Aaj Ka Love Rashifal 29 June 2024: मेष राशि के जातक अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं। कन्या राशिवालों को अपने साथी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। जानिए 29 जून का सभी राशियों का प्रेम राशिफल। By Kushagra Valuskar Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 06:00:00 AM (IST) Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 06:00:00 AM (IST) Aaj Ka Love Rashifal 29 June 2024 HighLights मिथुन राशि वालों का दिन पार्टनर के साथ रोमांटिक बीतेगा। तुला राशि वालों को उनका साथी मन की बात बोल सकता है। मीन राशि के जातकों के पार्टनर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। धर्म डेस्क, इंदौर। Aaj Ka Love Rashifal 29 June 2024: राशिफल के अनुसार, आज (29 जून 2024) का दिन सभी राशियों के प्रेम जीवन के लिए सामान्य रहेगा। कुछ राशि के जातक अपने प्रियतम के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। वहीं, कुछ राशिवालों को सरप्राइज मिल सकता है। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं सभी राशियों का प्रेम राशिफल। मेष लव राशिफल मेष राशि के जातक अपनी माशूका के साथ घूमने जा सकते हैं। आज वाहन के प्रयोग में खास ध्यान रखें। पार्टनर कुछ बातों को छुपा सकता है, जिनका पता चलने पर कलह हो सकता है। वृषभ लव राशिफल वृषभ राशि वालों का दिन प्रेम के मामले में ठीक नहीं रहेगा। प्रेयसी आपसे नाराज हो सकती है। उन्हें मनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी। अच्छा होगा अपने पार्टनर के साथ बाहर घूमने जाएं, जिससे उनकी उदासी दूर होगी। मिथुन लव राशिफल मिथुन राशि के जातकों को पार्टनर कोई खुशखबरी सुना सकता है। आप उनके आचरण से प्रसन्न रहेंगे। आज का दिन रोमांटिक रहेगा। कर्क लव राशिफल कर्क राशि के जातकों से पार्टनर अपनी गलती के लिए आज माफी मांग सकते है। पुरानी बातों को नजरअंदाज करें, जिससे आपका रिश्ता मजबूत होगा। प्रियतम आपको प्यार देगा। सिंह लव राशिफल इस राशि के जातकों को अपने साथी के बारे में कोई गुप्त जानकारी मिल सकती है, जिस कारण तकलीफ हो सकती है। आपका पार्टनर छल कर सकता है। अपने रिश्ते को बचाए रखने के लिए बातचीत करें। कन्या लव राशिफल आपका साथी आपके काफी उम्मीद रखता है, जिसके पूरे न होने से वह नाखुश हो सकता है। पार्टनर के व्यवहार के कारण तकलीफ होगी। बेहतर होगा अपने प्रियतम को समय दें। तुला लव राशिफल आज आपका साथी मन की छुपी बात बोल सकता है। आप अपने प्रियतम से आनंदित नजर आएंगे और उनकी बातों को महत्व देंगे। मौसम का आनंद अपने पार्टनर के साथ उठाएंगे। वृश्चिक लव राशिफल वृश्चिक राशि के जातकों का दिन अपने पार्टनर के साथ अनुकूल रहेगा। प्रेम के मामले में दिन रोमांटिक और भावनात्मक संबंधों का होगा। सिंगल जातक खुद को किसी के प्रति आकर्षित पा सकते हैं। धनु लव राशिफल आपका प्रियतम किसी बात पर आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। आपका रिश्ते टूटने की नौबत आ सकती है। बेहतर होगा बात को आगे न बढ़ाएं और साथी के साथ बैठकर परेशानी का समाधान निकालें। मकर लव राशिफल मकर राशि वालों का पार्टनर किसी बात की हठ कर सकता है। आपका समय न देना प्रियतम को दुखी करेगा। कुंभ लव राशिफल कुंभ राशि के जातकों के पार्टनर मन की बात बोल सकता है। आज का दिन प्रेम-प्रसंग के लिए शानदार है। मीन लव राशिफल मीन राशिवालों के पार्टनर का स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है। अपने साथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। अपने दिल को संभावनाओं के लिए खोलें और प्यार को स्वतंत्र रूप से बहने दें। डिसक्लेमर ‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
Day: June 29, 2024
MP Information: विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने के लिए बनेंगे प्रहरी क्लब, सरकारी स्कूलों में चलेगा जागरुकता अभियान
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रहरी क्लब के जरिए छात्रों को नशे से दूर रखने के प्रयास किए जाएंगे। क्लब के सदस्य यह तय करेंगे कि छात्रों को नशीले पदार्थों के सेवन से रोका जाए। एक क्लब में 20 सदस्य होंगे। By Anurag Mishra Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 03:52:41 AM (IST) Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 03:52:41 AM (IST) प्रहरी नशीली दवाओं से छात्रों को रखेंगे दूर। (फाइल फोटो) HighLights प्रहरी विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों के नुकसान के प्रति करेंगे जागरुक। प्रहरी ध्यान रखेंगे कि नशे की दुकानें स्कूल से 100 मीटर के दायरे में ना हो। एक शिक्षक निभाएगा प्रभारी की जिम्मेदारी। नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने के लिए प्रहरी क्लब बनाया जाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्य योजना बना ली है। अब छठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को नशे से दूर करने के लिए जागरूक करने के लिए प्रहरियों की मदद ली जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है। स्कूलों में छठवीं से 12वीं तक के बच्चों में नशीली दवाओं के सेवन और तस्करी की रोकथाम के लिए प्रहरी क्लब का गठन किया जाएगा। इस क्लब के सदस्य विद्यार्थियों को तंबाकू व अन्य प्रकार नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक करेंगे। यह क्लब स्कूली बच्चों और अभिभावकों के सहयोग से चलाया जाएगा। क्लब के सदस्य इस बात का ध्यान रखेंगे कि किसी प्रकार के नशे की दुकानें शिक्षण संस्थान से 100 मीटर के दायरे में न हो। प्रहरी क्लब के सदस्य निगरानी करेंगे कि विद्यालय के विद्यार्थी शराब, पान मसाला, गुटका, बीड़ी और सिगरेट की लत से बचे रहें। डीपीआइ ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि प्रहरी क्लब के नोडल या प्रभारी शिक्षकों का डाटा राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के पोर्टल पर एक सप्ताह में दर्ज करना होगा। एक शिक्षक को बनाया जाएगा प्रभारी प्रहरी क्लब में एक शिक्षक को प्रभारी बनाया जाएगा। यह ध्यान रखना होगा कि जिस शिक्षक को क्लब का प्रभारी बनाया जा रहा है, उसे तंबाकू या अन्य प्रकार के नशे की लत ना हो। वहीं प्रहरी क्लब में प्रत्येक कक्षाओं के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। जागरुकता के लिए इस क्लब के कार्यक्रमों में अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। प्रत्येक क्लब में 20 सदस्य होंगे।
India’s Predicted XI: फाइनल में क्या टीम इंडिया करेगी बदलाव? SA के खिलाफ इस प्लेइंग-11 से उतर सकते हैं रोहित
हाइलाइट्स क्रिकेट के मैदान पर साउथ अफ्रीका-भारत की फाइनल में भिड़ंत होगी.रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत की मजबूत दावेदार मानी जा रही है.साउथ अफ्रीका की टीम भी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करती आ रही है. नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेलने आज जब मैदान पर उतरेगी तो हर किसी की नजरें कप्तान रोहित शर्मा और कोच द्रविड़ पर भी रहेगी. देखना होगा कि खिताबी मैच में टीम मैनेजमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ किस बैटिंग ऑर्डर के साथ उतरता है. इस बात की संभावना वैसे कम ही है कि रोहित अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करते हुए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करें. सबसे ज्यादा चिंता का विषय इस वक्त विराट कोहली की फॉर्म बनी हुई है. विराट पूरे टूर्नामेंट के दौरान अब तक बल्ले से बड़ी पारी खेलने से विफल रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद रोहित शर्मा और कोच द्रविड़ उनका अब तक समर्थन करते आ रहे हैं. द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद यह स्पष्ट किया कि विराट का इंटेंट बेहद शानदार है. जल्दी ही उनके बैट से एक बड़ी पारी आ सकती है. शिवम दुबे इंग्लैंड के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में एक दो छोटी लेकिन अच्छी पारियां भी खेली हैं. देखना होगा कि क्या फाइनल में कप्तान रोहित अब तक बेंच पर बैठे संजू सैमसन को शिवम दुबे के स्थान पर मौका देंगे. यह भी पढ़ें:- IND-SA फाइनल से पहले टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द, खिलाड़ियों ने नेट्स से बनाई दूरी, दिलचस्प है वजह बारबाडोज में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मैच खेला जाना है, जहां स्पिनर्स को मदद मिलती है. ऐसे में कुलदीप यादव का आखिरी मैच में खेलना भी तय माना जा रहा है. मोहम्मद सिराज को इस मैच में भी बेंच पर बैठना होगा. भले ही विराट अब तक फ्लॉप रहे हैं लेकिन यशस्वी जायसवाल को उनकी जगह प्लेइंग-11 में रोहित मौका नहीं देंगे. भारत का संभावित प्लेइंग-11रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अरशदीप सिंह, कुलदीप यादव Tags: Icc T20 world cup, Ind vs sa, India vs South Africa, Rohit sharma, T20 World Cup FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 06:01 IST
Hollywood Actress Sharon Marie Tate Homicide Story | Charles Manson | मर्लिन मुनरो से होती थी हॉलीवुड एक्ट्रेस शैरन की तुलना: 8 महीने की प्रेग्नेंसी में चाकू से 16 वार किए, फिर सिरफिरों ने जिंदा फंदे पर लटकाया
28 मिनट पहलेलेखक: ईफत कुरैशी कॉपी लिंक 8 अगस्त 1969, लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया। गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन हासिल कर चुकीं हॉलीवुड एक्ट्रेस शैरन टेट के लिए एक खास दिन था। उन्होंने अपने साथियों को पार्टी में बुलाया था। सभी खुश थे, लेकिन फिर जो घटना घटी, उसने न सिर्फ हॉलीवुड बल्कि क्राइम की दुनिया को झकझोर कर रख दिया। शैरन समेत घर में पार्टी कर रहे 4 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या इतनी निर्मम और भयावह थी कि क्राइम सीन पर पहुंचा हर शख्स घबराया हुआ था। पार्टी प्लेस की जमीन खून से सनी हुई थी और पार्टी कर रहे लोगों की लाशें बिछ चुकी थीं। 26 साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस शैरन मारी टेट एक नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली थीं। वो 8 महीने की गर्भवती थीं। जिन पर अर्धनग्न हालत में सिरफिरे हत्यारों ने चाकुओं से 16 वार किए और फिर उन्हें जीते जी फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। आज अनसुनी दास्तान के 3 चैप्टर्स में पढ़िए हॉलीवुड एक्ट्रेस शैरन मारी टेट और उनके दोस्तों के कत्ल, कातिल के सिरफिरेपन की सिहरन पैदा करने वाली कहानी- हॉलीवुड एक्ट्रेस और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड नॉमिनी शैरन मारी टेट ‘आई ऑफ द ईविल’, ‘द फियरलेस वैंपायर किलर्स’ और ‘वैली ऑफ द डॉल’ जैसी बेहतरीन हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही थीं। शैरन ने साल 1968 में एक्टर और डायरेक्टर रोमन पोलंस्की से शादी की थी। शादी के चंद महीनों बाद ही शैरन ने अनाउंस किया कि वो मां बनने वाली हैं। शैरन टेट और रोमन पोलंस्की के शादी का वीडियो। ये वो समय था, जब दोनों अपने सपनों के आशियाने की तलाश में थे। इसी बीच उन्हें पता चला कि उनके करीबी दोस्त और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर टैरी मेलचर अपना लॉस एंजिलिस स्थित घर बेच रहे हैं। दोनों ने घर देखा और चंद विजिट के बाद ही उन्होंने घर खरीदने का प्लान बना लिया। 10050 सेलो ड्राइव- शैरन टेट का घर। शैरन और रोमन 15 फरवरी 1969 में बेनेडिक्ट सेलॉन, लॉस एंजिलिस के घर 10050 सेलो ड्राइव में शिफ्ट हुए थे। ये शैरन के सपनों का घर था। उन्होंने खुद घर को सजाया था, जहां वो अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती थीं। हालांकि कई बार ऐसी घटनाएं भी हुईं, जब भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ अनजान लोग उनके घर में घुस आए। वहीं कई लोग घर के पिछले मालिक टैरी मेलचर को ढूंढते हुए भी आते थे। जब शैरन 8वें महीने की प्रेग्नेंसी में थीं, तो उनके पति को एक फिल्म के सिलसिले में लंदन जाना पड़ा था। ऐसे में उन्होंने शैरन की देखभाल के लिए अपने करीबी दोस्त फ्राइकाव्स्की और उनकी गर्लफ्रेंड फॉल्गर अबिगेल को घर में रहने के लिए मना लिया। कुछ समय बाद शैरन को भी अपकमिंग फिल्म ‘द थर्टीन चेयर्स’ के प्रमोशन के लिए लंदन जाना पड़ा। प्रेग्नेंसी के दौरान ली गई शैरन टेट की तस्वीर। चंद दिनों तक पति के साथ रहने के बाद वो 20 जुलाई 1969 को लॉस एंजिलिस लौट आईं, जबकि रोमन 12 अगस्त को लौटने वाले थे। 12 अगस्त के आसपास ही शैरन टेट की डिलीवरी होने वाली थी। पति रोमन के दोस्त उनके साथ ही ठहरे हुए थे। 8 अगस्त 1969, शैरन ने एक्ट्रेस जोआन पेटेट को लंच पर इनवाइट किया था। लंच में शैरन ने उन्हें बताया प्रेग्नेंसी में रोमन की गैरमौजूदगी से वो नाराज हैं। कुछ समय बाद शैरन के पास उनकी बहन का कॉल आया। बहन ने कहा कि वो जरूरी सामान लेने उनके घर आना चाहती हैं, लेकिन शैरन ने उन्हें साफ मना कर दिया। शाम को शैरन, जे सेबरिंग (हेयर स्टाइलिस्ट), फ्राइकाव्स्की और फॉल्गर ने एक कैफे में खाना खाया और करीब साढ़े 10 बजे घर लौट आए। सभी घर में पार्टी करने लगे। काम खत्म होते ही शैरन का केयरटेकर विलियम गेरेटसन घर के पास स्थित गेस्ट हाउस में सोने चला गया। रात करीब 11 बजे केयरटेकर का एक दोस्त गेस्ट हाउस में उससे मिलने भी आया था। चंद मिनटों की मुलाकात के बाद वो दोस्त लौट गया। अगली सुबह जब केयरटेकर घर पहुंचा तो मंजर दिल दहला देने वाला था। घर से बाहर निकलने वाले रास्ते में बंद कार में एक आदमी खून से लथपथ था, जिसके सिर पर गोली मारी गई थी। करीब जाकर देखा तो वो उसका दोस्त स्टीव पेरेंट था, जो बीती रात उससे मिलने आया था। जैसे-जैसे केयरटेकर ने कदम आगे बढ़ाए, मंजर और दर्दनाक होता चला गया। घर में घुसते ही उसने देखा कि 8 महीने की शैरन की खून से लथपथ लाश नायलॉन की रस्सी से लटकी हुई है। उनके साथ ही दोस्त जे सेबरिंग को लटकाया गया था। दोनों की गर्दन को एक ही रस्सी से बांधा गया था। इस सीढ़ी के ठीक बाजू में शैरन को लटकाया गया था। नजरें घुमाईं तो देखा कि दीवार पर खून से PIG (सुअर) लिखा हुआ था। घर के बाहर लॉन में फ्राइकोव्स्की और उनकी गर्लफ्रेंड की लाशें थीं। स्टीव पेरेंट के अलावा मारे गए हर शख्स के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए थे। शैरन के खून से दीवार पर लिखा गया मैसेज। केयरटेकर ने तुरंत पुलिस को इत्तला दी। पुलिस ने क्राइम सीन पर पहुंचकर एक्ट्रेस शैरन के पति रोमन को कॉल किया। सभी लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दीवार पर मैसेज छोड़ने के लिए हत्यारों ने शैरन के खून का ही इस्तेमाल किया था। शैरन की दर्दनाक हत्या के बाद पूरे हॉलीवुड और देश में सनसनी मच गई। शैरन की हत्या के महज 2 दिनों बाद लॉस एंजिलिस में ठीक वैसी ही हत्या हुई, जैसी शैरन और उनके साथियों की हुई थी। पुलिस ने पाया कि शैरन को जिस तरह मारा गया, जिन हथियारों का इस्तेमाल हुआ और जैसे दीवार पर खून से मैसेज छोड़ा गया, ठीक वैसे ही इससे पहले भी कई हत्याएं हुई हैं। केस को समझने और इस तरह के मामलों की तह तक जाने के लिए कई प्राइवेट डिटेक्टिव रखे गए। कैलिफोर्निया के क्रिमिनल गैंग पर हुआ शक, हत्यारे को भगवान मानते थे गैंग मेंबर्स जांच में क्रिमिनल ग्रुप मैंशन फैमिली का नाम सामने आया। ग्रुप के मेंबर्स सिरफिरे थे और ग्रुप में क्राइम किया करते थे। ग्रुप की जानकारी मिलने के…