Day: June 25, 2024

Mumbai Movie Metropolis Fascinating Information; Sanjay Leela Bhansali | Salman Khan – Sikandar | सलमान को खतरा, इसलिए फिल्म सिटी में बनाया गया सेट: यहां आर्टिफिशियल हेलीपैड, मंदिर और पुलिस स्टेशन; ज्यादातर फिल्में-शोज यहीं शूट होते हैं

मुंबई26 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन और अभिनव त्रिपाठी कॉपी लिंक इस बार के रील टु रियल में हम मुंबई के गोरेगांव ईस्ट स्थित ‘दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी’ पहुंचे। इसे मुख्य रूप से फिल्म सिटी के तौर पर जानते हैं। 520 एकड़ में फैली मुंबई की फेमस फिल्म सिटी। यहां एक साथ 1000 फिल्मों के सेट लगाए जा सकते हैं। यहां आर्टिफिशियल हेलीपैड, मंदिर, जेल, अदालत, गांव और पिकनिक स्पॉट हैं। यहां पैसा जमाकर और एक-दो औपचारिकताओं के बाद शूटिंग स्टार्ट कर सकते हैं। लगभग सारी बड़ी फिल्मों और शोज की शूटिंग फिल्म सिटी में ही होती है। फिल्म सिटी को बने 50 साल से ज्यादा हो गए हैं, शूटिंग के लिए काफी सारे विकल्प भी हो गए हैं, फिर भी मेकर्स के लिए फिल्म सिटी पहली पसंद है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां शूट करना अन्य जगहों की तुलना में काफी सुविधाजनक है। सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो यह जगह बेस्ट है। शायद यही वो वजह है कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की अधिकतर शूटिंग फिल्म सिटी में ही कर रहे हैं। इसके लिए यहां 3 एकड़ में सेट भी बनाया गया है। पिछले कुछ दिनों से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनके घर पर गोली भी चल चुकी है। इस बार के रील टु रियल में हम मुंबई के गोरेगांव ईस्ट स्थित ‘दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी’ पहुंचे। इसे मुख्य रूप से फिल्म सिटी के तौर पर जानते हैं। हमने यहां लोकेशन मैनेजर रणवीर सिंह, विद्या भोसले और फिल्म सिटी के अंतर्गत आने वाले टूरिस्ट प्लेस ‘बॉलीवुड पार्क’ के मैनेजर विजय से बात की। फिल्म सिटी में अब तक अनगिनत फिल्मों और शोज की शूटिंग हो चुकी है। फिल्म सिटी में शूट करना फिल्म मेकर्स के लिए आसानफिल्म सिटी में अब तक हजारों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। फिल्म सिटी में शूट करना फिल्म मेकर्स के लिए एक आसान डील होता है। जब ओरिजिनल लोकेशंस पर शूट करने जाते हैं तो कई तरह की परमिशन लेनी पड़ती हैं। अगर मुंबई में ही कहीं शूट करना हो तो पहले BMC, लोकल पुलिस, ARTO और फायर ब्रिगेड वालों से अनुमति लेनी होगी। परमिशन लेने में जितने पैसे लगते हैं, उतने में फिल्म सिटी में सेट आराम से रेंट पर मिल जाएंगे। फिल्म सिटी से संबंधित कुछ रोचक बातें.. संजय लीला भंसाली ने फिल्म सिटी में दो एकड़ जमीन रेंट पर लेकर पर्सनल सेट बनाया है। उनकी सारी फिल्मों की शूटिंग अधिकतर यहीं होती हैं। फिल्म सिटी के अंदर तकरीबन 55 सिक्योरिटी गार्ड्स हर वक्त सुरक्षा में लगे रहते हैं। फिल्म सिटी के अंदर जो जंगल है, वहां कई बार तेंदुओं को आते देखा गया है। इसके अलावा सांप वगैरह स्पॉट होते रहते हैं। ऐसे में वहां शूट करना थोड़ा मुश्किल जरूर रहता है। जंगली जानवरों से बचाव के लिए पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाता है। हाल के दिनों में ऐसी जगह पर शूट बिल्कुल ही कम कर दिया गया है, जहां जंगली जानवर अपना आशियाना बनाकर रहते हैं। उन्हें डिस्टर्बेंस न हो, इसके लिए वहां से दूरी पर सेट बनाए जाते हैं। फिल्म सिटी में कई बार आग लगने की भी खबर आ चुकी है, ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए फायर मार्शल हर वक्त मौजूद रहते हैं। इनकी मदद से आग पर जल्दी काबू पा लिया जाता है। फिल्म सिटी में हर वक्त ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस की सुविधा रहती है। अगर किसी को मेडिकल संबंधित दिक्कत हुई तो उसका तुरंत इलाज शुरू कर दिया जाता है। फिल्म सिटी में अब कोई भी व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता। जमीन को बस रेंट पर लिया जा सकता है, वो भी मैक्सिमम दो साल के लिए। अगर दो साल के बाद भी रखना है तो नए सिरे से एग्रीमेंट करवाना पड़ेगा। दिग्गज फिल्म मेकर सुभाष घई ने यहां लीज पर एक प्राइवेट प्रॉपर्टी भी बनाई है। यहां शूट के लिए सुभाष घई एक निश्चित अमाउंट चार्ज करते हैं। इसके अलावा फिल्म सिटी प्रशासन को कमीशन भी देना पड़ता है। फिल्म सिटी के अंदर झील, पहाड़, जंगल और झरने नेचुरल हैं। हां, इनके आस-पास जरूर शूटिंग के सेट्स बनाए गए हैं। सलमान खान की सुरक्षा के मद्देनजर फिल्म सिटी में बनाया गया 3 एकड़ का सेटलोकेशन मैनेजर रणवीर सिंह ने बताया कि इन दिनों फिल्म सिटी में सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का सेट लगा हुआ है। ये सेट 3 एकड़ में बनाया गया है। लखनऊ और मुंबई के लोकेशन वाले सीक्वेंस फिल्म सिटी में शूट होंगे। सलमान पहले रियल लोकेशन पर जाकर फिल्म शूट करने वाले थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से उनकी जान को लेकर जो खतरा बना हुआ है, इसी वजह से वो अधिकतर शूटिंग फिल्म सिटी में ही कर रहे हैं। सलमान खान को लॉरेंस गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से उन्हें सुरक्षा भी मिली है। एक्टर्स की सेफ्टी सबसे जरूरी, इसके लिए फिल्म सिटी में शूट करना सबसे बेस्ट ऑप्शनइस बारे में संस्कृति फिल्म्स की मैनेजिंग डायरेक्टर विद्या भोसले कहती हैं, ‘एक्टर्स को सेफ फील कराना बहुत जरूरी होता है, ताकि वो फ्रेश माइंड से शूट कर पाएं और उसका निगेटिव असर काम पर ना पड़े।’ विद्या ने कहा कि एक्टर्स की सेफ्टी उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। इसी वजह से मेडिकल या दूसरे कंडीशन में एक्टर्स को फिल्म सिटी में शूट करने की सलाह दी जाती है। फिल्म सिटी में एक्टर्स या क्रू के रहने-खाने की व्यवस्था नहींविद्या ने यह भी बताया कि फिल्म सिटी में एक्टर्स या प्रोडक्शन टीम के ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं रहती। एक्टर्स के ठहरने के लिए वहां वैनिटी वैन की एंट्री अलाउड है। दूसरी तरफ, खाने का जिम्मा भी प्रोडक्शन टीम पर ही होता है। बाकी छोटी-मोटी चीजों के लिए कैंटीन्स हैं। लाइव लोकेशन पर शूट करना मुश्किल क्यों?जब किसी फिल्म की शूटिंग रोड, चॉल, शहर, गांव, पहाड़ों और नदियों के पास होती है, तो उसे लाइव लोकेशन कहते हैं। रोड, चॉल जैसी शूटिंग लोकेशन पर लोकल लोगों को मैनेज करना सबसे बड़ा टास्क होता है। सेलेब्स को देख कर भीड़ बेकाबू हो जाती है। जैसे हम मुंबई के ही डोंगरी और धारावी जैसी जगहों का उदाहरण…

Bilaspur Information: भ्रष्टाचार के आरोप में जिला सहकारी बैंक के पांच कर्मचारी सेवा से बर्खास्त

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की स्टाफ उप समिति की बैठक कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। इसमें उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर, सदस्य उप संचालक कृषि, कृषि विभाग बिलासपुर, सदस्य एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल हुए। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Wed, 26 Jun 2024 12:21:28 AM (IST) Up to date Date: Wed, 26 Jun 2024 12:21:28 AM (IST) दो को मिली डिमोशन की सजा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक स्टाफ उप समिति का फैसला नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के स्टाफ उप समिति ने बड़ा फैसला लिया है। भ्रष्टाचार के आरोप में उप समिति ने पांच कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। दो कर्मचारियों को डिमोशन की सजा सुनाई है। जिन कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है उन पर गंभीर आरोप हैं। बैंक में जमा किसानों की राशि में हेराफेरी के अलावा एक मद की राशि का उपयोग दूसरे मद में करना पाया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की स्टाफ उप समिति की बैठक कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। इसमें उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर, सदस्य उप संचालक कृषि, कृषि विभाग बिलासपुर, सदस्य एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल हुए। जिन कर्मचारियों पर गड़बड़ी और किसानों की जमापूंजी गबन करने का गंभीर आरोप लगा था। उसकी जांच कराई गई थी। बैठक दौरान जांच कमेटी की रिपोर्ट समिति के सामने रखी गई थी। जांच रिपोर्ट में शिकायतों की पुष्टि की गई है। जांच समिति ने इन कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की है। समिति की अनुशंसा पर स्टाफ समिति ने कार्रवाई की है। इन कर्मचारियों को सेवा किया गया पृथक करुणेश कुमार चंद्राकर कनिष्ठ लिपिक शाखा अकलतरा, रामकुमार पिता रंगनाथ, ग्राम डोंगरी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोरबी बैंक शाखा बलौदा का ऋणी सदस्य है व लघु कृषक हैं। समिति के द्वारा दीर्घ कृषक के रूप में केसीसी ऋण वितरण पात्रता से अधिक किये जाने संबंधी आरोप की जांच कराई गई। इसमें दोषी पाए गए। इसके अलावा एक अन्य प्रकरण जो कि शाखा अकलतरा के पुराना रिव्हाल्विंग खाता जिसमें दो मार्च 2013 को एक करोड़ 53 लाख 82 हजार 902 रुपये का तत्कालीन शाखा प्रबंधक द्वारा समायोजन किया गया या जो कि पूर्णतः गलत था। राशि का उपयोग समिति को भुगतान करने व धान खरीदी भुगतान के लिए उपयोग कर लिया गया है। एक करोड़ 53 लाख 82 हजार 902 रुपये की बैंक को क्षति पहुंचाये जाने के संबंध में आरोप पत्र जारी किया गया। 0 प्रवीण कुमार शर्मा, कनिष्ठ लिपिक शाखा मालखरौदा : पंकज भूषण मिश्रा एवं शांतादेवी मिश्रा का संयुक्त खाता जो सीपत शाखा में संचालित है, अलग-अलग तिथियों में 95 हजार रुपये आहरण किया गया है। 0 विरेन्द्र कुमार आदित्य, संस्था प्रबंधक शाखा मालखरौदा: पंकज भूषण मिश्रा एवं शांतादेवी मिश्रा का संयुक्त खाता जो सीपत शाखा में संचालित है से विभिन्न तिथियों में 95 हजार आहरण शाखा मालखरौदा से कर लिया है। 0 प्रकाश चंद कुभंज लिपिक सह कम्प्यूटर आपरेटर निलंबित (तात्कालीन शाखा करगीरोड): खाताधारकों,बैंक के अनपोस्टेड खातों से अनियमित तरीके से नकद व ट्रांसफर द्वारा गड़बड़ी के संबंध में जांच कराई गई। खाताधारकों व अनपोस्टेड की राशि गड़बड़ी राशि मूलधन 30,91,506 रुपये तथा ब्याज की राशि 51,496 रुपये पाये जाने पर उक्त राशि जमा कराई गई है। 0 शंशाक शास्त्री, कार्यालय सहायक प्रधान कार्यालय: इसके द्वारा मई 2018 से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने के संबंध में आरोप पत्र एवं पूरक आरोप पत्र जारी किया गया। 0 संतोष कुमार सोनी, पर्यवेक्षक शाखा अकलतरा: शाखा अकलतरा के पुराना रिवाल्विंग खाता जिसमें 23 मार्च 2013 को राशि 1,53,82,902 रुपये का तत्कालीन शाखा प्रबंधक द्वारा समायोजन किया गया था जो कि पूर्णतः गलत या, इन खातों में (अंतिम बैलेंस जिसे नये रिवाल्विंग खातों में ट्रासंफर किया गया) का योग जमा की गई राशि 1,53,82,902 के बराबर नहीं है। राशि का उपयोग समिति को भुगतान करने व धान खरीदी के भुगतान के अग्रेषण किये जाने की जांच कराई। 0 माधव सिंह चौहान शाखा प्रबंधक, शाखा करगीरोड़: समितियों का केसीसी अंतर्गत ऋण वितरण का समायोजन विलंब किये जाने, केश रेक्टिफिकेशन खाता से जमा किये जाने के संबंध में आरोप पत्र जारी किया गया। माधव सिंह चौहान शाखा प्रबंधक, शाखा करगीरोड के एक अन्य प्रकरण में प्रकाश कुंभज बैंक कर्मचारी के साथ 13 अगस्त 2021 से अब तक लगभग 30 किसानों के खाते से अनियमित तरीके से राशि नगद एवं ट्रांसफर कर गड़बड़ी की गई है।

Bilaspur Political Information: पुलिस को देखते ही दुर्जनों के मन में भय और सज्जनों के मन में प्रसन्नता का भाव दिखे: विजय शर्मा

डिप्टी सीएम शर्मा भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराधों के पीछे पड़ना बीते सरकार की तरह अनुचित कार्यों के संरक्षण में पुलिस को लगाने की प्रक्रिया समाप्त हुई है। पुलिस अब पुलिसिंग पर ध्यान दे रही है। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Wed, 26 Jun 2024 12:26:02 AM (IST) Up to date Date: Wed, 26 Jun 2024 12:26:02 AM (IST) अटल विश्विद्यालय कार्यक्रम नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि विष्णुदेव साय सरकार का साफ मानना है कि पुलिस को देखते ही दुर्जनों के मन में भय और सज्जनों के मन में प्रसन्नता का भाव नजर आनी चाहिए। पुलिस को उनके मूल काम में लगाया गया है। पुलिस अब पुलिसिंग पर ज्यादा ध्यान दे रही है। डिप्टी सीएम शर्मा भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराधों के पीछे पड़ना बीते सरकार की तरह अनुचित कार्यों के संरक्षण में पुलिस को लगाने की प्रक्रिया समाप्त हुई है। पुलिस अब पुलिसिंग पर ध्यान दे रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति प्रदेश में दुरुस्त हो रही है। नक्सल उन्नमूलन की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। बलौदा बाजार हिंसा पर गृहमंत्री ने कहा कि उचित लोगों तक पहुंचने के लिए कमेटी बनाई गई है। तोड़फोड़ और हिंसा की घटना में जिनकी संलिप्तता रही है ऐसे बहुल लोगों को पकड़ा गया है। पूछताछ के दौरान यह भी जानकारी मिल रही है कि कुछ लेागों को भ्रमित कर लाया गया था। ऐसे बेगुनाहों को कमेटी के सामने अपनी बात रखने और प्रमाण पेश करने का मौका दिया जाएगा। बेगुनाही का सबूत पेश करने का पूरा-पूरा अवसर ऐसे लोगों को दिया जाएगा। सरकार की पूरी कोशिश है कि निर्दोष इस मामले में ना फंसे। नक्सल उन्नमूलन के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि नक्सल उन्नमूलन की दिशा में राज्य सरकार ने गंभीरता के साथ काम शुरू कर दिया है। नक्सली आत्मसमर्पण करे। इसके लिए जरूरी नीति भी बनाई जा रही है। शहीद परिवार को लेकर भी राज्य सरकार ने काम प्रारंभ कर दिया है। हमारा स्पष्ट मानना है कि बस्तर के गांव-गांव तक विकास पहुंचाना है। कोई भी गांव विकास से अछूता ना रहे। आपातकाल दमनात्मक कार्रवाई थी आपातकाल के संबंध में गृह मंत्री ने कहा कि इसे लेकर हमारी धारण स्पष्ट है। हम लोकतंत्र के संवाहक है। लोकतंत्र का उस दौर में दमन किया गया था। केंद्र की कांग्रेस सरकार ने दमनात्मक कार्रवाई थी। केंद्र की कांग्रेस सरकार जब लोकतंत्र का गला घोट रही थी तब मीसाबंदियों ने चिराग हाथ में उठाकर रोशनी जगाई थी। मीसाबंदियों को सम्मान निधि देने का काम हमारी सरकार ने प्रांरभ किया है। कांग्रेस की सरकार ने सम्मान निधि को रोक दिया था। हमने पांच वर्ष की निधि के साथ ही सम्मान निधि को एक बार फिर चालू कर दिया है।

Amisha Patel shall be part of Gadar 3 on one situation | एक शर्त पर गदर 3 का हिस्सा बनेंगी अमीषा पटेल: बोलीं- जब कहानी पसंद आएगी, तभी फिल्म में काम करूंगी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

21 घंटे पहले कॉपी लिंक अमीषा पटेल ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर AMA (आस्क मी एनीथिंग) सेशन किया। एक फैन ने अमीषा से पूछा कि क्या फिल्म गदर 3 में उनका स्क्रीन स्पेस ज्यादा रहेगा। जवाब में अमीषा ने कहा कि अगर फिल्म की कहानी उन्हें बहुत इम्प्रेस करेगी, तभी वो तीसरे पार्ट का हिस्सा बनेंगी। बता दें, अमीषा 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर का हिस्सा थीं। इसके बाद उन्हें 2023 की फिल्म गदर 2 में भी देखा गया। दोनों फिल्मों में उन्होंने सनी देओल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। फैन ने ट्विटर पर किया सवालAMA सेशन के दौरान एक फैन ने अमीषा से कहा- क्या गदर 3 में आपका स्क्रीन टाइम बढ़ाया जा सकता है? सच कहूं तो मैं वहां सो गया था, जहां स्क्रीन पर आप नहीं दिखीं। मैं आपको देखने के लिए अपनी मेहनत की कमाई से थिएटर में जाता हूं। ‘स्क्रीप्ट पसंद आएगी, तभी फिल्म का हिस्सा बनूंगी’फैन को जवाब देते हुए अमीषा ने कहा- गदर 2 एक बेहतरीन फिल्म थी। स्क्रीनप्ले को स्क्रिप्ट के हिसाब से दिखाया गया था। अगर आप चाहते हैं कि आपकी फिल्म को पसंद किया जाए तो इसे टॉप प्रायोरिटी में रखना जरूरी है। एक एक्टर के तौर पर कोई सेल्फिश नहीं हो सकता है। हमें फिल्म को अपनी जरूरतों से पहले रखना चाहिए। मुझे सकीना का किरदार बहुत पसंद है। लेकिन अगर गदर 3 ऑफर होगी, तो मैं इस फिल्म में तभी काम करूंगी जब मुझे फिल्म की कहानी पसंद आएगी। गदर और गदर 2 ने की थी बंपर कमाई2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर ने उस वक्त दुनियाभर में करीब 133 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया था। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी जैसे बड़े कलाकार थे। 22 साल बाद फिर फिल्म गदर 2 रिलीज हुई। इस फिल्म ने दुनियाभर में 691.08 करोड़ की कमाई की थी।

अफगानिस्तान खेल सकता है टी20 विश्व कप फाइनल, जिस टीम से सामना, उसका इतिहास डराने वाला, लग चुका है ‘दाग’

नई दिल्ली. अफगानिस्तान की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप में वो करके दिखाया जो कई दिग्गज खुलकर तो कई दबी आवाज में बोल रहे थे. इस टीम ने बड़े नाम का पत्ता साफ करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. राशिद खान की इस टीम ने वो करिश्मा कर दिखाया जिसकी कल्पना टूर्नामेंट से पहले करना दिन में ख्वाब देखना जैसा कहा जाता. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम को मात देकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी. अब उसकी नजर फाइनल पर है और चोकर्स का दाग झेलने वाली साउथ अफ्रीका से सामना है. राशिद खान की कप्तानी वाली टीम ने इस बार के आईसीसी टी20 विश्व कप में कमाल कर दिया है. भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के साथ यह टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई. लीग स्टेज में एक मात्र वेस्टइंडीज से हारने वाली टीम को सुपर 8 के पहले ही मुकाबले में भारत से हार मिली थी. इसके बाद करो या मरो के मुकाबले में उतरी अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीटकर सनसनी फैला दी. सबकी नजर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आखिरी मैच पर थी और यहां टीम ने 115 रन का बचाव करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली. Report and match highlights as Afghanistan create historical past by qualifying for the semi-finals of the Males’s #T20WorldCup for the primary time https://t.co/xaF9gsci0w — T20 World Cup (@T20WorldCup) June 25, 2024

Climate Replace: केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश का रेड अलर्ट, इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Monsoon Replace: मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों के दौरान केरल, तटीय और आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक, कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने लक्षद्वीप के अलग-अलग स्थानों पर 23 जून तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। By Kushagra Valuskar Publish Date: Sat, 22 Jun 2024 04:41:50 PM (IST) Up to date Date: Sat, 22 Jun 2024 04:50:01 PM (IST) मध्य महाराष्ट्र में 23 जून को भारी बारिश की संभावना है। (फाइल फोटो) HighLights बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी। आने वाले दो से चार दिनों में जमकर बरसेंगे बादल। डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IMD Climate Replace: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को कहा कि केरल, कर्नाटक, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही मध्य महाराष्ट्र और अंडमान व निकोबार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में बारिश रेड अलर्ट आईएमडी ने कहा कि तटीय कर्नाटक में 22 से 23 जून को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि 24 और 26 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी बरसात संभव है। कोंकण और गोवा में 22 और 23 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दोनों क्षेत्रों में 24 से 26 जून के दौरान अलग-अलग हिस्सों पर भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना जताई है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 22 से 23 जून को भारी से अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है। आईएमडी ने 24 से 26 जून के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार, केरल और माहे में 22 से 26 जून को भारी से बहुत भारी बारिश संभव है। इन राज्यों में बारिश ऑरेंज अलर्ट आईएमडी ने मध्य महाराष्ट्र में 22 से 23 जून को भारी बारिश की संभावना जताई है। जबकि 24 से 26 जून तक इस क्षेत्र में भारी से अत्यंत तेज वर्षा होने की संभावना है। IMD पुणे के प्रमुख केएस होसलीकर ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों में कोंकण क्षेत्र में बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ेगी। मराठवाड़ा के कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 24 और 25 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 25 और 26 जून को भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है।

Bilaspur Courtroom Information: पिता की मौत के बाद मिली अनुकंपा नियुक्ति,नौकरी पाते ही मां से किया किनारा

एसईसीएल में अनुकंपा नियुक्ति पाने के कुछ दिन बाद बेटे ने मां की देखभाल करना और खर्च देना बंद कर दिया था। परेशान मां ने हाई कोर्ट में एसईसीएल की नीति के अनुसार बेटे के वेतन से कटौती कर 20 हजार रुपये प्रति माह दिलाने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Wed, 26 Jun 2024 12:29:10 AM (IST) Up to date Date: Wed, 26 Jun 2024 12:29:10 AM (IST) हाई कोर्ट ने लगाई बेटे को फटकार, कहा- हर महीने वेतन से मां के खाते में जमा करना होगा 10 हजार रुपये नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने बुजुर्ग मां की जिम्मेदारी नहीं उठाने के एक मामले में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डिवीजन बेंच ने कहा कि पिता की मौत के बाद मां की देखभाल पुत्र की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। यह कानूनी दायित्व भी है। मां की सहमति से नौकरी मिली है, इसलिए वह जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता। बेटे की अपील खारिज करते हुए हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता मां के बैंक खाते में 10 हजार रुपये प्रतिमाह देने का आदेश बेटे को दिया है। मां को रुपये नहीं देने पर एसईसीएल प्रबंधन को पुत्र के वेतन से कटौती कर सीधे मृतक की आश्रित पत्नी के खाते में राशि जमा कराने का आदेश दिया है। एसईसीएल में अनुकंपा नियुक्ति पाने के कुछ दिन बाद बेटे ने मां की देखभाल करना और खर्च देना बंद कर दिया था। परेशान मां ने हाई कोर्ट में एसईसीएल की नीति के अनुसार बेटे के वेतन से कटौती कर 20 हजार रुपये प्रति माह दिलाने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने संबंधितों को नोटिस भी जारी किया। मामले में एसईसीएल ने जवाब में कहा कि नीति के अनुसार सहमति का उल्लंघन करने पर 50 प्रतिशत राशि काट कर मृतक के आश्रितों के खाते में जमा किया जा सकता है। इसके बाद हाई कोर्ट ने बुजुर्ग मां के पक्ष में फैसला सुनाया और बेटे को हर महीने राशि मां के बैंक खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। जिम्मेदारी उठाने से बच नहीं सकतेः हाई कोर्ट याचिकाकर्ता मां की याचिका पर सिंगल बेंच ने याचिका को स्वीकार करते हुए पक्ष में फैसला सुनाया था। सिंगल बेंच के फैसले को बेटे ने चुनौती देते हुए डिवीजन बेंच में अपील पेश की थी। याचिकाकर्ता बेटे ने अपने अपील में कहा कि उसे 79 हजार नहीं बल्कि 47 हजार रुपये वेतन मिलता है। इसमें भी ईएमआइ कट रहा है। एसईसीएल के जवाब पर पुत्र ने कहा की याचिकाकर्ता मां को 5,500 रुपये पेंशन मिल रही है। इसके अलावा पिता के सेवानिवृत्त देयक राशि भी उन्हें मिली है। इससे वह अपनी देखभाल कर सकती है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डिवीजन बेंच ने कहा कि मां की सहमति से नियुक्ति मिली है और उसकी जिम्मेदारी उठाने से आप बच नहीं सकते। 10 हजार रुपये देने की सहमति भी दी है, इसलिए खर्च के लिए राशि देना ही होगा। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए पुत्र की अपील को खारिज कर दिया।

Bilaspur Political Information: भाजपा की सरकार सिद्धांतो और कार्यक्रताओं के विर्मश से चलती: विजय शर्मा

डिप्टी सीएम बनने के बाद विजय शर्मा का पहली बार बिलासपुर आगमन हुआ। जिसे लेकर कार्यक्रताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। तय समय के अनुसार वे भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे। जहां भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Wed, 26 Jun 2024 12:32:55 AM (IST) Up to date Date: Wed, 26 Jun 2024 12:32:55 AM (IST) भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम को संबोधित करते डिप्टी सीएम विजय शर्मा नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। डिप्टी सीएम विजय शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। भाजपा कार्यालय में कार्यकताओं से भेंट मुलाकात की। आइटीआइ भवन कोनी व अटल बिहारी विश्वविद्यालय के वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल हुए। डिप्टी सीएम बनने के बाद विजय शर्मा का पहली बार बिलासपुर आगमन हुआ। जिसे लेकर कार्यक्रताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। तय समय के अनुसार वे भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे। जहां भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विजय शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने वर्षों वर्ष तक परिश्रम किया है। कठिनाइयां झेली, गली-मोहल्ले में जा जाकर प्रचार किया और उसके परिणीति स्वरूप जब भाजपा की सरकार बनी तो इसके परिणाम भी मिले। वर्षों वर्ष तक अपने जिस सिद्धांतों और आदर्शो के लिए लड़ते रहे आपका परिश्रम से वह फलीभूत हो पाया। भाजपा की सरकार किसी मंत्री या विधायक से नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के विमर्श और आदर्शो से चलता है। वह आपका ही तपस्या थी जिससे कश्मीर में धारा 370 हटाई गई, तीन तलाक पर कानून बनाए गए, नागरिकता कानून लाया गया। हम भाजपा के कार्यकरता है पीढ़ियां बदल जाती है पर संकल्प नहीं बदलते। हम सब एक साथ कार्य करने वाले एक साथ आगे बढ़ने वाले और जब हम एक साथ खड़े होते हैं। तो इन संकल्पों को दोहराते हैं हम भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए समाज ने जो प्रतिमान स्थापित किए हैं उन संकल्पों को दोहराते हैं। हम राजनीतिक कार्यकर्ता है कभी लेनदेन की बात नहीं करते हम अपना जीवन लगते हैं। पार्टी और राष्ट्र के उत्सर्ग के लिए अपना जीवन लगते हैं समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपना जीवन लगते हैं हमारा देश सुरक्षित रहे। सुशांत शुक्ला के नेतृत्व में हुआ डिप्टी सीएम का स्वागत डिप्टी सीएम विजय शर्मा भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के पश्चात कोनी आइटीआइ वह अटल बिहारी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जैसे ही सरकंडा पार एरिया पहुंचे बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ शर्मा का ढोल नगाड़े के साथ आतिशी स्वागत किया। महामाया चौक विधायक कार्यालय कोनी बस्ती गुरुघांसी दास विश्वविद्यालय सहित अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया पूरे मार्ग को फ्लेक्स बैनरों से सजा दिया गया था। मार्ग भर फटाकों की लड़ियां और ढोल ताशे गरजते रहे सैकड़ों की संख्या में युवा काफिले की अगवानी में लगे रहे । इनकी रही उपस्थिति इस अवसर पर इस अवसर पर धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, भूपेन्द्र सवन्नी, रामदेव कुमावत, डा कृष्णमूर्ति बांधी, हर्षिता पांडे, अरुण सिंह चौहान, मोहित जयसवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अफगानिस्तान की जीत ने खत्म कर दिया दिग्गज का करियर, 3 वर्ल्ड कप जीत चुका था, चौथे का सपना टूट गया

नई दिल्ली. अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को जैसे ही हराया, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया. अफगानिस्तान की इस जीत ने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया का सफर ही नहीं खत्म किया, बल्कि डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर भी खत्म कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को उम्मीद रही होगी कि बांग्लादेश की जीत से उन्हें आगे खेलने का मौका मिलगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 37 साल के डेविड वॉर्नर ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा. अगर अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश से हार जाती तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाता. इससे डेविड वॉर्नर को खेलने का मौका भी मिलता. लेकिन बांग्लादेश की हार के साथ ही यह तय हो गया कि वॉर्नर को अब मैदान से विदाई नहीं मिलेगी. डेविड वॉर्नर ने पिछले साल दिसंबर में ही वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ 6 जनवरी 2024 का खेला. वॉर्नर ने आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर को खेला था. इंटरनेशनल करियर 15 साल का रहाऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर 15 साल का रहा. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो बार वनडे वर्ल्ड कप और एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता. डेविड वॉर्नर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 283 मैच खेले. डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट खेले. उन्होंने इन 112 टेस्ट मैचों में 44.59 की औसत और 26 शतकों की मदद से 8786 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 335 (नाबाद) रहा. आईपीएल जैसी टी20 लीग में खेलते रहेंगेडेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 161 वनडे मैचों में 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए. उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 22 शतक लगाए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 110 मैचों में 3277 रन दर्ज हैं. वॉर्नर आईपीएल जैसी टी20 लीग में खेलते रहेंगे. Tags: David warner, Icc T20 world cup, T20 World Cup FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 13:45 IST

West Bengal: बिहार के युवक को हावड़ा ब्रिज पर चढ़ा देख मची अफरा-तफरी, कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा

हुगली नदी पर बने हावड़ा ब्रिज पर चढ़कर अक्सर लोग आत्महत्या करने की कोशिश करते हैं, इसलिए ब्रिज पर सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी रहती है। उसके बावजूद भी लोग इस पर चढ़ जाते हैं। शनिवार को बिहार के एक युवक ने ब्रिज पर चढ़कर टहलना शुरु कर दिया, जिसको देखकर लोगों के हाथ-पांव फूल गए। युवक को काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा। By Anurag Mishra Publish Date: Sat, 22 Jun 2024 07:32:28 PM (IST) Up to date Date: Sat, 22 Jun 2024 07:32:39 PM (IST) हावड़ा ब्रिज पर चढ़ा युवक। HighLights हावड़ा ब्रिज पर चढ़कर टहलने लगा बिहार का युवक। पुलिस ने मशक्कत के बाद ब्रिज से नीचे उतारा। बिहार के सिवान जिले के गांव रहने वाला है युवक एजेंसी, कोलकाता। बंगाल में कोलकाता को हावड़ा से हुगली नदी पर बना हावड़ा ब्रिज जोड़ता है। इस ब्रिज पर शनिवार को बिहार का एक युवक चढ़ गया। उसको देख व्यस्त हावड़ा ब्रिज पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर नार्थ पोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों के मुताबिक यह एक गंभीर मामला है, क्योंकि ब्रिज की सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। उसके बाद भी एक युवक उसके ऊपर चढ़ जाता है। घंटे की मशक्कत के बाद उतारा नीचे पुलिस व दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाकर नीचे सुरक्षित उतारा। इस दौरान एक घंटे तक पुलिस उसको नीचे उतारने के लिए मशक्कत करती रही। उसको नीचे उतारकर तुरंत ही कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। युवक का नाम विश्वकर्मा कुमार (27) है। उसके पिता का नाम अवधेश शाह है। वह बिहार के सिवान जिले के छपिया बुजुर्ग गांव का रहने वाला है। मानसिक रूप से पीड़ित है युवक पुलिस से जब युवक ब्रिज पर चढ़ने का कारण पूछा गया, तो वह ठीक से इसका उत्तर नहीं दे पाई। उनका कहना है कि युवक कथित तौर पर मानसिक रूप से परेशान है। यह घटना 12 बजे हुई थी। पुलिस को जैसी ही इस बारे में सूचना मिली, वैसे ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक को ब्रिज से नीचे उतारा। ब्रिज पर चढ़कर टहल रहा था युवक युवक को लोगों ने देखा तब वह पिलर नंबर चार और पांच पर टहल रहा था। उसको ऐसा करता देख लोगों ने उसकी तरफ देखकर चीखना शुरू कर दिया। उसके बाद ब्रिज पर भीड़ का बढ़ना शुरु हो गया था।