IND vs ENG T20 World Cup: गयाना में कैसा है भारत का रिकॉर्ड? अब तक कितने मैच जीते, संभावित प्लेइंग XI

नई दिल्ली. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने से अब दो कदम दूर है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां 27 जून को उसका मुकाबला इंग्लैंड से होना है. इसके बाद 29 जून को फाइनल खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल प्रॉविडेंस (गयाना) में खेला जाना है. इस मैदान भारत चौथी बार टी20 मुकाबले के लिए उतरेगा. इंग्लैंड की टीम यहां एक भी बार टी20 मैच नहीं जीती है. आइए जानते हैं कि पिछले 3 मुकाबलों में गयाना में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अजेय है भारत
भारतीय टीम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अजेय है. कप्तान रोहित शर्मा यह सिलसिला 27 जून को भी बनाए रखना चाहेंगे. गयाना के इस मैदान पर भारत ने इससे पहले तीन मैच खेले हैं. इन तीन में से भारत ने दो जीते हैं, जबकि एक बार उसे हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड की टीम यहां एक ही मुकाबला खेली है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड का एक मैच यहां रद्द हो चुका है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और इंग्लैंड दोनों ही पहली बार इस मैदान पर उतरेंगे.

16 साल पहले क्रिकेट के नक्शे में भी नहीं थे अफगान, आज जहां हैं वहां ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी नहीं…

गयाना में चला है कोहली-सूर्या और कुलदीप का जादू
भारतीय टीम प्रॉविडेंस (गयाना) में पहला टी20 मैच 2019 में खेली थी. तब भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था. इस मैच में तत्कालीन विराट कोहली ने 59 और ऋषभ पंत ने 65 रन बनाए थे.
इसके बाद भारत ने यहां 2023 में दो टी20 मुकाबले और खेले. 6 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हराया. इसके दो दिन बाद ही भारत ने वेस्टइंडीज को इसी मैदान पर 7 विकेट से मात दी. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 83 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. इसी मैच में कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके थे.

टूर्नामेंट में 3 बार बने 150 से बड़े स्कोर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रॉविडेंस (गयाना) में 5 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में 3 बार 150 से बड़े स्कोर बने हैं. अफगानिस्तान की टीम यहां 183 रन बना चुकी है. ऐसे में 27 जून के भारत-इंग्लैंड मैच में अच्छे स्कोर की उम्मीद की जा सकती है. इस पिच पर तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों ने अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में संभावना यही है कि भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव ना करे.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

Tags: Icc T20 world cup, India Vs England, T20 World Cup, Staff india

Share This Post

Post Comment