Bilaspur Crime Information: दोस्त को प्रेमिका से मिलाने लाया था, मोहल्ले के युवकों ने कर दी पिटाई

जयरामनगर में रहने वाला छात्र अपने दोस्तों के साथ शादी में शामिल होने के लिए चुचुहियापारा आया था। यहां पर वह अपने दोस्त अभिषेक को उसकी प्रेमिका से मिलाने के लिए रात 12 बजे सकरी बटालियन रोड चला गया।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Tue, 25 Jun 2024 12:47:02 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 25 Jun 2024 12:47:02 AM (IST)

सकरी क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिसनईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर।

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। जयरामनगर में रहने वाला छात्र अपने दोस्त को उसकी प्रेमिका से मिलाने के लिए सकरी क्षेत्र में गया था। दोस्त अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर में चला गया। इसी दौरान मोहल्ले के युवकों ने छात्र की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल छात्र ने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

जयरामनगर में रहने वाला छात्र अपने दोस्तों के साथ शादी में शामिल होने के लिए चुचुहियापारा आया था। यहां पर वह अपने दोस्त अभिषेक को उसकी प्रेमिका से मिलाने के लिए रात 12 बजे सकरी बटालियन रोड चला गया। अभिषेक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर चला गया। इधर छात्र अपने दोस्तों के साथ गली में था। कुछ ही देर बाद सकरी में रहने वाला आकाश लहरे अपने साथियों को लेकर वहां आया। उसने छात्र को मोहल्ले में लड़कीबाजी करने की बात कहते हुए गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर युवकों ने छात्र की डंडे से पिटाई की। मारपीट होता देख छात्र के साथी वहां से भाग निकले। घायल छात्र ने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

ये भी पढ़े…

सड़क हादसे में युवक की मौत, जुर्म दर्ज

सकरी क्षेत्र के ट्यूलिप गार्डन के पास तेज रफ्तार वाहन के चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की रायपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वजन ने हादसे की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

कोटा क्षेत्र के ग्राम नगचुवा में रहने वाले महेश गंधर्व रोजी-मजदूरी करते थे। एक सप्ताह पहले 17 जून को वे काम पर बिलासपुर आए थे। यहां काम निपटाने के बाद वे दोपहर करीब एक बजे गांव लौट रहे थे। बाइक सवार युवक पेंडारी ट्यूलिप गार्डन के पास पहुंचा था। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महेश गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उसे लेकर सिम्स गए। डाक्टरों ने घायल की स्थिति देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर में उपचार के दौरान शुक्रवार को घायल महेश की मौत हो गई। पीएम के बाद स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद हादसे की शिकायत सकरी थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Share This Post

Post Comment