नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. विराट कोहली के बल्ले से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रन नहीं आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल से पहले विराट की खराब फॉर्म चर्चा का विषय बनी हुई है. कई क्रिकेटर्स को विश्वास है कि वे फाइनल में जरूर रन बनाएंगे. इस बीच क्रिस गेल ने भी फैंस को दिलासा देते हुए कहा है कि विराट कोहली पर भरोसा रखें और उन्हें फाइनल में उतरने दें. गेल ने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “ये चीजें सुपरस्टार या विराट जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ होती हैं. हम जानते हैं कि पिछले विश्व कप में उनका प्रदर्शन कितना प्रभावशाली रहा है. बल्लेबाजी में कोई दिक्कत, यह किसी के साथ भी हो सकता है. लेकिन अच्छी बात यह है कि वह फाइनल में हैं. कभी-कभी बड़े खिलाड़ियों बड़े मैचों में कमाल करते हैं. IND vs SA: फाइनल से पहले शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम बनने जा रही चैंपियन गेल ने आगे कहा, “वे अकेले आकर टीम को जिता सकते हैं. इसलिए आप विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को बिना किसी संदेह के खारिज नहीं कर सकते. हम जानते हैं कि वह कितने खास हैं, इसलिए हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वह फाइनल में क्या करते हैं.” रबाडा से रहना होगा सावधानविराट कोहली का फॉर्म चिंता का सबब है. जो 7 मैचों में सिर्फ 75 रन बना सके हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा 8 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं और उनका इकॉनॉमी रेट छह से कम रहा है. कोहली को रबाडा की गेंदों का सामना करते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. रबाडा 12 पारियों में 4 बार कोहली को आउट कर चुके हैं. ऐसे में विराट को उनसे सावधान रहने की जरूरत होगी. Tags: Chris gayle, Icc T20 world cup, T20 World Cup, Virat Kohli FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 09:11 IST
Day: June 29, 2024
Delhi Airport Roof Collapse: टर्मिनल 1 पूरी तरह से बंद, मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये देगी मोदी सरकार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिरने के मामले में मोदी सरकार एक्शन मोड में आ गई है। फ्लाइट रद्द होने पर सरकार ने विमान कंपनियों का किराया रिफंड करने के लिए कहा है। साथ ही विमानों की आवाजाही टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर ट्रांसफर कर दी गई है। By Bharat Mandhanya Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 09:19:06 AM (IST) Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 09:19:06 AM (IST) शुक्रवार को ढही थी टर्मिनल की छत HighLights भारी बारिश के दौरान गिरी थी टर्मिनल की छत घायलों को 3-3 लाख रुपये देगी मोदी सरकार IIT दिल्ली की टीम करेगी घटनास्थल का निरीक्षण Delhi Airport Roof Collapse एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिर गई थी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, अब केंद्र सरकार ने पीड़ित परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ‘इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।हम पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देंगे, सभी घायलों को 3-3 लाख रुपये दिए जाएंगे।’ टर्मिनल 1 पूरी तरह से बंद केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ‘हमने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है। टर्मिनल 1 पूरी तरह से बंद है। सभी विमानों की आवाजाही टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर स्थानांतरित की गई है। जिन लोगों की उड़ानें रद्द हुई हैं, उन्हें या तो रिफंड दिया जा रहा है या कोई दूसरी फ्लाइट दी जा रही है। हम 7 दिनों के भीतर लोगों को रिफंड देने के लिए सर्कुलर जारी करेंगे।’ #WATCH | Delhi: On the cover collapse incident at Delhi airport T-1, Union Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu says, “Sadly, a life was misplaced within the incident…we will probably be giving Rs 20 lakhs ex-gratia to the household of the sufferer, all injured will get Rs 3 lakhs… pic.twitter.com/ypuG4TwEye — ANI (@ANI) June 29, 2024 हवाई किराए में वृद्धि न करने के निर्देश नायडु ने कहा कि ‘हमने टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर वॉर रूम बनाए हैं। हमने एयरलाइंस को हवाई किराए में वृद्धि न करने का निर्देश देते हुए सर्कुलर जारी किया है। हम नहीं चाहते कि ऐसी घटना फिर से हो, इसलिए हमने IIT दिल्ली के संरचनात्मक विभाग से एक विशेष टीम बुलाई है। वे एक प्रारंभिक निरीक्षण रिपोर्ट देंगे, जिसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी’ एक व्यक्ति की हुई थी मौत गौरतलब है कि शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत ढह गई था। इसमें आठ लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। कुछ कारों को भी नुकसान पहुंचा था।
Indian Railways: SECR के इस रूट पर रेलवे ब्लॉक खत्म होने से 14 रद ट्रेनें फिर पटरी पर लौटी, रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत
छत्तीसगढ़ से पश्चिम बंगाल जाने वाली रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में रेलवे ब्लॉक की वजह से 14 ट्रेनों को रद कर दिया गया था। अब रेलवे ब्लॉक खत्म होने के बाद रद ट्रेनें फिर से पटरी पर लौट आई है। इससे रेल यात्रियों को काफी राहत मिली है। By Satish Pandey Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 07:59:51 AM (IST) Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 08:50:52 AM (IST) Indian Railways: प्रतीकात्मक फोटो HighLights दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में 29 जून से आठ जुलाई तक था रेलवे ब्लॉक सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आंदुल स्टेशन से जोड़ने का चल रहा था काम ब्लॉक की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली 14 ट्रेनें थी रद नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में शनिवार से रद की गई 14 ट्रेनें फिर से पटरी पर लौट आई है। वहीं आठ एक्सप्रेस ट्रेनों को देरी से रवाना किया जाएगा। इस मंडल के अंतर्गत सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आंदुल स्टेशन से जोड़ने का काम 29 जून से आठ जुलाई तक ब्लॉक लेकर करने के चलते रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली 14 एक्सप्रेस ट्रेनों को पिछले दिनों रद कर दिया था, जिसे अब यथावत चलाने का फैसला लिया गया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिली है। ये ट्रेनें दौड़ेगी चार जुलाई से छह जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस अब अपने समयानुसार चलेगी। इसी तरह से छह से आठ जुलाई तक शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस अपने समयानुसार यथावत चलेगी। इसी तरह चार से छह जुलाई तक पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, छह से आठ जुलाई तक हावड़ा से रवाना होने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, चार जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस अपने समयानुसार यथावत चलेगी। छह जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस,छह जुलाई को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, सात जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस अपने समयानुसार यथावत चलेगी। इसी तरह पांच जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली 2949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस, सात जुलाई को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस, छह जुलाई को कामाख्या से रवाना होने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस अपने समयानुसार यथावत चलेगी। नौ जुलाई को एलटीटी से रवाना होने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस, छह जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, आठ जुलाई तक शालीमार से रवाना होने वाली 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस अपने समयानुसार यथावत चलेगी। विलंब से ये ट्रेनें होगी रवाना ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से 30 जून को 30 मिनट विलंब से, एक जुलाई को 90 मिनट विलंब से और चार जुलाई को तीन घंटे विलंब से रवाना होगी। इसी तरह से 30 जून को ओखा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से रवाना होगी। एक जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनिट विलंब से रवाना होगी। एक जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस एक घंटे 15 मिनट विलंब से रवाना होगी। चार जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12809 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा मेल तीन घंटे विलंब से रवाना होगी। चार जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस एक घंटे 45 मिनट विलंब से रवाना होगी। छह जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस एक घंटे 45 मिनट विलंब से रवाना होगी। चार जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से रवाना होगी।
CG Climate Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव, कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मानसूनी सिस्टम नहीं बनने की वजह से छत्तीसगढ़ में व्यापक रूप से बारिश नहीं हुई है। जून का महीना 36 फीसदी कम बारिश के साथ बीतने को है। अभी रायपुर समेत 31 जिलों में स्थिति माइनस की है। छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में शनिवार को भारी बारिश को लेकर अलर्ट (Rainfall Alert) जारी किया गया। By Parag Mishra Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 07:57:36 AM (IST) Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 08:31:49 AM (IST) CG Climate Alert: फाइल फोटो HighLights रायपुर, बिलासपुर संभाग में आज भारी बारिश के आसार बारिश से दो दिनों में तीन डिग्री गिरा अधिकतम तापमान 1 जुलाई से छत्तीसगढ़ में बढ़ने वाला है बारिश का दायरा नईदुनिया प्रतिनिधि,रायपुर। मानसूनी द्रोणिका के प्रभाव से शनिवार को छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार (Rainfall Alert in Chhattisgarh) है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि रायपुर संभाग व बिलासपुर संभाग से लगे जिलों में यह भारी वर्षा हो सकती है, इनमें प्रमुख रूप से रायगढ़, महासमुंद, बलौदाबाजार, जशपुर सहित अन्य बहुत से क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ बिजली भी गिर सकती है। प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी। बीते दो दिनों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। विभाग के अनुसार रविवार तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। इसके बाद सोमवार एक जुलाई से प्रदेश में बारिश का दायरा भी बढ़ने वाला है। शुक्रवार को प्रदेश भर में बलरामपुर सर्वाधिक गर्म रहा, एआरजी बलरामपुर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री रहा। इसी प्रकार रायपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम रहा। शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे तथा कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। इसके चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। बीजापुर में 23 सेमी, नगरी में 9 सेमी, भाटापारा में 8 सेमी, बलौदाबाजार-जगदलपुर-पाटन में 7 सेमी, दोरनापाल-तोंगपाल-बस्तर में 6 सेमी बारिश हुई। इन क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके साथ ही हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। प्रदेश में इसके प्रभाव से शनिवार को अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी और रायपुर संभाग व बिलासपुर संभाग से लगे कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।
T20 World Cup Last 2024: फाइनल में आज कोहली करेंगे ‘विराट कारनामा’! कुंडली में बना राजयोग दे रहा बड़ा संकेत
आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज रात टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में होने वाला है. टीम इंडिया के फैंस के मन में सवाल यह है कि इस बार भारत टी20 विश्व कप का खिताब जीतने में सफल होगा? दूसरा बड़ा सवाल है टीम इंडिया के सुपरस्टार बैटर विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर. क्या आज के फाइनल मुकाबले में विराट का बल्ला गरजेगा या वो एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को निराश करेंगे क्योंकि अब तक के हुए मुकाबलों में कोहली अभी तक अपने चिरपरिचित अंदाज में खेलते हुए नहीं दिखे हैं. 7 मुकाबलों में वे एक बार भी 50 का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. आज के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली की किस्मत के सितारे कैसे रहेंगे? इस बारे में जानते हैं तीर्थनगरी सोरों के ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से. कोहली को शनि देते हैं लड़ने की अद्भुद क्षमताज्योतिषाचार्य डॉ. दीक्षित के अनुसार, उपलब्ध जन्म तारीख़ और समय के अनुसार विराट का लग्न धनु है और कन्या राशि है. कुंडली के लग्न में मौजूद शनि देव उन्हें किसी भी परिस्थिति में लड़ने और डटे रहने की अद्भुद क्षमता प्रदान करते हैं और केंद्र दशम भाव में स्थित चंद्रमा उनके कर्म भाव में उनकी मज़बूत मानसिक स्थिति को दर्शाता है. शनि के लग्न में होने की बजह से वे उन्हें और अधिक परिश्रम कराते हैं. ये भी पढ़ें: आपके लिए कैसा रहेगा जुलाई का महीना? मकर, कुंभ, मीन राशिवाले पढ़ें अपना मासिक राशिफल राहु के कारण विराट लेते हैं बड़े रिस्कविराट कोहली की कुंडली के तीसरे भाव में राहु और नवम स्थान पर केतु विद्यमान है. कुंडली में तीसरे भाव में बैठा राहु उन्हें संघर्ष, मेहनत और मज़बूत फ़ैसले लेने के लिये उचित क्षमता प्रदान करता है. राहु की स्थिति की वजह से कोहली को रिस्क लेने से भी डर नहीं लगता. विराट कोहली की कुंडली के अनुसार लगभग 2010 से राहु की महादशा चल रही है. राहु की पोजिशन कुंडली में बहुत स्ट्रॉंग है, इसी दशा में विराट कोहली ने अपने जीवन में सबकुछ अपने दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत एवं लग्न से हासिल किया है. राहु की महादशाकुंडली में चल रही राहु की महादशा ने जहां इन्हें सब कुछ दिया है, वहीं अन्तर्दशा में अपनी नीच राशि में विराजमान शुक्र ने इन्हें कुछ समय संघर्ष कराया है. इनके करियर में कई बार उतार चढ़ाव आए लेकिन वो कोई लंबे एवं स्थायी नहीं रहे. संघर्ष और मेहनत से विराट ने अपने सितारों की सहायता से सब कुछ हासिल कर लिया. ये भी पढ़ें: कब है हरियाली तीज? अखंड सौभाग्य के लिए किस दिन रखें व्रत? जानें तारीख, मुहूर्त, शुभ योग राजयोग फाइनल में कोहली को दिला सकता है बड़ा सम्मान!ज्योतिषाचार्य डॉ. दीक्षित बताते हैं कि गोचर में शनि अपनी राशि कुंभ में हैं. सूर्य, बुध और शुक्र मिथुन राशि में एकसाथ विराजमान होकर एक राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. मंगल भी अपनी राशि मेष में गोचर कर रहा है. इन सभी ग्रहों की स्थिति विराट को आज के फ़ाइनल मैच में एक बड़ा सम्मान दिलाने की स्थिति बना रही है. Tags: Astrology, Cricket new, Icc T20 world cup, Workforce india, Virat Kohli FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 08:26 IST
Aamir Khan Mumbai Pali Hill Condo Value | Aamir Khan Property | आमिर ने मुंबई में खरीदा 9.75 करोड़ का अपार्टमेंट: 58 लाख स्टांप ड्यूटी चुकाई, बांद्रा में बंगला और पंचगनी में है एक फार्महाउस
2 घंटे पहले कॉपी लिंक बीते कुछ दिनों से कई बॉलीवुड सेलेब्स रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। इसी बीच अब एक्टर आमिर खान ने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में एक लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है। आमिर ने पाली हिल की बेला विस्टा अपार्टमेंट्स बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट खरीदा है। ‘स्क्वायर यार्ड्स डॉट कॉम’ की मानें तो इस अपार्टमेंट के डॉक्यूमेंट्स में इसकी कीमत 9 करोड़ 75 लाख रुपए बताई गई है। 1,027 स्क्वायर फीट में फैले इस अपार्टमेंट की डील 25 जून को फाइनल हुई, जिसके लिए आमिर ने 30 हजार रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस और 58.5 लाख की स्टांप ड्यूटी भी चुकाई है। आमिर इन दिनों बांद्रा स्थित बंगले पर रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी उनसे मुलाकात करने उनके घर पहुंची थीं। बांद्रा में बंगला और पंचगनी में फार्महाउसयह पहली बार नहीं है जब आमिर ने बेला विस्टा अपार्टमेंट्स में प्राॅपर्टी खरीदी हो। उनकी यहां और मरीना अपार्टमेंट्स में पहले से ही कई प्रॉपर्टीज हैं। इसके अलावा एक्टर का बांद्रा में समंदर किनारे एक आलीशान बंगला है, जो 5 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। वहीं साल 2013 में आमिर ने पंचगनी में 7 करोड़ रुपए का फार्महाउस भी खरीदा था। यह दो एकड़ में फैला हुआ है। एक्टर अक्सर वहां फैमिली के साथ छुटि्टयां सेलिब्रेट करते हैं। इसके अलावा एक्टर का पंचगनी में एक फार्महाउस भी हैं। इस फिल्म में नजर आएंगे आमिर खानवर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान इन दिनों जेनेलिया डिसूजा के साथ फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। इसके अलावा वो अपने बेटे जुनैद की फिल्म ‘एक दिन’ और सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ के सेट पर जेनेलिया डिसूजा के साथ आमिर। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… अमिताभ ने 60 करोड़ में खरीदे 3 ऑफिस स्पेस:अंधेरी की वीएस सिग्नेचर बिल्डिंग में किया इन्वेस्ट, अगस्त 2023 में यहीं खरीदे थे चार ऑफिस यूनिट सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 60 करोड़ में 3 ऑफिस यूनिट खरीदे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Auspicious Actions : शुक्रोदय हुआ, 61 दिन बाद आज से फिर शुरू होंगे सभी शुभ-मांगलिक कार्य
पूरे 10 दिन बाद ही शहनाइयां की गूंजेंगी। इसके बाद सभी शुभ और मांगलिक कार्य शादी-विवाह, नामकरण, जनेऊ, मुंडन, गृहप्रवेश, भूमि पूजन, भवन-वाहन, आभूषण की खरीदारी शुरू हो जाएगी। शुक्र ग्रह के उदय होने से विवाह आदि के लिए इंतजार कर रहे लोगों को कुछ शुभ मुहूर्त भी मिलेंगे। आइए जानते हैं कि शुक्र के उदय होने के बाद कब से कब तक विवाह आदि कार्य किए जा सकेंगे। By Shyam Mishra Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 07:24:17 AM (IST) Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 07:24:17 AM (IST) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शादी-विवाह में शुभ मुहूर्त का होना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। HighLights 29 जून की शाम को पश्चिम दिशा में शुक्र का उदय होगा। इस राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। सुख-समृद्धि के कारक शुक्र ग्रह 29 अप्रैल को अस्त हुए थे। नई दुनिया प्रतिनिधि, मैहर। धन, वैभव, प्रेम, सौंदर्य और सुख-समृद्धि के कारक शुक्र ग्रह 29 अप्रैल को अस्त हो गए थे। ज्योतिष के अनुसार, किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य को करने के लिए शुक्र ग्रह का उदित होना बेहद जरूरी माना जाता है। मैहर के देवीधाम के पंडित मोहनलाल द्विवेदी ने बताया कि 29 जून की शाम पश्चिम दिशा में शुक्र उदय होंगे। आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी पर बुध की राशि मिथुन में शुक्र ग्रह का उदय हो रहा है। इस राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। कब से कब तक शुभ कार्य कर सकेंगे शुक्रोदय होने के 10 दिन बाद ही शहनाइयां की गूंजेंगी। इसके बाद सभी शुभ और मांगलिक कार्य शादी-विवाह, नामकरण, जनेऊ, मुंडन, गृहप्रवेश, भूमि पूजन, भवन-वाहन, आभूषण की खरीदारी शुरू हो जाएगी। शुक्र ग्रह के उदय होने से विवाह आदि के लिए इंतजार कर रहे लोगों को कुछ शुभ मुहूर्त भी मिलेंगे। आइए जानते हैं कि शुक्र के उदय होने के बाद कब से कब तक विवाह आदि कार्य किए जा सकेंगे। मांगलिक कार्यों में ग्रहों की शुभता जरूरी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शादी-विवाह में शुभ मुहूर्त का होना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। विवाह बंधन को सबसे पवित्र रिश्ता कहा गया है। इसलिए इसमें शुभ मुहूर्त का होना जरूरी है। शादी के शुभ मुहूर्त के लिए नौ ग्रहों में गुरु, शुक्र और सूर्य का उदित होना जरूरी माना गया है। अगर रवि गुरु का संयोग हो तो यह और अधिक सिद्धिदायक और शुभ फलदायी होता है। इन तिथियों पर शादी-विवाह करना बेहद शुभ माना गया है। शुक्र और गुरु ग्रह के अस्त होने पर विवाह आदि कार्य नहीं किए जाते हैं। शुक्र अस्त तिथि शुक्र का उदय 29 जून 2024 की रात 7 बजकर 52 मिनट पर पर होगा. विवाह मांगलिक आदि कार्यो के लिए शुक्र तारे के उदित होने का विशेष महत्व बताया जाता है। इसके बाद 7, 9, 11, 12, 13, 15 जुलाई के दिन विवाह आदि हो सकेंगे। इन दोनों तारों के उदित होने के बाद देवशयनी एकादशी तक विवाह आदि कार्य संपन्न किए जा सकेंगे। फिर 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास का आरंभ होगा, जिससे चार महीने तक मांगलिक और शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी। इसके बाज 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी से विवाह मुहूर्त फिर से शुरू हो जाएंगे और 14 दिसंबर तक चलेंगे। नवंबर में विवाह के 7 और दिसंबर में 8 मुहूर्त मिलेंगे।
Indore Information: घर के सामने गाड़ी हटाने को कहा, तो पड़ोसी ने जमकर पीटा…इससे आहत महिला ने कर ली खुदकुशी
इंदौर के एरोड्रम इलाके में एक महिला लगाकर खुदकुशी कर ली। पड़ोसी ने उससे गाड़ी हटाने के विवाद में जमकर मारपीट की थी। पड़ोसी अर्धनग्न ही विवाद करने आया था। इस दौरान उसने जातिसूचक शब्द भी कहे। महिला इस घटना के बाद से बहुत दुखी थी और उसने फांसी लगाकर जान दे दी। By Prashant Pandey Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 07:37:38 AM (IST) Up to date Date: Sat, 29 Jun 2024 07:45:31 AM (IST) इंदौर के एरोड्रम इलाके में महिला द्वारा खुदकुशी करने की घटना आई सामने। प्रतीकात्मक फोटो HighLights महिला अपने पति से अलग रहती थी। परेशान करता था पड़ोसी का परिवार। पड़ोसी ने जातिसूचक शब्द भी कहे थे। Indore Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर में पड़ोसी द्वारा पिटाई किए जाने से आहत महिला द्वारा खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है। पड़ोसी महिला के घर के सामने बार-बार गाड़ी खड़ी कर देता था। जब उसने हटाने के लिए कहा तो मारपीट कर दी और जातिसूचक शब्द भी कहे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एरोड्रम थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पड़ोसी से गाड़ी हटाने की बात पर हुए विवाद के कारण 43 वर्षीय मनीषा पत्नी जगदीश ने फांसी लगाकर जान दे दी। स्वजन का आरोप है कि पड़ोसी दंपती ने विवाद के दौरान महिला के मारपीट की थी। पड़ोसी अर्धनग्न ही बाहर आया था, साथ ही जातिसूचक शब्द भी कहे थे। इस कारण आहत होकर महिला ने यह कदम उठाया है। मामले में जांच के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और अनुसूचित जाति अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। आए दिन प्रताड़ित करता था पड़ोसी का परिवार महिला के भाई अंकित ने पुलिस को बताया कि बहन ने पहले भी बताया था कि पड़ोसियों द्वारा जातिगत रूप से अपमानित किया जाता था। जांच के दौरान सुसाइट नोट भी मिला है, जिसमें मृत्यु का जिम्मेदार जयप्रकाश, पूजा, कृष्णा और हुकुमचंद बामनिया को बताया है। वह आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे। महिला ने सुसाइड नोट में पति से अलग रहने की बात लिखी महिला ने सुसाइड नोट में पति के किसी अन्य महिला से संबंध भी बताए हैं, जिसके चलते वह लंबे समय से अलग भी रह रही थी। स्वजन विवेक चौहान ने बताया कि रात को हमें सूचना मिली थी कि मनीषा की पड़ोसी से लड़ाई हो गई है। इसके बाद मामा सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। पड़ोसी मनीषा के घर के बाहर ही गाड़ी खड़ी करता था, परेशानी होती थी। कई बार मना भी कर चुके थे। गुरुवार को भी घर के बाहर खड़ी गाड़ी खुद हटाने गई। इस दौरान गाड़ी उनके पैर पर गिर गई।
Ind vs SA Ultimate: बारिश से धुल गया टी20 विश्व कप फाइनल तो कैसे होगा विजेता का फैसला, क्या है ICC का नियम
नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल का इंताजर अब खत्म होने वाला है. आज रात ही टूर्नामेंट के विजेता का नाम सामने आ जाएगा. इस मैच में सबकी नजर साउथ अफ्रीका की टीम पर रहेगी क्योंकि उसने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय टीम पिछले कई आईसीसी फाइनल में हार की निराशा को ट्रॉफी में बदलना चाहेगी. इस मैच पर बारिश का साया है और अगर मुकाबला ना हो पाया तो कैसे होगा विजेता का फैसला. इस सवाल का जवाब हम आपको देते हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में आज रात भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से निराश हुई थी. वहीं इससे पहले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी इसी टीम ने उसे हराया था. इस बार सुपर 8 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया जबकि इंग्लैंड को सेमीफाइनल में बाहर का रास्ता दिखाया. पिछली बार टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को इसी टीम ने हराकर बाहर किया था. साउथ अफ्रीका अगर यहां जीती तो वह पहली बार किसी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी. मैच रद्द हुआ तो कौन होगा विजेताभारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में अतिरिक्त 190 मिनट रखे गए हैं. अगर आज यह मैच नहीं हो पाया तो रिजर्व डे यानी 30 जून को इसे पूरा किया जाएगा. आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है. अगर बारिश की वजह से मैच रिजर्व डे पर भी नहीं खेला जा सका तो टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को ही टी20 विश्व कप का विजेता घोषित किया जाएगा. 2002 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मैच रिजर्व डे पर ना हो पाने के बाद श्रीलंका और भारत दोनों को ट्रॉफी का संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 06:54 IST
Actress Shalini Pandey spoke concerning the rape scene in Maharaj | ‘महाराज’ में रेप सीन को लेकर बोलीं एक्ट्रेस शालिनी पांडे: इस सीन को लेकर परेशान थी, कैरेक्टर भी बेवकूफों वाला लग रहा था
2 मिनट पहले कॉपी लिंक शालिनी पांडे फिल्म अर्जुन रेड्डी में पहली बार स्क्रीन पर दिखाई दी थीं। शालिनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘महाराज’ में जुनैद खान, जयदीप अहलावत और शरवरी वाघ के साथ नजर आई हैं। शालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के रेप सीन के बारे में बात की। इस सीन में शालिनी को जयदीप द्वारा निभाए गए किरदार जदुनाथ महाराज के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता है। शालिनी ने कहा- इस सीन को करने में वो बहुत परेशान थीं। जब उन्होंने पहली बार अपने सीन को पढ़ा, तो उन्हें लगा कि उनका किरदार किसी ‘बेवकूफ’ लड़की का है। लेकिन बाद में उन्हें ये एहसास हुआ कि उस लड़की को सही गलत की कोई जानकारी नहीं है। उन्हें बाद में ये यकीन हुआ कि वो जो कर रही थीं वो ठीक है। फिल्म में, जयदीप 1800 के दशक के बाबा की भूमिका निभाते नजर आए हैं, जिन्होंने अपने इर्द-गिर्द एक मिथ बनाया है, जिसमें युवा महिलाओं को ये विश्वास दिलाया जाता है कि उन्हें ‘चरण सेवा’ नाम के एक समारोह में खुद को उनके सामने पेश करना होगा। उसने उन्हें ये विश्वास दिलाया है कि बाबा के द्वारा बलात्कार किया जाना उनके लिए पवित्र है। वहीं दूसरी तरफ समाज ने सब देखते हुए भी आंखें बंद की है। शालिनी ने बॉलीवुड हंगामा से कहा- जब मैंने महाराज के साथ ‘चरण सेवा’ वाला सीन किया था, तब तक मुझे एहसास नहीं हुआ कि इसका मुझ पर क्या असर हुआ है, क्योंकि मैंने सीन किया और अचानक, मैं बाहर गई। मैंने अपनी टीम से कहा कि मैं बंद कमरे में नहीं रहना चाहती, मुझे समय चाहिए, मुझे कुछ फ्रेश एयर चाहिए, मैं थोड़ी बेचैन हो रही हूं। लेकिन बाद में मैंने कैरेक्टर को ठीक से समझा। रणवीर के साथ नजर आई थीं शालिनी साल 2022 में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार में शालिनी पांडे नजर आई थीं। इस फिल्म में शालिनी ने जयेश की पत्नी मुद्रा का किरदार निभाया था, जो एक बेटी के जन्म के बाद फिर से प्रेग्नेंट हो जाती हैं। इससे पहले वो फिल्म मेरी निम्मो से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी थीं, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी।