Day: June 25, 2024

Diljit Dosanjh talked about his battle | दिलजीत दोसांझ ने की स्ट्रगल पर बात: बोले, ‘सक्सेस के लिए 22 साल तक मेहनत की है, तगड़ी कीमत चुकाई है तब जाकर यहां पहुंचा हूं’

19 घंटे पहले कॉपी लिंक दिलजीत दोसांझ ने अपनी स्ट्रगल के बारे में बात की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें सक्सेस इतनी आसानी से नहीं मिली है बल्कि इसके लिए उन्हें सालों का इंतजार करना पड़ा है। एक इंटरव्यू में दिलजीत ने कहा, ‘ये फेम रातोंरात हासिल नहीं हुआ है। आप एक दिन में ये सब हासिल नहीं कर सकते हैं। मैं इस इंडस्ट्री में 22 साल से हूं और यहां तक पहुंचने के लिए मैंने दिन-रात मेहनत की है। इसके लिए मुझे तगड़ी कीमत चुकानी पड़ी है, मैं अपने परिवार को भी वक्त नहीं दे पाया। मेरी सालों की मेहनत अब मुझे सफलता दे रही है। लेकिन मेरी और भी कुछ प्लानिंग है। आपको इसके बारे में जल्द पता चल जाएगा।’ गुरुद्वारे में कीर्तन गाते थे दिलजीत जालंधर के दोसांझ कलां में पैदा हुए दिलजीत ज्यादा पढ़ नहीं पाए। उन्होंने लुधियाना में रहकर दसवीं तक पढ़ाई की। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से वो आगे पढ़ नहीं पाए। गुरुद्वारे में कीर्तन सुनने के बाद गायकी की ओर बढ़े। लुधियाना के ही स्थानीय गुरुद्वारे में शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग ली और कीर्तन करने लगे। कीर्तन करते दिलजीत की आवाज सबको अच्छी लगती तो लोगों ने उन्हें बाहर गाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद गुरुद्वारे से दिलजीत बाहर निकलकर शादी-समारोहों में गाने लगें। इसी तरह गाते-गाते वे पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री तक पहुंच गए। ‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में हुई एंट्री 2004 में दिलजीत ने अपना पहला एल्बम ‘इश्क दा उड़ा अड्डा’ रिलीज किया। 2011 में ‘द लायन ऑफ पंजाब’ फिल्म से डेब्यू किया। फिल्म फ्लॉप रही लेकिन उनका एक गाना सुपरहिट रहा। पहली बार बीबीसी के एशियन डाउनलोड चैट में नॉन बॉलीवुड सिंगर का गाना टॉप पर पहुंचा। 2016 में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में एंट्री ली। इसके बाद फिल्लौरी, सूरमा, अर्जुन पटियाला, गुड न्यूज और सूरज पे मंगल भारी में एक्टिंग की। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना म्यूजिक एलबम ‘जी.ओ.ए.टी’ रिलीज किया था जो कि जबरदस्त हिट रहा। इसके बाद भी उनके कई गाने हिट साबित हुए। इस साल उन्हें फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में देखा गया जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलजीत के अपोजिट परिणीति चोपड़ा थीं।

Ambikapur Information : 33 किमी बिजली लाइन , मुआवजा सूची में रकबा ही नहीं

Ambikapur Information : सूरजपुर जिले के ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान से लगे ग्राम पासल में रेण नदी पर विद्युत परियोजना की स्थापना की जा रही है।विश्रामपुर तक विद्युत ट्रांसमिशन हेतु किसानों के जमीन पर टॉवर व तार लगाया जा रहा है।मुआवजा राशि में विसंगति के कारण कंपनी को किसानो के विरोध का सामना भी करना पड़ा फिलहाल काम बंद है। By Asim Sen Gupta Publish Date: Wed, 26 Jun 2024 12:35:37 AM (IST) Up to date Date: Wed, 26 Jun 2024 12:35:37 AM (IST) नईदुनिया न्यूज,भैयाथान : सूरजपुर जिले के ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान से लगे ग्राम पासल में रेण नदी पर विद्युत परियोजना की स्थापना की जा रही है।विश्रामपुर तक विद्युत ट्रांसमिशन हेतु किसानों के जमीन पर टॉवर व तार लगाया जा रहा है।मुआवजा राशि में विसंगति के कारण कंपनी को किसानो के विरोध का सामना भी करना पड़ा फिलहाल काम बंद है।किसान नेता सुनील साहू के साथ किसानो ने कलेक्टर रोहित व्यास से मिलकर मुआवजा राशि में विसंगति,रकबा अंकित करने सहित समुचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम से जांच कराने का भरोसा दिलाया है। ग्राम-पासल में रेण नदी पर स्थापित हो रहे विद्युत परियोजना में हाइड्रो पॉवर कम्पनी द्वारा ग्राम पासल से विश्रामपुर तक दूरी 33 किलोमीटर में लगभग 134 टावर व तार किसानों के जमीन पर लगाए जा रहे हैं जिससे विद्युत शक्ति का प्रेषण होना है।जहां कम्पनी द्वारा शासन के गाइडलाइन अनुसार टॉवर एवं तार के नीचे घेरे गए स्थान का किसानों को मुआवजा दिया जाना है। कंपनी द्वारा मुआवजा सूची तहसील कार्यालय में जमा की गई जिसे किसानो को नहीं दी गई।किसानो ने तहसील कार्यालय से सूची निकाली तो पता चला कि भूमि का प्लाट नंबर व राशि तो लिखी गई है लेकिन प्रभावित रकबा का उल्लेख नहीं किया गया है जिससे सूची दोषपूर्ण व राशि में काफी विसंगति है।तहसील कार्यालय से किसानों ने मुआवजा सूची प्राप्त किया तब जाकर किसानो को पता चला कि ग्राम सिरसी में 74 किसान प्रभावित हैं जिसमें एक किसान को ही मुआवजा राशि मिल सका है जिससे अन्य किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। वहीं मुआवजा सूची में किसानों के जमीन पर लगे पेड़-पौधों का कोई उल्लेख नहीं है। जबकि शासन के गाइड लाइन अनुसार पेड़ पौधों का भी मुआवजा राशि देने का प्रावधान है लेकिन मुआवजा सूची में कोई उल्लेख नहीं किया गया है।मुआवजा सूची में तीन केटेगेरी के जमीन जैसे- सिंचित,असिंचित और सड़क किनारे जमीन का अलग-अलग मूल्य निर्धारित होता है। जिसका पालन मुआवजा सूची बनाते समय नहीं किया गया है इन्ही सब कारणों से किसानों का अहित हो रहा है।जिससे देख किसान नेता सुनील साहू के साथ देवमन काशी,निर्मल सिंह सहित कई किसान कलेक्टर कार्यालय जाने मजबूर हुए हैं। किसानो का आरोप कभी नही हुआ सर्वेक्षण हाइड्रो पावर प्लांट या राजस्व विभाग द्वारा कभी सर्वेक्षण नहीं किया गया नहीं मुआवजा सूची के बारे में कभी गांव में सूचना भी नहीं दी गई।कम्पनी ने मुआवजा सूची तक किसानो को नहीं दी।बल्कि मनमानी तरीके से कम्पनी द्वारा बिना किसानों को मुआवजा राशि वितरण किए जबरन टॉवर व तार लगाया जा रहा था जिसका किसानों ने विरोध किया तब पुलिस से भी कई किसानों को डराने का भी प्रयास किया गया।फिलहाल किसानो के विरोध के बाद कंपनी ने कार्य बंद कर दिया है। 1400 किसान प्रभावित ,रकबे का उल्लेख नहीं ग्राम पासल से विश्रामपुर तक विद्युत शक्ति प्रेषण होना है जहां 134 टावर के साथ तार लगाए जाने हैं जिसमे विकासखंड भैयाथान और सूरजपुर के लगभग 1400 किसान प्रभावित हैं जिनको टावर और तार के नीचे के भूमि का मुआवजा दिया जाना है। बताया जाता है कि कंपनी द्वारा टावर के उपयोग में आने वाली भूमि का बाजार भाव का 85 फीसदी राशि के रूप में मुआवजा दिया जाना है जिसकी सूची किसानो को अभी तक नहीं मिला है।तो वहीं तार के नीचे के भूमि का बाजार भाव के 15 फीसदी के रूप में मुआवजा राशि का निर्धारण किया गया है लेकिन उस सूची में रकबा का कॉलम खाली है। फिर बड़ा सवाल यह है कि मुआवजा राशि का निर्धारण व गणना कैसे किया गया। यही कारण है कि प्रभावित किसान सूची को दोषपूर्ण बता रहे हैं। इनका कहना टावर और तार से प्रभावित किसानो के भूमि का पुनः सर्वेक्षण कराया जाएगा ताकि किसानों का तनिक भी अहित न हो और किसानों के शंका को दूर करते हुए समुचित मुआवजा मिल सके। सागर सिंह एसडीएम भैयाथान

Chhindwara Information: छिंदवाड़ा में ट्रिपल तलाक मामले में सामने आया ससुराल पक्ष, प्रेम प्रसंग असली वजह

मुस्लिम महिला के पति ने बताया कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो गलत हैं। इसमें ना तो दहेज का कोई मामला है ना ही तीन तलाक का मामला है और ना ही भाजपा को वोट देने का कोई मामला है। By Neeraj Pandey Publish Date: Wed, 26 Jun 2024 12:46:21 AM (IST) Up to date Date: Wed, 26 Jun 2024 12:46:21 AM (IST) भाजपा को वोट देने पर नहीं दिया तीन तलाक HighLights ट्रिपल तलाक मामले में ससुराल पक्ष आया सामने प्रेम प्रसंग के चलते दिया गया तलाक ना ही तीन तलाक का मामला है और ना ही भाजपा को वोट देने का छिंदवाड़ा। बीते दिनों मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया था कि उसने भाजपा को वोट दिया, इसलिए पति और ससुराल वालों ने मारपीट की। इस आरोप के बाद ससुराल पक्ष सामने आया है। मुस्लिम महिला के पति आसिफ मंसूरी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने भाजपा को वोट दी इसलिए उन्हें तीन तलाक दिया गया, जबकि उसकी वास्तविकता यह है कि उनके प्रेम प्रसंग के चलते इनको तलाक दिया गया है और इसके पहले उनको अनेक बार उनके प्रेम प्रसंग में माफ करके सुधारने का मौका दिया गया है। भाजपा को वोट देने पर नहीं दिया तीन तलाक मामला लगभग 2021 से चल रहा है जिसमें 30 मार्च 2022 को पहले तलाक दिया गया है फिर 20 अक्टूबर 2023 को दूसरा तलाक दिया गया है जबकि कोई इलेक्शन या चुनाव नहीं थे और फिर एक महीने के अंतराल पर 23 नवंबर 2023 को तीसरा तलाक दिया गया है। इसमें ना तो दहेज का कोई मामला है ना ही तीन तलाक का मामला है और ना ही भाजपा को वोट देने का कोई मामला है। यह सिर्फ उनके प्रेम प्रसंग के चलते हुआ है और पिछले सब 3 साल से यह सबसे अलग किराए के मकान में अपने पति के साथ रह रही थी फिर 20 अक्टूबर को जब दूसरा तलाक हुआ था उसके बाद से यह सात माह से अकेली रह रही है। इस मैटर में इस मामले में पहले भी थाने में और एसपी को 2022 में आवेदन भी दिया गया था यह मामला वन स्टाप सेंटर में 2021 में चल चुका है।

Truth Examine : ईशान किशन छोड़ सकते हैं भारत…खबर में कितनी सच्चाई? आखिर किस मिशन में जुटा है स्टार क्रिकेटर

रांची/पटना. भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं होता है. बल्कि क्रिकेट और क्रिकेटरों से लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं. ऐसे में बड़े स्टार क्रिकेटर्स के बारे में अक्सर गॉसिप से जुड़ी खबरें चर्चा में रहती हैं. कुछ दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर भी कुछ ऐसी ही खबरें तेजी से वायरल हुईं. टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैल रही है. कहा यहां तक जा रहा है कि ईशान किशन क्रिकेट के लिए भारत छोड़कर नेपाल या फिर किसी दूसरे देश जा सकते हैं. कहा यह गया कि ईशान किशन संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उसके बाद वह आयरलैंड या फिर अमेरिका जैसे क्रिकेट में नये देश का रुख कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह खबर कहीं से आयीं उसके बाद ऐसी अफवाहों की बाढ़ लग गयी. मामला चूंकि तूफानी खब्बू बल्लेबाज ईशान किशन से जुड़ा था लिहाजा लोगों ने इसे सच मान लिया और फिर गॉसिप का बाजार गर्म हो गया. आइये सच्चाई हम आपको बताते हैं. दरअसल ऐसी खबरों में कहीं से भी कोई सच्चाई नहीं है. ईशान किशन के बेहद करीबी सूत्रों ने बताया कि ऐसी अफवाहें महज लोगों का ध्यान खींचने और सस्ती पॉपुलरिटी पाने के लिए किया गया है. दरअसल जब ईशान जैसे सेलिब्रेटी चेहरों के बारे में कुछ भी लिखने से लोग उसे पढ़ते जरूर हैं. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज के करीबी सूत्रों ने बताया कि ईशान फिलहाल एनसीए बंगलुरू से पटना अपने परिवार के पास पहुंचे हैं, जहां कुछ दिनों तक क्वालिटी टाइम परिवार के साथ गुजारेंगे उसके बाद वापस एनसीए बेंगलुरु लौट जाएंगे. हालांकि कुछ दिनों पहले ही ईशान नें उज्जैन में महाकालेश्वर के भी दर्शन किये हैं. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट दौरे से ईशान किशन ने अपना नाम वापस ले लिया था. उसके बाद वह अफ्रीका से सीधे भारत लौटकर आईपीएल की तैयारियों में जुट गये थे. उसके बाद भारत इंग्लैंड के बीच देश में ही खेली गयी सीरीज से भी ईशान ने अपना नाम वापस ले लिया था. इस खबर ने उस समय सुर्खियां खूब बटोरी थी. हालांकि रणजी नहीं खेलने पर उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया. उसके बाद की सीरीज या फिर टी 20 वर्ल्ड कप में उनके नाम पर फिर विचार ही नहीं किया गया. ऐसा माना जाता है कि हार्दिक पंड्या के साथ ईशान किशन की अच्छी बॉन्डिंग है. शायद इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. ईशान के करीबी सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई के निर्देशानुसार ईशान किशन फिलहाल एनसीए बंगलुरू में अपने परफॉर्मेंस सुधारने को लेकर लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. आपको बता दें कि फिलहाल टीम इंडिया में ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे चेहरों से ईशान को चुनौती मिल रही है. लेकिन, उनके फैंस को उम्मीद है कि ईशान जल्द ही टीम इंडिया में शामिल होंगे. Tags: Bihar Information, Jharkhand information, Ranchi information FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 13:54 IST

UP, MP, गुजरात सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, पूर्वोत्‍तर होगा तर, इस सप्ताह ऐसा रहेगा मानसून

Weekly Climate Forecast डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून देशभर के कई हिस्सों को धीरे-धीरे कवर कर रहा है दक्षिण में भारी बारिश के बाद अब उत्तर में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को मानसून की रफ्तार थमी नजर आई, लेकिन अब आगामी दिनों में यह आगे बढ़ेगा, जिससे दक्षिण में भारी से अत्यंत भारी, पूर्वोत्तर में और उत्‍तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश देखने को मिलेगी। पिछले 24 घंटे में मध्य महाराष्ट्र तटीय कर्नाटक, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश के साथ पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हुई है। छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उत्तर कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और झारखंड में सामान्य बारिश हुई है। ऐसा रहेगा मौसम 23 जून आगामी दिनों में पश्चिमी तट और उसके आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। केरल, दक्षिणी, कर्नाटक, तमिलनाडु और कोंकण गोवा में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा के घाट क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के साथ पूर्वोत्तर के राज्य असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर में भी भारी बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिम भारत में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में भी हल्की बारिश हो सकती है। 24 जून केरल में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। दक्षिणी कर्नाटक और कोंकण गोवा में भी भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है। मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। गुजरात में भारी से अति भारी बारिश हाे सकती है। इसके साथ ही तमिलनाडु, उत्तरी कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार, उत्तराखंड सहित असम, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम में भी भारी बारिश होगी। 25 जून मध्य महाराष्ट्र, कोंकण गोवा, महाराष्ट्र और दक्षिण कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश का दौर तमिलनाडु और उत्तरी कर्नाटक के साथ उत्तराखंड और पूर्वोत्‍तर में भी जारी रह सकता है। कई स्थानों पर भारी के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। 26 जून उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। नहीं है लू का असर मौसम विभाग के अनुसार भारत के ज्यादातर हिस्सों में फिलहाल तापमान सामान्य स्थिति में है। उत्तर-पश्चिम भारत में तो तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस कम है। हालांकि, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश में तापमान सामान्‍य दो से चार डिग्री ज्यादा है। अगले दो दिन तक उत्तर पश्चिम भारत में तापमान सामान्य रहने का अनुमान है, उसके बाद तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। शनिवार को रिकॉर्ड अधिकतम तापमान क्षेत्र अधिकतम तापमान उरई (उत्तर प्रदेश) 44.6 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर (राजस्थान) 42.0 डिग्री सेल्सियस विद्यानगर (गुजरात) 41.7 डिग्री सेल्सियस भिवानी (हरियाणा) 41.5 डिग्री सेल्सियस सफदरजंग (दिल्ली) 40.4 डिग्री सेल्सियस

‘Sridevi bribed her with ice cream for dance classes’ | मिस्टर इंडिया की शूटिंग का किस्सा: चाइल्ड आर्टिस्ट्स से डांस सीखना चाहती थीं श्रीदेवी, बदले में दिया आइसक्रीम का लालच

17 घंटे पहले कॉपी लिंक ‘मिस्टर इंडिया’ दिवंगत श्रीदेवी की आईकॉनिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर अहमद खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। हालिया इंटरव्यू में अहमद खान ने खुलासा किया कि शूटिंग के वक्त श्रीदेवी ने फिल्म में काम करने वाले बच्चों को आइसक्रीम का लालच दिया था और बदले में उनसे ब्रेक डांस सीखा था। बता दें, 1987 की इस फिल्म में श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। फिल्म में अमरीश पुरी और सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी थे। फिल्म के गाने हवा हवाई में श्रीदेवी के डांस स्टेप को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं। फिल्म मिस्टर इंडिया में अहमद खान (लाल घेरे में) को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा गया था। अहमद बोले- डांस सिखाने के बाद श्रीदेवी से दोस्ती हो गई थीअहमद खान ने सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में फिल्म मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने कहा कि वो और बाकी बच्चे एक दिन किसी सीरियस सीन की शूटिंग कर रहे थे। तभी श्रीदेवी आईं और उन्होंने सभी बच्चों को आइसक्रीम का ऑफर दिया लेकिन एक शर्त पर। अहमद खान ने आगे कहा, ‘ वो( श्रीदेवी) हमें एक कमरे में ले गईं और हमें आइसक्रीम दी। फिर उन्होंने कहा- मैं तुम लोगों को यह इसलिए नहीं दे रही हूं क्योंकि तुम लोग को पसंद करती हूं। बल्कि इसलिए दे रही हूं क्योंकि मुझे तुम लोगों से ब्रेक डांस सीखना है। फिर हमने उन्हें कुछ डांस स्टेप सिखाए और इस तरह हमारी दोस्ती हो गई।’ अहमद खान ने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की तारीफ भी कीअहमद खान ने श्रीदेवी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा- वो रिजर्व रहती थीं, लोगों से ज्यादा बात नहीं करती थीं। लेकिन जैसे एक बार कैमरा चालू होता था, वो अपने रोल में परफेक्ट तरीके से ढल जाती थीं। वो बिल्कुल माइकल जैक्सन की तरह थीं, जो रियल लाइफ में बिल्कुल शांत रहते थे और स्टेज पर बवाल मचा देते थे। वो (श्रीदेवी) सच में महान थीं। शुरुआत में उनके साथ हमारी दोस्ती नहीं थी, लेकिन बाद में हो गई थी। अहमद खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो फिलहाल फिल्म वेलकम 3 की तैयारियों में बिजी हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन उन्होंने ही किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर जैसे कलाकार हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इससे पहले अहमद ने बागी 2, बागी 3 और हीरोपंती 2 जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था।

Omkareshwar Information: ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर में सोलर पैनल से 31 जुलाई तक बनने लगेगी 300 मेगावाट बिजली

ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर में सोलर पावर प्लांट तैयार किया जा रहा है। तीन कंपनियां ने प्रदेश शासन से लगभग 300 मेगावाट का अनुबंध किया है। दो दिन पहले यहां से 48.4 मेगावाट बिजली बननी शुरू हो गई है। प्रथम चरण में 31 जुलाई तक तीनों कंपनियों की यूनिटों से लक्ष्य के अनुसार बिजली बननी शुरू हो जाएगी। By Neeraj Pandey Publish Date: Wed, 26 Jun 2024 12:58:20 AM (IST) Up to date Date: Wed, 26 Jun 2024 12:58:20 AM (IST) विश्व का सबसे बड़ा तैरने वाला सोलर पावर प्लांट HighLights ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर में बन रहा तैरने वाला सोलर पावर प्लांट प्रथम चरण में तीन कंपनियां ने किया 300 मेगावाट का अनुबंध तीन कंपनियों में से दो बना रहीं 123.4 मेगावाट बिजली नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा : ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर में विश्व का सबसे बड़ा तैरने वाला (फ्लोटिंग पैनल) सोलर पावर प्लांट आकार ले रहा है। प्रथम चरण में तीन कंपनियां ने प्रदेश शासन से लगभग 300 मेगावाट का अनुबंध किया है। 31 जुलाई तक यहां पूरी क्षमता से बिजली बनाई जाएगी। वैसे दो कंपनियों एएमपीए एनर्जी 75 मेगावाट (केलवाखुर्द) और एनएचडीसी 48.4 मेगावाट (ईंधावड़ी) ने बिजली बनाना शुरू कर दिया है, वहीं तीसरी कंपनी एसजेवीएन को (एखंड) में जनरेशन के लिए टेस्टिंग की अनुमति का इंतजार है। मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी से स्वीकृति की औपचारिकता की वजह से उत्पादन अटका हुआ है। फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट से 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन दो चरणों में प्रस्तावित है। संयंत्र से 12 लाख टन कार्बन डाइआक्साइट का उत्सर्जन रुकेगा, जो एक करोड़ 52 लाख पेड़ के बराबर है। इसमें प्रथम चरण में करीब 300 मेगावाट का अनुबंध तीन कंपनियों ने किया है। परियोजना के दूसरे चरण में 300 मेगावाट के लिए सात कंपनियों ने निविदा में भागीदारी की है। इनके टेंडर भी जल्द खुलने वाले हैं। इसके बाद आने वाले दो वर्ष में करीब 600 मेगावाट बिजली सोलर पैनल से बनने लगेगी। एनएचडीसी ने शुरू किया उत्पादन पहले चरण की तीन कंपनियों में शामिल नर्मदा हाइड्रो डेवलेपमेंट कार्पोरेशन (एनएचडीसी) ने ईंधावड़ी में 88 मेगावाट प्लांट का कार्य तेजी से किया जा रहा है। दो दिन पहले यहां से 48.4 मेगावाट बिजली बननी शुरू हो गई है। यहां से बिजली विद्युत वितरण कंपनी के ग्रिड को भेजी जा रही है। इस यूनिट से 31 जुलाई तक 88 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य हैं। इसका स्टालेशन टाटा समूह द्वारा किया जा रहा है। पांच वर्ष रखरखाव भी कंपनी करेगी। ओंकारेश्वर परियोजना प्रमुख धीरेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि 88 मेगावाट के लिए 207 हेक्टेयर में दो लाख 13 हजार 450 फ्लोटिंग सोलर पैनल बैकवाटर में लगना है। इसमें से एक लाख से अधिक सोलर पैनल लग चुके है। इनसे 48.4 मेगावाट बिजली का उत्पादन प्रारंभ हो गया है। ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट से प्रथम चरण में 31 जुलाई तक तीनों कंपनियों की यूनिटों से लक्ष्य के अनुसार बिजली बननी शुरू हो जाएगी। अभी एनएचडीसी और एएमपी एनर्जी कंपनी ने प्रारंभिक उत्पादन शुरू कर दिया है। राजेंद्र गोयल, प्रबंधक नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम

Datia Information: दतिया में शादी से पहले ब्यूटी पार्लर में घुसकर प्रेमिका को मारी गोली, कुछ घंटे बाद फंदे पर लटकती मिली लाश

दतिया में एक युवक ने प्रेम प्रसंग में युवती की शादी से पहले हत्या करने के बाद खुद सुसाइड कर लिया। पुलिस को युवक का शव मुरैना के एक धर्मशाला में लटका मिला। युवक लड़की की शादी से खफा था। By Neeraj Pandey Publish Date: Wed, 26 Jun 2024 01:10:50 AM (IST) Up to date Date: Wed, 26 Jun 2024 01:10:50 AM (IST) युवक ने युवती की कट्टे से दो गोलियां दागकर उसकी जान ले ली थी HighLights ब्यूरी पार्लर में घुसकर प्रेमिका को मारी गोली कुछ घंटे बाद फांसी पर लटकता मिला युवक का शव हत्या के बाद भागे आरोपित की तलाश में जुटी थी पुलिस नईदुनिया प्रतिनिधि, दतिया : उत्तर प्रदेश के झांसी में शादी से कुछ घंटे पहले ब्यूरी पार्लर में घुसकर प्रेमिका को गोली मारने के बाद भागे मध्य प्रदेश के दतिया के युवक ने मंगलवार को मुरैना में फांसी लगाकर जान दे दी। उत्तर प्रदेश पुलिस आरोपित की तलाश में थी। इसी दौरान मंगलवार को उसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस मुरैना पहुंची तो वहां एक धर्मशाला में उसका शव लटका मिला। दतिया के बरगांय निवासी राजकुमार अहिरवार की बेटी की 23 जून को उसके प्रेमी दीपक अहिरवार ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब काजल झांसी में शादी से पहले दुल्हन का श्रृंगार करने ब्यूटी पार्लर गई थी। दोनों में प्रेम प्रसंग दतिया में युवती और दीपक के घर आसपास हैं। यहां दोनों में दोस्ती हो गई। एक सप्ताह पहले दीपक और काजल दोनों साथ में कहीं चले भी गए थे। काजल के स्वजन ने पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने काजल को दस्तयाब कर स्वजन के सुपुर्द कर दिया था। राजीनामें के बाद युवती का लगा रिश्ता राजीनामे के बाद काजल के परिवार वालों ने उसका रिश्ता झांसी चिरगांव के सिमथरी गांव के राज के साथ कर दिया। 23 जून को झांसी में काजल की हत्या करने से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सामने आया। इसमें आरोपित दीपक झांसी में उस ब्यूटी पार्लर में घुसता दिख रहा है, जिसमें मेकअप कराने के लिए काजल चार बहनों के साथ गई थी। दीपक ने महज 31 सेकंड में काजल के सीने में कट्टे से दो गोलियां दागकर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद दी खुद की जान हत्या के बाद भागे आरोपित दीपक की तलाश में जुटी पुलिस को उसकी मोबाइल लोकेशन मुरैना में मिली थी। पुलिस टीम मुरैना के स्टेशन रोड स्थित महादेव नाका के पास बनी काशीबाई माहौर वैश्य धर्मशाला पहुंची तो धर्मशाला के कमरे में दीपक का शव एक साफी के सहारे लटका मिला। पुलिस के मुताबिक, दीपक मंगलवार सुबह छह बजे मुरैना की इस धर्मशाला में आया था। यहां उसने कमरा लिया। इसी दौरान संभवत: दीपक ने वहां फांसी लगाकर दोपहर में जान दे दी। दीपक बीकाम फाइनल का छात्र था। वह यूपीएससी की भी तैयारी कर रहा था। उसके पिता की कुछ वर्ष पूर्व एक हादसे में जान चली गई थी।

Video: बाहर से अफगानिस्तान के कोच ने किया इशारा, अचानक मैदान पर गिर पड़ा स्टार खिलाड़ी, क्या है पूरा मामला देखिए

किंग्सटाउन. आईसीसी टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की. सुपर आठ के आखिरी मैच में जमकर उतार चढ़ाव देखने को मिले. मैच विवादों में भी आ गया जब अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को धीमे खेलने का इशारा किया और फिर गुलबदिन नायब नाटकीय ढंग से कमर के बल गिर गए. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाया है कि क्या वह वाकई तकलीफ में थे. स्लिप में फील्डिंग कर रहे नायब ने 12वें ओवर में ऐंठन की शिकायत की. इससे पहले ट्रॉट को अपने खिलाड़ियों को खेल की गति धीमी करने का इशारा करते कैमरे पर देखा गया था. बारिश के कारण खलल पड़ने पर डकवर्थ लुईस प्रणाली से उनकी टीम आगे चल रही थी. मैच में कई बार बारिश के कारण बाधा पड़ी. उस समय बांग्लादेश सात विकेट पर 81 रन बना चुकी थी और 19 ओवर में 114 रन के संशोधित लक्ष्य से दो रन पीछे थी. अफगानिस्तान ने आठ रन से जीत दर्ज करके पहली बार विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई. This has acquired to be essentially the most funniest factor ever Gulbadin Naib simply breaks down after coach tells him to gradual issues down pic.twitter.com/JdHm6MfwUp — Sports activities Manufacturing (@SportsProd37) June 25, 2024

Anil spoke on the funds of movies and the charges of actors | फिल्मों के बजट और एक्टर्स की फीस पर बोले अनिल: प्रोड्यूसर के इस दर्द को सहा है, मैंने बिना पैसे लिए फिल्में की हैं

11 घंटे पहले कॉपी लिंक पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड में एक्टर्स की बढ़ती फीस और बजट का मुद्दा गरमाया हुआ है। एक्टर्स की बढ़ती फीस पर करण जौहर और अनुराग कश्यप चिंता जाहिर कर चुके हैं। अब अनिल कपूर ने भी फिल्म के बजट, एक्टर्स की फीस और गैरजरूरी डिमांड्स को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि एक्टर्स के ज्यादा फीस की वजह से फिल्म के बजट पर काफी असर पड़ता है। ऐसा कई बार हुआ कि मैंने प्रोड्यूसर्स को सपोर्ट करने के लिए फीस नहीं ली । बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को होस्ट कर रहे अनिल कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा- एक्टर्स के ज्यादा फीस की वजह से फिल्म के बजट पर काफी असर पड़ता है। एक प्रोड्यूसर अधिक से अधिक फिल्में बना सके, इसके लिए एक्टर्स को अपनी फीस और गैरजरूरी डिमांड्स के बारे में सोचना चाहिए। अनिल कपूर ने कहा- मैंने बिना पैसे लिए भी फिल्में की हैं। ऐसा कई बार हुआ कि मैंने प्रोड्यूसर्स को सपोर्ट करने के लिए फीस नहीं ली। आज सभी एक्टर्स और तकनीशियनों को अपनी फीस के बारे में सोचना चाहिए। फिल्म जितने कम बजट में बनेगी, प्रोड्यूसर्स उतनी ही अधिक फिल्में बना सकते हैं। अनिल कपूर प्रोड्यूसर के तौर पर ‘बधाई हो बधाई’, ‘गांधी माई फादर’, ‘आयशा’, ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘खूबसूरत’ समेत कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। इन फिल्मों के निर्माण के दौरान वो आर्थिक तंगी का भी समाना कर चुके हैं। अनिल कपूर ने कहा- ज्यादा फीस के कारण बजट पर काफी असर पड़ता है। प्रोड्यूसर के रूप में इस स्थिति का सामना कर चुका हूं। बजट बढ़ जाने की वजह से अच्छी फिल्में बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में करण जौहर और अनुराग कश्यप ने एक्टर्स की बढ़ती फीस का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि किसी भी बजट की फिल्म बनाना चुनौतीपूर्ण है। हर कलाकार को इस बात की समीक्षा करनी चाहिए कि ने कितनी फीस मांग रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस शबाना आजमी ने स्टार्स की फीस और शूटिंग में बढ़ते खर्च पर आश्चर्य जताया है।