T20WC 2024 Semi Closing: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, जानिए किस दिन, किस टीम से होगा मुकाबला

टी20 विश्व कप में सुपर 8 के मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 से मात दे दी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार 92 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 205 रन बनाए। कंगारू टीम विशाल स्कोर के तले दब गई और 181 रन ही बना सकी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 25 Jun 2024 07:44:35 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 25 Jun 2024 08:05:59 AM (IST)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच चुने गए।

HighLights

  1. टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का अजेय प्रदर्शन जारी
  2. ग्रुप 1 में 6 अंक के साथ टेबल में सबसे ऊपर रहा भारत
  3. अब ग्रुप 2 की दूसरे नंबर की टीम से होगा सेमीफाइनल

एजेंसी, सेंट लूसिया (T20WC 2024)। टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। बीती रात सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 से मात दे दी।

इस तरह भारतीय टीम 6 अंक के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। उसका मुकाबला ग्रुप 2 की दूसरे नंबर की टीम के साथ सेमीफाइनल में होगा।

Who will India face within the semi-final

यह मुकाबला इंग्लैंड के साथ 27 जून को खेला जाएगा। बता दें, ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें हैं- दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड।

वहीं ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में से कोई एक टीम पहुंचेगी। अभी बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मुकाबला खेला जा रहा है और इसके खत्म होते ही यह फैसला हो जाएगा।

Share This Post

Post Comment