Day: June 29, 2024

T20 World Cup : भारत की जीत के बाद छलका पंड्या का दर्द, बोले- ‘मेरे पिछले 6 माह…’ – Hardik Pandya First response after India beat South Africa in T20 world cup says how my final 6 months have been haven’t spoken a phrase surya kumar yadav

ब्रिजटाउन. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी. भारत ने सात रन से खिताबी मुकाबला जीत लिया. भारत ने पूरे 13 साल बाद विश्वकप का सूखा खत्म किया. इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और कहा कि अगली पीढ़ी के लिये कमान संभालने का समय आ गया है. हार्दिक पंड्या ने क्लासेन का विकेट लेकर मैच में भारत की जबर्दस्त वापसी कराई. क्लासेन का विकेट गिरते ही टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली. हार्दिक पंड्या ही मैच का आखिरी ओवर लेकर आए. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. पंड्या की गेंद पर डेविड मिलर ने जोरदार शॉट लगाया लेकिन, बाउंड्री लाइन पर सूर्य कुमार यादव ने असंभव कैच पकड़कर मैच का नक्शा ही बदल दिया. जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने अपना दर्द भी बयां किया. उन्होंने कहा,  ‘यह जीत बहुत खास है. मैं बहुत भावुक हूं. हम बहुत कठिन मेहनत कर रहे थे लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा था. लेकिन आज हमने वो हासिल किया है, जो पूरा देश चाहता था. सबसे ज्यादा खास बात यह है कि मेरे पिछले छह माह कैसे गुजरे, मैंने एक भी शब्द नहीं कहा. मुझे पता था कि अगर मैं लगातार मेहनत करता रहूंगा तो एक एक दिन फिर से चमकूंगा.’ पंड्या ने आगे कहा, ‘इस तरह का अवसर तो और खास होता है. हमारा हमेशा से मानना रहा है कि केवल प्लान को सही तरीके से लागू करने, मैच के दौरान शांत बने रहने और दबाव में ना बिखरने से जीत मिलती है. इसका पूरा क्रेडिट बुमराह और अन्य गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने अंतिम 5 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. मैंने हर बॉल पर अपना 100 प्रतिशत देना चाहता था. मुझे दबाव में खेलना हमेशा रास आता है. मुझे सबसे ज्यादा खुशी राहुल द्रविड़ के लिए है.’ Tags: Hardik Pandya, Icc T20 world cup, Suryakumar Yadav FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 24:40 IST

प्रसव के दौरान हार्ट अटैक से शहरी क्षेत्र की महिलाओं की मौत अधिक, दो माह में 14 गर्भवतियों ने तोड़ा दम

हार्ट अटैक से गर्भवती महिलाओं की मौत हो रही है। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि हार्ट अटैक की समस्या ग्रामीण महिलाओं की तुलना में शहरी महिलाओं में ज्यादा है। इसकी वजह शहरी महिलाओं का शारीरिक काम करना है। By Anurag Mishra Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 01:28:58 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 01:28:58 AM (IST) महिला के गर्भावस्था के दौरान की फाइल फोटो। HighLights दो माह में 14 गर्भवती ने दम तोड़ दिया। कार्डियक अरेस्ट से मौत के सत्तर फीसद मामले आए सामने। भार्गव, नईदुनिया ग्वालियर। मां बनने के सपने को साकार होने से ह्दयाघात रोक रहा है। इतना ही नहीं यह मातृ मृत्युदर को भी बढ़ा रहा है। मातृ मृत्युदर के मामलों का डेटा तैयार करने के लिए होने वाले डेथ आडिट में सामने आया है कि हार्ट अटैक से ज्यादातर गर्भवती महिलाओं की मौत हो रही है। दो माह में 14 गर्भवती ने दम तोड़ा। इनमें आधा दर्जन से अधिक की मौत अत्यधिक खून की कमी, हाई बीपी और ब्रेन हेमरेज से हुए कार्डियक अरेस्ट से होने की पुष्टि हुई। इनमें तीन ग्रामीण और पांच शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। प्रसव के दौरान कार्डियक अरेस्ट की घटना शहरी क्षेत्र की महिलाओं में ज्यादा देखने में आ रही हैं। मातृ मृत्युदर के लिए तैयार होने वाले डाटा में भी शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की सबसे ज्यादा मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई। इसके पीछे के कारण उनमें अत्यधिक खून की कमी, हाईबीपी और ब्रेन हेमरेज रहा। विशेषज्ञ एक अन्य कारण यह भी बताते हैं कि शहरी क्षेत्र महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले शारीरिक परिश्रम कम करती हैं। यही वजह है कि प्रसव के दौरान ह्दयाघात से ग्रामीण महिलाओं की मौत के मामले कम है। कार्डियक अरेस्ट के 70 प्रतिशत मामले प्रसव के दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत के सत्तर फीसद मामले सामने आए हैं। इनमें शहरी क्षेत्र की महिलाएं ही सबसे ज्यादा होती हैं। अप्रैल और मई में मातृ मृत्युदर के आंकड़ों में सबसे ज्यादा मौत ह्दयाघात से हुई। विभिन्न कारणों से अप्रैल में चार और मई में चार महिलाओं ने प्रसव के दौरान ह्दयाघात से दम तोड़ा। यह भी एक कारण विशेषज्ञों का कहना है कि प्रेगनेंसी दिल और रक्त वाहिकाओं को ज्यादा काम करने पर मजबूर करती है। गर्भावस्था के दौरान बढ़ते बच्चे को पोषण देने के लिए रक्त की मात्रा 30 से 50 फीसदी तक बढ़ जाती है। ऐसे में दिल हर मिनट ज्यादा रक्त पंप करता है। इससे हार्ट रेट बढ़ जाती है। डिलीवरी के दौरान ब्लड फ्लो और ब्लड प्रेशर में अचानक बदलाव होते हैं। गर्भावस्था के दौरान मेटाबालिज्म और शरीर में अन्य बदलाव के कारण हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ता है। विशेषज्ञ का कथन प्रसव के दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत के मामलों में तीन कारण प्रमुख होते हैं। इनमें अत्यधिक खून की कमी, हाई बीपी और ब्रेन हेमरेज शामिल हैं। इन कारकों का असर हार्ट पर पड़ने से अधिकतर महिलाओं को कार्डियक अरेस्ट होता है। डा.रीता मिश्रा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ

T20 World Cup 2024: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इन दो खिलाड़ियों की तारीफ करते नहीं थके कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के सभी खिलाड़ियों, टीम मैनेजमेंट और कोच की तारीफ की। रोहित ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा दिखाया, साथ ही फैसला लेने की आजादी भी दी। इसका नतीजा है कि टीम आज वर्ल्ड चैंपियन है। By Arvind Dubey Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 01:01:35 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 01:01:35 AM (IST) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत का जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी HighLights द. अफ्रीका को हराकर चैंपियन बना भारत 11 साल बाद जीती कोई आईसीसी ट्रॉफी विराट कोहली चुने गए मैन ऑफ द मैच एजेंसी, बारबाडोस (T20 World Cup 2024)। भारत ने टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से मात दी। इसके साथ ही टीम इंडिया 11 साल बाद एक बार फिर विश्व कप जीतने में कामयाब रही। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों की तारीफ की, लेकिन दो खिलाड़ियों का विशेष जिक्र किया। रोहित ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ की। विराट कोहली की प्रतिभा पर किसी को शक नहीं: रोहित विराट कोहली के खराब फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा कि विराट की प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है। बकौर रोहित, हमें पता है कि विराट बड़े मैच में खेलते हैं। इस मुकाबले में भी उन्होंने यही किया। हमें जरूरत थी कि वे एक छोर संभाले रखें और उन्होंने ही किया। बुमराह कैसे ये सब करते हैं, नहीं पता: रोहित शर्मा 15 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज चुने गए बुमराह पर रोहित शर्मा ने कहा कि मैं लंबे समय से उनके साथ क्रिकेट खेल रहा हूं, लेकिन वो कैसे गेंदबाजी करते हैं और विकेट लेते हैं, यह अब तक समझ नहीं आया। रोहित ने बुमराह को मास्टरक्लास बताया। साथ ही रोहित ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या की भी तारीफ की। जब तारीफ कर रहे थे रोहित, हार्दिक को पड़ी थी इस बात की जल्दी रोहित शर्मा जब टीम की तारीफ कर रहे थे, तब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ट्रॉफी लेने का इंतजार कर रहे थे। हार्दिक पांड्या से रहा नहीं गया और उन्होंने रोहित से कहा कि वे जल्दी अपनी बात खत्म करें और खिलाड़ियों के बीच आएं।

IND vs SA Closing: सूर्यकुमार का कैच बना मैच का टर्निंग पॉइंट, फैंस बोले- भाई ने कैच नहीं वर्ल्ड कप पकड़ा है, देखें वीडियो

सूर्यकुमार यादव के एक कैच ने दक्षिण अफ्रीका का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया। डेविड मिलर के शानदार शॉट को सूर्यकुमार ने कैच में बदल दिया। यह केवल एक कैच नहीं था, क्यों कि उसको देखकर हर कोई बोल रहा था कि सूर्यकुमार ने कैच नहीं बल्कि वर्ल्डकप पकड़ा है। By Anurag Mishra Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 01:09:18 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 01:13:07 AM (IST) सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच। खेल डेस्क, इंदौर। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारत की शानदार जीत ने हर भारतीय का दिल खुश कर दिया है। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी। इस मैच का रुख बदलने वाला सूर्य कुमार यादव का कैच रहा। उनके कैच ने टीम इंडिया की जीत को पक्का कर दिया। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर रही। मैच आखिरी के 20 ओवर तक खिंच रहा था। इस दौरान भारत के सामने साउथ अफ्रीका मजबूत नजर आ रही थई। डेविड मिलन ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर उठा कर खेल दिया। गेंद सिक्स के लिए जा रही थी, लेकिन एंट्री हुई सूर्यकुमार यादव की। उन्होंने डेविंड मिलर का शानदार कैच पकड़ लिया। डेविंड मिलर के बाद टूटा अफ्रीका का सपना कैच नहीं वर्ल्ड कप पकड़ा है भाई #suryakumaryadav ❤🇮🇳🔥#IndiaVsSA❤ pic.twitter.com/ifGWG07IqG — Er. Jitendra yadav (@jityadav143) June 29, 2024 डेविड मिलर के आउट होते ही साउथ अफ्रीका को अपनी हार नजर आने लगी। हार्दिक पांड्या ने फिर अफ्रीकी बल्लेबाजों को दूसरा मौका नहीं दिया। साउथ अफ्रीका को 6 गेंदों में 16 रन चाहिए थे, लेकिन पांड्या ने किफायती गेंदबाजी कर केवल 9 रन ही दिए। भारत ने अफ्रीका से यह मैच 7 रन से जीत लिया। 17 साल बाद भारत आ रही है विश्व कप की ट्रॉफी आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने का सपना भारत का 17 साल बाद पूरा हुआ। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में पाकिस्तान को हराकर यह मुकाम हासिल किया था। 2014 में भी एक मौका आया था, लेकिन भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। 17 साल बाद यानि कि 29 जून 2024 को भारत ने कोई गलती नहीं की और विश्व कप की ट्रॉफी भारत आ रही है।

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद कमेंट्री बॉक्स में भावुक हुआ भारतीय दिग्गज, गला भर आया लेकिन नहीं रुकने दी कमेंट्री

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच हारे खिताब पर कब्जा जमाया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी और अक्षर पटेल की 47 रन के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई. भारत की जीत के बाद कमेंट्री करते हुए इरफान पठान भावुक हो गए और उनका गला भर आया. आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने 2007 के बाद से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी चुनी. तीन शुरुआती झटके लगने के बाद विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से उबारा. 59 गेंद पर किंग कोहली ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रन की बेशकीमती पारी खेली. अक्षर पटेल 31 बॉल पर 47 रन बनाए. 7 विकेट पर भारत ने 176 रन का स्कोर खड़ा किया. The wait of 17 years involves an finish India win their second #T20WorldCup trophy pic.twitter.com/z35z54ZQlI — T20 World Cup (@T20WorldCup) June 29, 2024

IND Vs SA Last 2024: PM मोदी ने टीम इंडिया को जीत की दी बधाई, कहा- स्टाइल से घर लाए ट्रॉफी

टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताफ अपने नाम कर लिया है। उनकी इस जीत से देश भर में जश्न का माहौल है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीम की जीत से खुशी नहीं छिपा पाए। उन्होंने टीम इंडिया को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जीत की बधाई थी। By Anurag Mishra Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 12:09:44 AM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 12:09:44 AM (IST) भारत की टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत एएनआई, नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 साल पुराना इंतजार खत्म कर दिया। टीम ने टी-20 वर्ल्ड जीतकर भारत में दीवाली जैसा माहौल कर दिया। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर हर भारतीय को तोहफा दिया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए चैंपियंस कहकर संबोधित किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि चैंपियंस! हमारी टीम स्टाइल में टी20 वर्ल्ड कप घर लेकर आई। हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। यह मैच ऐतिहासिक था। PM Modi tweets, ” CHAMPIONS! Our crew brings the T20 World Cup dwelling in STYLE! We’re pleased with the Indian Cricket Staff. This match was HISTORIC” pic.twitter.com/nVuEFYOual — ANI (@ANI) June 29, 2024 राहुल गांधी ने की सूर्या, रोहित व द्रविड़ की तारीफ Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi tweets, “Congratulations to Staff India on a spectacular World Cup Victory and an exceptional efficiency all through the match! Surya, what a superb catch! Rohit, this win is a testomony to your management. Rahul, I do know Staff… pic.twitter.com/CC7ePKLPrv — ANI (@ANI) June 29, 2024 लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि विश्व कप में शानदार जीत और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई। सूर्या, क्या शानदार कैच लिया! रोहित, यह जीत आपके नेतृत्व का प्रमाण है। राहुल द्रविड़ मुझे पता है कि टीम इंडिया आपके मार्गदर्शन को याद करेगी। शानदार, नीली जर्सी में आपने हमारे देश को गौरवान्वित किया है। अमित शाह ने कहा- राष्ट्र के लिए गर्व का दिन Congratulations to world champion Staff 🇮🇳. An excellent second for our nation. Our gamers put up a stellar efficiency all through the #T20WorldCup with unmatched crew spirit and sportsmanship. The nation swells with satisfaction at their historic achievement. Effectively performed 👏#INDvSA — Amit Shah (@AmitShah) June 29, 2024 अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि विश्व विजेता टीम को बधाई। हमारे राष्ट्र के लिए एक गौरवशाली क्षण है। हमारे खिलाड़ियों ने बेजोड़ टीम भावना और खेल कौशल के साथ पूरे टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर राष्ट्र गर्व से फूला हुआ है।

Virat Kohli: वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ मैच चुने जाने के बाद विराट कोहली ने लिया टी20 क्रिकेट से संन्यास – Virat Kohli: Virat Kohli was chosen man of the match, mentioned

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोलकर 176 रन बनाए। इसमें से 76 रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। पहले से अटकलें लगाई जा रही थीं कि विराट टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। By Arvind Dubey Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 10:57:40 PM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 12:10:59 AM (IST) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में बल्लेबाजी करते विराट कोहली। HighLights द. अफ्रीका के खिलाफ खूब चला कोहली का बल्ला 59 गेंद पर खेली 76 रन की पारी, 4 चौके लगाए 2 छक्के भी जड़े, शुरू से संभाले रखा एक छोर एजेंसी, बारबाडोस (Virat Kohli in T20 WC 2024 Closing)। विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के फाइनल में 76 रन की पारी खेली। विराट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने टी20 विश्व कप से संन्यास की घोषणा कर दी। विराट कोहली के बारे में कहा जाता है कि वे बड़े मुकाबलों के प्लेयर हैं। यानी बड़े मैचों में बड़ी पारी खेलते हैं। टी20 विश्व कप के फाइनल में यही देखने को मिला। इस मुकाबले से पहले विराट ने इस टी20 विश्व कप में 7 मैच खेले थे और कुल 75 रन बनाए थे। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था। हम यही परिणाम हासिल करना चाहते थे। मैंने उस दिन टीम के लिए काम किया, जो सबसे अहम दिन था, यह मायने रखता है। अब अगली पीढ़ी को आगे लाने का समय है। नए अद्भुत खिलाड़ी टीम को आगे ले जाएंगे और झंडा ऊंचा लहराएंगे। – विराट कोहली (मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कितनी अहम रही यह पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट की इस पारी को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कारण – भारत ने जब एक के बाद एक विकेट खोना शुरू कर दिया था, तब विराट ने एक छोर संभाले रखा। कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद विराट ने पहले अक्षर पटेल और फिर शिवम दुबे के साथ साझेदार चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन मैच-1: आयरलैंड के खिलाफ 1 रन मैच-2: पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन मैच-3: यूएसए के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए मैच-4: कनाडा के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द हुआ मैच-5: अफगानिस्तान के खिलाफ 24 रन मैच-6: बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन मैच-7: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए मैच-8: इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन बनाए मैच-9: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रन की पारी खेली

T20 World Cup: आखिरी ओवर का रोमांच, 6 गेंद पर चाहिए थे 16 रन… हार्दिक पंड्या ने यूं पलट दी बाजी

नई दिल्ली.भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया. इस जीत में हार्दिक पंड्या का अहम रोल रहा. जिन्होंने आखिरी ओवर में 16 रन का बखूबी बचाव किया. पंड्या ने आखिरी ओवरी में 2 विकेट लेकर सिर्फ 8 रन खर्च किए. भारत ने रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छीनी. टीम इंडिया इससे पहले साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही थी. बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में एक समय भारतीय टीम मुश्किल में दिखाई दे रही थी. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी. क्रीज पर खतरनाक डेविड मिलर थे जो अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते थे. लेकिन हार्दिक ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर मिलर को फंसाया. पंड्या की गेंद पर मिलर का एक शानदार कैच सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री के नजदीक लपकर भारत की जीत लगभग पक्की कर दी. इस ओवर की दूसरी गेंद पर रबाडा ने चौका जड़कर भारतीय टीम की धड़कने बढ़ा दी. तीसरी गेंद पर एक रन बाई के बने जबकि चौथी गेंद पर महाराज ने एक रन बाई के दौड़ लिए. अगली गेंद वाइड रही जबकि पांचवीं गेंद पर पंडया ने रबादा को पेवलियन भेजा. छठी और और आखिरी गेंद पर नॉर्किया ने एक रन लिया और भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया. FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 24:03 IST

Janjgir-champa Information : समितियों में अब लोगों को कम कीमत में मिलेंगी जेनेरिक दवाइयां

समितियों की आर्थिक दशा सुधारने व समितियों पर लोगों के लिए सुविधाएं बढाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। समितियां अभी तक कृषि संबंधी कार्य कर रही थी। मगर अब समितियां केवल खाद बीज की बिक्री तक ही सीमित नहीं रहेंगी लोगों को यहां बैंकिंग सुविधा के साथ ही सस्ती दवाएं भी मिलेंगी। इन समितियों पर कामन सर्विस सेंटरों के चलाने की प्रक्रिया चल रही है। By komal Shukla Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 11:17:43 PM (IST) Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 11:17:43 PM (IST) HighLights अब लोगों को कम कीमत में जेनेरिक दवाएं मिलेगी। समितियों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। सहकारिता विभाग ने समितियों का चयन कर लिया है। नईदुनिया न्यूज , जांजगीर – चांपा : गांव में किसानों को खाद बीज मुहैया कराने सहकारी समितियों में अब लोगों को कम कीमत में जेनेरिक दवाएं मिलेगी। सहकारी समितियों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। जहां से लोगों को सस्ती जेनेरिक दवाएं मिल सकेंगी। फिलहाल जांजगीर चांपा और सक्ती जिले में एक एक सहकारी समिति ने जन औषधि केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस की औपचारिकताएं पूरी की है। अभी तक जन औषधि केंद्र सरकारी अस्पतालों में ही होता है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नई व्यवस्था के तहत समितियों में जन औषधि केंद्र खोले जाने के निर्णय से लोगों को सस्ती दवा नजदीक में मिल सकेगी।ग्रामीणों को सस्ती दर पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सहकारी समितियों पर अब जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए सहकारिता विभाग ने समितियों का चयन कर लिया है। पहले चरण में जिले के बलौदा ब्लाक के बक्सरा समिति का चयन किया गया है, जहां जन औषधि खोला जाना है। जल्द ही यहां आम जन को सस्ते दर पर दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। आयुष विभाग की ओर आवेदक सेवा सहकारी समिति को लाइसेंस दिए जाएंगे। केन्द्र खुलने से आसपास गांव के लोगों को कम कीमत में बेहतर गुणवत्ता की जेनेरिक दवा मिल सकेगी। सहकारी समितियों को बहुउपयोगी बनाया जा रहा है ताकि लोगों को सहकारी समितियों के जरिए जरूरत का सामान आसानी मिल सके। सहकारी समितियों में अब तक किसानों को खाद बीज की बिक्री की जाती रही है। मगर अब उन्हें समितियों में आसानी से कम कीमत में जेनेरिक दवाइयां मिल सकेगी। इसके लिए सहकारी समितियों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। जांजगीर चांपा जिला के बलौदा ब्लाक के पांच सहकारी समितियों ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन किए थे। जिसमें से बक्सरा सोसायटी का चयन किया गया है। जन औषधि केंद्र खोलने के लिए बक्सरा समिति के प्रभारी ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। लाइसेंस जारी होते ही वहां जल्द ही जेनेरिक दवाओं की बिक्री शुरू हो जाएगी। इसी तरह सक्ती जिले के जैजैपुर ब्लाक के भोथीडीह सहकारी समिति ने जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन किया था। जिस पर समिति को लाइसेंस जारी करते हुए वहां जन औषधि केंद्र प्रारंभ किया गया है। ”” सेवा सहकारी समितियों में अभी तक खाद बीज ही मिलते थे। अब जन औषिध केंद्र खोलने की योजना से सहकारी समितियां आत्म निर्भर हो सकेगी। इससे लोगों को कम कीमत पर जेनेरिक दवाइयां मिल पाएगी। बलौदा ब्लाक केबक्सरा समिति में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खोले जाएंगे। इसी तरह सक्ती जिले के भोथीडीह समिति में जन औषधि केंद्र खोला गया है। रेशम लाल तिवारी नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक

Janjgir-champa Information : स्टीट लाइट के जलने से शबरी पुल हुआ रोशन

अंधेरा छाने से आवागमन करने में लोगों को होने वाली परेशानियों के बारे में बताया था। जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए और शबरी पुल पर लगे स्ट्रीट लाइटों को सुधरवाया। अब शबरी पुल पर लगे स्ट्रीट लाइट जलने लगे हैं। जिससे लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानी दूर हुई है।पुल पर कुछ स्थानों पर पाइप भी नहीं लगा है। By komal Shukla Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 11:24:53 PM (IST) Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 11:24:53 PM (IST) HighLights शाम होते ही छा जाता था अंधेरा 34 खंभें के लाइट में 22 थे बंद दिन भर हजारों गाड़ियां चलती हैं नईदुनिया न्यूज, शिवरीनारायण: जांजगीर चांपा और बलौदाबाजार जिले को जोड़ने वाले शबरी पुल में लगे स्ट्रीट लाइट अब जलने लगे हैं। जिससे अब हादसे की आशंका कम हुई है। शबरी पुल में नगर पंचायत द्वारा स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई थी। शबरी पुल पर लगे 34 स्ट्रीट लाइटों में 22 स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी थी, 10 स्ट्रीट लाइटें जल रही थी जिसमें से भी बहुत से स्ट्रीट लाइटों की रोशनी एकदम कम हो गई थी। स्ट्रीट लाइटों के बंद होने के कारण शाम ही शबरी पुल पर अंधेरा छा जाता था। जांजगीर चांपा और बलौदाबाजार जिले को जोड़ने वाले शबरी पुल में रोजाना 24 घंटे हजारों की संख्या में छोटी बड़ी गाड़ियां चलती हैं। शिवरीनारायण नगर बड़ा व्यापारिक केंद्र है। रोजाना बलौदाबाजार जिले से भी बड़ी संख्या में लोग यहां सामान खरीदी करने व अन्य कामों से आते हैं। शबरी पुल के एक तरफ के हिस्से की मरम्मत हुई है जबकि दूसरे तरफ की अधूरी है। पुल पर जगह जगह गढ्ढे और दरारें नजर आ रही हैं। इधर शबरी पुल पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होने के कारण लगातार हादसे की आशंका बनी हुई थी। अंधेरा होने के कारण लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जबकि शबरी पुल पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कई बार इन दुर्घटनाओं में लोगों को अपने परिजनों को भी खोना पड़ता है। लेकिन इस ओर नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे थे। नईदुनिया ने 20 जून के अंक में शाम होते ही शबरी पुल पर छा जाता है अंधेरा, हादसे की आशंका शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर खबर का प्रकाशन किया।