Day: June 29, 2024

बिलासपुर में आधी रात जीत का जश्न….

2007 के बाद 2024 में इंडिया एक बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुका है। इस मैच को लेकर शहर में शनिवार की सुबह से माहौल बन चुका था। खेलप्रेमी अपने टीम को चेयर्स करने व मैच का लुत्फ उठाने के लिए विशेष व्यवस्था की थी। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 12:32:01 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 12:32:01 AM (IST) टीम इंडिया ने जैसे ही जीत दर्ज की, शहर में जश्न मनने लगा। HighLights साऊथ अफ्रीका से ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न में डूबा शहर भारत के दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप विजेता बनते ही खेलप्रेमियों ने मना खुशियां वर्षा के बाद भी चौक-चौराहों में निकले शहरवासी, जमकर किया गया आतिशबाजी नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए आखिरकार एक बार फिर इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। टीम इंडिया ने जैसे ही जीत दर्ज की, शहर में जश्न मनने लगा। शहर के खेल प्रेमी वर्षा होने के बाद भी घर से बाहर निकले और एक-दूसरे को जीत की बधाई देने लगे। इसी तरह चौक-चौराहों में युवकों ने खूब जश्न मनाया और मिठाईयां बांटी। वही चौक-चौराहों के साथ घरों में जमकर आतिशबाजी की गई, यह माहौल देखते ही बना। 2007 के बाद 2024 में इंडिया एक बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुका है। इस मैच को लेकर शहर में शनिवार की सुबह से माहौल बन चुका था। खेलप्रेमी अपने टीम को चेयर्स करने व मैच का लुत्फ उठाने के लिए विशेष व्यवस्था की थी। वैसे तो परिवार वालों ने जहां घर में बैठकर टीवी में इस शानदार मैच का लुत्फ उठाया। वहीं युवा वर्ग में इस मैच का रोमांच अलग ही रहा। युवाओं के ग्रुप ने इस मैच को देखने के लिए होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस को चुना और पल-पल मैच के रोमांच का मजा लेते रहे। हालांकि मैच की शुररुआत में हिटमैन रोहित शर्मा और पंत के आउट होने पर खेलप्रेमी थोड़ा निराश हुए लेकिन इसके बाद कोहली और अक्षर पटेल ने पारी को संभालकर मैच में फिर से रोमांच पैदा कर दिया। इसके बाद पूरे उत्साह के साथ शहर के खेलप्रेमियों ने इस मैच का आनंद लिया। लखीराम आडिटोरियम में लगा प्रोजेक्टर लखीराम आडिटोरियम में मैच देखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई। यहां बड़ा प्रोजेक्टर लगाया गया था। हल्की वर्षा के बीच खेलप्रमियों का भीड़ लग रहा। मैच चालू होते ही देखने वाले हर चौके, छक्के पर चियर्स करते हुए मैच का मजा ले रहे थे। इसी तरह शहर के अन्य स्थानों में भी प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई। याहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने मैच देखा। जमकर आतिशबाजी जैसे ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, वैसे ही शहर का असमान संतरगी पटाखों से गुंजने लगा। जगह-जगह जमकर आतिशबाजी की गई। पटाखे जलाने के साथ ही मिठाइयां भी बांटी गई। एक तरह से टीम इंडिया एक फिर टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनकर हर खेलप्रेमियों का सपना पूरा कर दिया।

Mungeli Information : बच्चों को मिलना चाहिए गुणवत्ता युक्त शिक्षा

विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं न्योता भोज कन्या मिडिल स्कूल में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णकुमार साहू एवं जिपं सदस्य जितेंद्र पांडे, पूर्व नप उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 12:45:00 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 12:45:00 AM (IST) HighLights तखतपुर में बीईओ जितेंद्र शुक्लर बच्चों को किया प्रोत्साहित स्थानीय जनप्रतिनिधियोने बच्चों के प्रवेशोत्सव के महत्व को बताया नपा उपाध्यक्ष ्प्रतिनिधि ने स्कूल के विकास में सहयोग देने की बात कही नईदुनिया न्यूज, तखतपुर: विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं न्योता भोज कन्या मिडिल स्कूल में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णकुमार साहू एवं जिपं सदस्य जितेंद्र पांडे, पूर्व नप उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले। विशिष्ट अतिथि दिनेश राजपूत, वरुण सिंह, संतोष कश्यप, नैनलाल साहू, शिव देवांगन, कैलाश देवांगन, कोमल ठाकुर, संदीप साहू, नरेंद्र रात्रे, शिप्रा सैमुएल, मोहित राजपूत उपस्थित रहे। अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलायाऔर गणवेश व पुस्तक वितरित की।इस अवसर पर साहू ने कहा कि बच्चों के लिए यह एक ऐसा अवसर है जब उन्हें शिक्षा से सुगमतापूर्वक कैसे जोड़ा जाए और विद्यालय के प्रति आकर्षण कैसे हो। उनका लगाव कैसे बना रहे, वह पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत रहे। इसे हम इस उत्सव के माध्यम से बच्चों को संदेश दे रहे हैं। जिपं सदस्य पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार शिक्षा को लेकर विशेष ध्यान दे रही है। और सभी शालाओं में बच्चों को एक अच्छा वातावरण मिले उन्हें बुनियादी सुविधा मिले और गुणवत्ता आधारित शिक्षा मिले इसके लिए काम कर रही है। प्रदेश में पीएमश्री विद्यालय के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए सरकार काम कर रही है। वहीं उन्होंने प्रार्थना भवन मंच, शेड एवं पेयजल व्यवस्था के लिए विधायक धर्मजीत सिंह की अनुशंसा की जानकारी दी। अधिवक्ता अशोक ठाकुर ने कहा कि पहले बच्चों को स्कूल के नाम से डराया जाता था पर अब उनके प्रवेश को एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और सोच में परिवर्तन लाकर बेहतर माहौल और वातावरण तैयार किया जा रहा है ताकि बच्चा खुशी-खुशी विद्यालय में आए और शिक्षा ग्रहण कर एक नए समाज की रचना करने में अपना योगदान दे सके। विधायक प्रतिनिधि अमित मंदानी ने कहा कि शिक्षक अपनी पूरी ऊर्जा बच्चों को शिक्षा देने में लगाए और इस बात का भी ध्यान रखें की विद्यालय में अध्ययन के दौरान बच्चे किसी भी ऐसी चीज का सेवन नहीं करें जो उनके लिए हानिकारक हो। स्वागत भाषण बीईओ जितेंद्र शुक्ला ने दिया। कार्यक्रम के अंत में न्योता भोज कराया गया। इसमें अतिथि,शिक्षक और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। संचालन दिनेश दुबे और आभार प्रदर्शन एबीईओ सूर्यकांत जायसवाल ने किया। इस मौके पर संगीता कोसरिया, एसके पांडेय,डी कुंजाम,मौसमी राबिनसन, धर्मपाल बघेल, हीरालाल जांगड़े, प्रेमलाल जायसवाल, अशोक पांडेय, वल्लभ रजक, मनोज पवार, रामभुवन यादव, आकाश शर्मा, महेश पाठक, अमरदीप शर्मा, नितेश सिंगरौल, बलिराम रात्रे, प्रकाश शर्मा, गेंदा उपाध्याय, विनोद शर्मा, अनिल शर्मा, राजेंद्र नामदेव, सतीश जायसवाल, राम मूरत कौशिक, अशोक क्षत्रिय, आरआर दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे।

ट्रॉफी लेते ही ‘द वॉल’ हो गए जज्बाती… T20 वर्ल्ड जीत के साथ गुरु द्रविड़ ने टीम इंडिया से ली विदा

ब्रिजटाउन. टी20 विश्व कप जीतने के साथ ही मुख्य कोच के तौर पर भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया जिन्होंने आधुनिक क्रिकेट कोचिंग के भारी दबाव के बीच भी गरिमा और शालीनता से कामयाबी तक के सफर की बानगी दी. वैसे 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने के बाद  ‘द वॉल’ को भी जज्बाती होते देखा गया. जैसे ही फाइनल के ‘प्लेयर आफ द मैच’ विराट कोहली ने उन्हें ट्रॉफी सौंपी, उन्होंने इतनी जोर से आवाज निकाली मानो आखिर में अपने भीतर की तमाम भावनाओं की अभिव्यक्ति कर रहे हों’ द्रविड़ को ऐसा करते देखने की कोई शायद कल्पना भी नहीं कर सकता. कभी वह सनसनीखेज हेडलाइन नहीं देते लेकिन गैरी कर्स्टन की तरह चुपचाप काम करते रहे. कोच के रूप में चुनौतियां आसान नहीं थी चूंकि उनके पास ऐसी टीम थी जिसके विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं और जिस टीम में नामी गिरामी सितारे हैं. श्रीलंका के खिलाफ 2021 में सीमित ओवरों की एक सीरीज के बाद ही उनकी चुनौतियां शुरू हो गई थी. उन्हें नवंबर में आधिकारिक तौर पर भारत का पूर्णकालिक मुख्य कोच बनाया गया. #RahulDavid & Celebrationpic.twitter.com/pBOsl0wosD — వై.ఎస్.కాంత్ (@yskanth) June 29, 2024

Bollywood yearns for a mega hit in 6 months| Auron Mein Kahan Dum Tha | sarfira | बॉलीवुड 6 महीने में मेगा हिट के लिए तरसा: जुलाई में आ रहीं 3 बड़ी फिल्में; औरों में कहां दम था और सरफिरा से उम्मीदें

मुंबई22 मिनट पहले कॉपी लिंक अक्षय कुमार की सरफिरा 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड इस साल बड़ी हिट फिल्मों के लिए तरस गया है। साल के 6 महीने बीत चुके हैं। अब तक 30 से ज्यादा फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन फाइटर को छोड़कर कोई भी फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा नहीं कमा पाई। हालांकि, जुलाई में अजय देवगन की औरों में कहां दम था (5 जुलाई) और अक्षय कुमार की सरफिरा (12 जुलाई) समेत 7 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 12 जुलाई को ही आ रही कमल हासन की इंडियन 2 का भी दर्शक इंतजार कर रहे हैं। जुलाई में किल, वाइल्ड वाइल्ड पंजाब, बैड न्यूज और रायन भी आएंगी। इसके बाद स्त्री 2, वेदा, सिंघम अगेन और बेबी जॉन के निर्माताओं को भी मोटी कमाई की उम्मीद है। आने वाले महीनों में दर्शकों के लिए साउथ का तड़का भी रहेगा। देवरा, पुष्पा 2 के अलावा रजनीकांत की एक्शन पैक्ड वेट्‌टैयन भी आने वाली हैं। हालांकि, बड़ी हिट देने वाले शाहरुख, सलमान, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह की इस साल कोई फिल्म नहीं आ रही है।कल्कि ने की दो दिन में 298 करोड़ कमाईप्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दो दिनों में दुनियाभर में 298.5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर देश में 95 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन 37.75 करोड़ की कमाई की है। कल्कि फिल्म में प्रभास और अमिताभ के अलावा दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘स्लीपर’ हिट्स के नाम रहे शुरुआती 6 महीनेफिल्म विश्लेषक तरण आदर्श कहते हैं, हमें 500 करोड़ कमाई वाली फिल्में नहीं मिलीं, पर बीते सालों की तुलना में 2024 बेहतर है। आर्टिकल 370, शैतान, लापता लेडीज और मुंज्या जैसी अलग जॉनर की फिल्मों से ‘स्लीपर’ हिट्स का नया ट्रेंड शुरू हुआ है। ओपनिंग डे पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कल्कि बनीइसके साथ ही यह फिल्म ‘पठान’, ‘आदिपुरुष’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे आगे सिर्फ दो ही फिल्में ‘RRR’ और ‘बाहुबली 2’ हैं। प्रभास के नाम भी अनोखा रिकॉर्डओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में ‘कल्कि 2898 AD’ प्रभास की चौथी फिल्म है। इस लिस्ट में पहले से ही प्रभास की ‘बाहुबली 2’, ‘साहो’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्में मौजूद हैं। ओपनिंग डे पर इंडिया में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्में RRR- 133 करोड़ बाहुबली 2- 121 करोड़ KGF 2- 116 करोड़ कल्कि 2898 AD- 95 करोड़ सालार पार्ट 1- 90.7 करोड़ नॉन-हॉलिडे और मिड-वीक रिलीज के बाद भी जबरदस्त कमाईआपेनिंग डे पर इस फिल्म की ओवरऑल तेलुगु ऑक्यूपेंसी 85.15% रही। नाॅन-हॉलिडे, मिड-वीक और इंडिया के वर्ल्डकप सेमीफाइनल मैच वाले दिन रिलीज होने के बावजूद कल्कि ने इतनी जबरदस्त कमाई की है। फिल्म के अंत में इसके सेकेंड पार्ट की भी घोषणा की गई है। 600 करोड़ है इस फिल्म का बजटनाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ का बजट करीब 600 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म को फर्स्ट डे पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी मिली है। अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को सबसे ज्यादा सराहा गया है। वो इस फिल्म में अश्वत्थामा के रोल में नजर आ रहे हैं। खबरें और भी हैं…

Mungeli Information : अवैध रूप से उर्वरक का भंडारण करने पर कृषि केन्द्रों को नोटिस

जिले के किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त उर्वरक प्रदान करने लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में अधिकारियों ने जिले में संचालित विभिन्न कृषि केन्द्रों का निरीक्षण किया। अवैध रूप से उर्वरक का भंडारण करने पर कृषि केन्द्रों को नोटिस थमाया गया। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 12:48:46 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 12:48:46 AM (IST) HighLights जिले भर के अधिकारियों ने छापमार की कार्रवााई गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई करने को कहा उच्च गुणवत्तायुक्त उर्वरक के लिए प्रयास नईदुनिया न्यूज, मुंगेली : जिले के किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त उर्वरक प्रदान करने लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में अधिकारियों ने जिले में संचालित विभिन्न कृषि केन्द्रों का निरीक्षण किया। अवैध रूप से उर्वरक का भंडारण करने पर कृषि केन्द्रों को नोटिस थमाया गया। कृषि विभाग के उपसंचालक डीके ब्यौहार ने बताया कि निरीक्षण में मेसर्स शरद कृषि केन्द्र रामूनगर अखरार में उर्वरक लायसेंस में स्त्रोत प्रमाण बिना शामिल किए जैव उर्वरक सुपर पावडर, दानेदार , ग्रोवर इंडिया बायो फर्टिलाइजर जीई रोड़ परमालकासा भारत, आठ टन एवं कृष्णा कृषि केन्द्र खुड़िया में पांच टन तथा नर्मदा कृषि केन्द्र खुड़िया में .400 टन अवैध रूप से भंडारित पाया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए विक्रय प्रतिबंध लगाया गया तथा संचालकों को भंडारण स्त्रोत के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है। इसी तरह मेसर्स कल्याणी कृषि केन्द्र दरवाजा, नवीन ट्रेडर्स घानाघाट, महामाया कृषि केन्द्र घानाघाट, अजय कृषि केन्द्र डोंगरिया, मां शारदा कृषि केन्द्र डोंगरिया, महामाया कृषि केन्द्र लोरमी, कृषि ट्रेडिंग एवं एजेंसी लोरमी, जायसवाल कीटनाशक एवं खाद भंडार बोड़तराकला, विरेन्द्र कृषि केन्द्र बोड़तराकला, रात्रे ट्रेडर्स खेकतरा, भगत कृषि केन्द्र धनियाडोली, साहू ट्रेडर्स डिंडौरी, विनायक कृषि केन्द्र डिंडौरी एवं महावीर कृषि केन्द्र साल्हेघोरी, बसंत खाद भण्डारण बरेला, शर्मा कृषि केन्द्र दाऊकापा, अरमान कृषि केन्द्र भथरी एवं कमल कृषि केन्द्र भथरी का निरीक्षण कर नियमानुसार केन्द्र संचालन करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान उर्वरक निरीक्षक लोरमी मनहरण कुर्रे , प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी लोरमी धनंजय कुर्रे एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार वर्मा मौजूद रहे।

Korba Qlof Information : छह दिन से बंद एप की निकासी, मांग रहे छह हजार केवाईसी शुल्क

अनुमानित तौर पर छह सौ करोड़ रूपये विभिन्न बैंको के खाते के माध्यम से ठग गिरोह ने एकत्रित किया। इसमें करीब दो सौ करोड़ रूपये प्रारंभिक दौर में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कंपाउंड मनी के अलावा अतिरिक्त रूप से लौटाए। माना जा रहा है कि इस एप का संचालन विदेश से किया जा रहा। हालांकि जांच के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 12:53:35 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 12:53:35 AM (IST) HighLights क्यूलाफ एप के निवेशकों में हड़कंप सरकारी दफ्तर के कर्मचारी कर रहे थे ट्रेडिंग राशि कम पर निवेशकों की संख्या अधिक नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा : एप क्यूलाफ में राशि निवेश करने वालों की निकासी 24 जून से बंद कर दी गई है। इसके लिए कहा गया कि कुछ अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों ने कंपनी के प्लेटफार्म रिचार्ज चैनल के खामियों का उपयोग किया है। इस वजह से भारतीय केंद्रीय जांच ब्यूरो के साथ सहयोग करने के लिए हमारे मंच सिस्टम सुरक्षा स्तर को उन्नत किया है। यह जानकारी देते हुए केवाईसी प्रमाणन के लिए छह हजार रुपये का शुल्क मांगा गया। इसके बाद से निवेशकों में राशि डूबने की आशंका से हड़कंप मचा हुआ है। यह जानकर हैरत होगी कि इस शेयर ट्रेडिंग एप से न केवल कोरबा के साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), एनटीपीसी, बालको के कर्मचारी जुड़े थे, बल्कि प्रशासनिक व पुलिस के कर्मचारी भी इस एप के माध्यम से ट्रे़डिंग कर रहे थे। इक्के- दुक्के लोग ही हैं, जिनकी बड़ी राशि लगी होगी, ज्यादातर लोगों के अधिकतम छह से 12 हजार रूपये ही लगे हैं। 40 प्रतिशत लोग अपनी कंपाउंड मनी विड्राल कर चुके हैं। यही वजह है कि कोई भी निवेशक इसकी शिकायत करने सामने नहीं आ रहा। आमतौर पर एक – दूसरे से इसकी चर्चा तो सभी कर रहे हैं, पर पुलिस या प्रशासन तक कार्रवाई के लिए नहीं पहुंचे हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि घरेलू महिलाएं भी इस एप के चक्कर में पड़ गई थी। शारदा विहार निवासी एक महिला ने बताया कि करीब दो माह पहले उसने ट्रेडिंग किया और एक माह के अंदर ही छह हजार रूपये आहरण कर लिया और अतिरिक्त रूप से छह हजार रूपये निकाल लिए हैं, जो बैंक खाते में पहुंच चुके हैं। ग्रहणी ने एक नकारात्मक पहलू बताते हुए कहा कि उन्होंने जो चार निवेशकों को जोड़ा था, उनमें से ज्यादातर लोगों के तीन से छह हजार रूपये तक फंस गए हैं। दर्री क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का कहना है कि जनवरी माह से ही वह ट्रेडिंग कर रहा है। उस वक्त उसे तीन हजार रूपये जमा करना पड़ा था। उसके पास कोई रोजगार का साधन नहीं था, इसलिए इससे प्रतिदिन लोगों को निवेशक के रूप में जोड़ने लगा। छह माह के अंदर उसने एक सौ से अधिक लोगों को जोड़ चुका था। इस वजह से उसकी सैलरी बढ़ती गई और वह दो लाख रूपये तक राशि आहरित कर चुका है। इतनी ही राशि और उसे निकालन था, पर बीच में ही आईडी ब्लाक कर दिया गया। उसके सामने परेशानी यह है कि उसके बनाए गए निवेशकों में आधे लोगों की मूल राशि निकल पाई है। शेष लोग अब आईडी ब्लाक हो जाने से उसे परेशान कर रहे हैं। ट्रांसपोर्ट नगर के एक इलेक्ट्रानिक व्यापारी का कहना है कि मुझे पता था यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा। मैं थोड़ा विलंब से ट्रेडिंग शुरू किया और मेरी राशि लगता है अब डूब गई। चिटफंड घोटाला में पहले ही डूब चुके 200 करोड़ इसके पहले भी छत्तीसगढ के 20 लाख से ज्यादा लोगों के 100 से ज्यादा चिटफंड कंपनियां करीब 200 करोड़ रुपये डूबा चुके है। इस पर खूब राजनीति भी हुई। भाजपा शासन काल के हुए इसके घोटाले के पीड़ितों को राशि वापस करने का वादा करते हुए अपने घोषणा पत्र में शामिल किया, पर पीड़ित केवल कलेक्ट्रेट में लंबी कतार लगा आवेदन जमा किए। पांच साल गुजर गए, पर गिनती के कुछ लोगों को ही कुछ रुपये वापस मिले। महादेव सट्टा एप का भी संचालन दुबई से किया जा रहा था। इसके भी आरोपित अभी भी पकड़े जा रहे। अब राज्य में क्यूलाफ एप शेयर ट्रेडिंग घोटाला सामने आया है। 0 एक्सपर्ट व्यू निवेश करने से पहले कंपनी की अच्छी तरह से कर लें जांच : मोहित साइबर एक्सपर्ट, रायपुर मोहित साहू का कहना है कि सेबी के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही निवेश करें। कोई भी एप में निवेश करने से पहले उसकी कंपनी की जानकारी एमसीए से जांच करें, कंपनी इंडिया में रजिस्टर्ड हो और सेबी से विनियमित हो, उसका ध्यान रखें। क्रिप्टो में निवेश जोखिम से भरा हुआ है, क्रिप्टो निवेश से बचना चाहिए, क्योंकि यह विनियमित नहीं है। अपनी पूरी पूंजी एक ही जगह निवेश करने से बजाएं, कई पोर्टफोलियो में निवेश करें, इसलिए नुकसान को कम किया जा सके।

Virat Kohli Retirement From T20 Cricket: विराट कोहली ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- ये मेरा आखिरी टी20I था

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीतकर पूरी दुनिया में टीम इंडिया के चाहने वालों को बड़ा गिफ्ट दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने 7 रन से जीत दर्ज की. इस मुकाबले को जीतने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम लड़खड़ाई गई थी. किंग कोहली ने 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेल स्कोर 7 विकेट पर 176 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरी टीम इंडिया ने दुनियाभर में भारतीय टीम के चाहने वालों का सपना पूरा किया. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फाइनल मैच में टीम के लिए यादगार पारी खेली और मैच खत्म होने के बाद इस धुरंधर ने फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. विराट कोहली ने भारत के टी20 विश्व कप चैंपियन बनने के तुरंत बाद कहा, “यह मेरा भारत की तरफ से आखिरी टी20 विश्व कप था. यह टीम इंडिया के लिए मेरा आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था. मैं चाहता हूं कि अब युवा आगे आएं और जिम्मेदारी संभालें.” अपने आखिरी टी20 मैच में खेली यादगार पारी विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए वैसे तो कई यादगार पारी खेली है लेकिन पूरे टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए इस धुरंधर ने फाइनल मैच में मैच जिताऊ पारी खेली. 34 रन पर तीन बड़े विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल में नजर आ रही थी. विराट कोहली ने यहां से ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि रन गति को भी बनाए रखा. 59 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रन की पारी खेल भारत को 176 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 24:00 IST

MP Information: AI आधारित एप दो मिनट में बताएगा सिर में किस जगह है ट्यूमर, भोपाल की छात्रा ने किया कमाल

भोपाल की छात्रा श्रद्धा अग्रवाल ने एक ऐसा एआई बेस्ट एप बनाया, जिससे सिर्फ दो मिनट के अंदर ब्रेन का ट्यूमर पता किया जा सकता है। आपको बता दें कि सामान्य तौर पर डॉक्टरों को इसके लिए दो से तीन का समय चाहिए होता है। By Anurag Mishra Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 01:51:46 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 01:51:46 AM (IST) एप से पता चलेगा ब्रेन ट्यूमर। (फाइल फोटो) HighLights प्रोफेसर तन्मय बसु के मार्गदर्शन में श्रद्धा ने बनाया एप। न्यूयार्क शहर में हेल्थ इन्फार्मेशन कांफ्रेंस में एप को किया प्रस्तुत। एक हजार से ज्यादा ब्रेन ट्यूमर केस का डाटा अपलोट कर तैयार किया एप। प्रशांत व्यास, नईदुनिया, भोपाल। ब्रेन ट्यूमर जांचने के लिए अब एआइ आधारित एप तैयार किया जा रहा है, जो एमआरआइ की रिपोर्ट की स्टडी कर दो मिनट में ब्रेन ट्यूमर का हिस्सा बता पाएगा। इससे डॉक्टरों का समय बचेगा, साथ ही गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार मिल सकेगा। भोपाल स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन एंड रिसर्च (आइसर) की छात्रा श्रद्धा अग्रवाल ने संस्थान के प्रोफेसर तन्मय बसु के मार्गदर्शन में इस एप के लिए कार्य कर रही हैं। फिलहाल इस मॉडल का एल्गोरिथम (कंप्यूटराइज गणना प्रणाली) तैयार हो चुका है। अब जल्द ही इसका एप लांच किया जाएगा। श्रद्धा ने पिछले महीने अमेरिका के न्यूयार्क शहर में हेल्थ इन्फार्मेशन कांफ्रेंस में इस मॉडल को प्रस्तुत किया था, जिसे विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण माना। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर आधारित यह एप मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (एमआरआइ) को स्कैन कर उसके पिक्सल्स की स्टडी करेगा, जिससे सिर के किस हिस्से में ट्यूमर है, इसका पता लगाया जाएगा। श्रद्धा बताती हैं कि यह एप मात्र दो मिनट में ट्यूमर मार्क कर सकेगा, साथ ही स्टडी में गलत इमेजिंग को भी बताएगा। इस मॉडल के एल्गोरिथम को हमने एक हजार से ज्यादा पुराने ब्रेन ट्यूमर केस का डाटा अपलोड कर तैयार किया है। इनमें एमआरआइ रिपोर्ट और उन रिपोर्ट्स पर डॉक्टरों की स्टडी का डाटा अपलोड है, इसी के आधार एल्गोरिथम बनाया है और आगे एप भी इसी के आधार पर एमआरआइ की स्टडी करेगा। कुछ केसों में डॉक्टरों को लग जाता है दो-तीन दिन का समय मेडिकल साइंस में अभी तक एमआरआइ की मैनुअल स्टडी की ही व्यवस्था है। ब्रेन ट्यूमर की शिकायत पर कोई पीड़ित जब एमआरआइ जांच करवाता है तो डॉक्टर उसे मैनुअल स्टडी कर सिर में ब्रेन ट्यूमर के हिस्से की पुष्टि करता है। कई बार जब ब्रेन ट्यूमर क्रिटिकल होता है तो उसकी स्टडी में दो से तीन दिन का भी समय लग जाता है। ऐसे में मरीज को तत्काल इलाज नहीं मिल पाता है, क्योंकि सिर में हिस्से की मार्किंग के बाद ही मरीज का इलाज रेडियोथेरेपी से शुरू होता है।

डीपी विप्र को यूजीसी से स्वायत्तता दर्जा प्राप्त: प्राचार्य डा.अंजू

प्राचार्य डा. शुक्ला ने कहा कि हालांकि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा इस निर्णय का विरोध किया गया। कुलपति के इस व्यवहार से शिक्षा जगत, छात्रों और पालकों में निराशा और असंतोष फैल गया। कुलपति द्वारा यूजीसी के आदेश की अवहेलना और महाविद्यालय के उन्नयन में बाधा डालने के प्रयास से क्षेत्र में आक्रोश बढ़ गया है। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 01:38:10 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 01:38:10 AM (IST) डा अंजू शुक्ला नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। डीपी विप्र महाविद्यालय की प्राचार्य डा अंजू शुक्ला ने शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जनवरी 2023 में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध डीपी विप्र महाविद्यालय को दूसरी बार राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद, बैंगलोर द्वारा लगातार ‘ए‘ ग्रेड प्राप्त हुआ, जिससे यह छत्तीसगढ़ का एकमात्र निजी महाविद्यालय बन गया। इस उपलब्धि के बाद महाविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से स्वायत्तता का आवेदन किया, जिसे स्वीकृति मिल गई और 2024-2034 के लिए स्वायत्त महाविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ। यह छत्तीसगढ़ का पहला निजी महाविद्यालय है जिसे यह दर्जा मिला है। प्राचार्य डा. शुक्ला ने कहा कि हालांकि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा इस निर्णय का विरोध किया गया। कुलपति के इस व्यवहार से शिक्षा जगत, छात्रों और पालकों में निराशा और असंतोष फैल गया। कुलपति द्वारा यूजीसी के आदेश की अवहेलना और महाविद्यालय के उन्नयन में बाधा डालने के प्रयास से क्षेत्र में आक्रोश बढ़ गया है। यूजीसी के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कुलपति ने महाविद्यालय को स्वायत्तता देने के आदेश का पालन नहीं किया और अनुशासनहीनता का प्रदर्शन किया। इसके अलावा कुलपति ने अवैधानिक तरीके से महाविद्यालय को स्वायत्तता के निर्णय को रोकने के लिए कदम उठाए। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच के बाद एक सरकारी प्रतिनिधि नियुक्त किया है। डीपी विप्र महाविद्यालय ने सभी संविधिक निकायों के लिए प्रतिनिधियों का नामांकन कर दिया है, परन्तु विश्वविद्यालय ने अभी तक नामांकन नहीं किया है, जिससे महाविद्यालय के स्वायत्तता के प्रयासों में बाधा उत्पन्न हो रही है। यूजीसी के नियमों के अनुसार, आदेशों की अवहेलना करने पर विश्वविद्यालय का अनुदान रोका जा सकता है। कुलपति के इन प्रयासों से विश्वविद्यालय के अनुदान पर रोक लग सकती है, जिससे क्षेत्र के शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हो सकती है। डीपी विप्र महाविद्यालय ने छात्रों को श्रेष्ठतर शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया है और यह क्रम जारी रहेगा। इस अवसर पर शशि निकाय की वरिष्ठ सदस्य रामकुमार अग्रवाल सहित कई प्राध्यापक मौजूद रहे।

IND Vs SA Remaining 2024: इंदौर सहित देशभर में टी20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न, सड़कों पर नाच रहे लोग, जमकर की आतिशबाजी

भारत की जीत के बाद लोगों में जश्न का माहौल है। आखिर, लोग खुश भी क्यों ना हों, यह मौका 17 साल बाद उनके जीवन में आया है। भारतीय टीम 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने हाथों में उठाएगी। By Anurag Mishra Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 12:36:31 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 12:48:42 AM (IST) सड़क पर उतरकर नाचते लोग। खेल डेस्क, इंदौर। भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को करीबी मुकाबले में हराकर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। भारत ने अफ्रीका को 7 रन से पटखनी दे दी। इस जीत के बाद इंदौर सहित देश भर में जश्न का माहौल है। लोग सड़कों पर उतकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे हैं। जमकर आतिशबाजी हो रही है। इंदौर के राजवाड़ा में खुशी से झूमते लोग लोगों ने जमकर इंदौर के राजवाड़ा में आतिशबाजी की। इस दौरान उनके हाथों में तिरंगा झंडा भी था। महाराष्ट्र के मुंबई में लोग मरीन ड्राइव पर भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जश्न मनाते देखे गए। इस दौरान सभी लोग खुशी से नाच रहे थे। #WATCH | Maharashtra: Followers cheer and dance after India win the T20 World Cup trophy for the second time (Visuals from Marine Drive, Mumbai) pic.twitter.com/wrf3tqeIeB — ANI (@ANI) June 29, 2024 जम्मू में जीत का जश्न #WATCH | J&K: Followers from Jammu cheer and have a good time as India raise the T20 World Cup trophy for the second time. pic.twitter.com/IzF7azqFhn — ANI (@ANI) June 29, 2024 जम्मू में लोगों ने भारतीय टीम की जीत के बाद जमकर जश्न मनाया। आपको बता दें कि भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इंडिया गेट पर जीत के जश्न में डूबे लोग #WATCH | Delhi: Followers have a good time and cheer for Group India after India lifted the second T20 World Cup trophy beating South Africa (Visuals from India Gate) pic.twitter.com/GhEWs7Ltvb — ANI (@ANI) June 29, 2024 दिल्ली के इंडिया गेट के पास फैंस ने भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को करीबी मुकाबले में हराया है।