Indore Information: ‘आई एम सॉरी’ का मैसेज पिता को भेजा, फिर TCS में मैनेजर युवती ने इंदौर में 8वीं मंजिल से कूदकर दी जान

Indore Information: इंदौर में आज टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस की प्रोजेक्‍ट मैनेजर सुरभि जैन ने खुदकुशी कर ली। उन्‍होंने बीसीएम हाइट्स की आठवीं मंजिल से छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्‍त की। पुलिस का कहना है कि वे डिप्रेशन के दौर से गुजर रही थीं। उनका कुछ समय पहले अपने पति से तलाक भी हो चुका था। उनका मानसिक इलाज भी चल रहा था।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Mon, 24 Jun 2024 05:44:37 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 24 Jun 2024 06:18:23 PM (IST)

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस की प्रोजेक्‍ट मैनेजर सुरभि जैन ने की आत्‍महत्‍या। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

HighLights

  1. सुरभि जैन ऑफिस जाने का कह कर ही निकली थी।
  2. इसके बाद वह कार से बीसीएम हाइट्स पहुंची थी।
  3. वे लिफ्ट से आठवीं मंजिल पर पहुंची और फिर कूद गई।

Indore Information: इंदौर से एक और आत्‍महत्‍या की खबर सामने आई है। ताजा घटना में विजयनगर क्षेत्र में एक युवती ने 8वीं मंजिल से कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली। उनकी पहचान सुरभि जैन के रूप मे हुई है। 37 वर्षीय सुरभि टीसीएस कंपनी में प्रोजेक्‍ट मैनेजर के पद पर थीं।

विजय नगर थाना क्षेत्र के बीसीएस हाइट्स की आठवी मंजिल से कूदकर सोमवार दोपहर में टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर अनूप नगर निवासी सुरभि जैन(36) ने आत्महत्या कर ली।

आत्महत्या करने के पहले उसने अपने पापा को आखिरी मैसेज किया था, जिसमें लिखा था, ‘आई एम सॉरी पापा’। पुलिस के मुताबिक महिला का कुछ समय पहले ही पति से तलाक हो गया था।

महिला का लंबे समय से मानसिक इलाज भी चल रहा था। वह डिप्रेशन में ही रहती थी। सोमवार को भी वह घर से ऑफिस जाने का कह कर ही निकली थी। वह कार से बीसीएम हाइट्स पहुंची थी, वहां से लिफ्ट से आठवीं मंजिल पर पहुंची और फिर कूद गई।

naidunia_image

खबर अपडेट की जा रही है….

Share This Post

Post Comment