PPF Funding: सिर्फ 500 रुपये निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति, जानें क्‍या है स्‍कीम

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ निवेश के लिए अच्‍छा विकल्‍प माना है। इसमें न सिर्फ अच्छा ब्याज मिलता है, बल्कि यह रिस्क फ्री निवेश भी माना जाता है। इसमें 500 रुपये तक का भी निवेश किया जा सकता है। यहां जानें पीपीएफ में कैसे निवेश कर सकते हैं और कब रिटर्न मिलता है।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Tue, 25 Jun 2024 02:24:39 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 25 Jun 2024 02:24:39 PM (IST)

निवेश करने के लिए पीपीएफ फायदे का विकल्प

HighLights

  1. सिर्फ 500 रुपये में खुलता है पीपीएफ अकाउंट
  2. 15 साल का होता है अकाउंट का लॉकिंग पीरियड
  3. पांच- पांच साल के लिए बढ़ा सकते हैं टेन्योर

PPF Funding बिजनेस डेस्क, इंदौर। आप नौकरीपेशा हैं तो आपको एंप्लॉय प्रोविडेंट फंड के बारे में मालूम ही होगा। नौकरीपेशा लोगों की हर महीने की सैलरी का एक हिस्सा ईपीएफ (एप्लाय प्रोविडेंट फंड) के रूप में कटता है। यह पैसा भविष्य के लिए सेव होता है। इसी तरह पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) होता है। पीपीएफ में निवेश करना इन दिनों लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इसमें आयकर में छूट के साथ ही रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है।

इतना कर सकते हैं निवेश

पीपीएफ जीरो रिस्क वाली सेविंग स्कीम है। इसमें 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इसमें आप केवल 500 रुपये के निवेश से ही खाता खुलवा सकते हैं। साथ ही अधिकतम 1.5 लाख तक का निवेश किया जा सकता है।

naidunia_image

ऐसे मिलेंगे एक करोड़ रुपये

पीएफ अकाउंट का लॉकिंग पीरियड 15 वर्षों का होता है। यानि 15 वर्षों तक आप पैसा नहीं निकाल सकते। इसके बाद आप इसे पांच-पांच वर्षों के लिए बढ़ा सकते हैं। यानि 25 वर्षों तक सेविंग कर सकते हैं। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि आप हर महीने 12 हजार 500 रुपये निवेश करते हैं तो आपको एक करोड़ रुपये मिलेंगे। अगर आप 10 हजार रुपये जमा करते है तो आपको 80 लाख रुपये मिलेंगे। पीपीएफ अकाउंट आप बैंक या पोस्ट आफिस में जाकर खुलवा सकते हैं।

Share This Post

Post Comment