Day: June 24, 2024

जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब बने राज्यसभा के नेता सदन

JP Nadda भाजपा ने जेपी नड्डा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राज्यसभा में सदन का नेता बनाया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यह पद खाली हो गया था। वह उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं, इसलिए उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। अब जेपी नड्डा यह जिम्मेदारी संभालेंगे। By Anurag Mishra Publish Date: Mon, 24 Jun 2024 04:48:04 PM (IST) Up to date Date: Mon, 24 Jun 2024 05:04:49 PM (IST) अध्यक्ष पद की भी संभाल रहे जिम्मेदारी। (फाइल फोटो) HighLights पीयूष गोयल के लोकसभा में जाने के बाद खाली था पद। उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं पीयूष गोयल। जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से सांसद बन गए हैं। वह पहले राज्यसभा में यह जिम्मेदारी निभाग रहे थे। जेपी नड्डा पिछले चार साल से राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार लगातार एनडीए की सरकार बनने के बाद उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिमरिषद में स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा मिला है। पीएम मोदी की पहली सरकार में भी बने थे मंत्री Union Minister and BJP Nationwide President JP Nadda has been appointed because the Chief of the Home of the Rajya Sabha. (File Picture) pic.twitter.com/nd8f5BtUu4 — ANI (@ANI) June 24, 2024 जेपी नड्डा 9 नवंबर 2014 से 30 मई 2019 तक स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। पीएम मोदी की कैबिनेट में वह हिमाचल प्रदेश से इकलौते मंत्री हैं। अब उनको राज्यसभा के नेता सदन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई है। खबर अपडेट की जा रही है…

IND vs AUS Tremendous 8 Dwell Updates: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच 3 घंटे बाद, सेंट लूसिया में हो रही मूसलाधार बारिश

हाइलाइट्स भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले सेंट लूसिया में हो रही बारिश बारिश की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच हो सकता है रद्द बारिश की वजह से रद् हुआ मैच तो भारत को होगा फायदा नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 का तीसरा और आखिरी मैच आज सेंट लूसिया में खेला जाएगा. मैच शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में वहां बरसात शुरू हो चुकी है. बारिश की वजह से यह मैच रद्द भी हो सकता है. हालांकि अगर यह मैच वॉशआउट हुआ तो इसका फायदा भारत को होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा. सेंट लूसिया में इस समय सुबह के लगभग 7 बजे हैं. और वहां अभी मूसलाधार बारिश हो रही है. मुकाबला सेंट लूसिया  के समय के मुताबिक सुबह 10:30 बजे शुरू होगा. उस समय भारत में रात के 8 बजे रहे होंगे. अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर दोनों टीमों को एक एक अंक बांट दिया जाएगा. भारतीय टीम 3 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 अंक लेकर दूसरे नंबर पर रहेगी. इसके बाद उसे अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच पर नजर रखनी होगी. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया चाहेगा की बांग्लादेश अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान को हरा दे. इस स्थिति में अफगानिस्तान के 2 और बांग्लादेश के दो ही अंक होंग और ऑस्ट्रेलिया 3 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. T20 World Cup, India Semifinal Situation: टीम इंडिया भी हो सकती है वर्ल्ड कप से बाहर, जानिए पूरा समीकरण Proper now it’s raining in ast Lucia. pic.twitter.com/nRcxMrNr31 — Vimal कुमार (@Vimalwa) June 24, 2024

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में एक्शन में सीबीआई, शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर पहली एफआईआर दर्ज

NEET-UG 2024: केंद्रीय जांच ब्यूरों ने रविवार को नीट-यूजी 2024 में अनियमितताओं के संबंध में मामला दर्ज किया। केंद्र द्वारा मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के कुछ घंटों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। एजेंसी नीट में गड़बड़ियों के संबंध में दर्ज एफआईआर अपने हाथ में लेगी। By Kushagra Valuskar Publish Date: Solar, 23 Jun 2024 04:13:41 PM (IST) Up to date Date: Solar, 23 Jun 2024 04:13:41 PM (IST) नीट-यूजी मामले में सीबीआई ने जांच की तेज। HighLights 5 मई को 24 लाख अभ्यर्थी नीट-यूजी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में धोखाधड़ी और पेपर लीक की खबरें सामने आई थी। केंद्र ने कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच के आदेश दिए। एएनआई, नई दिल्ली। NEET Paper Leak: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ियों की जांच सीबीआई को सौंप दी है। इस मामले में देशभर में स्टूडेंट्स विरोध जता रहे हैं। अब इस मामले में जांच एजेंसी एक्शन मोड़ में आ गई है। शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर सीबीआई ने केस दर्ज किया है। शिक्षा मंत्रालय ने समीक्षा की राज्यों में दर्ज एफआईआर जांच एजेंसी अपने हाथ में लेगी। एग्जाम में पारदर्शिता लाने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने एक समीक्षा की। इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया। जांच एजेंसी नीट-यूजी 2024 परीक्षा में जांच के लिए बिहार और गुजरात के लिए टीम भेजेगा। शिक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि नीट परीक्षा के संबंध में कथित धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए मामले की व्यापक जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। बता दें नीट-यूजी की परीक्षा 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें करीब 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। कई लोग हो चुके हैं गिरफ्तार बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही है और 13 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। गुजरात पुलिस ने गोधरा में नीट-यूजी के एक एग्जाम सेंटर पर कथित धोखाधड़ी के मामले में कोचिंग सेंटर के प्रमुख सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, शनिवार को झारखंड पुलिस ने देवघर से छह लोगों को अरेस्ट किया, जबकि महाराष्ट्र में नांदेड़ एटीएस दो स्कूली शिक्षकों से पूछताछ कर रही है।

Field Workplace Assortment Replace; Munjya | Ishq Vishk Rebound – Rohit Saraf | ‘मुंज्या’ 100 करोड़ पार, रविवार को कमाए 7.20 करोड़: पहले हफ्ते में ‘इश्क विश्क रीबाउंड’ ने किया 4.35 करोड़ का बिजनेस

48 मिनट पहले कॉपी लिंक हॉरर-काॅमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। रविवार को इस फिल्म ने 7 करोड़ 20 लाख रुपए का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म का टोटल ग्रॉस कलेक्शन 103 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं नेट कलेक्शन के मामले में फिल्म ने अब तक 87.31 करोड़ रुपए कमा लिए है। रविवार को फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 33.01% रही। साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनीसबसे बड़ी बात यह है कि ‘मुंज्या’ इस साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने हाल ही में रिलीज हुईं ‘श्रीकांत’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ जैसी बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्मों से ज्यादा कमाई की है। तीसरे वीकेंड ‘मुंज्या’ ने कमाए 16.31 करोड़तीसरे वीकेंड पर फिल्म ने 16 करोड़ 31 लाख रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने इस शुक्रवार को 3.31, शनिवार को 5.80 और रविवार को 7.20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इससे पहले ‘मुंज्या’ ने पहले वीकेंड पर 36.50 करोड़ और सेकेंड वीकेंड पर 34.50 करोड़ रुपए कमाए थे। ‘स्त्री’, ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ के बाद मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की चौथी फिल्म है ‘मुंज्या’। ‘कल्की’ की रिलीज तक अच्छा बिजनेस कर सकती है ‘मुंज्या’शरवरी, अभय और मोना सिंह स्टारर ‘मुंज्या’ की वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिट देखकर ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद थी कि यह फिल्म तीसरे हफ्ते में भी अच्छा कमाएगी। इसने मात्र 17 दिनों में ही 100 करोड़ रुपए कमाकर रिकॉर्ड बनाया है। यह फिल्म इस गुरुवार तक भी अच्छा बिजनेस कर सकती है। इसके बाद 27 जून को मल्टीस्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के रिलीज होने के बाद इसके कलेक्शन पर असर पड़ेगा। इस हफ्ते गुरुवार को बिग बजट फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ रिलीज होगी। रविवार को ‘इश्क विश्क रीबाउंड’ ने किया 1.65 करोड़ का बिजनेसदूसरी तरफ इसी हफ्ते रिलीज हुई रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, जिबरान खान और नायला ग्रेवाल स्टारर फिल्म ‘इश्क विश्क रीबाउंड’ ने फर्स्ट वीकेंड पर 4 करोड़ 35 लाख रुपए कमाए हैं। इस टीनएज रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने रविवार को 1 करोड़ 65 लाख रुपए का कलेक्शन किया। यह बीते तीन दिनों इसका हाइएस्ट कलेक्शन है। इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 1 करोड़ 20 लाख और शनिवार को 1 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया था। रविवार को फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 17.69% रही। ‘इश्क विश्क’ की स्पिरिचुअल सीक्वल है यह फिल्मयह 2003 में रिलीज हुई शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘इश्क विश्क’ की स्पिरिचुअल सीक्वल है। इसे मराठी एक्टर-डायरेक्टर निपुण अविनाश धर्माधिकारी ने डायरेक्ट किया है। खबरें और भी हैं…

Gold-Silver Value 24 June: सोना 72 हजार रुपए के नीचे आया, चांदी की भी चमक पड़ी फीकी, पढ़ें 24 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव

24 जून को सोने-चांदी के दाम में गिरावट आई है। अगर, आप सोने खरीदने के लिए जा रहे है, तो आपको आज सोना 1133 रुपए सस्ता मिलने वाला है। सोने की कीमत 72 हजार रुपए के नीचे आ गई है। चांदी की कीमत में आज 1948 रुपए की कमी आई है। By Anurag Mishra Publish Date: Mon, 24 Jun 2024 03:53:18 PM (IST) Up to date Date: Mon, 24 Jun 2024 03:53:18 PM (IST) सोने-चांदी का भाव। HighLights 24 जून को सोने की कीमत में आई कमी। 21 जून के रेट से 1133 रुपये सस्ता मिलेगा सोना। 24 जून को चांदी 88718 रुपए पहुंच गया है। बिजनेस डेस्क, इंदौर। Gold-Silver Value At the moment: भारतीय सर्राफा बाजार में 24 जून 2024 को सोने के भाव में कमी आई है। अब सोने की कीमत 71613 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 21 जून 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 1133 रुपये की कमी आई है। चांदी के भाव में कमी देखी गई है। चांदी का भाव 88718 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 21 जून से 1948 रुपये की कमी आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 21 जून की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 72746 रुपये थी। 24 जून को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 71613 रुपये हो गई है। 21 जून की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 90666 रुपये थी। 24 जून को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 88718 रुपये हो गई है। 24 जून को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 71326 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 65598 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 53710 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 41894 रुपये हो गई है। कैरेट के अनुसार सोना 24 कैरेट सोना= 100% सोना 22 कैरेट सोना= 91.7% सोना 18 कैरेट सोना= 75.0% सोना 14 कैरेट सोना= 58.3% सोना 12 कैरेट सोना= 50.0% सोना 10 कैरेट सोना= 41.7% सोना मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

Ratlam Crime: गढ़ा धन निकालने का लालच… दुकान में खुदाई के दौरान मरने का नाटक और व्यापारी से वसूल लिए 10 लाख

रतलाम पुलिस ने जानकारी दी है कि 62 वर्षीय हैदर अली को कुछ लोगों ने मिलकर दुकान में गढ़े धन निकालने का झांसा दिया। आधी रात को दुकान में खुदाई के दौरान लाइव व सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए। इस दौरान एक आरोपी में मरने का भी नाटक किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। By Sandeep Chourey Publish Date: Mon, 24 Jun 2024 03:54:10 PM (IST) Up to date Date: Mon, 24 Jun 2024 03:57:13 PM (IST) ठगी के मामले में पुलिस ने इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। HighLights रतलाम में व्यापारी के साथ ठगी का मामला। गढ़ा धन निकालने के नाम पर की थी खुदाई। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम । शहर के एक दुकानदार से 4 लोगों द्वारा उसकी दुकान से गढ़ा धन निकालने के नाम पर 10 लाख रुपए की अवैध वसूली कर ली। दुकानदार की रिपोर्ट पर माणक चौक पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख रुपये जब्त किए हैं। एक आरोपित पुलिस के हाथ नहीं आया है, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, दुकानदार 62 वर्षीय हैदर अली पुत्र अब्बास भाई हामिद बोहरा निवासी ताहिरपुरा चांदनी चौक को आरोपित अबु बकर उर्फ अब्बु पुत्र अय्यूब खान शैरानी निवासी, अली असगर पुत्र अकबर अली बोहरा निवासी बोहरा बाखल, यूनुस उर्फ बारिक पुत्र हबीब अली निवासी वकील कॉलोनी कालिका माता क्षेत्र व बाबा उर्फ काका उर्फ वजेनाथ निवासी ग्राम बड़ोदिया ने उनकी दुकान में धना गढ़ा होने का लालच देकर इसे निकालने का झांसा दिया। 15 जून को आरोपी दुकान पर पहुंचे और रात करीब साढ़े 11 बजे आरोपी अबु बकर ने उनकी दुकान की लाइट व सीसीटीवी कैमरे बंद करवा दिए। साथ ही दुकान का शटर भी बंद कराकर दुकान में खुदाई कर गढ़ा धन निकालने का नाटक करते रहे। एक आरोपी ने किया मरने का नाटक इसी बीच अचानक बाबा वजेनाथ नीचे गिरकर अचैत होने का नाटक करने लगा। यह देख दुकानदार घबरा गया। इस दौरान अन्य आरोपियों ने उससे कहा कि खुदाई में देर करने से बाबा की मौत हो गई है। बाबा भी मरने का छल करने लगा। बाबा की मौत का मामला दबाने के लिए फरियादी दुकानदार से 30 लाख रुपये की मांग की गई तथा धोखा देकर उससे 10 लाख रुपए वसूल लिए। शेष रुपए बाद में लेने की बात कहकर रंगदारी करने लगे तथा उससे मारपीट की। 6 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्ताऱ दुकानदार ने माणक चौक थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपियों की खोजबीन शुरू की। टीआई णजीत सिंगार के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर मात्र 6 घंटों के भीतर आरोपित अबु बकर उर्फ अब्बु, अली असगर व युनूस उर्फ बारिक को गिरफ्तार कर लिया। बाबा वजेनाथ के घर दबिश दी गई, लेकिन वह नहीं मिला। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

CG Information: महादेव सट्टा ऐप, लोटस ऐप के नाम से संचालित कर खाते से अवैध लेनदेन करने वाला गिरोह का भांडाफुटा

चारों आरोपितों को धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक थाना जूटमिल अंतर्गत सराईभद्दर रायगढ निवासी जीवनलाल साहू का करीब 07-08 माह पूर्व उसके परिचित गांधी नगर जूटमिल में रहने वाले अरूण रात्रे द्वारा शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर इंडसइंड बैंक रायगढ़ में खाता खुलवाया था। By VISHWANATH RAY Publish Date: Mon, 24 Jun 2024 03:14:07 PM (IST) Up to date Date: Mon, 24 Jun 2024 03:14:07 PM (IST) HighLights गिरोह के दो आरोपित समेत धोखाधड़ी में शामिल इंडसइंड बैंक के प्रबंधक और कर्नाटका बैंक के कर्मचारी गिरफ्तार बैंक खातों में लाखों रूपये ट्रांजेक्शन, एसपी रायगढ़ की मॉनिटरिंग में सूक्ष्मता से कर रही हैं जांच खाता कराया जा रहा है होल्ड 50 से अधिक ट्रांजेक्शन संदिग्ध नईदुनिया प्रतिनिधि, रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने प्रतिबंधित महादेव सट्टा ऐप एवं लोटस ऐप में पैसों के अवैध लेन देन हेतु ग्रामीणों को गुमराह कर उनके बैंक अकाउंट का आपराधिक दुरुपयोग करने पर गिरोह के दो सदस्यों और स्थानीय इंडसइंड बैंक प्रबंधक और कर्नाटका बैंक के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। जीवन साहू को उसके खाते में कभी रकम लेन-देन होने की जानकारी मोबाईल मैसेज और ई-मेल पर मिलने पर खाता खोलने वाले बैंक मैनेजर दिनेश यादव से मिला जो अपनी व्यस्तता बताकर बैंक से लौटा देते थे। इसी दौरान इसे जानकारी मिली कि अरूण रात्रे द्वारा सराईभद्दर और आसपास के कई लोगों का खाता खुलवाया है। खाता कीट जब इसने अरूण से पूछताछ किया तो अरूण भी इसे घूमाने लगा और तब इसने पुलिस में शिकायत करना उचित समझा । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को बारीकी से जांच करने निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा धारा 420, 120(बी), 409 आईपीसी धारा 8 अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद किया गया । वही जांच में सुनील साहू निवासी लीमगांव थाना केडार जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का संपर्क सट्टा गिरोह के साथ हुआ जिन्होंने उसे बैंक खाते खुलवाने की अवेज में 15000 से 20000 देने की बात कही। उसने रायगढ़ में उसके परिचित अरुण रात्रे निवासी ग्राम छिन्द सारंगढ़ हाल मुकाम गांधीनगर जूटमिल को लोगों के खाता खुलवाने पर कमीशन की बात बताये और अरुण रात्रे एवं सुनील साथ इंडसइंड बैंक जाकर अपना बैंक कर्मचारी दिनेश यादव से खाता खुलवाये। सुनील साहू ने अरुण रात्रे को 12- 15000 रूपये कमीशन दिया, इसबे बाद इन्होंने खाता खुलवाने के लिए इंडसइंड बैंक के साथ मैनेजर दिनेश यादव और कर्नाटका बैंक के सेल्स एशोसियेट दीपक गुप्ता को खाता खुलवाने में 4-5 हजार कमीशन दिये जिसके बाद बैंक अफसर भी इनके साथ लोगों का खाता खुलवाकर ठगी करने में शामिल हो गये।काउंट स्कैम रायगढ़ पुलिस के संज्ञान में आने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इस स्कैम की जांच कर आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की गई। जहां पुलिस ने सुनील साहू पिता देवनारायण साहू उम्र 20 वर्ष निवासी लीमगांव पोस्ट खोखसीपाली थाना केडार जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अरुण रात्रे पिता राम प्रसाद रात्रे उम्र 24 साल निवासी गांधीनगर काशीराम चौक वार्ड क्रमांक 33 थाना जूटमिल जिला रायगढ़ स्थाई पता ग्राम छिंद थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ ,दिनेश यादव पिता रतिराम यादव उम्र 36 साल निवासी धरमजयगढ़ जेलपारा हाल मुकाम बोईरदादर थाना चक्रधरनगर ( इंडसइंड बैंक ),दीपक गुप्ता पिता हीरालाल गुप्ता उम्र 23 साल निवासी ग्राम बोंदा पोस्ट छिछोरे उमरिया थाना पुसौर जिला रायगढ़ ( कर्नाटिका बैंक) को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा हैं। खाता कराया जा रहा है होल्ड 50 से अधिक ट्रांजेक्शन संदिग्ध थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा आरोपियों द्वारा खुलवाये गए बैंक खातों को होल्ड कराया जा रहा है, इन खातों में लाखों रुपए के ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है। वही आरोपितो उक्त कमीशन के रुपए को खर्च कर देना बताएं है । सुनील साहू और अरुण रात्रे से कुछ व्यक्तियों के खाता किट वजह सबूत बरामद कर जप्त किया गया है। अभी तक की जांच में पुलिस को 50 से अधिक ऐसे और खाते मिले हैं जिनके ट्रांजेक्शन संदिग्ध हैं ।

जोस बटलर ने झन्नाटेदार शॉट जड़ तोड़ दिया सोलर पैनल, 104 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद, देखें वीडियो

नई दिल्ली. टी20 विश्व कप सुपर 8 मैच में जोस बटलर की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से रौंद दिया. इस जीत से मौजूदा चैंपियन इंग्लैड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. बटलर ने अमेरिका के खिलाफ 218.42 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कई छक्के भी लगाए. एक छक्का तो ऐसा था कि जिसने स्टेडियम में लगे सोलर पैनल को ही तोड़ दिया. बटलर ने यह शॉट सौरभ नेत्रवलकर की गेंद पर लगाया था. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जोस बटलर ने कमाल का शॉट खेला. उन्होंने तीसरी गेंद पर ऐसा शॉट लगाया जो स्टेडियम के छत पर जाकर गिरी. जहां पर सोलर पैनल लगा हुआ था औऱ वह टूट गया. बता दें कि यह छक्का 104 मीटर का था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चौथी गेंद पर बटलर ने एक और छ्क्का जड़ा. यह छ्क्का बटलर ने एक हाथ ही लगाया था. जो दर्शकों के पास जाकर गिरी थी. WI vs SA: हार के बाद भी खुश दिखे कैरेबियाई कप्तान, कहा- हम हार गए कोई बात नहीं, 12 महीने में हमनें… Two large hits from #JosButtler The England captain has made his intentions clear If chase the goal in 18.4 overs or fewer, they’ll qualify for the semifinals. Will they do it? #USAvENG | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar (accessible solely in… pic.twitter.com/N8l8PR3W0n — Star Sports activities (@StarSportsIndia) June 23, 2024

Tamil Nadu Hooch Tragedy: तमिलनाडु में जहरीली शराब से अब 57 लोगों की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार, भाजपा ने DMK को घेरा

तमिलनाडु में मेथेनॉल युक्त शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 57 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं इस मुद्दे पर सियासत भी शुरू हो गई है। भाजपा ने डीएमके पर निशाना साधने के साथ ही, कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं। By Bharat Mandhanya Publish Date: Mon, 24 Jun 2024 02:09:55 PM (IST) Up to date Date: Mon, 24 Jun 2024 02:09:55 PM (IST) जहरीली शराब से मौत -फाइल फोटो HighLights 19 जून को सामने आया था जहरीली शराब का मामला राज्य के चार अस्पतालों में मरीजों का चल रहा उपचार भाजपा ने शराब त्रासदी को बताया प्रायोजित हत्या Tamil Nadu Hooch Tragedy एजेंसी, नई दिल्ली। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से सामने आए अवैध शराब के मामले में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक 57 लोग दम तोड़ चुके हैं, वहीं 156 लोगों का अब भी उपचार जारी है। जबकि, सात लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। चार अस्पतालों में चल रहा उपचार स्‍थानीय प्रशासन के अनुसार, जहरीली शराब पीने वालों में से 110 पीड़ितों को कल्लकुरिची सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुडुचेरी में 12, सलेम में 20 और विलुप्पुरम के सरकारी अस्पताल में चार लोग भर्ती है। मेथेनॉल युक्त शराब पीने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इधर, डीएमके सरकार ने शराब कांड में मरने वाले व्यक्तियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके साथ ही ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है, उनके नाम पर सरकार पांच लाख रुपये की एफडी करवाएगी, जब बच्‍चे 18 साल के हो जाएंगे तब उन्हें ब्याज सहित यह राशि दी जाएगी। वहीं माता अथवा पिता में से किसी एक को खोने वाले बच्चे के नाम पर तीन लाख रुपये की एफडी करवाई जाएगी। भाजपा ने सरकार पर साधा निशाना इधर, इस मामले में भाजपा ने डीएमके को घेरा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने प्रायोजित हत्या करार दिया। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित राहुल गांधी, प्रियंका और सोनिया गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

Ahmed Khan spoke on Akshay Kumar’s flop movies | अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों पर बोले अहमद खान: उन्हें असफलता से फर्क नहीं पड़ता है, अपना 100 प्रतिशत देते हैं

31 मिनट पहले कॉपी लिंक मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के फ्लॉप होने की वजह से फिल्म का निर्माण करने वाली प्रोडक्शन कंपनी को अपना ऑफिस बेचना पड़ा है। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने अहमद खान ने बताया कि अक्षय कुमार अपनी असफलता से कैसे निपटते हैं। अहमद खान ने बताया- अक्षय सर को सफलता और असफलता से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो अपनी असफलताओं के बारे में कभी नहीं बताते। उन्हें सिर्फ इस बात की परवाह होती है कि फिल्म में उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया या नहीं। वो समय के बहुत पाबंद हैं। शूटिंग पर वो कभी भी देर से नहीं आते हैं। सुबह 7 बजे की शिफ्ट में मेरे पास 6.30 पर ही कॉल आता है कि अक्षय सर पहुंच गए हैं। उन्होंने कभी भी इंतजार नहीं करवाया। अगर कभी हम लोग लेट पहुंचते थे तो वो गुस्सा नहीं करते थे। यह भी कभी महसूस नहीं होने दिया कि हमने इंतजार करवाया। अक्षय कुमार एक साल में कई फिल्में करते हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पा रही है। अहमद खान ने कहा- लोग समझते है कि अक्षय सर पैसों के लिए फिल्में करते हैं, जब कि ऐसा नहीं। उन्हें पैसे की क्या जरूरत है? काम करना उनका पैशन है। वो कहते हैं कि हर फिल्म को ऐसे करो जैसे करियर की आखिरी फिल्म हो। अक्षय कुमार की पिछली रिलीज फिल्मों पर नजर डाले तो उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही हैं। 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने मुश्किल से 59.17 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म के प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने फाइनेंसर्स को लगभग 250 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने के लिए ऑफिस बेच दी है। बता दें कि अहमद खान फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में अक्षय कुमार को डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, दिशा पटानी, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी, परेश रावल जैसे सितारे प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।