बिलासपुर में आधी रात जीत का जश्न….

2007 के बाद 2024 में इंडिया एक बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुका है। इस मैच को लेकर शहर में शनिवार की सुबह से माहौल बन चुका था। खेलप्रेमी अपने टीम को चेयर्स करने व मैच का लुत्फ उठाने के लिए विशेष व्यवस्था की थी।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 12:32:01 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 12:32:01 AM (IST)

टीम इंडिया ने जैसे ही जीत दर्ज की, शहर में जश्न मनने लगा।

HighLights

  1. साऊथ अफ्रीका से ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न में डूबा शहर
  2. भारत के दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप विजेता बनते ही खेलप्रेमियों ने मना खुशियां
  3. वर्षा के बाद भी चौक-चौराहों में निकले शहरवासी, जमकर किया गया आतिशबाजी

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए आखिरकार एक बार फिर इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। टीम इंडिया ने जैसे ही जीत दर्ज की, शहर में जश्न मनने लगा।

शहर के खेल प्रेमी वर्षा होने के बाद भी घर से बाहर निकले और एक-दूसरे को जीत की बधाई देने लगे। इसी तरह चौक-चौराहों में युवकों ने खूब जश्न मनाया और मिठाईयां बांटी। वही चौक-चौराहों के साथ घरों में जमकर आतिशबाजी की गई, यह माहौल देखते ही बना।

2007 के बाद 2024 में इंडिया एक बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुका है। इस मैच को लेकर शहर में शनिवार की सुबह से माहौल बन चुका था। खेलप्रेमी अपने टीम को चेयर्स करने व मैच का लुत्फ उठाने के लिए विशेष व्यवस्था की थी। वैसे तो परिवार वालों ने जहां घर में बैठकर टीवी में इस शानदार मैच का लुत्फ उठाया।

वहीं युवा वर्ग में इस मैच का रोमांच अलग ही रहा। युवाओं के ग्रुप ने इस मैच को देखने के लिए होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस को चुना और पल-पल मैच के रोमांच का मजा लेते रहे। हालांकि मैच की शुररुआत में हिटमैन रोहित शर्मा और पंत के आउट होने पर खेलप्रेमी थोड़ा निराश हुए लेकिन इसके बाद कोहली और अक्षर पटेल ने पारी को संभालकर मैच में फिर से रोमांच पैदा कर दिया। इसके बाद पूरे उत्साह के साथ शहर के खेलप्रेमियों ने इस मैच का आनंद लिया।

लखीराम आडिटोरियम में लगा प्रोजेक्टर

लखीराम आडिटोरियम में मैच देखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई। यहां बड़ा प्रोजेक्टर लगाया गया था। हल्की वर्षा के बीच खेलप्रमियों का भीड़ लग रहा। मैच चालू होते ही देखने वाले हर चौके, छक्के पर चियर्स करते हुए मैच का मजा ले रहे थे। इसी तरह शहर के अन्य स्थानों में भी प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई। याहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने मैच देखा।

जमकर आतिशबाजी

जैसे ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, वैसे ही शहर का असमान संतरगी पटाखों से गुंजने लगा। जगह-जगह जमकर आतिशबाजी की गई। पटाखे जलाने के साथ ही मिठाइयां भी बांटी गई। एक तरह से टीम इंडिया एक फिर टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनकर हर खेलप्रेमियों का सपना पूरा कर दिया।

Share This Post

Post Comment