6 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की कंटेस्टेंट चंद्रिका गेरा दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल पर कटाक्ष किया था। एक्ट्रेस की मानें तो यदि कोई पब्लिसिटी पाने के लिए लगातार एक महीने चिल्लाए, झगड़ा करे और पुलिस स्टेशन जाए तो उसे ‘बिग बॉस’ जैसे शोज में जगह मिल जाती है।
वहीं, चंद्रिका का कहना है कि उन्होंने अपने हक के लिए आवाज उठाई थी, ना कि पब्लिसिटी के लिए।

बता दें, दिल्ली में चंद्रिका का वड़ा पाव का ठेला काफी फेमस है। कुछ महीनों पहले, एक वायरल वीडियो में चंद्रिका को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते देखा गया था। उन्होंने दावा किया था कि 35,000 रुपए का भुगतान करने के बावजूद उनसे और अधिक पैसों की मांग की गई थी।
मैंने यह सब पब्लिसिटी के लिए नहीं किया था
दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, चंद्रिका दीक्षित ने कहा, ‘मैंने यह सब पब्लिसिटी के लिए नहीं किया था। मैं बेवजह लोगों से नहीं उलझती हूं। कुछ चीजें अनप्लान्ड होती हैं। पिछले 8 महीनों में मेरी जिंदगी में इतनी उथल पुथल क्यों हुई, इसका अंदाजा मुझे भी नहीं है। मैंने सिर्फ गलत का साथ नहीं दिया था। मुझे भ्रष्टाचार पसंद नहीं है इसीलिए उसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी।
मैंने जानबूझकर कोई ड्रामा नहीं किया था। यह किस्मत की बात है कि मुझे शो ऑफर हुआ। मेरे लिए किस्मत से बढ़कर कुछ नहीं है।’

लोग कहते हैं कि मैं लड़ाकू हूं
हाल ही में चंद्रिका ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की है। शो के बारे में उन्होंने आगे कहा, ‘लोग कहते हैं कि मैं लड़ाकू हूं। मुझे गुस्सा बहुत आता है। हालांकि, मुझे लेकर लोगों की सोच बहुत गलत है। हकीकत यह है कि सामने वाला जैसा होगा, मैं वैसा ही बिहेव करूंगी। अगर कोई मुझ से बदतमीजी से बात करेगा तो उसका जवाब मैं उसी तरह दूंगी। वहीं, किसी ने इंसानियत दिखाई तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करूंगी।’
अपनी मां, मौसी और भाई को वड़ा की रेसिपी बता दी है
बातचीत के दौरान, चंद्रिका ने बताया कि उनकी गैरमौजूदगी में उनके फैमिली मेंबर्स वड़ा पाव का स्टाल संभालेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी मां, मौसी और भाई को वड़ा की रेसिपी बता दी है। यदि मैं शो में ज्यादा दिनों तक टिकी रही तो भी मेरे कस्टमर्स को वही टेस्ट मिलेगा।’
चंद्रिका की मानें तो वह वड़ा पाव बेचना बंद कभी नहीं करेंगी। उन्होंने कहा- ‘मुझे इसी काम से तो अपनी असली पहचान मिली है। चाहे कितनी भी पॉपुलैरिटी हासिल हो, मैं वड़ा पाव बेचना कभी बंद नहीं करूंगी।’

जानिए क्या देवोलीना भट्टाचार्य ने क्या लिखा था
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर देवोलीना ने लिखा था- ‘बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि बिग बॉस में कैसे आ सकते हैं। इसके लिए क्या करना पड़ता है? कहां ऑडिशन देना पड़ता है? तो इसका जवाब मिल गया है। वैसे हमारे टाइम पर ऐसा नहीं होता था। लेकिन अब वक्त और फीलिंग्स दोनों बदल गए हैं।
फिलहाल ये चल रहा है कि झगड़ा करिए, 1-2 थप्पड़ मारिए, हो सकता है कि पुलिस तक बात पहुंच जाए तो इससे पब्लिसिटी और भी बढ़ेगी। अभी की कंडीशन को देखकर ये बात कंफर्म की जा सकती है। इसके बाद खुद को वायरल कीजिए। ब्लॉगर्स को बुला लीजिए अपना ब्लॉग बनवाइए।’
उन्होंने आगे लिखा- ‘मैं इस बात को पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि अगर आप एक महीने तक स्ट्रीट पर रहते हैं, लोगों से झगड़ा करते हैं, बहस करते हैं तो आप पक्का पुलिस स्टेशन पहुंच जाएंगे। यही पब्लिसिटी है। इतना सब करने के बाद जब लोग आपको गाली देने लगें तो समझ जाना कि बिग बॉस से आपको बुलावा मिल सकता है।’