Raigarh Information: पीएम आवास योजना को नई सरकार में मिली गति

पीएम योजना को नई सरकार में मिली गति, रायगढ़ में 54590 लोगो घर का सपना पूरा होते ही आया 5 वें नंबर

By VISHWANATH RAY

Publish Date: Tue, 25 Jun 2024 12:27:59 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 25 Jun 2024 12:27:59 AM (IST)

HighLights

  1. , रायगढ़ में 54590 लोगो घर का सपना पूरा होते ही आया 5 वें नंबर
  2. प्रथम राजनांदगांव, राजधानी एक पायदान खिसकी
  3. बिलासपुर 16 वें से पिछड़क पहुंचा 19 वें पायदान पर

विश्वनाथ राय, नईदुनिया, रायगढ़ : पक्के मकान का सपना हर कोई देखता है। इसे बनवा पाना काफी कठिन होता है। लेकिन हट घर का सपना

प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा होने लगा है। आलम यह है कि नई सरकार बनते ही इस महत्वकांक्षी योजना को राज्य में बीजेपी की सरकार ने गति दिया है। जिसमे रायगढ़ जिले में वर्ष 2023 -24 में 57793 लक्ष्य के विरुद्ध 94.46 फीसद के साथ 54590 मकान पूर्ण हो चुका है। इसका लाभ सुदूरवर्ती बिरोहर पंडो जैसेजनजाति भी उठाये है। जिसका क्रियान्वयन सही तरीके से होने पर रायगढ़ 8 वें से बढ़कर उंची छलांग लगाकर 5 वें पायदान में आ गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद पीएम आवास के निर्माण में सरकार काफी रूचि दिखा रही है। चूंकि तत्कालीन दौर में यहां कांग्रेस की सरकार थी तो पीएम आवास में ध्यान नहीं दिया जा रहा था। जिससे आवास बनने की प्रक्रिया शिथिल हो गई थी। प्रदेश में सरकार बदलते ही पीएम आवास के निर्माण में एक बार फिर से रफ़्तार पकड़ ली है। चालू वित्तीय वर्ष की परिस्थितियों के हिसाब से देखा जाए तो रायगढ़ शहरी क्षेत्र में इस वर्ष 9019 मकान स्वीकृत हुए हैं। जिसमें से 8754 मकान पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 265 मकान अब तक अधूरे हैं। दूसरी स्थिति में सबसे बड़े तहसील धरमजयगढ़ में 14576 मकान स्वीकृत है। इसमें से 13080 मकान पूर्ण है तथा 1496 मकान अपूर्ण है। इस तरह जिले भर में मकान की स्थिति को देखा जाए तो 57793 लक्ष्य की विरुद्ध मे 54590 मकान पूर्ण हुए है। यह कुल 94 प्रतिशत है। रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी परियोजना को काफी बेहतर परिस्थितियों में क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसका परिणाम तीन महीने पूर्व की रिपोर्ट में रायगढ़ 8वें नंबर में था अब यह 5 वें में आ गया है। इससे अब जिन लोगो के सिर पर पक्के मकान का छत नही था वे आशियाना पाकर उत्साहित है।

क्रियान्वयन बेहतर सपना पक्के मकान का साकार

घर का सपना हर परिवार का रहता है, आशियाना एक वजूद की तर्ज पर रहता है। जिसे एक नई दिशा देते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन किया। मसलन जिले में हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास से स्वयं के पक्के घर का सपना पूरा होते ही उनके सपने को एक नई उड़ान मिली है। कई हितग्राही इसे जीवन की एक यह बड़ी उपलब्धि तक बता रहे है।

बिलासपुर पिछड़कर 19 वें, राजनांदगांव पहले स्थान में बरकरार

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के रिकॉर्ड की बात करें तो राजनंदगांव में 97.27 प्रतिशत मकान पूर्ण हो चुके हैं जिसमें 27442 मकान के लक्ष्य में 26858 मकान पूर्ण हो चुके हैं। यह स्थिति राजनांदगांव को अपने पायदन में बरकरार हैं। इसी क्रम में बात करें तो मार्च तक के रिकार्ड में बिलासपुर 87.34 प्रतिशत के साथ 16 वें पायदान पर मौजूद था। किंतु अब वर्तमान में 19 वें नंबर में आ गया है। जहां केवल 53481 मकान पूर्ण हो पाया है जबकि अपूर्ण 5642 हैं इस तरह बिलासपुर अपने लक्ष्य से काफी पिछड़ गया है।

एक नजर टाप टेन जिले पर

जिला- टारगेट- पूर्ण

राजनांदगांव-27442-26858

धमतरी-40388-39030

रायपुर-2948-28357

मुंगेली-49225-46525

रायगढ़ -57793-54590

बलरामपुर 44188-41737

खैरागढ़- चुहीखदान-गंडई -19052-17968

कवर्धा-48657-45564

दुर्ग-23700-22177

महासमुंद-73266-68377

तहसील स्तर में पीएम आवास योजना पर एक नजर ( वर्ष 2023-2024)

तहसील – लक्ष्य -पूर्ण – अपूर्ण – प्रतिशत

धरमजयगढ़ -14576 -13080-1496-89.74

लैलूंगा- 4677-4463- 214-95.42

खरसिया- 9569-9126-443- 95.37

घरघोड़ा-4857-4608-249-94.87

पुसौर -10825-10824-401-96.30

तमनार-4270-4135-135-96.84

रायगढ़- 9019-8754-265-97.06

कुल -57793- 54590-3203-94.46

(नोट 20 जून 2024 तक की स्थिति में)

शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश मार्गदर्शन में पूरा करने के करीब है। वर्तमान में लक्ष्य के करीब है। यह जिले के लिए अच्छी स्थिति है। वर्तमान में प्रदेश स्तरीय रिकार्ड मे रायगढ़ 5 वें पायदान पर है। बिलासपुर 19 वें स्थान में है। राजनांदगांव जिला शुरुआत पहले नंबर में है।

-हरिशंकर पटेल, जिला कॉर्डिनेटर,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण।

Share This Post

Post Comment