 वें स्थान में है। राजनांदगांव जिला शुरुआत पहले नंबर में है। -हरिशंकर पटेल, जिला कॉर्डिनेटर,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण।

IND vs AUS: आस्ट्रेलिया पर कहर बनकर बरसे रोहित शर्मा, स्टार्क के एक ओवर जड़ दिए 4 सिक्स, बना डाला ये रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का 51वें मुकाबले खेला जा रहा है। आस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले ने आग उगली है। उन्‍होंने मिचले स्‍टार्क के एक ओवर में 29 रन जड़ दिए। इस दौरान रोहित ने 4 छक्‍के और 1 चौका लगाकर उनकी गेंदबाजी की लय खराब कर दी। By Anurag Mishra Publish Date: Mon, 24 Jun 2024 10:04:45 PM (IST) Up to date Date: Mon, 24 Jun 2024 10:04:45 PM (IST) आस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी। HighLights रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक। हिटमैन ने बनाया 200 छक्कों का रिकॉर्ड। रोहित ने 41 गेंद में बनाए 92 रन। खेल डेस्क, इंदौर। सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत बनाम आस्ट्रेलिया के मैच में रोहित शर्मा की पारी शानदार रही। वह आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर कहर बनकर बरसे। उन्होंने आस्ट्रेलिया के सबसे धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क के एक ओवर में चार छक्के जड़ दिए। आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 41 गेंदों का सामना कर 92 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल हैं। इस पारी की बदौलत रोहित शर्मा ने एतिहासिक रिकॉर्ड बना लिया है। वह अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। स्टार्क ने एक ओवर में लुटाए 29 रन मिचेल स्टार्क आस्ट्रेलिया के सबसे शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन आज उनका दिन खराब था। रोहित शर्मा ने उनकी गेंदबाजी की लय को पूरी तरह से खत्म कर दिया। रोहित शर्मा ने उनके एक ओवर में 4 छक्के और एक चौका जड़ दिया। उन्होंने एक ओवर में 29 रन लुटा दिए। रोहित शर्मा ने भारत के लिए टी20 इतिहास का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया। 200 छक्के पूरे रोहित शर्मा के नाम अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाना का रिकॉर्ड बहुत पहले ही है। रोहित शर्मा अपना 157वां टी20 मैच खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 200वां सिक्स जड़कर इस रिकॉर्ड को और भी मजबूत कर दिया है। उनके बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल आते हैं। उन्होंने अब तक 173 सिक्स लगाए हैं। तीसरे नंबर जोस बटलर हैं, जो कि अभी काफी पीछे हैं। उन्होंने 137 सिक्स लगाए हैं। यह भारतीय बल्लेबाज तोड़ सकता है रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव के रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा छक्के हैं। उन्होंने सिर्फ 66 मैच खेले हैं, जिसमें 129 छक्के लगाए हैं। वह इस हिसाब से बहुत जल्द रोहित का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।