पिता के साथ एग्जाम देने जा रही छात्रा को बस ने टक्कर मार दी। पिता के पैर में फैक्चर आया है। छात्रा के चेहरे में चार टांके आए, लेकिन फिर वह एग्जाम जाने की जिद करने लगी। पुलिस ने उसको एग्जाम सेंटर पहुंचाया। By Anurag Mishra Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 11:54:28 PM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 11:54:28 PM (IST) घायल हालत में एग्जाम देने पहुंची छात्रा। नईदुनिया प्रतिनिधि, गरियाबंद। लापरवाही के बीच दिखी इंसानियत की मिसाल और लक्ष्य साधने का जज्बा…कन्या शाला में बीएड का एग्जाम दिलाने बिना चप्पल आंख चेहरे और पैर में चार टांके और दो इंजेक्शन लगने के बाद पहुंची छात्रा नेहा सेन को देखकर एक मर्तबा तो सब ठिठक गए। एग्जाम सेंटर के प्रभारी को उसने जब अपनी इस हालत के बारे में बताया तो सभी उसकी हिम्मत को सलाम करने लगे। नेहा ने घायल अवस्था मे ही 6 घंटे के अंतराल में होने वाले प्री बीएड और प्री डीएड का एग्जाम दिलाने की बात कही। आज सुबह राजिम के कौंदकेरा के योगेश्वर सेन अपनी पुत्री नेहा सेन को प्रीबीएड और प्रीडीएड का एग्जाम दिलाने के लिए अपने गांव कौंदकेरा से बाइक पर सवार होकर निकले थे। इस दौरान गरियाबंद से 12 किलोमीटर पहले नेशनल हाईवे पर बारूका के पास पीछे से आ रही बस ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पिता-पुत्री को पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस दौरान गरियाबंद से रायपुर की ओर जा रहे गरियाबंद निवासी आशीष शर्मा, सुनील यादव और प्रशांत मानिकपुरी ने मिलकर घायल लड़की को जिला अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कराई। दूसरी ओर उसके पिता को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। छात्रा एग्जाम दिलाने पर अड़ी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पता चला की लड़की के पिता का पांव फैक्चर हो चुका है। उनके चेहरे में भी गंभीर चोटे आई है, जिसकी वजह से वह चल फिर नहीं पा रहे थे। छात्रा चेहरे और पांव में चार टांके लगने के बाद भी एग्जाम दिलाने की जिद में अड़ी रही। पुलिस ने एग्जाम सेंटर छोड़ा एग्जाम सुबह 10:00 बजे से था और छात्र को जिला अस्पताल में इलाज करते 9:50 बज चुका था, इसलिए छात्रा की जिद को देखते हुए पुलिस विभाग के स्टाफ ने मानवता का परिचय देते हुए उसके प्रारंभिक इलाज के बाद उसे पीसीआर वाहन में बिठाकर कन्या शाला एग्जाम सेंटर में छोड़ा। लड़की के पिता योगेश्वर सेन ने बताया कि वह एग्जाम के लिए सुबह अपने घर से निकले थे। इस दौरान बारूका के पास कचना धुर्वा मंदिर से थोड़ा आगे जाने पर पीछे की ओर से आ रही मां शारदा ट्रेवल्स की बस के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। वह टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से फरार हो गया।
Day: June 30, 2024
Korba Information: बाइक से 2700 किमी का सफर कर शहर का युवा पहुंचा ऋषिकेश
पिछली होली में उन्होंने जुगाड़ की चीजों से सूखे रंग-गुलाल उड़ाने की बड़ी-सी पिचकारी बनाई थी जिसमें रंग-गुलाल भरकर चलाने से रंग-बिरंगी बदली छा जाती है। By Suresh kumar Dewangan Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 11:56:23 PM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 11:56:23 PM (IST) HighLights महज पांच दिनों में ही तय किया पूरी सोलो बाइक ट्रीप । पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर रवि लंबी यात्राओं के शौकीन हैं । पांचवे दिन 550 किमी की दूरी तय कर वापस कोरबा पहुंच गए। नईदुनिया न्यूज, कोरबा: कुसमुंडा के रवि कुजूर ने भारत के सबसे ऊंचे बंगी जंप, ऋषिकेश तक 2700 किलोमीटर का सोलो बाइक ट्रीप सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह यात्रा उन्होंने पांच दिनों में ही पूरा कर लिया। पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर और यूट्यूबर रवि लंबी यात्राओं के शौकीन हैं और मौका मिलने पर मोटरसाइकल पर लंबी यात्रा पर अकेले ही निकल पड़ते हैं। इस बार की यात्रा में वे पहले दिन 680 किमी की यात्रा कर पहले रायबरेली पहुंचे। दूसरे दिन 618 दूरी किमी तय कर तपोवन, ऋषिकेश पहुंचे। तीसरे दिन 117 किमी दूरी तय कर भारत के सबसे ऊंचे जंपिंग स्थल बंगी जंप पहुंचे जहां गंगाघाट, रामझूला पहुंचकर गंगा आरती में भाग लिया। चौथे दिन वापसी में 710 किमी की दूरी तय कर बांदा पहुंचे। फिर पांचवे दिन 550 किमी की दूरी तय कर वापस कोरबा पहुंच गए। साहसिक यात्राओं के अलावा रवि को जुगाड़ की चीजों से नये-नये उपकरण बनाने का भी शौक है। पिछली होली में उन्होंने जुगाड़ की चीजों से सूखे रंग-गुलाल उड़ाने की बड़ी-सी पिचकारी बनाई थी जिसमें रंग-गुलाल भरकर चलाने से रंग-बिरंगी बदली छा जाती है। सेवानिवृत हुए 20 अधिकारी- कर्मचारियों को दी गई विदाई नईदुनिया न्यूज, कोरबा : एसईसीएल के सिनियर रीक्रिएशन क्लब गेवरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान गेवरा प्रोजेक्ट से सेवानिवृत होने वाले 19 कर्मचारी व एक अधिकारी को गेवरा प्रोजेक्ट के खान प्रबंधक सुनील प्रसाद द्वारा शाल- श्रीफल एवं स्मृति चिंह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार गेवरा क्षेत्र कार्यालय में भी गेवरा एरिया रोल के तीन अधिकारी व तीन कर्मचारियों को सम्मानित कर विदाई दी गई।
प्लीज मत जाओ! रोहित-विराट के संन्यास से सकते में टीम, दोनों की यूं लगाई ‘क्लास’, SKY ने किया खुलासा
हाइलाइट्स सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद ड्रेंसिंग रूम का माहौल बयां किया.विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास से टीम के प्लेयर नाराज दिखे.सभी प्लेयर्स ने विराट और रोहित को संन्यास नहीं लेने के लिए मनाने का प्रयास किया. नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में दोनों अब भी खेलना जारी रखेंगे. सूर्यकुमार यादव ने दोनों के संन्यास को लेकर ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में बताया. सूर्या ने खुलासा किया कि पूरी टीम फाइनल मैच के बाद विराट और रोहित को संन्यास नहीं लेने के लिए मनाने की कोशिश करती रही लेकिन वो नहीं माने. सूर्यकुमार यादव ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि ऐसे मौकों पर खेल को छोड़ना बहुत मुश्किल है, लेकिन यह बड़ी बात है. यह अच्छा है कि वे इस फॉर्मेट को इतने ऊंचे स्तर पर छोड़ रहे हैं. हालांकि जब वे ड्रेसिंग रूम में थे, तब हम यही कह रहे थे कि हमारे पास अभी 1.5 साल हैं, 2 साल बाद टी20 विश्व कप भारत में ही है. हर कोई कह रहा था कि इस बारे में बात मत करो, अगले साल देखेंगे. लेकिन वे दोनों अपना मन बना चुके थे. यह पहले से ही बना हुआ था और मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर कोई पल हो सकता है.” साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर दी थी. वहीं, रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका खुलासा किया. रवींद्र जडेजा भी अब टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं. यह तीनों खिलाड़ी आगे भी वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे. इसके अलावा आईपीएल के जरिए तीनों आगे भी टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते रहेंगे. Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Virat Kohli FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 20:14 IST
क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं ने भाजपा को जिताया : चंदेल
: पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने लोकसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र के बूथवार परिणामों की समीक्षा जिला भाजपा कार्यालय में विधायक पुन्नूलाल मोहले के उपस्थिति में की। उन्होंने कहा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं ने भाजपा को जिताया। उन्होंने कहा लोगों को पार्टी पर भरोसा जताया है। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 11:56:36 PM (IST) Up to date Date: Solar, 30 Jun 2024 11:56:36 PM (IST) HighLights भाजपा की लाकसभा चुनाव की हुई समीक्षा बैठक मोहले ने कहा लोगों ने पार्टी पर भरोसा जताया आने वाले दिन की कार्ययोजना पर हुई चर्चा नईदुनिया न्यूज, मुंगेली : पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने लोकसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र के बूथवार परिणामों की समीक्षा जिला भाजपा कार्यालय में विधायक पुन्नूलाल मोहले के उपस्थिति में की। उन्होंने कहा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं ने भाजपा को जिताया। उन्होंने कहा लोगों को पार्टी पर भरोसा जताया है। पूर्व उपाध्यक्ष चंदेल ने प्रमुख पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सुझाव व समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने मुंगेली से 20 हजार से अधिक की लीड भाजपा को मिलने पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी प्रत्येक चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है। हमारे कार्यकर्ता सदैव सक्रिय रहते हैं, इसके बावजूद हमें चिंता कर यह प्रयास करना है कि जिस बूथ को हम हार गए या लगभग बराबर रहे हैं उस बूथ को हम कैसे जीत सकते हैं। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं ने भाजपा को जिताया है इसके लिए उन्होंने आभार माना। भाजपा के जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक ने पार्टी के आगामी कार्यों की जानकारी दी। संचालन जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश आईटी सेल कार्यसमिति सदस्य सुनील पाठक ने तथा आभार सेतगंगा मंडल के अध्यक्ष सोम वैष्णव ने किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश व देश में अनिवार्य मतदान का नियम लागू करने,एक मतदाता का नाम एक ही जगह के मतदाता सूची में रखने,सूची को आधार कार्ड से संलग्न करने,मृत अथवा अन्य स्थानों पर चले गए मतदाओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने तथा सड़क नाली बिजली पानी की समस्या को दूर करने सहित विभिन्न सुझाव दिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक चोवादास खांडेकर, विक्रम मोहले, गिरीश शुक्ला, सीताराम साहू, द्वारिका जायसवाल, प्रेम आर्य, मानिकलाल सोनवानी, लोकनाथ सिंह, शिवप्रताप सिंह, पवन पांडेय, मानसिंह मोहले, रजनी सोनवानी, सरस्वती सोनी, चंद्रकली पात्रे, माला गुप्ता, अंजना जायसवाल, श्रीकांत पाण्डेय, शिवकुमार बंजारा, प्रद्युम्न तिवारी, मिट्ठूलाल यादव, राणाप्रताप, शंकर सिंह, नरेश पटेल, मुकेश रोहरा, राकेश साहू, राजीव श्रीवास, रामशरण यादव,अश्वनी कश्यप, किशोरी केशरवानी, कोटूमल दादवानी, नंदकुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह,आसिफ खोखर,राजेश्वर टंडन सहित चार मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष प्रेम आर्य को उनके जन्मदिन पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
Korba Information: पुलिस ने क्यूलाफ को घोषित किया गैर मान्यता प्राप्त एप
साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी ने नईदुनिया से चर्चा करते हुए कहा कि जब तक इस मामले की कोई शिकायत नहीं आएगी, तब तक जांच शुरू नहीं की जा सकती। कंपनी को मेल कर जानकारी तलब करने के लिए एक शिकायत कर्जा आवश्यक है। उधर अधिवक्ता मीनू त्रिवेदी का कहना है कि सार्वजनिक हो चुके मामले की जांच करने का अधिकार पुलिस को है। By Pradeep Barmaiya Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 12:00:24 AM (IST) Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 12:00:24 AM (IST) HighLights साइबर सेल प्रभारी ने वीडियो जारी कर कहा- निवेश से बचें केवाईसी के नाम पर अभी भी जमा करा रहे छह- छह हजार पुलिस शिकायत के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठी है। नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा : क्यूलाफ एप को पुलिस ने गैर मान्यता प्राप्त घोषित कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक वीडियो जारी कर लोगों को इस तरह के एप से ट्रेडिंग नहीं करने की सलाह दी है। साथ ही यह भी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभी भी एप से कनेक्ट होकर ट्रेडिंग कर रहे हैं, वे सतर्क हो जाएं और अपनी मेहनत की कमाई का धन सुरक्षित रखें। नईदुनिया की खबर के बाद पुलिस सामने आई है और लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाने की कोशिश कर रही। इस कवायद के बाद भी सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने जांच की शुरूआत क्यों कर रही। क्यूलाफ एप से ठगी करने वाले गिरोह ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिकार बनाने के लिए चेन सिस्टम का उपयोग किया। ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को जोड़े जाने पर उसका लाभ भी अधिक मिलता है। इस लालच में कई ऐसे बेरोजगार हैं, जो पिछले करीब आठ माह से इसे ही पूरी ताकत से अपना कारोबार बना लिए थे। यही वजह है कि अकेले कोरबा में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोग इस ट्रेडिंग के जाल में फंस गए। हैरत की बात यह है कि अभी भी केवाईसी शुल्क के नाम पर छह- छह हजार रुपये जमा करने कहा जा रहा है। पिछले तीन दिनों से वाट्सअप के माध्यम से केवाईसी कराने के लिए प्रेरित किए जाने वाला वीडियो प्रसारित कर रहे हैं। इस दौरान यह भी जानकारी शेयर की जा रही है कि कितने लोग अब तक केवाईसी शुल्क जमा कर चुके हैं और उन्हें किस तरह का फायदा मिल रहा है। जो अपना पैसा गंवा चुके हैं वह किसी तरह अब अपनी राशि निकाल लेने के फेर में ठगों द्वारा फेंके गए एक और चारा का शिकार हो रहे। नईदुनिया में 30 जून को प्रकाशित खबर के बाद कोरबा पुलिस सतर्क हुई और साइबर सेल के तकनीकी जानकारी डेमन ओग्रे (आरक्षक) का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित किया गया। इसमें ओग्रे ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है कि क्यूलाफ एप मान्यता प्राप्त नहीं है। उन्होंने इस तरह के एप से राशि डूबने की आशंका जताई है।साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के एप से बचें। उन्होंने कहा है कि खास तौर पर केवाईसी के लिए किसी भी तरह से अपने दस्तावेज शेयर नहीं करने की अपील की है। इससे होने वाले नुकसान को भी वीडियो में बताया गया है। पुलिस की इस वीडियो के बाद क्यूलाफ से ट्रेडिंग करने वाले जरूर सतर्क होंगे, पर गंभीर बात यह है कि अभी भी सैकड़ों लोग केवाईसी शुल्क के नाम पर छह- छह हजार रूपये जमा कर रहे हैं और पुलिस शिकायत के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठी है। साइबर से माना पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों ने किया है निवेश पुलिस की जारी वीडियो में साइबर सेल के ओग्रे यह भी कह रहे हैं कि क्यूलाफ ट्रेडिंग में पूरे छ्तीसगढ़ के लोगों ने लाभ के चक्कर में निवेश किया है। यहां बताना होगा कि करीब 10 लाख लोगों ने क्यूलाफ एप डाउनलोड किया है। यदि छह हजार रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से जोड़ा जाए, तो राशि 600 करोड़ होती है, पर एक मोटे तौर पर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब दो सौ करोड़ रूपये ठगों ने शुरूआती पांच माह के अंदर लोगों को लाभ के रूप में बांटे है। इसके बावजूद 400 करोड़ रूपये लोगों के डूबने की आशंका बनी हुई है।
कंजूसी की भी हद होती है! T20 WC की रिकॉर्ड बुक में शामिल हुआ वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज, हर ओवर में दिए मात्र 4 रन
हाइलाइट्स भारत ने अंतिम चार ओवरों में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच पलट दिया.साउथ अफ्रीका की टीम जीतते जीतते खिताब नाम करने से चूक गई.जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या ने अंत में अहम भूमिका निभाई. नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महाकुंभ अब खत्म हो गया है. भारतीय टीम ट्रॉफी लेकर स्वदेश लौटने की तैयारी में है. 13 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी भारत आ रही है. 17 साल के इंतजार के बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. ऐसे में अब वक्त रिकॉर्ड बुक पर नजर डालने का है. इस वर्ल्ड कप के दौरान कई नए रिकॉर्ड बने हैं. खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में अब दुनिया को नया सबसे कंजूस गेंदबाज मिल गया है. यह वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज साउथ अफ्रीका को धूल चटाने वाली टीम भारत का है. जी हां, हम बात कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह की. बुमराह किसी भी एक वर्ल्ड कप में सबसे कम इकोनॉमी से रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल आठ मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए. जस्सी ने वर्ल्ड कप में करीब 30 ओवर गेंदबाजी कर 178 रन खर्च किए. उनका इकोनॉमी रेट पूरे टूर्नामेंट के दौरान 4.17 का रहा. सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने महज सात रन देकर तीन विकेट निकाले, जो उनका टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. यह भी पढ़ें:- आंसू तो विरोधी टीम के भी खूब बहे…लेकिन उसमें दर्द बहुत था, शम्सी-मिलर को वाइफ ने दिया दिलासा वनिन्दू हसरंगा: टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में जसप्रीत बुमराह से पहले सबसे कंजूस गेंदबाज की श्रेणी में नंबर-1 पर श्रीलंका के वनिन्दू हसरंगा थे. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान हसरंगा ने 5.21 की इकोनॉमी से रन दिए थे. इसका मतलब है कि उन्होंने उस वर्ल्ड कप के हर ओवर में औसतन 5 रन दिए. तब उन्होंने आठ मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे. शाहिद अफरीदी: अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. इंग्लैंड में खेले गए इस वर्ल्ड कप के दौरान अफरीदी ने 5.32 की इकोनॉमी से रन खर्च किए थे. साथ ही 13 विकेट भी अपने नाम किए. डेनियल विटोरी: न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी भी इस मामले में अफरीदी से ज्यादा पीछे नहीं हैं. उनका इकोनॉमी रेट टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन के दौरान 5.33 का रहा है. साउथ अफ्रीका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2007 में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए थे. Tags: Icc T20 world cup, India vs South Africa, Jasprit Bumrah, T20 World Cup, Wanindu Hasaranga FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 22:03 IST
Bilaspur Crime Information : मकान में चोरी करने घुसा पति फरार, बाहर इंतजार कर रही पत्नी पकड़ी गई
कोटा के डोंगरीपारा नवागांव में रहने वाली संतोषी बाई बिंझवार बकरी पालन करती हैं। गुरुवार की रात भोजन के बाद वे परिवार के साथ सो रही थी। दूसरे दिन सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो घर से पीतल और कांसे के बर्तन गायब थे। इसके साथ ही पेटी में रखे 40 हजार रुपये भी चोर ले गए थे। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 12:13:03 AM (IST) Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 12:13:03 AM (IST) एक ही मकान को दूसरी बार बनाया निशानानईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। कोटा के डोंगरीपारा में रहने वाली महिला के घर घुसकर चोरों ने 40 हजार रुपये और पीतल कांसे का बर्तन पार कर दिया। इसके दूसरे दिन भी महिला के घर में चोर घुस गए। बर्तन की आवाज से नींद खुलने पर महिला के परिवार वाले बाहर निकले तो एक महिला मिली। महिला को पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कोटा के डोंगरीपारा नवागांव में रहने वाली संतोषी बाई बिंझवार बकरी पालन करती हैं। गुरुवार की रात भोजन के बाद वे परिवार के साथ सो रही थी। दूसरे दिन सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो घर से पीतल और कांसे के बर्तन गायब थे। इसके साथ ही पेटी में रखे 40 हजार रुपये भी चोर ले गए थे। किसी कारण से उन्होंने चोरी की शिकायत थाने में नहीं की। इसके बाद शनिवार की रात वे परिवार के साथ भोजन करने के बाद सोने लगी। रात करीब एक बजे उनकी बेटी आरती की नींद खुल गई। उसने अपने पिता को जागकर बताया कि घर में कोई घुसा है। उसने बर्तन गिरने की आवाज सुनी थी। बेटी के जगाने पर पति-पत्नी जाग गए। इसी दौरान एक नकाबपोश उनके मकान से निकलकर भागने लगा। कुछ दूरी पर एक महिला मिल गई। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रही थी। पति-पत्नी ने गांव वालों की मदद से महिला को पकड़ लिया। उसे कोटा पुलिस के हवाले किया गया है। महिला ने आशंका व्यक्त की है कि पहले और अभी हुई चोरी में एक ही व्यक्ति का हाथ है, जो पकड़ी गई संदेही महिला का पति हो सकता है। इसके आधार पर पुलिस संदेही महिला से पूछताछ कर रही है।
Bilaspur Information : खुलें में जानवर छोड़ा तो अब होगी कार्रवाई
निगम कमिश्नर के निर्देश के बाद से निगम की मवेशी पकड़ने वाली टीम सुबह व रात में विशेष अभियान चलाकर मवेशी पकड़ रही है। साथ ही इस दौरान पशुपालकों को समझाया जा रहा है कि वे अपने पशु को न छोड़ें और पालन-पोषण करें। By Yogeshwar Sharma Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 12:17:19 AM (IST) Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 12:17:19 AM (IST) अब तक पकड़ चुके हैं 300 से ज्यादा मवेशी नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। हाई कोर्ट के कड़े निर्देश के बाद नगर निगम ने सड़क पर घूमने वाले मवेशी पकड़ने का अभियान छेड़ दिया है। अब तक 300 से ज्यादा मवेशी पकड़े जा चुके हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है। इसके बाद भी पशु मालिक अपने मवेशी को खुले में छोड़ दे रहे हैं। वही अब ऐसे पशु मालिक जो अपने पशुधन को खुले में छोड़ देते हैं उनके खिलाफ नगरीय निकाय अधिनियम 358 के अनुच्छेद 2 के तहत 500 रुपये जुर्माना किया जाएगा। इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश निगम कमिश्नर अमित कुमार ने दिया है। निगम कमिश्नर के निर्देश के बाद से निगम की मवेशी पकड़ने वाली टीम सुबह व रात में विशेष अभियान चलाकर मवेशी पकड़ रही है। साथ ही इस दौरान पशुपालकों को समझाया जा रहा है कि वे अपने पशु को न छोड़ें और पालन-पोषण करें। ऐसा करने से पशु सड़क पर नहीं आएंगे, जिससे सड़क यातायात प्रभावित नहीं होगा और इनकी वजह से होने वाली सड़क दुर्घटना भी बंद हो जाएगी। इन सब के बाद भी पशु पालक मवेशी को खुले में छोड़ रहे हैं। ऐसे में सड़कों से इन्हें हटाने में दिक्कतें आ रही हैं। इसे में अब ऐसे पशु पालकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, इसी के तहत अब नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर ऐसे पशु पालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। चालान के बाद भी नहीं सुधरे तो कानूनी कार्रवाई समझाइश और जुर्माने के बाद भी लगातार अपने पशुओं को सड़क पर छोड़ने वाले मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम कमिश्नर ने पशुपालकों से अपील भी की है कि अपने पशुधन को अपने गोठानों में रखकर चारा-पानी की व्यवस्था करें।
अफरीदी, लतीफ, मियांदाद… WC ही नहीं रोहित-विराट ने जीत लिया पड़ोसी मुल्क के दिग्गजों का दिल, वजह बेहद खास
हाइलाइट्स टीम इंडिया के प्लेयर्स ने विराट-रोहित को संन्यास नहीं लेने के लिए मनाने का प्रयास किया.विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास से टीम के प्लेयर नाराज दिखे.सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद ड्रेंसिंग रूम का माहौल बयां किया. नई दिल्ली. वसीम अकरम और जावेद मियांदाद जैसे पाकिस्तानी क्रिकेट ने टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से संन्यास के फैसले को सही करार दिया. पाकिस्तानी प्लेयर्स ने दोनों की टीम इंडिया में भूमिका की जमकर तारीफ की और कहा कि भारतीय प्लेयर्स ने एकजुट कोकर वर्ल्ड कप खेला और उसे जीता भी. भारत ने बारबाडोस में उतार-चढ़ाव भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व खिताब जीता. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास ने कहा, ‘‘ मैं हमेशा से रोहित की बल्लेबाजी का प्रशंसक रहा हूं और जब मैच टीवी पर आते हैं तो मैं उसे देखने की कोशिश करता हूं. कोहली की महानता सबके सामने है, उनके रिकॉर्ड खुद बोलते हैं, लेकिन रोहित के लिए मुझे खुशी है कि वह अपने देश के लिए विश्व कप जीत सके.’’ पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में से एक जावेद मियांदाद ने कहा कि दोनों दिग्गजों ने सही समय पर संन्यास लिया है. मियांदाद ने कहा, ‘‘हम उन्हें अभी टेस्ट और 50 ओवर के क्रिकेट में देखेंगे लेकिन यह उनके करियर के लिए उपयुक्त है कि उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय को गौरवान्वित किया.’’ महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा कि रोहित और कोहली दोनों कठिन परिस्थितियों में भारत के लिए खड़े रहे और अपने देश के लिए मैच जीते. उन्होंने पूरे विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की भी प्रशंसा की और कहा कि वह भारत के लिए बड़े मैच विजेता हैं. यह भी पढ़ें:- आंसू तो विरोधी टीम के भी खूब बहे…लेकिन उसमें दर्द बहुत था, शम्सी-मिलर को वाइफ ने दिया दिलासा राशिद लतीफ ने कहा कि भारत की सफलता की यह गाथा है कि टीम पिछले एक साल में आईसीसी प्रतियोगिताओं के तीन फाइनल में जगह बनाई. यह दर्शाता है कि उनका टीम प्रबंधन खिलाड़ियों के साथ तालमेल में है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने आज जो हासिल किया है उसके लिए राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ को बहुत अधिक श्रेय देना चाहिये. उन्होंने भारतीय टीम और खिलाड़ियों का सही से मार्गदर्शन किया.’’ शाहिद अफरीदी ने कहा कि रोहित एक असाधारण कप्तान है और कोहली हमेशा बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते रहे है. उन्होंने कहा, ‘’रोहित और कोहली दोनों ने भारत को विश्व कप खिताब दिलाने के बाद संन्यास लेकर सही काम किया है.’ Tags: Icc T20 world cup, Javed Miandad, Rohit sharma, Shahid afridi, T20 World Cup, Virat Kohli FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 22:43 IST
MP Information At present: 1 जुलाई से बदल जाएंगे नियम, महाकाल से खाटू श्याम तक आध्यात्मिक कारिडोर, जानिए प्रदेश के मौसम का हाल
मध्य प्रदेश में दिनभर क्या रहा खास, MP Prime Information किन घटनाओं ने बटोरीं सुर्खियां, कौन सा वीडियो हुआ वायरल, नेताओं ने किस पर किया वार-पलटवार, कॉलेजों के प्रवेश प्रक्रिया, क्या है मौसम का हाल, यहां पढ़ें प्रदेश की सभी बड़ी खबरें। By Neeraj Pandey Publish Date: Solar, 30 Jun 2024 11:56:02 PM (IST) Up to date Date: Mon, 01 Jul 2024 12:17:46 AM (IST) 30 जून मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें HighLights 1 जुलाई से परिवहन चौकियां होगी बंद दूसरी शादी से नाराज बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट धार की भोजशाला पर अब जैन समाज का दावा भोपाल। महाकाल से खाटू श्याम जी तक बनेगा आध्यात्मिक कारिडोर, एक जुलाई से बंद होंगे चेक पोस्ट, विश्व कप के जीत का जश्न मातम में बदला, नदी में अचानक सैलाब आने से तीन बहे, भोजशाला को लेकर बड़ी अपडेट, प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का अनुमान, आगे पढ़ें और भी मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें.. महाकाल से खाटू श्याम जी तक आध्यात्मिक कारिडोर मध्य प्रदेश और राजस्थान की भाजपा सरकार मिलकर पर्यटन स्थलों को लेकर बड़ी पहहल करने जा रही हैं। दोनों सरकारें मिलकर राजस्थान के खाटू श्याम जी, नाथद्वारा, महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन और ओंकारेश्वर के मध्य एक आध्यात्मिक कॉरिडोर तैयार करेंगी। धार्मिक नगरों के बीच वंदेभारत ट्रेन और इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी। मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश के सभी जिलों में मानसून छा चुका है। कई प्रभावी मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां बढ़ गई हैं। जबलपुर और उमरिया में शनिवार-रविवार के बीच सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुक कर बारिश का अनुमान जताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर 1 जुलाई से परिवहन चौकियां होगी बंद एक जुलाई से मध्य प्रदेश में परिवहन को लेकर एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। गुजरात की तर्ज पर सीमा पर चेकपोस्ट बंद कर दिया जाएगा। सीमा पर मोबाइल यूनिट और विभाग के अमले की मदद के लिए 211 होमगार्ड भी तैनात किए जाएंगे। सीएम यादव ने परिवहन विभाग की नई व्यवस्था को सही तरीके से लागू करने के निर्देश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर सैलाब में बहे 3 युवक डिंडोरी में सिलगी नदी में अचानक बाढ़ आने से तीन युवक पानी में बह गए। युवक नदी में सर्वे का कार्य कर रहे थे तभी अचानक पानी का तेज बहाव आ गया। इस सैलाब में तीन युवक बह गए, जिसमें दो तैरकर बाहर आ गए जबकी तीसरे की तलाश जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर दूसरी शादी से नाराज बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट इंदौर में बेटे ने पिता की हत्या इस वजह से कर दी क्योंकि पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। बेटे ने 13 बार चाकू से पिता की गर्दन, सीने सहित हाथ-पैर पर वार किया, जिससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया। बचाव में आई सौतेली मां पर भी बेटे ने हमला कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर धार की भोजशाला पर अब जैन समाज का दावा धार में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला को अब जैन समाज ने अपना धार्मिक स्थल बताते हुए दावा किया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सलेक चंद जैन ने मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में याचिका दायर की गई है। एएसआइ के सर्वे में खोदाई के दौरान भोजशाला में जो मूर्तियां मिलीं हैं, उनपर जैन समाज ने दावा किया है कि वे मूर्तियां जैन समाज के देवी-देवताओं और उनके तीर्थंकर की हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर इंदौर में बिल्डिंग से कूदकर चार खुदकुशी इंदौर में जून महीने में ही बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी करने की तीन घटनाएं सामने आई हैं। इनमें एक छात्रा और दो नौकरीपेशा लड़कियां शामिल हैं। जहां एक ओर इन घटनाओं ने शहर में इमारतों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल उठने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई पुख्ता बात पता नहीं चली, जो खुदकुशी की वजह मानी जाए।