विरुधुनगर जिले के सत्तूर के पास एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई।
By Bharat Mandhanya
Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 10:18:19 AM (IST)
Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 10:47:03 AM (IST)
Blast in Firecracker Manufacturing unit एजेंसी, विरुधुनगर। विरुधुनगर जिले के सत्तूर के पास एक पटाखा शनिवार को विस्फोट गया। इसमें 5 महिलाओं सहित 8 मजदूरों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर सुनाई थी। वहीं मजदूरों को भी भागने का मौका नहीं मिला। यह फैक्ट्री शिवकाशी के सेंगमालापट्टी में स्थित है।
जानकारी के अनुसार, जिस समय फैक्ट्री में हादसा हुआ, उस समय फैक्ट्री में 10 लोग काम कर रहे थे। इसमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
राष्ट्रपति ने जताया शोक
इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि तमिलनाडु के शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारण कई लोगों की जान जाने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हू और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
Saddened to study concerning the lack of many lives attributable to an explosion at a firecracker manufacturing unit close to Sivakasi, Tamil Nadu. I convey my heartfelt condolences to the bereaved households. I pray for fast restoration of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) Might 9, 2024